19 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

छठ पर्व को ले जागरूकता रथ को किया रवाना

नवादा : समाहरणालय परिसर से छठ महापर्व के अवसर पर 15 (पन्द्रह) जागरूकता रथ को अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु गृह विभाग द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा जिला वासियों से ऑडियो सिस्टम के द्वारा लोगों से अपील की गयी है। सभी छठ वर्ती छठ का पावन पर्व अपने घर में ही मनायें। जिन तालाबों पर अर्ध्य की अनुमति दी जाए, वहां कोविड-19 से संबंधित जागरूकता फैलाने की कार्रवाई की जाय।

छठ पूजा के आयोजकों/कार्यकर्ताओं एवं उससे संबंधित अन्य व्यक्तियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित शर्तां का पालन करना होगा। छठ पूजा घाट पर यत्र-तत्र थूकना सर्वथा वर्जित होगा। छठ पूजा घाट पर बैठने या खड़े रहने की व्यवस्था इस तरह से की जाय ताकि पर्याप्त सामाजिक दूरी बनी रहे। दो गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये एवं मास्क का प्रयोग किया जाय। छठ पूजा घाट के आस-पास खाद्य पदार्थ का स्टॉल नहीं लगाया जाय। कोई सामुदायिक भोज/प्रसाद का भोग का वितरण नहीं किया जाय। छठ पूजा के दौरान साठ वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, 10 वर्ष के कम उम्र के बच्चे, बुखार से ग्रस्त व्यक्ति एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति को सलाह दी जाती है कि वे छठ घाट पर न जायें।

swatva

इस अवसर पर किसी प्रकार का मेला या जागरण/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा। छठ पूजा के आयोजकों द्वारा पर्याप्त सेनिटाइजर की व्यवस्था की जायेगी। आयोजकों द्वारा इन दिशा निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि लोगों द्वारा स्वतः इनका पालन करना सुलभ हो।  उक्त दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अधीन कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। इस अवसर पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, अबुल बरकात, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार समेत कई लोग मौजूद थे ।

खलिहान में आग लगने का मुआवजा नहीं मिलने पर हंगामा, विधायक ने दी तत्काल सहायता राशि

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के एकनार में एक खलिहान में आग लगने पर उचित मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के बाद पीड़ित परिजनों ने हिसुआ- नवादा पथ पर सकरा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। इस जाम के बाद वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। वहीं, सूचना पाकर हिसुआ थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की पूछताछ और जाम हटाने में जुट गए। हिसुआ विधायक नीतू देवी भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

17 नवंबर को लगाई गई आग:-

बताया जा रहा है कि एकनार निवासी ललन कुमार पिता शंभू सिंह के खलिहान में 17 नवंबर को शाम लगभग 6 बजे अज्ञात लोगों की ओर से आग लगा दी गई थी। पीड़ित ने इस बाबत हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई का मांग भी की थी। हिसुआ थाने में दिए आवेदन में पीड़ित ललन कुमार ने कहा कि इस आगलगी में 25 हजार धनहर नेवारी, 7 बिगहा का उपज, 7 आम का पेड़, फनेला और बेल का एक-एक पेड़ पुरी तरह जल गया है। पीडि़त ने बताया कि इस पर परिवार के 15 लोग और 16 जानवरों का गुजारा खेत से हुआ करता था। अगलगी के बाद सभी के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

पहले भी हुई थी अगलगी:-

बताया जाता है कि इसके पहले 4 नवंबर को भी इसी गांव के जयनन्दन सिंह पिता अमिर सिंह और बिहारी मांझी के खलिहान में भी आगलगी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें काफी नुकसान हुआ था और इस घटना को लेकर भी हिसुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज है।

विधायक के प्रयास से टूटा जाम:-

हिसुआ विधायक नीतू देवी के काफी समझाने- बुझाने पर तीन घंटे बाद जाम तुड़वाया गया। पीड़ित परिवारों को विधायक नीतू देवी की ओर से 11- 11 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी साथ ही उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया गया। मौके पर विधायक नीतू देवी, जिला परिषद सदस्य रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह, एसआई सुभाष कुमार और अंचलाधिकारी नीतेश कुमार मौजूद थे ।

54 वर्षीय महिला ले रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ

– आर टी आई से हुआ खुलासा

नवादा : लोक सूचना अधिकार के तहत सिरदला के वृद्धा वस्था पेंशन योजना में फर्जीवाड़ा होने का खुलासा किया गया है। लौंद निवासी शंभू प्रसाद ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर को आवेदन दे फर्जी लाभुक के विरूद्ध एफ अाई आर दर्ज कर सरकारी राशि वसूली कराने कि मांग की है।

बताया जाता है कि बड़गांव पंचायत की रबियो बेलदरिया गांव निवासी गिरिजा देवी का वर्तमान उम्र 54 वर्ष एवम् राजेंद्र चौहान का वर्तमान उम्र 58 वर्ष है। जबकि फर्जी तरीके से आधार कार्ड सुधार करवाकर गिरजा देवी 70 वर्ष एवम् राजेंद्र चौहान का उम्र करीब 73 वर्ष कर दिया गया। दोनों लाभुक प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर करीब 19 वर्ष से लगातार वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि फर्जी तरीके से प्राप्त कर पेंशन योजना राशि की वसूली सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध न्याय संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

श्वसुर ने बेहरमी से पीट पीट कर दामाद की हत्या,गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के भदौनी पंचायत की भदौनी मोहल्लेे में अहले सुबह श्वसुर ने बेहरमी से पीट पीट कर अपने ही दामाद की हत्या कर दी । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस क्रम में अभियुक्त श्वसुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

भदौनी मुखिया प्रतिनिधि सह राजद जिला उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना ने बताया कि भदौनी मोहल्ले में नसीम अंसारी पिता नजाम अंसारी उम्र 33 साल जो विगत कई वर्ष से भदौनी मोहल्ले में अपने ससुराल मो एकराम अंसारी के घर में रह रहा था ।दोनों के बीच आर्थिक संकट से जूझने के कारण ससुर दामाद में अक्सर झगड़ा होते रहता था । बुधवार की मध्य रात्रि में झगड़ा हुआ था, इसी बीच सुप्तावस्था में ससुर मो एकराम अंसारी न्यू आजाद मोहल्ला निवासी ने पीट पीट कर अपने दामाद नसीम अंसारी को 4 बजे सुबह में हत्या कर दिया ।

घटना की सुचना पर नगर पुलिस को खबर किया गया ।सुचना उपरांत पुलिस ने हत्यारे श्वसुर एकराम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है । मृतक नसीम अंसारी की पत्नी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । दूसरी ओर भदौनी पंचायत की मुखिया आव्दा आजमी ने बताया कि नसीम अंसारी बेहद गरीब थे उनका जीवन सादगी से कुशल व्यावहारिक था। वे घटना से आहत है । कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपये सहायता राशि देने तथा बीडीओ शैलेंद्र कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी ने बीस हजार रुपये सहायता की सहायता राशि मृतक की पत्नी को उपलब्ध कराया है।

अल्पसंख्यक समुदाय के युवक ने किया फलों का वितरण

नवादा: नगर के अल्पसंख्यक समुदाय के युवक मो एजाज अली मुन्ना ने इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर गरीब छठव्रतियों के बीच फलों का वितरण किया ।उन्होंने बताया कि मेरे अव्वा मरहूम मो कमरूज्जमा पुराने कांग्रेसी थे। जिला कांग्रेस कमेटी के विभिन्न पदों पर कार्य किया ।

वे हर धर्म के लोगों से प्यार करते थे तथा सभी को अल्लाह के बंदे के रूप में देखा करते थे। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है तथा अपने पिता द्वारा स्थापित मूल्यों की रक्षा करना वे अपने जीवन का मूल मंत्र मानते हैं ।बचपन से भारत की पूर्व प्रधानमंत्री उनकी प्रेरणा श्रोत रही तथा यह संयोग ही है कि आज छठ के दिन उनकी जयंती मनायी जा रही है । जयंती के मौके पर छठव्रतियों के बीच फलों का वितरण कर उन्हें याद किया गया ।

सिविल सर्जन ने पीएसी का किया दौरा, पानी की समस्या को लेकर किया निरीक्षण

नवादा : गुरूवार को नवादा सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार सिंह ने मेसकौर पीएचसी अस्पताल का निरीक्षण किया । मेसकौर पीएससी में पानी की सबसे बड़ी किल्लत होती है , इस समस्या को ले डॉ विमल कुमार ने पीएससी का निरीक्षण एवं समस्या से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दिया ।चार दिवसीय महापर्व छठ को ले भी पीएचसी प्रबंधक एवं पीएसी प्रभारी को निर्देश दिया ।

डॉक्टर सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी घाटों पर कोविड-19 को लेकर अस्पताल स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा शिविर  लगाया जाएगा । कोविड-19 को लेकर किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना  इस पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया । उन्होंने बताया कि छठ घाट पर सरकारी गाइडलाइन का पालन होना चाहिए एवं  घाट पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने का भी  निर्देश दिया । कोविड-19  को हल्के में ना लें अभी कोविड-19 का खतरा नहीं  टला है। 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को घाट पर ना जाने का भी दिया सलाह।  मौके पर पीएचसी  प्रभारी डॉ रामकृष्ण प्रसाद, पीएससी प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

अल्पसंख्यक मुखिया ने किया छठव्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय सह पंचायत की अल्पसंख्यक मुखिया सह जद यू महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अफरोजा खातुन ने छठव्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण किया । अपने घर पर आयोजित वितरण के मौके पर रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद मौजूद रहे ।

उन्होंने मुखिया के इस सामाजिक कार्य की प्रसंशा करते हुए कहा सूर्य प्रत्यक्ष देवता हैं तथा वे बगैर किसी भेदभाव के सभी प्राणियों के बीच जीवन का संचार करते हैं । उष्मा के बगैर जीवन की कल्पना बेमानी है । ऐसे में गरीबों के बीच सामग्रियों का वितरण किया जाना अपने आप में एक बङी उपलब्धि है ।

बता दें इसके पूर्व भी हिन्दू या फिर मुसलमान सभी के त्यौहारों के मौके पर मुखिया द्वारा सामग्रियों का वितरण किया जाता रहा है । इसकी प्रेरणा उन्हें उनकी मां से मिली है जो खुद गरीबी के बावजूद स्वयं भूखी रहकर गरीबों की सेवा किया करती थी।

देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मालीचक गांव स्थित बरगद पेड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष पवन कुमार के निर्देश पर ने दिवा गश्ती कर रहे एसआई शाहनवाज इमाम ने बुधवार को भाग रहे एक युवक को पकड़ा। सर्च के दौरान युवक के पास से देशी कट्टा बरामद किया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम मालीचक ग्रामीण टुन्नी सिंह का पुत्र गौतम कुमार उर्फ लोथा बताया है। एसआई के आवेदन पर गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया। इस बाबत एसआई इमाम के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सूचना उपरांत जैसे ही गश्ती वाहन सम्बन्धित स्थान पर पहुंचा युवक भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया।

वार्ड पार्षद दंपति ने गरीबो के बीच साड़ी वितरण कर मटकोरवा छठ घाट को सजाया

नवादा : हिंदुओं का महापर्व छठ को देखते हुए छठ घाट की साफ-सफाई , रंगाई पुताई व अन्य प्रकार के कार्य को अंतिम रूप दिया जा चुका है। कुछ समाजसेवियों द्वारा पर्व के दौरान छठब्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो को लेकर सड़क की सफाई करवाया। जबकि कुछ धर्मप्रेमी ने जरूरतमंदों के बीच साड़ी, फल, बर्तन आदि वितरित करने के साथ ही छठ घाटों पर लाइट पंडाल चेंजिंग रूम आदि का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।

वारिसलीगंज नगर के वार्ड संख्या 17 के पार्षद विक्रम कुमार सोनू ने साम्बे गांव स्थित बड़ी पोखर के सीढ़ियों की साफ सफाई तथा पोखर के पानी को साफ करने के लिए चुना डलवाया । उन्होंने कहा कि घाट पर रोशनी आदि की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है।

इस कड़ी में वारिसलीगंज नगर पंचायत की उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद तथा उनकी पत्नी वार्ड 10 की पार्षद पिंकी कुमारी के द्वारा गुरुवार को लोहंडा के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित अपने घर के पास 101 छठब्रतियों को पलटा के लिए एक एक साड़ी वितरित की। जबकि नगर उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद के द्वारा नगर स्थित मटकोरवा सूर्य मंदिर छठ घाट पर मुफ्त में पंडाल, डेकोरेशन, बाजा, चेंजिंग रूम आदि का निर्माण कराया गया है।

उपाध्यक्ष ने बताया कि पिछले पांच वर्ष से छठ पर्व के दौरान घाट पर पूजा अर्चना करने आए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो तो देखते हुए कुछ घाटों पर कई प्रकार की व्यवस्था कि जाती है। गौरतलब है कि नगर क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण छठ घाट शांतिपुरम सूर्य मंदिर व मटकोरवा सूर्यमंदिर तालाब के पास क्षेत्रवासियों की काफी भीड़ लगती है। जहां डेकोरेशन, लाइट, पंडाल चेंजिंग रूम आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

लोहंडा का प्रसाद बना ब्रतियो ने किया खरना

नवादा : लोक आस्था का चार दिवसीय छठ पर्व के दूसरे दिन गुरुवार को व्रतियों ने लोहंडा का प्रसाद बना कर खरणा किया। इस दौरान पवित्रता के साथ वर्ती अपने अपने घरों समेत अर्ध्य घाट पर लोहंडा का प्रसाद बनाते देखी गई।मौके पर पवित्रता पूर्वक बनाया गया गोइठा, आम की लकड़ी के जलावन का उपयोग कर नए नए मिट्टी या पीतल के बर्तनों में कोई खीर तो कोई चावल रोटी, पिट्ठा पकाकर भगवान भास्कर को भोग लगा पूजा अर्चना किया। ततपश्चात अपने इष्ट मित्रो को प्रसाद खिलाया।

इस दौरान अपने व अपने परिवार की सुख शांति को लेे छठ व्रतियों ने भगवान सूर्यदेव से आराधना किया। मौके पर छठ के पारम्परिक गीतों की गूंज से गांव की गलियों का वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके साथ ही छतीस घंटों का उपवास के साथ शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here