Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

1 नवम्बर : नवादा की मुख्य खबरें

हिसुआ चुनाव परिणाम के लिए करना होगा इंतजार

– रजौली विधानसभा का नतीजा सबसे पहले आएगा
– 10 अक्टूबर को 10 बजे तक पता चल जाएगा रूझान

नवादा : विधानसभा चुनाव परिणाम का रूझान नवादा जिले में 10 नवंबर को 10 बजे तक पता चल जाएगा लेकिन हिसुआ के नतीजे के लिए इंतजार करना होगा। सबसे तेज नतीजे रजौली विधानसभा के आएंगे जबकि हिसुआ के लोगों को परिणाम का इंतजार करना पड़ेगा। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम बूथ गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र में है जबकि सर्वाधिक बूथ हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में है। इस लिहाज से गोविदपुर का चुनाव परिणाम सबसे पहले आने की संभावना रहेगी, जबकि हिसुआ विधानसभा के अंतिम नतीजे सबसे विलंब से आएगा। कोरोना काल में हो रहे चुनाव के कारण इस बार बूथों की संख्या में करीब डेढ़ गुना की बढ़ोत्तरी के कारण वोटों की गिनती का चरण भी बढ़ गया है।

हिसुआ में 40 राउंड की होगी गिनती

– हिसुआ में सर्वाधिक 548, वारिसलीगंज में 514, नवादा में 506, रजौली में 492 और गोविदपुर में 479 मतदान केंद्र हैं। हर विधानसभा में वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए जा रहे हैं। इस लिहाज से हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 40 राउंड की गिनती के बाद अंतिम नतीजे आएंगे। जबकि नवादा व वारिसलीगंज में 37-37 राउंड की गिनती के बाद परिणाम आएगा। इसी प्रकार रजौली में 36 व गोविदपुर में 35 राउंड की गिनती होगी।

ट्रेनिग स्कूल व केएलएस कॉलेज में बनाया गया है मतगणना केंद्र

जिला मुख्यालय के दो स्थानों पर सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती कराने की व्यवस्था की जा रही है। डायट भवन (टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज परिसर) और केएलएस कॉलेज को वज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाया गया है। इन दोनों भवनों के 8 अलग-अलग हॉल में मतों की गिनती होगी। ट्रेनिग स्कूल में हिसुआ और गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी। वहीं केएलएस कॉलेज में रजौली, नवादा और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती होगी।

तीन विधानसभा के लिए दो-दो हॉल

-रजौली,वारिसलीगंज व हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती दो-दो हॉल में होगी। प्रत्येक हॉल में सात टेबल लगाए जाएंगे। वहीं नवादा और गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र के गिनती एक-एक हॉल में होगी। यहां 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन पारदर्शी तरीके से मतगणना की तैयारियों में जुटी हुई है।

एक टेबल पर होंगे तीन कर्मी

– मतगणना के लिए एक टेबल पर तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार झा ने बताया कि प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्बर, एक मतगणना सुपरवाइजर व एक मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की जानी है। विशेष परिस्थितियों में मतगणना कर्मी बढ़ाए जा सकते हैं।

कोरोना को लेकर बनाए गए दो मतगणना केंद्र

– आम तौर पर जिले में लोकसभा व विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती एक ही परिसर केएलएस कॉलेज में कराई जाती थी। लेकिन इस बार दो अलग-अलग परिसर में गिनती कराने की व्यवस्था की गई है। कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर शारीरिक दूरी बनाए रखने और एक जगह ज्यादा भीड़ न हो इसलिए ऐसा किया गया है।

नवादा जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों का प्रोफाइल

235- रजौली – बूथों की संख्या- 307, सहायक 185 कुल 492, राउंड 36

236- हिसुआ – बूथों की संख्या- 366, सहायक-182 कुल 548, राउंड-40

237- नवादा – बूथों की संख्या- 338, सहायक 168, कुल 506, राउंड-37

238, गोविदपुर – बूथों की संख्या- 311, सहायक 168 कुल 479, राउंड-35

239- वारिसलीगंज – बूथों की संख्या- 343, सहायक 171 कुल 514, राउंड-37

बरसात के चार महीने स्कूल आने जाने में होती है परेशानी

नवादा : सरकारी स्कूलों का भवन चकाचक जरूर हो गया है, लेकिन पढ़ने-पढ़ाने वालों की मुश्किलें कम नहीं हुई है। वारिसलीगंज प्रखंड में एक ऐसा विद्यालय है जहां के बच्चे आज भी पगडंडी के सहारे वहां तक जाने को विवश हैं। प्रखंड के पैंगरी पंचायत की गोडापर स्थित मध्य विद्यालय का है। जहां के सैकड़ों गरीब बच्चों को शिक्षित बनाने को ले गांव से उत्तर बधार में एक मध्य विद्यालय स्थित है। विद्यालय में गांव के संपन्न लोगों के बच्चे नहीं पढ़ते हैं। गरीबों के बच्चों की शिक्षा ग्रहण का एकमात्र संसाधन उक्त विद्यालय है। जहां कक्षा एक से लेकर आठ तक के करीब 400 बच्चे नामांकित हैं। गांव के संपन्न कि परिवार अपने बच्चों को शहर के सीबीएसई पैटर्न के स्कूलों में शिक्षा के लिए भेजते हैं।

ग्रामीण सह मुखिया प्रतिनिधि कुंदन प्रसाद कहते हैं कि गांव के उत्तर बधार स्थित देवी मंदिर तक पक्की सड़क बना हुआ है। मात्र दो सौ गज किसानों की निजी खेत की मेढ़ के पगडंडी पर होकर शिक्षक व बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है। अगर मेढ़ के दोनों किनारे के किसान चार चार फीट अपनी जमीन स्वेच्छा से सड़क निर्माण के लिए दे दें तो विद्यालय का संपर्क पथ बन सकता है। कारण चाहे जो हो संपर्क पथ के अभाव में बरसात के चार महीने उक्त स्कूल आने जाने में काफी परेशानी होती है। जिस कारण चुनाव आदि के समय भी कोई वाहन स्कूल प्रांगण तक नहीं पहुंच पाता है। जबकि विद्यालय अवधि में कोई जांच अधिकारी बरसात के दिनों में मशक्कत बाद ही विद्यालय पहुंच पाते हैं।

महिला के घर से एक लाख के गहने व 20 हजार नगदी की चोरी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर क्षेत्र के पटेल नगर मुहल्ला निवासी मनोज रविदास की पत्नी सरिता देवी के घर से अज्ञात चोरों ने लगभग एक लाख रुपये का सामान व 20 हजार रुपये नगदी की चोरी कर ली। इस बावत पीड़िता ने वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने को दिए आवेदन में पीड़िता द्वारा कहा गया है कि 24 अक्टूबर को अपने घर में ताला लगा कर बड़ी बहन के घर दुर्गा पूजा देखने के लिए सपरिवार चली गई थी।

छह दिनों बाद लौटने पर घर का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और बक्सा का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है।
कहा गया कि बक्सा में रखा सोने का झुमका, चांदी का पाजेब ,सोने का लॉकेट, कासा, पीतल के बर्तन सहित 20 हजार नगदी गायब है। पीड़िता को आशंका है कि अज्ञात चोर सुनसान घर में छत के रास्ते प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है। पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है।

ठंड दे रही दस्तक, सेहत के प्रति रहें सचेत

– न्यूनतम तापमान में दर्ज की जा रही गिरावट
– शाम ढलते ही महसूस होने लगी है ठंड

नवादा : मौसम अब करवट ले रही है। तापमान में अब धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है। फलस्वरुप सुबह और शाम में ठंड महसूस होने लगी है। रात में भी ठंड बढ़ गई है। घरों में लगे पंखे की स्पीड पर विराम लगने लगी है। एयर कंडीशन, कूलर तो लगभग अधिकांश घरों में बंद हो गया है। रात में सोते समय लोग चादर अथवा हल्के कंबल का प्रयोग कर रहे हैं। मौसम के बदलते ही कई लोग सर्दी-जुकाम की चपेट में आने लगे हैं। अस्पताल की आउटडोर में इस तरह के मरीजों की भीड़ बढ़ी है।

मौसम का यह बदलाव लोगों को अपनी सेहत के प्रति सचेत भी कर रहा है। गांव-कस्बों में बुजुर्गों की पुरानी सोच रही है कि सर्दी यानि जाड़ा आते और जाते ही लोगों को सताता है। चिकित्सक भी बुजुर्गों की इस सोच से सहमत दिखते हैं। इसके पीछे हमारी लापरवाही बड़ी वजह होती है। मौसम के बदलाव के बीच हम उतने सावधान नहीं रहते जितना रहना चाहिए। चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार मौसम में बदलाव को लेकर होने वाली शारीरिक तकलीफ को लेकर आम जनों को सचेत करते हैं। वे कहते हैं कि छोटे बच्चों व बुजुर्गों को पूरा ढका हुआ कपड़ा पहनाएं। रक्तचाप व मधुमेह के मरीजों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।

इस समय तापमान के उतार-चढ़ाव के बीच श्वसन तंत्र के रोगाणु अधिक उत्पन्न होते हैं। जो लोगों को बीमार भी कर सकते हैं। अभी के हल्के ठंड में भी लकवा लगने का डर रहता है।जोड़ों के दर्द से बचने के लिए सुबह में व्यायाम व प्राणायाम करने की सलाह देते हैं। ओपीडी में 15 फीसद तक मौसम से बीमार हुए मरीज आ रहे हैं। बच्चों की भी तकलीफ बढ़ी है। हफनी से बचने के लिए बच्चों को अच्छी तरह से कपड़े पहनाकर रखें। ताजा पानी से नहाएं। रात में बिछावन से तुरंत से खुले में नहीं निकलें।

न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज होने की संभावना

– मौसम के जानकारों की मानें तो दिन-प्रतिदिन लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। अगले चार-पांच दिनों में न्यूनतम तापमान तीन-चार डिग्री लुढ़क सकता है। फिलहाल अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रह रही है। अगले एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। जबकि न्यूनतम पारा 13 डिग्री तक पहुंच सकता है।
ऐसे में रात में अधिक ठंड महसूस किया जा सकेगा।

माता-पिता ने डांटा तो दिल्ली से भाग कर भाई-बहन पहुंचे नवादा

– चाइल्ड लाइन ने दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंपा

नवादा : दिल्ली से भाग कर नवादा पहुंचे भाई-बहन को चाइल्ड लाइन ने शनिवार को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। भाई की उम्र आठ व बहन की उम्र 12 साल है। बताया जाता है कि शुक्रवार को एक लड़की और एक लड़का पार नवादा में भटक रहे थे। जिसकी सूचना लोगों ने नगर थाने की पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस दोनों को लेकर नगर थाना आ गई और चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक राजकुमार के नेतृत्व में एक टीम थाना पहुंची और दोनों को अपने संरक्षण में ले लिया। इसके बाद दोनों की कोरोना जांच कराई गई।

इस संबंध में पूरी जानकारी बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई को दी गई। चाइल्ड लाइन कार्यालय में परामर्शी आर्यन मोहन ने दोनों की काउंसलिग की। इस क्रम में दोनों ने बताया कि वे माता-पिता के डांटने, मारने और पढ़ाई को लेकर दबाव देने के चलते दिल्ली से भाग कर ट्रेन के माध्यम से किसी तरह नवादा आ गए। फिलहाल बच्चे के कथनानुसार दोनों के घर का पता लगाया जा रहा है। मौके पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य गोपाल कुमार, नेहा कुमारी और मोनी कुमारी मौजूद थे।

शराब पीकर पूर्व मुखिया के साथ दुर्व्यवहार कर रहा युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के अमझरी गांव के युवक को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।बताया जाता है कि प्रमोद कुमार चौबे पंचायत की पूर्व मुखिया बालेश्वर यादव अमझरी निवासी के साथ शराब पीकर अभद्र व्यवहार कर रहा था। सूचना पर एस आई विनय कुमार चौबे ने उक्त आरोप में थाना लाकर ब्रेथ एनलाइजर से जांच किया तो 115 प्रतिशत अल्कोहल पाया गया।

कार्तिक स्नान का शुभारंभ, करवा चौथ बुधवार को, तैयारियों में जुटी सुहागन

नवादा : कार्तिक माह के प्रवेश के साथ एक माह तक चलने वाले कार्तिक स्नान व तुलसी पूजा का शुभारंभ रविवार को हुआ । इस बीच सुहागिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण करवाा चौथ की तैयारियां आरंभ हो गयी है। इस बार करवा चौथ का व्रत 4 नवंबर बुधवार को पड़ रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ मनाया जाता हैं। करवा चौथ का व्रत सुहागन स्त्रियों के लिए बहुत खास होता हैं।

इस दिन सुहागन स्त्रियां अपनी पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ सुहागन निर्जला उपवास कर अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती है। इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले सरगी खाने की परंपरा है। करवा चौथ का व्रत शुरू करने से पहले सरगी सुबह खाई जाती है। इसके बाद पूरा दिन निर्जला व्रत की कथा पढ़ी जाती है और शाम को चंद्रोदय होने पर चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है।

कब है करवां चौथ:-

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ने वाला संकष्टी चतुर्थी व्रत को ही करवा चौथ का व्रत कहा जाता है। इस साल करवा चौथ 4 नवम्बर दिन बुधवार को मनाया जाएगा। पति की दीर्घायु, यश-कीर्ति और सौभाग्य में वृद्धि के लिए इस व्रत को विशेष फलदायी माना गया है।

करवा चौथ शुभ मुहूर्त :-

इस बार 4 नवंबर, बुधवार – शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक करवा चौथ की संध्या पूजा का शुभ मुहूर्त है, जबकि बताया जा रहा है कि इस व्रत के दिन चंद्रोदय शाम 7 बजकर 57 मिनट तक होगा।

करवा चौथ की मान्यताएं:-

मान्यता है कि करवा चौथ के व्रत का बहुत अधिक महत्व है।कहा जाता है कि जो सुहागन स्त्रियां अपने पति के हित की कामना से इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं उनके पति की लंबी उम्र होती है। इस दिन व्रत रखकर करवा चौथ की विशेष कथा भी पढ़ी जाती है। इस कथा में यह भी बताया गया है कि व्रती स्त्रियों को इस दिन कैंची-चाकू आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और न ही नाखून या बाल काटने चाहिए। मान्यता है कि जो स्त्रियां ऐसा करती हैं उनके पति पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस दिन जीव हत्या करने से पति के जीवन पर संकट आते हैं, इसलिए इस दिन किसी भी तरह की हिंसात्मक गतिविधि नहीं करनी चाहिए। पूरा दिन रीति-रिवाज का ध्यान रखते हुए करवा चौथ का व्रत करना चाहिए, इसके बाद जब चंद्रोदय हो तब चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करें। साथ ही पुष्प, अक्षत और मिठाई भी अर्पित करें और उनसे अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करें।

ध्यान रखें कि शाम के समय भी टूटा हुआ अन्न नहीं खाना चाहिए। माना जाता है कि जो इन मान्यताओं का पालन करते हुए व्रत पूर्ण करते हैं उन्हें सदा सौभाग्यवती रहने का वरदान प्राप्त होता है ।करवा चौथ का सूफी संप्रदाय में भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है । इस दिन यूपी के देवाशरीफ में प्रेम पंथ के पथिक हाजी हाफिज वारिस अली शाह के मजार पर पन्द्रह दिनों तक लगने वाले मेले का शुभारंभ होता है । उक्त मेले में देश- विदेश के लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है । नवादा जिले से भी भारी संख्या में लोग देवाशरीफ जाकर चादरपोशी करते हैं ।

पानी में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भवनपुर पंचायत की खरसान गांव में शनिवार को 18 वर्षिय युवक कि मौत पानी में डुबने से हो गई। मृतक की पहचान खरसान गांव के उमेश राजवंशी के 18 वर्षिय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गयी है ।घटना कि सुचना ग्रामीणो द्वारा गोविंदपुर थाना को दिया गया । सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा तथा पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया ।

बताया जाता है कि युवक शौच कर पानी छुने के लिए बड़का आहर के पैन में गया। इस क्रम में पैर फिसलने के कारण पानी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।बताया जाता है कि हाल में पैन कि खुदाई जेसीबी मशीन से हुआ था जो ज्यादा गहरा रहने के कारण उसमें पानी से भरा था, अधिक पानी रहने के कारण युवक कि मौत हो गयी । बेटे कि अचानक हुई मौत से मृतक के माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, माता-पिता व भाई बहन का रो रो कर बुरा हाल है, बताया जाता है कि मृतक चार भाई और एक बहन था।

सचिन की मौत की खबर सुन मुखिया संतोष कुमार उर्फ रामबिलास राम ने मृतक के घर पहुंच परिजनों से मिलकर दुःख कि घड़ी में सांत्वना दिया और सरकार से मिलने वाले मुआवजे दिलाने कि बात कही। कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये उपलब्ध कराये हैं

जमीनी विवाद को ले झडप के बाद तनाव

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के सांढ पंचायत स्थित मंझगांवा गांव में रविवार की सुबह 06 डिसमिल जमीन को ले चंदेश्वर प्रसाद यादव उनकी पत्नी सीमा देवी एवम् बालदेव प्रसाद यादव के बीच झडप हो गया। जिसके बाद तानव कायम हो गया है।

सूचना के बाद सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने स्थल जांच कर सुमा देवी के बयान पर मंझगांवा गांव के अरुण कुमार, बालदेव प्रसाद यादव, गणेश प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद एवम् भारत प्रसाद के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई आरम्भ किया है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने दी है।

मजदूरों के अभाव में जिप अध्यक्ष कर रही धान की कटनी

नवादा : जिले में खेतों में लगी धान की फसल पककर तैयार है। लाॅकडाउन के बाद काम की तलाश में जिले से मजदूरों का जबर्दस्त पलायन होने से धानकटनी के लिए खोजे मजदूर नहीं मिल पा रहा है । खेतों में नमी के कारण हार्वेस्टिंग का कार्य प्रभावित है। ऐसे में किसानों के सामने धान की कटाई समस्या बन गयी है । इस बीच जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने अपने खेतों में लगी फसल की कटाई आरंभ कर दी है । उनके द्वारा खेतों में की जा रही धनकटनी ग्रामीणों के बीच कौतूहल उत्पन्न कर रहा है तो फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है ।

भारती कहती हैं फिलहाल बिहार विधानसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है। मतों की गिनती 10 नवम्बर को होनी है। ऐसे में फुर्सत के क्षणों में अपने पुश्तैनी खेतों में लगी धान की फसल काट रही हूं तो इसमें आश्चर्य की क्या बात है । अपना काम किसानों को खुद करने की आदत डालनी चाहिए । ऐसा नहीं करने से खेतों में तैयार फसल बर्बाद होने के साथ रबी की फसल प्रभावित होगी। बहरहाल जिप अध्यक्ष द्वारा की जा रही धान की कटाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है ।

हंडिया सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने कार्तिक स्नान को ले लगायी डूबकी

नवादा : कार्तिक माह में कार्तिक स्नान व तुलसी पूजा करने का विधान रविवार से शुरू हो गया। श्रद्धालु महिलाएं व पुरूषों ने व्रम्ह मूर्हत में उठकर स्नान किया। और पूजा पाठ के साथ तुलसी पूजा भी किया। साथ ही साथ शाम के बेला में तुलसी के पौधा के समीप दीपक जलाने का कार्य भी एक माह तक किया जायेगा।

श्रद्धालुओं ने सरोवर,नदी व अपने अपने घरों में स्नान कर एक माह तक चलने वाला कार्तिक स्नान शुरू हो गया। मौके पर नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के हंडिया गांव स्थित एतिहासिक व द्वापरकालीन सूर्यनारायण मंदिर के निकट तालाब में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे,और प्रात;कालीन वेला में स्नान के लिए डूबकी लगाया। उसके उपरांत भगवान भास्कर का पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी।

इस दिन रविवार होने के कारण कई लोगों ने नमक खाने में वर्जित रखा। हंडिया गांव के अलावा पंडपा, पचेया, पसई, नारदीगंज बाजार के अलावा विभिन्न गांवों के लोग तालाब में स्नान कर पूजाअर्चना किया। खासकर कार्तिक माह रविवार के दिन से शुरू हुआ है,इस माहमें पांच रविवार होगा,वैसे भी हंडिया सूर्य मंदिर में हर माह रविवार को आसपास इलाके लोग भगवान सूर्यदेव का पूजा अर्चना करने आते है,इस हाल में कार्तिक माह को पावन माह माना जाता है। उस परिस्थिति में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ होना भी स्वाभिवक है।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पावनता के साथ घर की साफ सफाई किया।और कई श्रद्धालुओं ने शुद्ध शाकाहारी व फलाहारी भोजन कर कार्तिक स्नान करने का शुरूआत किया। कार्तिक स्नान करने वाले लोगअपने अपने घरों में मांस, मछली, लहसून, प्याज खाने में वर्जित कर दिया। कहा गया इस माह में तुलसी पूजा का काफी महत्व माना जाता है।इसी माह में माता तुलसी व शालीग्राम का विवाह भी सम्पन्न होगा। मान्यता है कि इस माह में तुलसी पूजन करने से जीवन में कई सकारात्मक बदलाव भी होता है।

मजदूरों के ईंट भट्ठा पर पलायन का सिलसिला जारी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मजदूरों का पलायन जारी है। श्रमिको का पलायन होने से कृषि कार्य प्रभावित होने की सम्भावना बनी हुई है। आये दिन गैर निबंधित ठिकेदारो के माध्यम से मजदूरों को प्रदेश से बाहर भेजा जा रहा है,प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। यह नजारा रविवार को इंटर विद्यालय नारदीगंज के समीप सड़क किनारें देखी गयी। जहां पर काफी संख्या में पलायन करने वाले श्रमिक वाहन का इंतजार करते देखे गये,उनके साथ छोटे छोटे बच्चे भी थे। श्रमिकों से पूछने पर बताया इंर्ट भटठा पर काम करने के लिए बिहार से बाहर जा रहे हैं।

स्थानीय लांगों का मानना है कि यह कार्य में गैर निबंधित ठिकेदार है,जो मजदूरों को निजी वाहन के अलावा टैक्टर, बस,मैजिक समेत वाहनों पर भेड़-बकरियो के तरह लादकर ईंट भट्टा पर कार्य करने के लिए बाहर भेज रहे है,जहां मजदरों को शारीरिक शोषण के साथ आर्थिक व मानसिक शोषण किया जाता है। जीतिया पर्व से ही मजदूरों को शाम ढलते ही गैर निबंधित ठिकेदार नारदीगंज के अलावा वनगंगा,बस्तीबिगहा समेत अन्य स्थलों पर निजी गाड़ी लगाकर ले जा रहे है। वही ठिकेदारो के कर्ज के तले श्रमिक कुछ भी मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं होते हैं। कर्ज के बोझ के तले मजदूर भी कई ठिकेदारो से ईंट भट्टा पर कार्य करने के लिए राशि लेते है,और जाते है ,किसी एक ठिकेदार के साथ। ईट भट्टा पर कार्य करने बाले मजदूरों के साथ उनके छोटे छोटे बच्चें भी उस व्यवसाय में लगे रहते है,जहां पठन पाठन की कोइ व्यवस्था नहीं रहने से उसके भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

बताया जाता है कि एक ओर सरकार ने 6 से 14आयु वर्ग के बच्चों पर किसी कम्पनी के अलावा कोई भी कार्य करने पर पाबंदी लगा रखी है,उसे शिक्षा के अधिकार से जोड़ने के लिए मुहिम चला रही है। इस योजना के तहत करोड़ो रूपये पानी में बहाने के बाद भी धरातल पर उतर नहीं पायी। वाल श्रमिक उन्मूलन योजना भी खोखला साबित हो रहा है।
एक ओर केन्द्र सरकार मनरेगा के तहत मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार देने का वायदा कर रहीहै।परन्तु मनरेगा के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मजदूरों को 100 दिनों का कार्य नहीं मिल पा रहा है।मजदूरों के पलायन से धान की कटनी समेत रवि फसल बोने में किसानों को काफी फजिहत का सामना करने की सम्भावना बनी हुई है। वैसे रोजगार के अभाव में श्रमिको का पलायन होना भी लाजिमी है।

कचरों के बीच जीने को विवश हैं, रजौलीवासी

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न जगहों पर कचड़ों का अंबार लगा हुआ है।रजौली में दर्जनों जगह वृहत मात्रा में विभिन्न प्रकार के कचरे बिना रोक टोक के जमा किये जा रहे हैं।कचड़े के अंबार के सड़ने गलने से उत्पन्न दूषित वातावरण में लोग जीने को मजबूर हैं। रजौली पुरानी बस स्टैंड में बैंक के सामने दर्जनों मीट, मछली,मुर्गों एवं अंडे की दुकान है।सभी दुकानों के बकरे,मछली और मुर्गी काटने के बाद जो खून या अन्य अपशिष्ट पदार्थ निकलते है उसको दुकान के पीछे फेंक दिया जाता है।स्थानीय निवासी राजेश चौधरी, प्रकाश चौधरी,रजनीश पण्डित आदि दर्जनों लोगों का कहना है कि आने वाले समय में ऐसी क्रिया भयानक महामारी का रूप ले सकती है।

रजौली बभनटोली निवासी शोलु कुमार,गोलू कुमार,भूषण सिंह,गुल्ली सिंह आदि का कहना है कि अनुमंडलीय अस्पताल के बगल वाली गली में मेडिकल वेस्ट,मुर्गी,मछली,अंडे,चाउमीन एवं सब्जी के सड़े गले अवशेष एक जगह एकत्रित होकर और ज्यादा सड़ते गलते हैं जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है।इस रास्ते से घर से बाजार आने जाने के दौरान नाक मुंह बंद कर गुजरना पड़ रहा है।जल्द ही इसका निराकरण नहीं किया गया तो कचड़े विभिन्न प्रकार के रोगों को जन्म देना शुरू कर देगा।

वहीं धनार्जय नदी के दो तटों पहला सतिस्थान पुल के पास और दूसरा नीचे बाजार स्थित राज शिवालय मंदिर के सामने पूरे रजौली बाजार के दुकानों व मकानों का अपशिष्ट पदार्थ के अलावा मरे हुए जानवर को बेरोकटोक फेंका जा रहा है।नदी में इस तरह कचड़ों को फेंक कर लोग अपना तो घर और दुकान साफ कर ले रहे हैं किन्तु प्रकृति को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घरेलू कचड़ों को सुव्यवस्थित करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अब तक कोई स्थाई कदम नहीं उठाया है।जिसका नतीजा रजौली के दर्जनों जगहों पर कचड़ों के अंबार के रूप में देखने को मिल रहा है।वर्ष में सिर्फ दो बार छठ पूजा के समय स्थानीय लोगों और प्रशासन के सहयोग से दो नदी घाटों को साफ सुथरा करा दिया जाता है बाद बाकी के दिन स्थिति ज्यों का त्यों बना रहता है।

निजी विद्यालयों की बैठक में मतगणना समाप्तिके बाद आन्दोलन का निर्णय

नवादा : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन नवादा की बैठक रविवार को फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल न्यू एरिया नवादा में हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रो0 बिजय कुमार ने की। बैठक में विचारणीय विषय निम्न प्रकार था -(1) स्कूल नहीं खोलने के विरोध में आंदोलन हो या ना हो। (2) आंदोलन हो तो उसकी रूपरेखा क्या हो। (3) आरटीई की प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान अविलंब हो। (4) बिजली बिल मकान किराया माफ हो बैंक मोरटोरियम बढ़ाया जाए गाड़ी प्रीमियम और गाड़ी का फिटनेस आदि का शुल्क को माफ करे सरकार।

सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हम सभी आंदोलन करने के पक्ष में हैं क्योंकि आरटीई का बकाया राशि का भुगतान अविलंब हो। कोरोना काल का बिजली बिल माफ हो। गाड़ी का फिटनेस माफ हो बैंक लोन का मोरटोरियम अवधि बढ़ाया जाए।प्रस्वीकृति विस्तार तत्काल प्रभाव से हो ।नए विद्यालयों की प्रस्वीकृति नवंबर माह में मिले। इनकम टैक्स रिटर्न भरने का समय 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है उसे 31 मार्च तक किया जाए। ईपीएफ में जमा होने वाली राशि को स्थगित रखा जाय। बैठक में 100 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया ।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर सरकार हम लोगों के ऊपर ध्यान नहीं देगी तो चुनाव परिणाम के बाद हम सभी आंदोलन के लिए तैयार हैं। बैठक में श्री निवास,धर्मेंद्र प्रसाद सिंह ,मनोज कुमार मिश्रा, प्रेम कुमार, रौशन कुमार ,बाल्मिकी प्रसाद,केदार प्रसाद, अवधेश नारायण, शशिभूषण पाण्डेय,राजीव कुमार आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।