Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

19 नवंबर : सारण की मुख्य खबरें

वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा

छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस बार कोरोना संकट को लेकर कुछ पाबंदिया लगायी गयी है, जिसका अनुपालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है क्योंकि सतर्कता और सावधानी हीं कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय है। छठ घाटों पर विशेष रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी पोस्टर जारी कर आमजनों से कोविड अनुरूप व्यवहारों को पालन करने का अनुरोध किया है। छठ घाटों के लिए घर से मास्क लगा कर निकलें। घाटों पर मास्क का प्रयोग अनवार्य है।

उचित दूरी और सावधानी है जरूरी, तभी मनोकामनाएं होंगी पूरी:

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पोस्टर के माध्यम से यह अपील की है कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए एक जगह भीड़ नहीं लगाएं। गंगा तट पर बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। इससे एक-दूसरे व्यक्ति में फैलने की आशंका है। लापरवाही की स्थिति में नतीजे खतरनाक हो सकते हैं। भीड़ नहीं लगेगी तो संक्रमण का खतरा भी कम होगा। इसलिए लोगों को दो गज की दूरी का पालन करना होगा। अर्घ्य देते समय भी दो गज की दूरी का पालन करना होगा।

स्वास्थ्य सेवा का भी इंतजाम:

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि घाट पर बनाए गए नियंत्रण कक्ष में एक-एक चिकित्सक आवश्यक दवा व एंबुलेंस के साथ तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त चंपानगर से लेकर सबौर के बीच श्रद्धालुओं के लिए चलंत एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं सदर अस्पताल में चिकित्सकों के साथ विशेष इंतजाम किया गया है।

घर में छठ मनाने की अपील:

उधर दूसरी ओर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह लोगों से बाहर के बजाए घर में छठ मनाने को तैयार करें। डीएम ने कहा कि ऐसा करने से भीड़ नहीं होगी और कोरोना संक्रमण से बचाव भी होगा।

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:

• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

सावधानी एवं सतर्कता के साथ मनाएं छठ महापर्व

छपरा : छठी मैया की भक्ति से जीवन का सारा दुख लगभग समाप्त हो जाता है इस बार जरूरत है छठ को सावधानी एवं सतर्कता के साथ मनाने की उक्त बाते कही विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मौका था महापर्व छठ में घाटों की सफाई एवं समतलीकरण को लेकर शहर के सरयू नदी किनारे कई घाटों के निरीक्षण का।इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने सोनारपट्टी घाट,साहेबगंज घाट,रूपगंज घाट,दहियावां घाट समेत अलियर स्टैंड घाटों का निरीक्षण किया.

इस दौरान विधायक ने अधूरे कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए। विधायक ने विभिन्न पूजा समिति के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों को खतरनाक घाटों की घेराबंदी करने का निर्देश दिया ताकि कोई व्रती गहरे पानी में नहीं जा सके। छठ घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने को भी कहा। घाटों के निरीक्षण के क्रम में उपनगर आयुक्त हरिश्चंद्र श्रीवास्तव,मेयर पति सह समाजसेवी नन्हे राय,राजेश फैशन,जेई एस के श्रीवास्तव,सिटी मैनेजर सिराज, अतिपिछड़ा भाजपा ज़िलाध्यक्ष पप्पू चौहान,अशोक कुमार,रामबाबू समेत अन्य उपस्थित रहे।

अपने परिवार के बीच ही सादगी के साथ मनाएं छठ पूजा

छपरा : मन चंगा तो कठौती में गंगा बिहार समाज अबू धाबी ने बिहार के रहने वाले समस्त लोगो से अपील किया है बार छठ पूजा अकेले अपने परिवार के बीच ही मनाएं कोरोना को देखते हुआ दो परिवारों का साथ आना सुरक्षित नहीं है इस साल घाट पे कोई तयारी नहीं की जा रही है। न ही किसी प्रकार का सुविधा प्रदान किया जायेगा।समाज के द्रारा फ़ोन के माध्यम से लोगो को जानकारी मुहैया कराई जा रही है। बिहार समाज के सुबोध कुमार, जय प्रकाश ,अभिषेक ,मुन्ना कुमार ,मनोज कुमार और दिवाकर ने कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से इस का निर्णय किया की इस बार छठ सादगी के साथ लोग अपने अपने घरो में मनाये।

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी हर जरूरत में हमेसा आगे

छपरा : बड़े पर्व त्योहारो में हर साल गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी हमेसा से आगे रही हैं। कई वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी जरूरतमंद लोगों के घर तक पहुंचकर उनकी मदद करती रही है।

क्लब के अध्यक्ष इरशाद अंसारी और सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि क्लब बड़े पर्व में चिन्हित परिवारों को राशन और रोजमर्रा की चीज़े उपलब्ध कराता है जिससे उनका पर्व खुशनुमा बीते. इसी क्रम में आस्था का पर्व छठ के अवसर पर मौना चौक. गरिहितीर और रतनपुरा में चिन्हित जरूरतमंद लोगों को पर्व से सम्बंधित पूजा सामग्री दिया गया. ज्ञात हो की क्लब उन गरीब परिवार के बच्चों को तकनिकी पढ़ाई, महिलाओं और लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई का कोर्स भी प्रदान करेगा ताकि भविष्य उनका उज्जवल हो।आईपीपी आलोक कुमार सिंह,अध्यक्ष इरशाद अंसारी,सचिव अभिषेक श्रीवास्तव. उपाध्यक्ष निशाँत कुमार पांडेय. संयुक्त सचिव राजकुमार. अवध बिहारी. अनिल कुमार सोनी मौजूद थे.