Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

21 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

पथ दुर्घटना में जख्मी की पटना में मौत

नवादा : जिले के सीतामढी़ थाना क्षेत्र के बारत गाँव निवासी हेमन्त कुमार झा 45 वर्ष पिता स्व.रामापति झा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी ।बताया जाता है की मृतक हिसुआ अपनी दुकान माँ सरस्वती इलेक्ट्रॉनिक को बंद कर अपनें गाँव बाईक से जा रहे थें तभी गया की ओर से आ रही इंडिका कार हेमन्त कुमार की बाईक नंबर BR02AU-8579से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेमन्त कुमार वहीं बेसुध होकर गिर पडे़। आनन फानन में पास के लोगों नें उन्हें जख्मी हालत में हिसुआ स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया जहाँ से उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।रेफर करनें के दौरान पटना में हीं उन्होनें अंतिम साँस ली। हिसुआ थाना क्षेत्र के तिलैया पुल पर बृहस्पतिवार को लगभग 6 बजे शाम को ये घटना घटी। घटना से गाँव में शोक की लहर है।

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

नवादा : गया-क्यूल रेलखंड पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के शोभ नाला के पास ट्रेन से कटकर 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी । मृतक की पहचान पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के खासमहाल गांव के 35 वर्षीय रामजनम चौहान के रूप में की गयी है । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि मृतक अपने ससुराल दरियापुर आया था। रेलवे लाइन पार करने के क्रम में उसे ट्रेन की गति का अहसास नहीं हुआ तथा वह ट्रेन की चपेट में आ गया । मौत भी ऐसी की उसके शव कई टुकड़ों में बंट गया । स्थानीय लोगों के सहयोग से उसकी पहचान हो सकी। ससुराल वालों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा सौंपा गया ।

कुशवाहा महासभा द्वारा निःशुल्क चाय व पानी का वितरण

नवाद : अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव बेबी कुशवाहा के नेतृत्व में सूर्य मंदिर मिर्जापुर छठ घाट के बाहर निःशुल्क नीबू पानी, शर्बत, चाय का वितरण किया गया। इस दौरान फिजिकल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखा गया। इस कार्य में जिला उपाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, निर्मला कुमारी, भोला प्रसाद, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

खलिहान में लगी आग से दो मज़दूरों का 11 हज़ार का धान भरा पुंज राख

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के सामूहिक खलिहान में शनिवार की सुबह अचानक अगलगी की घटना में मंजौर ग्रामीण विजय कुमार शर्मा तथा मज़दूर टुल्ली मांझी का 11 हज़ार धान भरा बिचाली जलकर राख हो गया।

इस आशय की जानकारी देते हुए मंजौर पंचायत की पूर्व मुखिया आनंदी प्रसाद ने बताया कि मंजौर गांव से दक्षिण व मध्य विद्यालय से उतर स्थित सामूहिक खलिहान में ग्रामीण विजय कुमार शर्मा का 10 हज़ार तथा मज़दूर टूल्ली मांझी का डेढ़ हजार धान भरा बिचाली का पुंज एक ही स्थान पर लगा था। आग कैसे लगी इसका तो पता नहीं चला लेकिन अचानक शोर सुनकर पीड़ित व्यक्ति जब खलिहान की तरफ गया तो दोनों व्यक्ति का तरकीबन 11 हज़ार धान समेत बिचली खाक हो चुका था।

ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सभी बिचली खाक में तब्दील हो चुका था। पूर्व मुखिया श्री प्रसाद ने स्थानीय प्रशासन से अग्नि पीड़ित दोनों गरीब मज़दूरों को सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग किया है।

दरियापुर के दबंगो ने अनुसूचित टोला के मुख्य रास्ता पर लगाया बिचाली का पुंज

अनुसूचित समुदाय के लोगो ने सीओ को आवेदन दे लगाई न्याय की गुहार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी पंचायत की अनुसूचित टोला किशुनगंज के नागरिकों ने सीओ उदय प्रसाद को आवेदन देकर दरियापुर शेखपुरवा गांव के एक दबंग परिवार द्वारा किशुनगंज अनुसूचित टोला का मुख्य संपर्क पथ में अबरोध पैदाकर रास्ते पर धान का पुंज लगा देने का आरोप लगाया है।

ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्ता हीरा रविदास ने शनिवार को अंचलाधिकारी को दिए आवेदन पत्र में कहा है कि पैंगरी पंचायत की किशुनगंज में करीब 68 अनुसूचित परिवारों के 500 सदस्य निवास करते हैं। करीब 1936 से हमलोगों के आवागमन का मुख्य रास्ता शेखपुरवा ग्रामीण सागर यादव, विजय यादव, रामधन यादव तथा रामाश्रय यादव एवं जुकेशर यादव सहित टोले के ननदे चमार के खेत के करीब 10 फुट चौड़ी मेढ़ होकर रास्ता था। उक्त टोले में अधिकतर मज़दूर किस्म के लोग निवास करते हैं। जिनका कहना है कि उक्त रास्ते में 10 डिसमिल जमीन बिहार सरकार की है। जबकि किसान उसे अपना रैयती भूमि बता रहे हैं।

अब संबंधित किसानों द्वारा उक्त मेढ़ को धीरे धीरे समाप्त कर दिया गया है। बाबजुद आज भी टोले के गरीब मज़दूर उक्त रास्ते से आवागमन कर रहे हैं। इस बीच उक्त अनुसूचित टोला को मुख्य सड़क से जोड़ने की योजना के तहत करीब दो सौ गज पीसीसी सड़क बनाने की पहल हो रही है। अब खेत उपरोक्त मालिक पहले से बना रास्ता पर अपना धान के बिचाली का पुंज लगा लिया है। जिस कारण पीसीसी ढलाई कार्य तो रुकेगा ही साथ में किशुनगंज टोला के गरीबो को घर से निकलने में परेशानी होगी। सीओ ने आवेदक हीरा रविदास को मामले की जांच बाद निर्णय देने का आश्वाशन दिया है।

तिलैया नदी  घाट से भुलाई बच्ची, सीतामढ़ी थाना में बरामद

चाइल्ड वेलफेयर एवं कई समाजसेवी के सहयोग से बच्चे को परिजनों को किया सुपुर्द 

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के तिलैया नदी गया घाट से सुबह एक बच्ची भुलाई, जो सीतामढ़ी थाना में बरामद थी। तिलैया नदी घाट हिसुआ थाने में पड़ता है। तिलैया नदी घाट से बच्ची भटक कर  सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के सराय बेलदारी गांव में थी ,वहां से किसी व्यक्ति ने सहवाजपुर सराय पंचायत की मुखिया अखिलेश सिंह को सूचित किया।

अखिलेश सिंह मुखिया ने बच्ची को लेकर सीतामढ़ी थाना में जमा करवाया।सराय बेलदारी से सीतामढ़ी थाना की दूरी 5 किलोमीटर बतायी जाती है ।बरामद बच्ची  ठीक से पता नहीं बता पा रही थी।उसने अपना नाम बिंदी या विनती, पिता दिलीप राजवंशी, ग्राम केंदुआ बता रही थी। परंतु केंदुआ से पता करने पर पहचान नहीं हो सका। इसके बाद चाइल्ड वेलफेयर 1098 नवादा,  साइबर सेनानी  एवं  कई समाजसेवियों के अथक प्रयास से  बच्चे को सकुशल उनके परिवार से मिलाया गया।

खोई हुई बच्ची ग्राम भट्ट बीघा,केंदुआ ‌, सिरदला थाना क्षेत्र के दिलीप राजवंशी की 6 वर्षीय पुत्री थी। करीब शाम 4:00 बजे तक खोयी हुई बच्ची को उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। मौके पर सहबाजपुर सराय पंचायत की मुखिया अखिलेश सिंह, समाजसेवी उपेंद्र राजवंशी ,चाइल्ड वेलफेयर 1098, नवादा के कुछ लोग मौजूद रहे ।उक्त बातें सीतामढ़ी थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया।

पुलिस दल पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

महिला-पुरूष सहित साठ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी

नवादा : जिले के रोह थानाध्यक्ष द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को दलित महिला के साथ बलात्कार के आरोपी बाल्मीकि यादव को गिरफ्तार करने मानपुर गॉंव गई पुलिस बल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसके कारण आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस को भी हलका बल प्रयोग करना पड़ा। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जैसे ही पुलिस आरोपी को पकड़ने उसके घर के पास पहुंची ग्रामीण महिला-पुरूष और बच्चों ने लाठी-डंडे व ईंट पत्थर से हमला कर दिया।

अगर पुलिस समझ से काम नहीं लेती तो बड़ी घटना घट सकती थी। इसके बाद पुलिस को भी हलका बल प्रयोग करना पडा। इसके बाद मौके वारदात से गॉंव के ही रवि कुमार, नंदू यादव और मिथिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार व्यक्ति पर आरोपी को भगाने जैसे संगीन आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया । वहीं इस मामले में गॉंव के साठ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एक गिरफ्तार आरोपी रवि कुमार शराब के नशे में धुत था। इस पर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है।