19 नवंबर : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

छठ घाटों का जिला प्रशासन ने किया निरीक्षण

आरा : भोजपुर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने छठ पूजा हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुनश्चित करने के उद्देश्य से छठ घाटों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सुरक्षा समेत अन्य उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया एवं अधिकारियों तथा पूजा समिति को कई दिशा -निर्देश दिए। डीएम एवं एसपी ने बिहिया स्थित महथीन माई घाट, जगदीशपुर के शिव जी का पोखरा, बहरी महादेव घाट, पीरो स्थित नोनउर घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाई गई कमियों को दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।उक्त निरीक्षण में प्रत्येक प्रखंड के स्थानीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ एवं अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साथ थे।

भोजपुर में छापेमारी: कट्टा व गोली समेत एक गिरफ्तार

आरा : भोजपुर जिले के बिहिया थानान्तर्गत पुलिस ने शाम मे गुप्त सूचना के आधार तेघरा गांव के एक घर में छापेमारी की छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये व्यक्ति का नाम वीरेन्द्र ततवा है जो तेघरा गांव निवासी बरमेश्वर प्रसाद ततवा का पुत्र है. पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है।

swatva

अभिनेता सोनू सूद बिहार की शादी देखने आरा आयेंगे

आरा : कोरोना महामारी के दौरान लाखों मजलूमों की मदद कर सुर्ख़ियों में आये सुपरस्टार सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार सोनू सूद ट्विटर पर नेहा की शादी का आमंत्रण स्वीकार कर चर्चा में आ गए हैं. नेहा बिहार के भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी शादी का कार्ड फ़िल्म स्टार सोनू सूद को ट्वीट कर भेजा है. सबसे खास बात यह कि सोनू सूद ने इस पर रिप्लाई किया।

शादी का कार्ड का निमंत्रण मिलने के बाद सोनू सूद ने नेहा के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा कि ‘चलो बिहार की शादी देखते हैं। नेहा ने रिप्लाई देते हुए लिखा कि सर आपका इंतजार रहेगा. बता दें कि नेहा ने अभिनेता सोनू सूद को अपनी शादी का कार्ड ट्वीट कर लिखा, ‘शादी में आपके आने से मैं दुनिया की लुकेस्ट गर्ल बन जाऊंगी|

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान असहाय लोगों की मदद करके सीने स्टार सोनू सूद देश और विदेश में सुर्खियों में आये थे. कोरोना महामारी से लेकर अब तक जिन लोगों ने भी सोनू सूद से मदद मांगी, सभी की सोनू सूद और उनकी टीम ने मदद की।

आरा की नेहा ने 1 सितम्बर 2020 को ट्वीट किया था कि लॉकडाउन की वजह से दिल्ली एम्स में मिली तारीख पर सर्जरी नहीं हो पाई। उन्‍होंने सोनू सूद से आग्रह किया था कि किसी तरह से एम्स में सर्जरी की तारीख दिलवा दें और कुछ नही चाहिए। सोनू सूद ने नेहा के ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए 5 सितम्बर को लिखा कि आपकी बहन हमारी बहन है। उनका अस्पताल में इंतजाम करवा दिया गया है। उन्हें ठीक करवाने का ज़िम्मा मेरा।

आखिर में सोनू सूद की पहल पर ऋषिकेश के एम्स में दिव्या सहाय का HYPOECHOIC MASS IN PANCREAS की सफल सर्जरी हुई. सर्जरी के बाद दिव्या सहाय स्वस्थ हैं. सोनू सूद की मदद सेस दिव्या सहाय की सफल सर्जरी के बाद नेहा और उनके पूरे परिवार ने सोनू सूद को धन्यवाद दिया था। नेहा ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो भी डाला था, जिसमें उन्‍होंने सोनू सूद को मदद के लिए धन्यवाद दिया।

आरा शहर के करमन टोला निवासी उमाशंकर सहाय की बड़ी बेटी नेहा की शादी 11 दिसंबर 2020 को बैंक पीओ वैभव से होनी है. वैभव बैंक ऑफ बड़ोदा में पीओ के पद पर पदस्थापित हैं। वैभव मूल रूप से आरा के चिक टोली रोड स्तिथ लाला की गली का मूल निवासी हैं। अभी वैभव का पूरा परिवार चंडीगढ़ में रहता है। नेहा के पिता उमाशंकर सहाय बक्सर के कॉलेज में क्लर्क हैं। नेहा दो बहन और एक भाई में बड़ी है। नेहा जिले के सकडडी मध्य विद्यालय में टीचर हैं।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here