31 अक्टूबर : सारण की मुख्य खबरें

0

स्वास्थ्य केंद्र एवं उपकेंद्र के भवनों का भौतिक सत्यापन को दिया गया निर्देश

छपरा : स्वास्थ्य विभाग जिला में ग्रामीण स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने और आधारभूत संरचनाओं को और अधिक मजबूत बनाने की संभावनाओं की दिशा में काम करेगा। इसके लिए सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को बेहतर बनाने के लिए भौतिक सत्यापन का कार्य किया जायेगा।

इन स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का भौतिक सत्यापन कर इसकी सूचना राज्य स्वास्थ्य समिति को दी जायेगी। इस दिशा में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन व जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि राज्य में अवस्थित सभी अतिरिक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवनों का भौतिक सत्यापन किया जाये।

swatva

राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि ग्रामीण स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए राज्य में अवस्थित सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र जिनमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी शामिल हैं, के भवनों एवं भूमि का भौतिक सत्यापन करवाने का उच्चस्तरीय निर्णय लिया गया है। ताकि इन भवनों के रखरखाव एवं मरम्मत कार्य में होने वाले व्यय की गणना की जा सके.

सत्यापन के लिए ओडीके एप का होगा इस्तेमाल :

पत्र में कहा गया है कि इन भौतिक सत्यापन कार्य के लिए स्टेट रिसोर्स यूनिट द्वारा विकसित किये गये ओडीके एप की मदद ली जायेगी. इसके लिए एसआरयू द्वारा अपने संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. भौतिक सत्यापन के दौरान संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों का फोटोग्राफ प्राप्त कर इसे ओडीके एप्प पर अपलोड किया जाना है।

केयर इंडिया पदाधिकारी सहित बीएचएम होंगे शामिल:

भौतिक सत्यापन कार्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक तथा केयर इंडिया के प्रतिनिधि के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा. पत्र में कहा गया है कि भौतिक सत्यापन कार्य 5 नंवबर 2020 तक अनिवार्य रूप से करवाते हुए ओडीके एप पर अपलोड कर इसकी सूचना राज्य स्वास्थ्य समिति को देनी है।

अंगवस्त्र व पुष्प माला से उम्मीदवार मुनि जी का किया गया अभिनंदन

छपरा : निर्दलीय प्रत्याशी उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी का चुनावी अभियान परवान पर है। आम आदमी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी द्वारा छपरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय ताल ठोकने से लड़ाई दिलचस्प हो गया है। विभिन्न मोहल्लों व गांवों-कस्बों से इनके पक्ष में प्रबुद्ध नागरिक गोलबंद हो रहे हैं। साहेबगंज भरत मिलाप चौक पर स्थानीय व्यवसायियों द्वारा आज इनका उत्साह पूर्वक स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर श्री मुनि जी ने कहा भ्रष्टाचार मुक्त समतामूलक समाज के निर्माण के लिए आजीवन प्रतिबंध रहे हैं, तथा छपरा का सर्वांगीण विकास हो उनका ध्येय है।

इस अवसर पर स्वागत कर्ताओं ने अंगवस्त्र व पुष्प माला से उम्मीदवार का अभिनंदन किया उपस्थित होने वालों में सर्वश्री- स्वर्ण व्यवसायी कृष्ण कुमार वैष्णवी, रवि कुल भुषण, मोहम्मद शकिल, राजेश कुमार, कन्हैया माँझी, व्यवसायी दिपक कुमार सोनी, गोपाल जी, पप्पू कुमार, गुड्डू कुमार, गोपाल प्रसाद पटवा, मोहन प्रसाद,

सैकड़ों व्यवसायियों द्वारा रणधीर सिंह का किया गया स्वागत

छपरा : विधानसभा के साहेबगंज सुनार पट्टी में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी पूर्व विधायक रणधीर सिंह का छपरा स्वर्णकार संघ के सचिव संजीत स्वर्णकार उर्फ नानची जी कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जी मनोज सोनी जी विजय जी संतोष गुप्ता जी कृष्णा सोनी जी एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ समाजसेवी वासुदेव प्रसाद जी अरुण कुमार जी ओम प्रकाश गुप्ता जी हरिद्वार जी द्वारा पूर्व विधायक रणधीर सिंह जी को सैकड़ों व्यवसायियों के साथ अंग वस्त्र एवं पुष्प के साथ काफी उत्साह के साथ स्वागत किया गया इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में व्यवसाई एवं स्वर्णकार भाई शामिल हुए और उन्होंने यह तय किया कि इस बार रणधीर सिंह को ही अपना बहुमूल्य वोट देकर विधानसभा में भेजने का कार्य करेंगे विधायक ने भी यह भरोसा दिलाया कि मैं आप के मान सम्मान में बढ़-चढ़कर आपके साथ हूं।

झरीमन राय ने गाजे बाजे के साथ अपने पक्ष में वोट करने की अपील की

छपरा : 118 विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष राय उर्फ झरीमन राय ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत शहर के कई इलाकों में अपने समर्थकों के साथ गाजे बाजे को लेकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की उन्होंने अपने मुख्य कार्यालय से आरंभ करते हुए दहियावा सोनारपटी साहेबगंज सोनार पट्टी कटहरीबाग मेवालाल चौक मनाचौक नगरपाली का चौक थाना चौक दरोगा राय चौक सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया गया इस अवसर पर रोमी वर्मा मनोज राय लालबाबू प्रसाद कन्हैया राय मोतीलाल राय नागेश्वर महतो सतेंद्र प्रसाद संजय राय गुड्डू खान अरुण विश्वकर्मा जितेंद्र राय विक्की राय तारकेश्वर राय मुखिया धर्मेंद्र चौधरी बबलू श्रीवास्तव मोहम्मद जावेद खान सोनू कुमार राय दीपक राय आदित्य कुमार धर्मवीर कुमार जितेश कुमार निक्की कुमार लालू राय जैसे सैकड़ों समर्थक सभा में शामिल रहे और अपने नेता को विधानसभा तक पहुंचाने की बात कही।

प्रधानमंत्री के संबोधन में लगाए जाएंगे लगभग 300 डिस्प्ले मॉनिटर

छपरा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के पक्ष में सभा के आयोजन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री उपस्थित होने वाले हैं जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी व स्थानीय छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता पार्टी के तरफ से छपरा विधानसभा के चुनाव प्रभारी और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर विधानसभा के व्यवस्था प्रमुख धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित कई अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विधि व्यवस्था पर बात की तथा उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए मुख्य रूप से कई द्वार बनाए गए हैं जहां सुबह 9:00 बजे से हैं लोगों का आना शुरू हो जाएगा जहां चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री का संबोधन होगा जिसके लिए प्रमंडल के सभी विधानसभाओं में लगभग 300 डिस्प्ले मॉनिटर लगाए जाएंगे ताकि क्रोना के बीच लोग अपने गांव बाजार शहर और घर पर ही आसानी से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनें और पार्टी के पक्ष में वोट करे।

सारण के नागरिक होने के नाते एक अच्छे उम्मीदवार का करें चयन

छपरा : सारण लोकसभा के समस्त जनता बड़े बुजुर्ग माताएं बहने युवा भाई से धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी ने यह अपील किया की वोट हमारे नागरिकता का अधिकार है प्रत्येक व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर हैं जिनका निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान पत्र बन गया है प्रत्येक व्यक्ति वोट अवश्य दें यह मतदान हमारा प्रत्येक भारतीय नागरिक का अधिकार है धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी ने कहा की सारण लोकसभा के समस्त जनता एवं साथ ही छपरा विधानसभा के सभी अभिभावक एवं युवा भाइयों से यह निवेदन करते हैं कि आप वैसे उम्मीदवार का चयन करें जो छपरा को विकास के रास्ते ले जाए और जनता की समस्याओं को सुने उसे पूरा करें सारण के नागरिक होने के नाते एक अच्छे उम्मीदवार का चयन करें जो हमारे छपरा का विकास करें किसी बहकावे या प्रलोभन या जाति के नाम पर बरगलाया जाता है। आप उनका विरोध करें और जो आपका एक वोट एक अच्छी सरकार और एक अच्छा प्रतिनिधि बनाने में हम योगदान रहेगा ।

उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी का चुनावी अभियान परवान पर

छपरा : निर्दलीय प्रत्याशी उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी का चुनावी अभियान परवान पर है!आम आदमी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी द्वारा छपरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय ताल ठोकने से लड़ाई दिलचस्प हो गया है! विभिन्न मोहल्लों व गांवों-कस्बों से इनके पक्ष में प्रबुद्ध नागरिक गोलबंद हो रहे हैं ! साहेबगंज भरत मिलाप चौक पर स्थानीय व्यवसायियों द्वारा आज इनका उत्साह पूर्वक स्वागत व अभिनंदन किया गया! इस अवसर पर श्री मुनि जी ने कहा भ्रष्टाचार मुक्त समतामूलक समाज के निर्माण के लिए आजीवन प्रतिबंध रहे हैं, तथा छपरा का सर्वांगीण विकास हो उनका ध्येय है! इस अवसर पर स्वागत कर्ताओं ने अंगवस्त्र व पुष्प माला से उम्मीदवार का अभिनंदन किया उपस्थित होने वालों में सर्वश्री- स्वर्ण व्यवसायी कृष्ण कुमार वैष्णवी, रवि कुल भुषण, मोहम्मद शकिल, राजेश कुमार, कन्हैया माँझी, व्यवसायी दिपक कुमार सोनी, गोपाल जी, पप्पू कुमार, गुड्डू कुमार, गोपाल प्रसाद पटवा, मोहन प्रसाद सहित सारण वासी मौजूद रहे!

संजीव कुमार सिंह ने चुनाव के अंतिम चरण में किया रोड शो

छपरा : विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने चुनाव के अंतिम चरण में रोड शो किया | संजीव सिंह इस अवसर पर अपना चुनाव चिन्ह टेम्पू में सवार थे और मतदाताओं से आगामी तीन नवंबर को विधानसभा चुनाव में टेम्पू छाप पर अपना मत देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर रहे थे | संजीव सिंह का काफिला इनई से रिविलगंज, भादपा, मोहब्बत परसा, जिगना, टेकनिवास, ब्रह्मपुर होते भगवान बाजार स्थित कार्यालय पर पंहुचा | इस अवसर पर अनिमेष सिंह, दीपक सिंह, रिंकू सिंह, विक्की यादव, मनीष राय, अनिल कुमार, मनोज सिंह, रघुराज सिंह, पंकज जी, महेश जी, राहुल जी, विक्की सिंह, विशाल सिंह, विकास जी, नितेश जी, अनिल सिंह, मनीष सिंह, मुकुंद प्रसाद, साजन सिंह, उज्जवल प्रताप सिंह, रिंकू कुमार सहित हज़ारों समर्थक उपस्थित थे

विधि व्यवस्था को लेकर जारी की गई गाइडलाइन

छपरा : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री के होने वाली सभा छपरा हवाई अड्डा के मैदान में संयुक्त रुप से एक बैठक की जहां कार्यक्रम को लेकर लगाए गए पुलिस और पुलिस पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी के तरफ से लगाए गए अधिकारियों व मजिस्ट्रेट को भी जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से सभी को कोरोना से बचाव तथा सुरक्षा की दृष्टि से भी कई महत्वपूर्ण जानकारी आज की पुलिस अधीक्षक ने भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा तथा कार्यक्रम की विधि व्यवस्था को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए तथा गाइडलाइन जारी की है ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा में कोई चूक न हो सके और शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम सफल हो जिसकी जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।

संगम बाबा ने की लोगों से जनसंवाद

छपरा : इसुआपुर जब क्षेत्र का प्रतिनिधित्व शिक्षित, युवा, व ऊर्जावान व्यक्ति करेगा तो ज़ाहिर है की क्षेत्र का उन्नति और प्रगति होगा। हम जनता के टिकट से आपके बीच आये है, और जनता हमारी ताकत है। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के महुली, अगौथर सुंदर, नंदा, पांडेय टोला, डटरा, नवादा, समेत आधा दर्जन गांवों में जनसंवाद के दौरान कहीं। वही संगम बाबा ने बताया कि तरैया विधानसभा के विकास के लिए कृत संकल्पित हूँ। और इसको पूरा करने के बाद ही चैन की सांस लूँगा। साथ ही आगामी 3 नवंबर को अपने चुनाव चिन्ह टॉर्च छाप पर मतदान करने की अपील की। मौके पर अभिषेक सिंह, अजय सिंह, शम्भू यादव, राजेश बाबा, उदय पांडेय, महेश्वर यादव,राजेश बाबा, रवि उपाध्याय, रंजीत बाबा समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here