Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

30 अक्टूबर : सारण की मुख्य खबरें

आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया आरोग्य दिवस का आयोजित

छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग कृत संकल्पित है। विभाग के द्वारा हर स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किये जाने वाले आरोग्य दिवस पर भी लाभार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।

टीकाकरण सत्र पर आने वाले महिलाओं बच्चों व उनके परिजनों को कोरोना से बचाव के लिए जारी संदेशों को अनुपालन करने के लिए एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। जिले के दरियापुर प्रखंड के यदुरामपुर में आयोजित आरोग्य दिवस पर कार्यरत एएनएम कुमारी अनिता ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए अभी सावधानी हीं बेहतर विकल्प है। क्योंकि फिलहाल इसका वैक्सीन नहीं आया है। इसलिए जरूरी है कि जब भी घर से बाहर निकलें तो चेहरे पर मास्क जरूर लगाये। भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। अपने हाथों को नियमित रूप से धोते रहें। सतर्कता बहुत जरूरी है।

बच्चों व महिलाओं को किया प्रतिरक्षित:

दरियापुर के केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया कि आरोग्य दिवस पर आने वाले बच्चों व गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया गया तथा नियमित टीकाकरण के महत्व पर चर्चा की गयी। एएनएम और आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा महिलाओं की काउंसलिंग भी की गयी। जिसमें नवजात शिशुओं के विशेष देखभाल पर जोर दिया गया। साथ हीं टीकाकरण स्थल पर आनेवाली महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गयी तथा स्थाई व अस्थाई साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आनेवाली महिलाओं के बीच इच्छानुसार परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया।

टीकाकरण से कई तरह की बीमारियों से होता है बचाव:

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि शिशुओं व गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण उन्हें कई तरह की बीमारियों से बचाता है। टीकाकरण से बच्चों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जाता है ताकि उनके रोग से लड़ने की क्षमता विकसित हो सके। गर्भवती व नवजात को डिप्थीरिया से बचाने के लिए टीडी के दो टीके दिए जाते हैं। टीबी से बचाने के लिए बीसीजी, हेपेटाइटिस से बचाने के लिए हेप-बी, पोलियो से बचाव के लिए ओपीवी एवं आईपीवी, डिप्थीरिया, परट्यूसिस, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी व हिमोफिलेस इंफ्लुएंजी से बचाव हेतु पेंटावेंट, डायरिया से बचाव हेतु रोटा वायरस का टीका, न्यूमोकोकस के संक्रमण से बचाव हेतु पीसीवी, खसरे व रुबेला से बचाव हेतु एमआर और जापानी बुखार से बचाव के लिए जेई का टीका लगाया जा रहा है।

शारीरिक दूरी का रखा जा रहा ख्याल:

टीकाकरण के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों लाभार्थियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक यथा: सभी स्तर पर व्यक्तिगत दूरी, कम से कम 6 फीट की दूरी, मुंह को ढक कर रखने, हाथ धोने एवं स्वास्थ्य संबंधित दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन :

• एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें
• सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें
• अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं
• आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें
• छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें

मनुवादी ताकतों से साज़िश रच मुझे टिकट से वंचित किया गया : सुनील राय

छपरा : विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व भारतीय सेना के भूतपूर्व जवान सुनील राय ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रीविलगंज के औली गाछी में जनता जनार्दन के बीच जनसंपर्क किया व आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री राय ने कहा कि मनुवादी ताकतों ने साज़िश रची व मुझे राजद पार्टी की टिकट से वंचित रखने का विरोधियों के तरफ हर तरह का हथकंडा अपनाया गया।

उनलोगों को गरीब, पिछड़ा के बेटा को बिहार विधानसभा पटना पहुंचना हजम नहीं हो रहा हैं। मैं कोई सांसद का बेटा, या फिर कोई बड़े पूंजीपति के परिवार से नहीं हूं, लेकिन छपरा की जनता जनार्दन सुनील राय को अपना बेटा, सेवक मान चुकी हैं और सभी ने मुझे आशीर्वाद प्रदान करने का मन बना लिया हैं। मुझे सभी वर्गों,सभी जाति,सभी समुदाय के लोगों से समर्थन व आशीर्वाद प्राप्त हो रही हैं।

मेरा हमेशा से एक ही लक्ष्य रहा हैं कि अपने छपरा को आदर्श व विकसित बनाना हैं चाहे इसके लिए मुझे कितना भी कड़ा संघर्ष क्यों ना करना पड़े। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप सभी से नम्र निवेदन हैं कि मेरा चुनाव चिन्ह बैलून छाप पर बटन दबा मुझे आशीर्वाद प्रदान करने की कृपा की जाए। आपलोगो से जिस प्रकार से समर्थन व आशीर्वाद प्राप्त हो रही हैं, उससे हमारा मनोबल व हौसला और भी ऊंचा हो जाता हैं। मैं दावा करता हूं कि मुझे छपरा की धरती से बिहार विधानसभा, पटना पहुंचने में कोई ताकत रोक नहीं सकती क्योंकि जनता मालिकों का आशीर्वाद व छत्रछाया मेरे ऊपर हैं। उक्त मौके पर पूर्व मुखिया सह सदस्य जिला परिषद,सदर छपरा लालबाबू साह,भगवान राय,बीरेंद्र राय, नागेन्द्र राय,शिवजी मांझी,अभिषेक सिंह, मो. लड्डू खान,गुड्डू पासवान,विपिन महतो व सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

ठेला, खोमचा, रेहरी व गरीब मजदूर वर्ग के लोगों ने लगाए मुखिया के पक्ष में जमकर नारे

छपरा : विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी बीरेन्द्र साह मुखिया ने शहर के कई मोहल्लों का दौरा कर पक्ष में वोट करने की अपील की। जब वे ठेला, खोमचा व रेहरी वालों के बीच पहुंचे तो गरीब मजदूर वर्ग लोगों ने मुखिया के पक्ष में जमकर नारे लगाए। साथ ही सभी ने कहा कि इस बार बीरेन्द्र मुखिया ही विधायक बनेंगे और उनका रहनुमा रहेंगे। इस चुनाव में बीरेन्द्र साह मुखिया के पक्ष में जो लहर चल रही है, वह पूरा छपरा देख रहा है।

खुद प्रत्याशी ने कहा कि शहर के किसी भी इलाके में चले जाइए, हर जगह केवल बीरेन्द्र के नाम का डंका बज रहा है। जब वे करीमचक मोहल्ले में पहुंचे तो वहां मुस्लिम भाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सभी ने कहा कि ऐसा ही प्रत्याशी हमें चाहिए जो हमारे हर सुख-दुख में साथ हो। कई अल्पसंख्यक परिवार के सदस्यों ने बीरेन्द्र साह मुखिया की ऐसा स्वागत किया कि लोग दंग रह गए। सभी ने कहा कि कुछ तो इस व्यक्ति में है जो हर किसी के दिल में बस गया है। इसके बाद वे आर्यनगर गए जहां हर तबके के लोगों ने उनका भ्व्य स्वागत किया। फूल माला से लाद दिया। स्वागत से अभीभूत मुखिया ने कहा कि इस प्यार का मैं कर्ज जरूर चुकाउंगा। विधायक बना तो सबसे पहले हर घर में जाउंगा और शुक्रिया कहूंगा।

उनके साथ बबलू कुमार गुप्ता, राजन सिंह, जयचंद प्रसाद, पप्पू गुप्ता, रिंकू सिंह, उपेंद्र राय, चंदन प्रसाद, विश्वकर्मा माझी, नागेंद्र साह, अनूप सिन्हा, हित नारायण प्रसाद, लाल बाबू साह, मोहम्मद उस्मान, भोला सिंह, कन्हैया कुमार, अशोक मांझी, तैयब हुसैन, संतलाल साह, सुनील कुमार शर्मा, दीपक कुमार, विक्की, भुटेली साह, मनोज कुमार गुप्ता,दयानंद बैठा, अजय प्रताप सिंह, संतोष कुमार, मनोरंजन कुमार, श्याम बाबू प्रसाद आदि मौजूद थे।

जनसंपर्क अभियान में जात-पात और पार्टी से उठकर मतदान करने की अपील

छपरा : जात-पात और पार्टी से ऊपर उठकर मतदान करने की आवश्यकता है, क्योंकि पार्टी टिकट बांटने में पैसा और पैरवी को महत्व देती है. ऐसी स्थिति में जुझारू और जनता के बीच रहने वाले को टिकट नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में जनता के सामने विकल्प के रूप में जनता का सेवक बनकर वह सेवा के लिए तैयार हैं। वह नेता नहीं सेवक बनकर जनता के बीच 24 घंटे मौजूद रहेंगे। इसके लिए जनता उनके चुनाव चिन्ह सेब पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनावे। जनसंपर्क अभियान के दौरान। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के मौना चौक, सलेमपुर, लाह बाजार, भगवान बाजार थाना रोड, गुदरी राय के चौक, कटरा बाजार, नई बाजार आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस दौरान जनता ने उन्हें अपना बहुमत देने के लिए संकल्प लिया. इस दौर में महिलाएं भी उनके समर्थन में प्रचार प्रसार करती नजर आई और उन्होंने कहा कि उनका मकसद पहले मतदान उसके बाद जलपान है। जनसंपर्क अभियान के दौरान वीरेंद्र साह मुखिया ने सभी से अपील किया कि 31 अक्टूबर को उनके द्वारा शहर परिभ्रमण के लिए अपने दलदली बाजार स्थित चुनावी कार्यालय से पदयात्रा निकाली जाएगी। जिसमें वे सभी अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो और उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दें ।

इस मौके पर डॉ हरिओम प्रसाद,जयचंद प्रसाद, राम नारायण साह, शिवनाथ राय, अरुण साह, राजकुमार गुप्ता, वीरेंद्र माझी, संतोष कुमार, संतलाल साह, विष्णु देव प्रसाद साह, मुखिया रामाधार माझी, उमेश तिवारी,राहुल कुमार गुप्ता, लालबाबू साह, नागेंद्र राय, बिट्टू कुमार साह, संजय कुमार गुप्ता, चंद्रमा पांडे, मुनव्वर हुसैन, बिहारी लाल आर्य, विक्की कुमार, देवनाथ यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, आफताब आलम, सुनील कुमार गुप्ता, कन्हैया कुमार, कुंदन कुमार बैठा, सरोज तिवारी, चंदन प्रसाद, सुनील कुमार मिश्रा, चंद्रमा प्रसाद, रोहित कुमार, चंद्र केतु साह, संतोष कुमार सिंह, अनूप कुमार गुप्ता, उपेंद्र राय, मुन्नू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री के कार्य में लगे सारे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों का किया जा रहा प्रतिदिन कोरोना जांच

छपरा : 1 नवंबर को छपरा पुलिस लाइन एयरपोर्ट पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी की समीक्षा महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने की। समीक्षा के बाद प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि इस बार की रैली में 25000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई हैं। प्रधानमंत्री के कार्य में लगे सारे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों का प्रतिदिन कोरोना जांच भी किया जा रहा है।

कोरोना को देखते हुए रैली में सोशल डिस्टेंसिंग इससे संबंधित सारे नियमों का पालन किया जाएगा। रैली स्थल पर आने के लिए तीन तरफ से रास्तों का प्रबंध किया गया हैं। एक भिखारी चौक ब्लॉक के बगल से एवं दूसरा तेलपा टेंपो स्टैंड के बगल से किया गया है। कल तक सारी तैयारियां पूर्ण हो जाएंगी। इसका एक बार विधिवत ट्रायल भी किया जाएँगा। इसके साथ ही जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सारण की 24 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चत है। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री की रैली अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक होगी। जिले के सारे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इस तैयारी में जी जान से दिन रात लगे हुए हैं।

इस पत्रकार वार्ता में रामदयाल शर्मा ने कहा कि कुछ मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी कार्य करने की शिकायत प्राप्त हुई इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विजय कुमार पांडे, अनिल कुशवाहा मंडल अध्यक्ष लहलादपुर,शिवपूजन महतो मंडल अध्यक्ष एकमा नगर, मोहर विंद मांझी पश्चिमी ,जमादार राय मसरख दक्षिणी, दिनेश शर्मा दरियापुर पश्चिमी, रामानंद सिंह दरियापुर पूर्वी,पार्टी ने इनको 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है एवं इनकी सूची जारी कर दी गई है।

इस पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र के कल्याण पश्चिमी के विधायक नरेंद्र पवार, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, लालबाबू कुशवाहा ,महामंत्री शांतनु सिंह ,प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ,जिला मंत्री सुपन राय ,सत्यानंद सिंह ,बलवंत सिंह, रामाशंकर शांडिल्य, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, जयनाथ ठाकुर, नितिन राज वर्मा, निशांत राज, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा आदि उपस्थित हुए।

सुशील कुमार मोदी ने सी एल गुप्ता के पक्ष में वोट करने की अपील की

छपरा : भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता को बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री के सुशील कुमार मोदी ने छपरा 118 विधानसभा के उम्मीदवार डॉ सी एन गुप्ता के पक्ष में वोट करने को लेकर उम्मीदवार के साथ छपरा के हवाई अड्डा से लेकर ब्रह्मपुर तक रोड शो की जहां उन्होंने सी एल गुप्ता के पक्ष में वोट करने की अपील कि जहां जहां सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद तथा मोदी जिंदाबाद अपने नेता का अगुवाई की जबकि कई नेता और समर्थक साथ में भी बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की।