31 अक्टूबर : नवादा की मुख्या खबरें

0

युवक की रहस्यमय मौत, पुत्र की परवरिश का जिम्मा लिया समाजसेवी ने

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत शाहबाजपुर सराय पंचायत की मुरहेता चक निवासी प्रयाग यादव के 26 वर्षीय पुत्र संदीप यादव की मौत बृहस्पतिवार को हो गई । मृत्यु के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है । सूचना पाकर सहवाजपुर सराय पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी राकेश कुमार ने अपने  समर्थकों के साथ मृतक परिवार को सांत्वना दिया तथा उसके 5 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार का पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया ।राकेश कुमार ने बताया कि जब तक उत्तम कुमार पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाता है तब तक उनका पूरा खर्च अपने निजी कोष  से वहन करूंगा । मौके पर छत्रधारी राजबंशी, पंकज चौहान, पप्पू राजवंशी, मंटू सिंह, कैलाश रविदास, मिथलेश चौहान ,राजनीति राजवंशी आदि लोग मौजूद रहे।

सामान्य क्षेत्र की महिलाओं को पछाड़ नक्सल क्षेत्र की आधी आबादी रही आगे

– रजौली विधानसभा क्षेत्र में 50.96 फीसद महिलाओं ने किया मतदान
– गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र में 50.64 फीसद महिलाओं ने किया मतदान

swatva

नवादा : सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में आधी आबादी ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई। पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर महिलाओं ने चुनावी समर में अपनी आहूति दी। इन सारी बातों के बीच दिलचस्प आंकड़ा यह है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं ने मतदान में सामान्य क्षेत्र की महिलाओं को पीछे छोड़ दिया। यानि कि नक्सल प्रभावित इलाके की महिलाओं ने लोकतंत्र के महत्व को ज्यादा समझा और पूरे उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया। नक्सल प्रभावित रजौली विधानसभा क्षेत्र में 50.96 फीसद और गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र में 50.64 फीसद महिलाओं ने मतदान किया। जबकि सामान्य क्षेत्र हिसुआ विधानसभा में 49.87, नवादा विधानसभा में 48.35 और वारिसलीगंज विधानसभा में 46.28 फीसद महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान में सामान्य क्षेत्र की महिलाएं रहीं थोड़ी सुस्त

– मतदान में सामान्य क्षेत्र की महिलाएं थोड़ी सुस्ती बरती। खासकर शहरी क्षेत्र में कम महिलाएं वोट देने निकलीं। जो कि चिता का विषय है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बूथों तक पहुंची और मतदान किया। गत विधानसभा चुनाव में कुछ इसी तरह का आंकड़ा सामने आया था। वैसे 2015 में संपन्न विधानसभा चुनाव की तुलना में इस साल हरेक विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने कम मतदान किया।

पुरुषों के साथ चली महिलाएं

– मतदान के कुल आंकड़ों पर गौर करें तो सभी विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों व महिलाओं का आंकड़ा कमोबेश एक समान रहा है। वैसे तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो मतदान के मामले में महिलाएं मामूली अंतर से पीछे रहीं। केवल रजौली विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने पुरुषों को थोड़ा पीछे छोड़ा। शेष चारों विधानसभा में आधी आबादी पुरुषों की तुलना में थोड़ा पीछे रहीं।

विधानसभा वार मतदान प्रतिशत का आंकड़ा

विधानसभा – पुरुष – महिलाएं
रजौली – 49.34 – 50.96
हिसुआ – 50.57 – 49.87
नवादा – 51.14 – 48.35
गोविदपुर – 50.27 – 50.64
वारिसलीगंज – 50.37 – 46.28

दीपावली को ले दुकानों की सफाई व रंग रोगन का कार्य शुरू

नवादा : दीपावली निकट आते ही जिला मुख्यालय समेत बाजारों, कस्बों, दुकानों समेत ग्रामीण इलाकों में घरों की साफ सफाई तथा रंग रोगन का कार्य शुरू हो गया है। बाजार के दुकानदार अपनी दुकानदारी के साथ ही धीरे धीरे साफ सफाई और रंग रोगन का काम करने लगे हैं। रंग पेंट की दुकानों पर जहां ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। वहीं पटाखे की दुकान भी सजने शुरू हो गए है। बाजार में कपड़े, रेडीमेड, किराना सहित दवा दुकानदार फुर्सत के समय अपने दुकान के रैक की साफ सफाई करते हैं। जबकि रात में रैक आदि का रंग रोगन किया करते हैं। इससे उनका कार्य भी चलते रहता है।

इस बाबत बाजार के पेंट दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ लगनी शुरू हो गई है।इसके लिए पेंट दुकान के स्वामी अपने दुकान के आगे नामी ब्रांड के पेंट का प्लास्टिक गेट बना रखा है। जो ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी दीपावली से पहले अपने घरों को चकाचक करने में लगे हैं। फलत: अचानक पेंटर की मांग बढ़ गई है। जिससे वे लोग अधिक मजदूरी वसूल रहे हैं।

प्रेमी युगल ने शिवमंदिर मे रचाई शादी

नवादा : कहते हैं प्रेम अंधा होता है । तभी तो इसके लिये शुभ मुहूर्त तक का इंतजार प्रेमी युगल नहीं करते तथा मठ- मंदिर से लेकर न्यायालय में अपनी शादी रचाकर नयी जिंदगी की शुरुआत कर डालते हैं । कुछ इसी प्रकार की कहानी अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में दुहराई गयी । परिवार वाले प्रेम में वाधा न बनें इसलिए प्रेमी युगल ने शाम अकबरपुर कै कन्नौज शिवमंदिर में भगवान शिव को साक्षी मानकर शादी रचा एक दूसरे के हो गए ।

ग्रामीणो ने बताया कि शाम एक प्रेमी युगल मंदिर पहुंचे। जहां दोनों ने शादी करने की इच्छा जाहिर की। शादी की बात सुनकर आश्चर्यचकित हो गये और उनलोगों ने परिवार को बुलाने को कहा। प्रेमी युगल ने बताया कि परिवार वाले दोनों शादी के खिलाफ हैं इसलिए दोनों मंदिर में शादी कर रहे हैं। इस बात को सुनकर ग्रामीणों ने शादी का सारा इंतजाम कराकर दोनों की शादी करा दी।

ग्रामीणों ने बताया कि युवक ने पुछे जाने पर अपना नाम विश्वकर्मा राजवंशी घर अकबरपुर प्रखंड के पिंडरौनी बताया जबकि युवती नवादा की थी जिसका नाम मालती कुमारी था। युवक ने बताया कि हमलोगों के बीच कई बर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार वाले शादी करने को राजी नहीं थे इसलिए हमलोगों ने स्वेच्छा से शादी कर ली। इस बावत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों शादी के बाद थाना पहुंच मामले की जानकारी दी । दोनों के बालिग रहने के कारण फिलहाल दोनों को उनके माता-पिता के हवाले किया गया है ।

आशा कार्यकर्ता समेत दो की मौत

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के ओहारी गांव में अहले सुबह आशा कार्यकर्ता की रहस्यमय मौत से गांव में मातम छा गया । दोनों का अंतिम संस्कार किया गया है ।बताया जाता है कि दयानन्द की पत्नी आशा कार्यकर्ता की सुबह अचानक पेट में दर्द आरंभ हुआ । परिजन तत्काल इलाज के लिए नवादा ले जा रहे थे। अचानक रास्ते में मौत हो गयी । इसी प्रकार 90 वर्षीय नागो सिंह की सुबह लम्बी बीमारी के बाद मौत हो गयी । एक ही दिन दो मौत से गांव में मातम छा गया है ।

आशा की मौत पर परिजनों ने काटा बवाल,आॅक्सीजन नहीं मिलने से हुई मौत

नवादा : जिले के सदर अस्पताल में आशा की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। यहां तक कि अस्पताल में तोड़फोड़ कर दिया है। बताया जाता है कि ओहारी गांव निवासी दयानन्द सिंह की पत्नी आशा कार्यकर्ता अहिल्या देवी की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में आॅक्सीजन की कमी थी, इसलिए पीड़िता की जान चली गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।

इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। इस बीच अस्पताल के वार्ड और डाॅक्टर के कमरे में जमकर तोड़फोड़ कर दी। लोग इतने आक्रोशित हो गए थे कि मौके पर मौजूद कर्मचारियों व चिकित्सकों ने सदर अस्पताल छोड़कर जाने में अपनी भलाई समझी ।बाद में पुलिसकर्मियो ने मोर्चा संभाला तब कहीं लोग शांत हो सके। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है ।

अबैध लाॅटरी टिकट बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़, पुलिस ने रुपए के साथ 4 को हिरासत में लिया

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार ठठेरी गली में पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में ठठेरी गली का कृष्णा प्रसाद, मछली मार्केट का दिलीप चौधरी व प्रदीप चौधरी तथा मुस्लिम रोड का मो. अमन शामिल है। इनके पास से 6264 रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरानी बाजार में अवैध लॉटरी टिकट बिक्री का धंधा चल रहा है ।

बताया जाता है कि लाॅटरी बेचने वाले गरीब तबके लोगों को अमीर बनने का सब्जबाग दिखाते हैं और लाॅटरी लेने के लिए मजबूर करते हैं। लाॅटरी बेचने वालों के जाल में लोग फंसकर अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इनके हवाले कर देते हैं। आए दिन पुलिस को इन इलाकों में लाॅटरी टिकट बेचे जाने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाॅटरी बेचने वालों को गिरफ्तार कर लिया । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

मङही पूजा की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बाली व कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के पाण्डेयगंगौट गांव 02 व 03 नवम्बर को आयोजित होने वाले मङही पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । कोविड 19 को देखते हुए मनाये जाने वाले समारोह को ले पूजा समिति द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है ।

वाहनों व ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालुओं के आने की संभावना काफी कम देख सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य किया गया है । दो दिनों तक चलने वाले समारोह को ले वैसे दूर दराज के क्षेत्रों से लोगों के आने वालों का सिलसिला आरंभ हो गया है । उनके रहने से लेकर भोजन तक की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ।

देवाशरीफ से सूफी संतों का आना आरंभ हो गया है । बावजूद श्रद्धालुओं के आने में कमी हो सकती है । प्रशासन को सूचित किया गया है लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव व कोविड 19 को देखते हुए प्रशासन मौन है तथा अपने स्तर से किसी प्रकार का जोखिम उठाने को तैयार नहीं है । दो दिवसीय पूजा के दूसरे दिन पाण्डेयगंगौट में बलि की प्रथा है जिसकी तैयारी की जा रही है ।बाली व पाण्डेयगंगौट मङही के व्यवस्थापक क्रमशः देवाश्रय कुमार चंचल व नारायण मोहन स्वामी ने बताया कि पूजा को ले समिति द्वारा शांति समिति से लेकर हर प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अलग अलग जिम्मेवारी दी गयी है । प्रेम पंथ के पथिक हाजी हाफिज वारिस अली शाह व उनके अनुयायी महंथ बाबा की याद में आयोजित पूजा समारोह में धर्म व जाति का बंधन तोङ भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की सुविधा का इंतजाम किया गया है ।

कार्तिक माह में विशेष फलदायी होती है तुलसी पूजा,प्रतिदिन संध्या जलायी जायेगी दीपक

नवादा : कार्तिक माह रविवार से आरंभ होगा। इस महीने में व्रत, पूजा, स्नान, दान के साथ ही तुलसी पूजा का विशेष महत्व है। वैसे तो हमारे घर में हर दिन तुलसी पूजा होती है पर कार्तिक माह में तुलसी पूजा से कई तरह के लाभ होते हैं।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी माह में शालीग्राम और माता तुलसी का विवाह भी संपन्न होता है। माना जाता है कि कार्तिक माह में तुलसी पूजन से जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव आते हैं।द्वापर युग में श्रीकृष्ण भगवान को पाने के लिए गोपिकाएं कार्तिक मास में यमुना स्नान करने के साथ तुलसी की पूजा करती थीं। यही वजह है कि आज भी कुंवारी कन्याएं मनवांछित फल पाने एवं वर पाने के लिए सुबह स्नान कर तुलसी पूजा कर इस परंपरा को निभाती हैं।

सुबह-शाम तुलसी के पास लगाएं दीपक :-

कहते हैं कि कार्तिक का महीना तुलसी का पौधा लगाने के लिए सबसे उत्तम होता है। वहीं कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर घर में कौन सी जगह तुलसी का पौधा लगाना चाहिए।

इस माह में कहां लगाएं तुलसी का पौधा

– तुलसी का पौधा गुरुवार के दिन ही लगाना चाहिए।
-घर या आंगन के बीच में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए।
– तुलसी का पौधा आप अपने सोने के कमरे की बालकनी में भी लगा सकते हैं

अगर काफी मेहनत के बाद भी दुर्भाग्य आपका पीछा नहीं छोड़ रहा और आपको सफलता नहीं मिल रही तो आप तुलसी के खास उपाय अपना सकते हैं जो आपके भाग्य को चमका देंगे।

सुबह शाम करें तुलसी पूजा 

-नौकरी व कारोबार में तरक्की के लिए गुरुवार को तुलसी का पौधा पीले कपड़े में बांधकर, ऑफिस या दुकान में रखें। ऐसा करने से कारोबार बढ़ेगा और नौकरी में प्रमोशन भी हो जाएगा।

-कार्तिक माह में घर में तुलसी का पौधा लगाएं, साथ ही श्रीहरि नारायण का चित्र या प्रतिमा घर में रखें और उस तस्वीर में तुलसी के 11 पत्तों को बांध दें। ऐसा करने से घर में कभी भी संपत्ति की कमी नहीं होती है।

-धन लाभ के लिए सुबह उठकर तुलसी के ग्यारह पत्ते तोड़ लें। इन पत्तों को तोड़ने से पहले तुलसी मां से हाथ जोड़कर क्षमा मांग लें और इसके बाद ही इन्हें तोड़ें।

इन पत्तों को घर के उस बर्तन में डाल दें जहां आप आटा रखते हैं। इस आटे का प्रयोग करने से कुछ ही दिनों में आपको घर में सुख समृद्धि नजर आनी आरंभ हो जाएगी ।

शराब के नशे में धुत्त हो हंगामा कर रहा वार्ड सचिव गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित थाना क्षेत्र के सिरदला पंचायत की झरना गांव में शुक्रवार की देर संध्या करीब नौ बजे शराब पीकर हंगामा व ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में शराबी अजित कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अजित कुमार कुशवाहा वार्ड क्रियान्वयन समिति सचिव हैं ।

उन्होंने बताया कि रात वगैर हमारी सहमति के घटिया सामग्री से कार्य कराया जा रहा था, जिसका विरोध किए जाने पर रात्रि में ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के निर्देश पर एस अाई श्रवण कुमार राम की पुलिस ने दबंगों के कहने पर गिरफ्तार कर मुझे साजिश के तहत फंसाकर जेल भेज दिया । इनकी गिरफ्तारी से गांव के बुद्धिजीवियों ने रोष प्रकट करते हुए प्रशासन की मनमानी रवैया बन्द करने की मांग जिला प्रशासन से की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here