जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया कई छठ घाटों एवं तालाबो का निरीक्षण

0

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जयन्त कांत ने शहर के कई छठ घाटों एवं तालाबो का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। सिकन्दरपुर सीढ़ी घाट, आश्रम घाट,आखडा घाट सहित कई घाटों एवं साहू पोखर, पड़ाव पोखर,आरडीएस कॉलेज स्थित पोखर इत्यादि का निरीक्षण किया। बूढ़ी गंडक नदी में एनडीआरएफ के Boat पर बैठकर नदी किनारे के घाटों का निरीक्षण भी किया गया।

उन्होंने घाटो में बैरिकेटिंग,लाइट की व्यवस्था, चिकित्सक दल की उपस्थिति,साफ-सफाई, गोताखोरों की प्रतिनयुक्ति, नियंत्रण कक्ष की स्थापना आदि को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश नगर आयुक्त एवं वरीय अधिकारियों को दिया। उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का भी निर्देश दिया। उन्होंने छठ घाटो पर सुरक्षा व्यवस्था एवम यातायात व्यवस्था को लेकर उपस्थित पुलिस अधीक्षक को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, आपदा अतुल कुमार वर्मा,नगर आयुक्त ,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार ,अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, एसडीपीओ पूर्वी,डीपीआरओ कमल सिंह,,डीपीएम, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल,सीओ मुशहरी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

swatva

“बदलकर अपना व्यवहार, करो कोरोना पर वार” सजग रहे, सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही बाहर निकले, सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे। हमेशा सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करे। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते है।

सुनील कुमार अकेला की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here