Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

एसटीएफ के हत्थे चढ़े माइका लदे दो वाहन के साथ 12 माइका खनन करने वाले भी

– एसटीएफ ने माइका लदे वाहन के साथ सभी लोगों को किया वन विभाग के हवाले

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र की सवैयाटांड़ पंचायत की वन विभाग के सेंचुरी वन क्षेत्रों के माइंसो से अवैध माइका खनन कर लाते दो 407 ट्रक के साथ 12 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। जिसे बाद में एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव के निर्देश पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौप दिया गया। डीएफओ अवधेश कुमार झा ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर खनन माफियाओं द्वारा बिहार में माइका खनन कर झारखंड में बेचा जाता है। जिसके बाद भी माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाती रही है।

डीएफओ ने बताया कि अभियान एएसपी हिमांशु शेखर गौरव ने शुक्रवार के दिन लगभग 10 बजे फोन के माध्यम से बताया कि बीती रात एसटीएफ की टीम ने एरिया डोमिनेशन के दौरान कुशौना गांव के समीप माइका लदी दो गाड़ीयों के साथ कुल 12 व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जब्त अवैध माइका लदे दोनो 407 ट्रक के साथ सभी हिरासत में लिए गए व्यक्ति को हरदिया पंचायत स्थित एसटीएफ कैम्प में रखा गया है। जिसके बाद वन विभाग कर्मी को एसटीएफ कैंप भेजा गया। तत्पश्चात एसटीएफ के द्वारा माइका लदे ट्रक के साथ सभी लोगों को वन विभाग की टीम को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।वन विभाग में कार्यरत रजौली पूर्वी के वनपाल वीरेंद्र कुमार पाठक के साथ अन्य वनकर्मी एसटीएफ कैम्प से दो माइका लदी 407 ट्रक को लेकर वन विभाग कार्यालय के परिसर में लाकर लगाया एवं सभी हिरासत में लिए गए 12 आरोपियों को वन विभाग के हाजत में बन्द कर रखा गया है ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए लगभग दोपहर के 2 बज गए।जिसके कारण शनिवार को सभी आरोपियों को वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।गिरफ्तार लोगों में रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत के सिमरातरी गांव के नंदलाल सिंह के पुत्र मोहन कुमार,मनीर अंसारी के पुत्र सद्दाम अंसारी, कोडरमा जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत ढ़ोड़ाकोला ग्राम निवासी स्वर्गीय जगदीश विश्वकर्मा के पुत्र विकास कुमार, स्वर्गीय विनोद तुरिया के पुत्र रोशन कुमार, देव नारायण सिंह के पुत्र मोनू सिंह,भोगल तुरिया के पुत्र मनोज तुरिया, कामेश्वर विश्वकर्मा के पुत्र सन्नी कुमार,अमेरिका तुरिया के पुत्र मुकेश कुमार,किशोरी विश्वकर्मा के पुत्र प्रभु कुमार,चांदेडीह बद्री रजक का दामाद सुनील कुमार, रामपाल रजक के पुत्र प्रदीप कुमार और बहेरवाटांड़ मंसूर मियां के पुत्र मोहम्मद अल्ताफ है।

डीएफओ ने बताया कि माइका लदे दोनो जब्त वाहनों के कागजात नहीं हैं।किंतु गिरफ्तार व्यक्तियों के बयान के अनुसार दोनों गाड़ी महेश राय का है। उन्होंने बताया कि पहले से भी माइका खनन व वन तस्करी को ले महेश राय पर तकरीबन दस प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त हैं ।उन्होंने बताया कि महेश राय व उनके गुर्गों की गिरफ्तारी के लिये न्यायालय में आवेदन दिया जा रहा है।जल्द ही गिरफ्तार कर माफिया को जेल भेजा जाएगा। बताते चलें कि रजौली के सवैयाटांड़ में लगभग सौ के करीब माइका माइंस अवैध रूप से चल रहे हैं। जिनमे झारखंड के माफिया काबिज हैं। उनके द्वारा बेरोकटोक रोजाना लाखों रुपये राजस्व की चोरी बिहार से किया जा रहा है। प्रशासन सब कुछ जानते हुए लगाम लगाने में असफल हो रही है। रोकथाम के लिए सवैयाटांड़ पंचायत में दो चेक नाका बनाया गया है जहां वनरक्षी, केयर टेकर के अलावे निजी गार्डों की तैनाती की गयी है, बावजूद अवैध खनन लोगों के बीच वन विभाग की मिलीभगत को दर्शाता है।