एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र ,आईसीडीएस एवं जीविका के साथ मिल किया गया पैदल मार्च
मुजफरपुर : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 में सभी योग्य मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित हो इस बाबत आज समाहरणालय परिसर मुजफ्फरपुर से सिकंदरपुर स्टेडियम तक स्वीप कोषांग मुजफ्फरपुर द्वारा वॉकाथान(पैदल मार्च) का आयोजन किया गया। पैदल मार्च में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता-उप विकास आयुक्त सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारीगण एवं प्रेक्षक गण द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की गई। इस कार्यक्रम में एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र ,आईसीडीएस एवं जीविका के साथ विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सदस्य भी शामिल थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी ,स्वयंसेवियों , युवा,नए निर्वाचक और महिलाओं का हुजूम पैदल मार्च करते हुए तथा छोड़ो अपने सारे काम,पहले चलो करें मतदान, आपका मतदान लोकतंत्र की जान नारे के साथ सभी सिकंदरपुर स्टेडियम पहुंचे जहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षित मतदान के लिए मुजफ्फरपुर तैयार है और जिले के सभी 4694 मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव की पुख्ता व्यवस्था की गई है उन्होंने अपील की कि 3 नवंबर और 7 नवंबर को सभी योग्य मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
कहा कि इस बार के चुनाव में कोरोना के संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षित मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग के द्वारा कई कई अहम निर्णय लिए गए है।जिले में मतदान केंद्रों की संख्या लगभग डेढ़ गुनी बढ़ाई गई है।प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1000 मतदाता ही मतदान कर सकते हैं और मतदान का समय में भी एक घंटे की वृद्धि की गई है।साथ ही सभी मतदान केंद्रों को मतदान के एक दिन पूर्व सैनिटाइज किया जाएगा।अतः मतदाता निश्चिंत होकर मतदान केंद्र पर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी सतर्कता एवं जागरूकता लोकतंत्र को न खेल स्थायित्व प्रदान करता है बल्कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के साथ उसे जीवंत भी बनाता है।
शपथ कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता खुशबु गुप्ता ने सभी को शपथ दिलाई- हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग ,जाति, समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे कार्यक्रम स्थल निर्वाचन से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिले के सभी प्रखंडो, गांव और टोला स्तर पर आरंभ हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
रिकॉर्ड 533588 लोगों ने की शिरकत।
मुजफ्फरपुर ने तोड़ा महाराष्ट्र का रिकार्ड
मुजफ्फरपुर : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में एक दिन में पांच लाख से अधिक लोगों की भागीदारी से महाराष्ट्र का रिकॉर्ड टूटा। आज जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों, गांव और टोला स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। आईसीडीएस के सेविका/ सहायिका, जीविका के दीदियों, NCC ,स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र के साथ आम लोगों की भागीदारी से मतदाता जागरूकता में महाराष्ट्र का रिकॉर्ड मुजफ्फरपुर ने तोड़ दिया है।
मालूम हो कि महाराष्ट्र द्वारा उक्त कार्यक्रम के तहत एक दिन में 507367 लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई थी जबकि आज मुजफ्फरपुर जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला स्तर पर 1080, आईसीडीएस के 105837 और जीविका के 426671 प्रतिभागियों ने(कुल-533588) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत कर न केवल आम आवाम को मतदान करने के प्रति जागरूक/ प्रेरित किया बल्कि मुजफ्फरपुर जिला द्वारा रिकॉर्ड भी कायम किया गया। मालूम हो कि आगामी 3 और 7 नवंबर को मुजफ्फरपुर जिले में मतदान होगा। मतदान के दिन सभी योग्य मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के मद्देनजर स्विप कोषांग के द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कराने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 में निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सुरक्षित मतदान के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। मतदान के एक दिन पहले सभी 4694 मतदान केंद्रों को सेनिटाइज कराया जाएगा। इसके लिए 370 टीमों /सेक्टर का गठन किया गया है। बोचहां में 35 ,कुढनी में 38 सकरा में 36 गायघाट में 37 औराई में 31, मुजफ्फरपुर में 36, मीनापुर में 31, पारु में 33, कांटी में 34 ,बरूराज में 31 साहेबगंज में 29। इस तरह कुल 370 सेक्टर/ टीम गठित की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किसान सलाहकार कर्मियों को निर्देश दिया है कि सभी प्रतिनियुक्त किसान सलाहकार एवं कर्मी मतदान के तिथि के एक दिन पूर्व तथा मतदान के दिन अपने सेक्टर से संबद्ध सभी मतदान केंद्रों को सेनिटाइज कराने का कार्य करेंगे। साथ ही मतदान के दिन प्रातः 7:00 बजे मतदान शुरू होने के पहले सभी मतदान केंद्रों पर डस्टबिन रखवाना सुनिश्चित करेंगे।मतदान समाप्ति के पश्चात अपने सेक्टर के सभी मतदान केंद्रों से डस्टबिन का संग्रह कर वाहन के माध्यम से संबंधित प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिन्हित स्थल पर रखवाना सुनिश्चित करेंगे।
संबंधित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर के सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइजेशन होने की जांच कर लेंगे। किसान सलाहकार कर्मी सैनिटाइजेशन मशीन स्वयं भाड़ा पर प्राप्त करेंगे तथा प्रखंड विकास अधिकारी को अवगत कराएंगे। सभी प्रखंड के संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी का दायित्व होगा कि मतदान की तिथि के 03 दिन पूर्व मशीन/ स्पेयर की व्यवस्था पर्याप्त संख्या में होने का सत्यापन कर लेंगे तथा सभी बीडीओ को अवगत करा देंगे। आवश्यकता से दस प्रतिशत अधिक मशीन सुरक्षित भी रखेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर रिप्लेस किया जा सके।सैनिटाइजेशन हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइड प्रतिनियुक्त कर्मियों को संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा आपूर्ति की जाएगी।
मतदान समाप्ति के बाद संग्रहित डस्टबिन को रखने के लिए सुरक्षित स्थल का चयन संबंधित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा पहले ही करा लिया जाएगा तथा सभी सेक्टर से समन्वय कर संग्रहण सुनिश्चित कराया जाएगा। 94 -मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र में तथा नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव से संबंधित मतदान भवनों /केंद्रों/ कार्यालयों का सैनिटाइजेशन नगर निगम तथा संबंधित नगर निकाय के द्वारा किया जाएगा। मतदान समाप्ति के उपरांत डस्टबिन को संग्रहित कर वाहन से संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखवाना भी सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम वअन्य नगर पंचायतों में सेक्टर बनाकर प्रवेक्षीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति संबंधित नगर निकायों द्वारा की जाएगी। वाहन और श्रमिकों की प्रतिनियुक्ति भी संबंधित नगर निकायों द्वारा की जाएगी।
उनका भुगतान भी उपयुक्त दरों के आधार पर किया जाएगा प्रत्येक सेक्टर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों की ब्रीफिंग 31 अक्टूबर को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बेला मुजफ्फरपुर के निकट स्थित वाहन कोषांग परिसर में जिला कोविड-19 प्रबंधन कोषांग के द्वारा किया जाएगा। विधानसभा वार उक्त कर्मियों का डिस्पैच संबंधित विधानसभा के डिस्पैच केंद्र से उसी दिन की जाएगी जिस दिन अन मतदान कर्मियों का डिस्पैच होगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर हेल्थडेस्क/ हेल्पडेस्क प्रबंधन के लिए भी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।सभी निर्वाची पदाधिकारी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 मुजफ्फरपुर उपरोक्त सभी कार्यों का अनुश्रवण करेंगे ताकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 से सम्बंधित निर्गत दिशा- निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सके।
सुनील कुमार अकेला की रिपोर्ट