30 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

दो भवनों के आठ हॉल में होगी मतों की गिनती

  • डायट भवन व केएलएस कॉलेज में बनाया गया है मतगणना केंद्र
  • 10 नवंबर को जिले के 70 प्रत्याशियों के भाग्य का खुलेगा पिटारा

नवादा : प्रथम चरण के तहत जिले में मतदान संपन्न होने के साथ ही जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गई है। जिला मुख्यालय स्थित दो स्थानों पर पांचों विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती कराई जाएगी। डायट भवन (टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज परिसर ) और केएलएस कॉलेज को वज्रगृह सह मतगणना केंद्र बनाया गया है। 10 नवंबर को इन दोनों भवनों के आठ अलग-अलग हॉल में मतों की गिनती होगी और प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डायट भवन में हिसुआ और गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती कराई जाएगी।

वहीं केएलएस कॉलेज में रजौली, नवादा और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती होगी। रजौली विधानसभा के वोटों की गिनती दो हॉल में होगी। प्रत्येक हॉल में सात टेबल लगाए जाएंगे। इसी तरह हिसुआ विधानसभा के वोटों की गिनती भी दो अलग-अलग हॉल में कराई जाएगी और प्रत्येक हॉल में सात टेबल लगाए जाएंगे। नवादा और गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र के गिनती एक-एक हॉल में होगी। यहां 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। जबकि वारिसलीगंज विस क्षेत्र के वोटों की गिनती दो अलग-अलग हॉल में होगी और सात-सात टेबल लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन पारदर्शी तरीके से मतगणना की तैयारियों में जुटी हुई है। प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम हुआ सील

swatva

– मतदान संपन्न होने के बाद पांचों विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम को स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है।

रजौली, नवादा एवं वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र के ईवीएम को केएलएस कॉलेज में बने वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है। वहीं हिसुआ और गोविंदपुर विधान सभा क्षेत्र के ईवीएम को डायट भवन में बने वज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है। सामान्य प्रेक्षक जीबी पाटिल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी यश पाल मीणा, पांचों विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता की उपस्थिति में विधान सभावार स्क्रूटनी का कार्य सम्पन्न किया गया। साथ ही पूरी पारदर्शिता के साथ संबंधित स्ट्रांग रूम को सील किया गया।

सुरक्षा को लेकर किए गए हैं पुख्ता इंतजाम

वज्रगृह की सुरक्षा के लिए अ‌र्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। सीसीटीवी से लैस किया गया है और निगरानी की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सभी प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं से कहा कि स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए रखने के लिए अपने-अपने विश्वस्त अभिकर्ता को निश्चित रूप से उपस्थित रखें, ताकि पूरी पारदर्शिता बनी रहे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह, वरीय प्रभारी पदाधिकारी डॉ. कारी प्रसाद महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा उमेश भारती, भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवादा मो. मुस्तकीम, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

कोरोना को लेकर बनाए गए दो मतगणना केंद्र – आम तौर पर जिले में लोकसभा व विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती केएलएस कॉलेज में कराई जाती थी। लेकिन इस बार दो अलग-अलग परिसर में गिनती कराने की व्यवस्था की गई है। कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर ऐसा किया गया है। ताकि एक जगह ज्यादा भीड़ भार न हो। मतगणना कर्मी से लेकर मतगणना अभिकर्ता सुरक्षित रह सकें ।

असामाजिक तत्वों ने बाइक में लगाई आग

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के गढ़ही गांव में असमाजिक तत्वों ने द्वारिक राजवंशी की बाइक में आग लगा दिया। घटना बुधवार की रात हुई। इस संबंध में द्वारिक राजवंशी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर मामले की जांच करने की मांग की है। बताया जाता है कि अपने घर के समीप बाइक( बीआर 27/एल 3121) को रात में लगाया था। रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाइक में आग लगा दिया। आग की लपेटें देखकर आसपास के लोग जगे और आग पर काबू पाया। बाइक द्वारिक की बहु संगीता कुमारी के नाम से थी।

विवाहिता की हत्या मामले में पति समेत सात पर एफआइआर

– मृतका के भाई ने दर्ज कराई दहेज हत्या की प्राथमिकी
– प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के विजयटाड़ गांव निवासी विनोद यादव की पत्नी पिकी कुमारी की जहर खिलाकर हत्या किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतका के भाई अकबरपुर थाना क्षेत्र के नान्हू बिगहा निवासी जितेंद्र कुमार ने मृतका के पति विनोद समेत ससुराली परिवार के सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए बयान में मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2015 में हुई थी। शादी के बाद बहन को दो बच्चे भी हुए। बहन का पति समेत ससुराली परिवार के अन्य सदस्य दहेज की मांग कर रहे थे।

बहन को मायके से दहेज के रूप में बाइक व रुपये लाने का दबाव बनाया जा रहा था। इसे लेकर बहन को प्रताड़ित भी किया जाता था। उसे सूचना मिली कि बहन पिकी को नवादा शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस सूचना पर वह क्लीनिक पहुंचा और चिकित्सक से बात की।

डॉक्टर ने बताया कि जहर का मामला है, इसलिए तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाइए । जिसके बाद बहन को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। पावापुरी में ही इलाज के क्रम में बहन की मौत हो गई। जिसके बाद शव को लेकर वापस सदर अस्पताल नवादा पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। हत्या मामले में पति विनोद यादव, ससुर छोटन यादव, सास गायत्री देवी, ननद मिनता देवी समेत टुन्नी देवी, टनक यादव, बरन यादव को आरोपित किया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

जिले के 8.64 लाख वोटरों ने किया मताधिकार का प्रयोग

– गत चुनाव की तुलना में दो प्रतिशत गिरा मतदान प्रतिशत का ग्राफ
– गोविदपुर छोड़ शेष चारों विधानसभा में मतदान में आई गिरावट

नवादा : इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में गिरावट आई है। वर्ष 2015 में संपन्न विधानसभा चुनाव की तुलना में दो प्रतिशत कम मतदान हुआ है। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 17 लाख 29 हजार 465 मतदाताओं की संख्या है। जिसमें 8 लाख 64 हजार 675 वोटरों ने मताधिकार का उपयोग किया। इस प्रकार जिले में 50 फीसद वोटर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए। जिसमें 4 लाख 55 हजार 923 पुरुष, 4 लाख 8 हजार 751 महिलाएं व 1 अन्य मतदाता शामिल हैं। विधानसभा वार आंकड़ों की तुलना करें तो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुमार गोविदपुर विधानसभा में दो फीसद मतदान प्रतिशत बढ़ा। जबकि रजौली विधानसभा में गत विधानसभा चुनाव के अनुरुप ही मतदान प्रतिशत रहा। अन्य तीनों विधानसभा क्षेत्रों नवादा, हिसुआ और वारिसलीगंज में मतदान प्रतिशत में कमी आई है।

नक्सल प्रभावित विस के वोटरों ने फिर किया प्रभावित

जिले में रजौली और गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शुमार है। चुनाव आयोग के निर्देश पर इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही मतदान हुआ। जबकि अन्य तीनों नवादा, हिसुआ और वारिसलीगंज में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिग हुई। मतदान के लिए दो घंटा कम वक्त मिलने के बावजूद नक्सल प्रभावित दोनों विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों ने एक बार फिर प्रभावित किया और बढ़-चढ़ कर मतदान में भाग लिया। गत विधानसभा चुनाव में गोविदपुर विस में 48.36 फीसद मतदान हुआ था, जबकि इस बार यह मतदान प्रतिशत बढ़कर 50.44 फीसद तक पहुंच गया। इसी प्रकार रजौली विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो गत चुनाव में 50.96 फीसद वोटरों ने भाग लिया था, जबकि इस बार 50.1 वोटरों ने भाग लिया।

वारिसलीगंज में चार फीसद कम हुआ मतदान

पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में 52.77 फीसद मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया था। लेकिन इस बार यह आंकड़ा तकरीबन चार फीसद नीचे चला गया और 48.42 फीसद वोटर ही मतदान कर सके। इसी तरह हिसुआ में गत चुनाव में 53.83 फीसद मतदान हुआ था, जबकि इस बार यह आंकड़ा 50.22 फीसद पर आ गया। नवादा विधानसभा क्षेत्र में भी मत प्रतिशत में कमी आई। गत चुनाव में जहां 54.94 फीसद वोटरों ने वोट डाले थे, जबकि इस बार 50.82 फीसद वोटरों ने वोट डाले।

किस विधानसभा क्षेत्र में कितना पड़ा वोट

विस का नाम – पुरुष – महिला – अन्य – कुल – मत प्रतिशत
रजौली – 84765 – 81611 – 00 – 166376 – 50.1
हिसुआ – 99109 – 90277 – 00 – 189386 – 50.22
नवादा – 96758 – 82109 – 00 – 178867 – 50.82
गोविन्दपुर – 83145 – 77386 – 00 – 160531 – 50.44
वारिसलीगंज – 92146 – 77368 – 01 – 169515 – 48.42
कुल – 455923 – 408751 – 01 – 864675 – 50.00

कांग्रेस नेता कविद्र सिंह का निधन

नवादा : जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार के भाई कविद्र सिंह का असामयिक निधन हो गया। 26 अक्टूबर को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। तब उन्हें इलाज के लिए पारस अस्पताल पटना ले जाया गया था। 27 को उन्हें एम्स रेफर किया गया था। एम्स पहुंचने के पूर्व ही उनकी मौत हो गई। बाद में उनके शव का अंतिम संस्कार कोरोना गाइड लाइन के अनुसार पटना में ही किया गया। हालांकि वे कोरोना संक्रमित थे या नहीं स्पष्ट नहीं हो सका है। मौत के बाद उनके कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था, रिपोर्ट स्वजनों को नहीं मिली है।

बता दें दिवंगत नेता जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं द नवादा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के उपाध्यक्ष रहे थे। उनके निधन पर नवादा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक व नवादा जिला भारत समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सहित पार्टी के कई नेताओं ने संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें एक नेक दिल इंसान बताया। शोक व्यक्त करने वालों में नवादा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मो राजीक खान, इंटक नेता प्रमोद कुमार, मानस भारती एजुकेशनल कॉम्पलेक्स के निदेशक अरविद कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जागेश्वर पासवान, एजाज अली मुन्ना, कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह आदि शामिल हैं।

शहीद आशुतोष को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव के लाल शहीद आशुतोष की पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गई। 29 अक्तूबर 2004 को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान आशुतोष शहीद हुए थे। गांव में स्थापित स्मारक पर उनके पिता नरेन्द्र कुमार व दादा रामचन्द्र सिंह ने जैसे ही पुष्प चढ़ा श्रद्धांजलि दी, उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। शहीद की याद में एक मिनट का मौन भी रखा गया। फिर वहां वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जय, शहीद आशुतोष अमर रहे जैसे नारे लगाने लगे।

उसके बाद बारत पंचायत की मुखिया सांगा संजीत ऊर्फ कन्हैया कुमार बादल, बारत गांव के पवन सिंह सहित गांव के युवा, बुजुर्ग एवं बच्चों ने भी शहीद के स्मारक पर पुष्प चढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुखिया ने कहा कि देश का सम्मान और सुरक्षा वीर सैनिकों के दम पर ही है। उन्हीं के बदौलत हम चैन की नींद सो पाते हैं। मौके पर नवीन सिंह, विजय सिंह, सिकन्दर सिंह, चाचा बमबम सिंह, मल्लु सिंह, ललन कुमार, राजकुमार राज, धीरज कुमार, मोनु कुमार, कुन्दन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

मरते-मरते आतंकी को मार गिराया

-कार्यक्रम के दौरान शहीद आशुतोष के पिता नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला अन्तर्गत देनी जंगल में सर्च ऑपरेशन चल रहा था। उस जंगल में आतंकी छिपा हुआ था। इसी बीच एक पेड़ के पीछे आतंकी छिपे रहने की जानकारी मिली। फिर आशुतोष ने पेड़ के पीछे छिपे आतंकी पर ग्रेनेट से हमला कर दिया। तभी उस आतंकी ने भी ग्रेनेट से हमला किया। जिसमें आशुतोष घायल हो गया। लेकिन घायल होने के बावजूद भी मां भारती के वीर सपूत ने अपने एके-47 से पेड़ के पीछे छिपे आतंकी को मार गिराया था। तभी बगल में छिपे आतंकी ने घायल आशुतोष पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें वे शहीद हो गए। आशुतोष की शहादत पर ग्रामीणों को गर्व है। ग्रामीणों ने बताया कि मेरा लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है।

सर्वोदय आश्रम के कर्मियों द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह में ली गई भ्रष्टाचार से जंग लड़ने की शपथ

नवादा : जिले के कौआकोल में सतर्कता आयोग के निर्देश पर मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत गुरुवार को प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा में कार्यक्रम का आयोजन कर भ्रष्टाचार से जंग लड़ने की शपथ ली गई। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. रंजन कुमार सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों को भ्रष्टाचार नहीं करने एवं ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई तथा भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों से अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार समाज के साथ साथ पूरे देश को खोखला कर रहा है। जिसका निदान हमारी सोच एवं व्यवहार परिवर्तन से ही संभव है। उन्होंने लोगों से सभी क्षेत्रों में सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता लाने और उत्साह के साथ भ्रष्टाचार से लड़ने की उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाने की अपील की। कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर व केवीके के पशु वैज्ञानिक डॉ. धनंजय कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार से उन्मूलन के लिए सरकार एवं नागरिक को मिलकर जागरूक होकर लड़ना होगा। इस दौरान केवीके के वैज्ञानिकों एवं कर्मियों ने अपने जीवन में निष्पक्षता लाने व भ्रष्टाचार से दूर कैसे रहें,इसको लेकर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया। मौके पर केवीके के वैज्ञानिक कल्पना सिन्हा,निरंजन सिंह,डॉ. जयवंत कुमार, विकास कुमार,रौशन कुमार,नीलम कुमारी,अनिल कुमार,सुमिताप रंजन,शशिकांत कुमार,उदय कुमार, पिटू पासवान, श्रवण रविदास आदि मौजूद थे।

उच्चकों ने की मोबाइल की चोरी

नवादा : गुरुवार की संध्या करीब पांच बजे सिरदला फूल बगान चौक बाजार से सब्जी खरीदने के दौरान अज्ञात चोरों ने करीब 34 हजार रुपया मूल्य की एंड्राॅयड मोबाइल की चोरी कर ली। पीड़ित सिरदला बाजार निवासी ग्रामीण चिकित्सक रमेश कुमार मिस्त्री ने सिरदला थाना में आवेदन देकर बरामदगी कि गुहार लगायी है।

बताते चलें कि इन दिनों सिरदला सब्जी बाजार से दर्जनों लोगों की मोबाइल चोरी किया जा चुका है। सूचना के बाद भी सिरदला पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध कोई कार्रवाई आरम्भ नहीं की गयी है। जिससे चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। आंख झपकते ही मोबाइल की चोरी हो जाती है। वैसे इस तरह के धंधा पर स्थानीय लोग भी पैनी नजर बनाए हुए हैं।

कुछ महीने पूर्व सब्जी बाजार से मोबाइल की चोरी करते दस वर्षीय बालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पूछताछ में बताया था कि घर गया जिला के मानपुर है। दस लडको कि टोली है जिसे प्रतिदिन चोरी कर सामान हैकर को देना होता है। पकङे जाने के बाद लगभग छ माह तक बाजार में मोबाइल चोरी कि घटना पर अंकुश लग गया था। पुनः चोरी की घटना से लोग परेशान होने लगे हैं।

मजदूरों के पलायन से धन कटनी हो रही प्रभावित

– अधिकांश किसानों के खेतों में पककर तैयार है अगात फसल

नवादा : जिले में मज़दूरों की कमी से खेतों में पककर तैयार धान की फसल कटनी का इंतजार कर रही है । किसान कहते हैं कि अग्रिम बेराइटी की फसल कटनी के भाव में धीरे धीरे झुलसने लगा है। धान कटनी में बिलम्ब का मुख्य कारण जिले से मज़दूरों का बृहत पैमाने पर पलायन होना है। बता दें कोरोना महामारी के लॉक डाउन के दौरान जैसे तैसे दूसरे प्रदेशों के इंट भट्ठों पर से घर पहुंचे मज़दूरों के सामने जब भादो माह में रोजगार की किल्लत हुई तो गांव टोला में घूम रहे मज़दूरों को पलायन करवाने वाले ठीकेदारों से अग्रिम राशि लेना मजबूरी हो गई। फलतः सितंबर के अन्तिम सप्ताह से मज़दूरों का पलायन शुरू हो गया। अब स्थिति यह है कि हज़ारों की आबादी वाले अनुसूचित टोले में कुछ बृद्ध दिव्यांग स्त्री पुरुष शेष बचे हैं। जिनके भरोसे किसानों की धान की कटनी होनी है।

जिले के कुछ गांवो के साधन संपन्न किसानों के पास धान कटनी के लिए हार्वेस्टर उपलब्ध है। बाबजूद किसानों को मजदूरों की कमी खल रही है। खेतो में नमी से हार्वेस्टिंग प्रभावित:-इस बर्ष अच्छी बारिश के कारण नहरी क्षेत्र में मानसून के अलावे नहरी पानी खेतों को मिलते रहा है। फलतः फसल तैयार हो जाने पर भी खेतो में नमी की अधिकता से हार्वेस्टिंग करने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण किसान मनोज सिंह, बसंत सिंह, शिवकुमार सिंह, अनिल कुमार पपु आदि कहते हैं अगर ससमय धान की कटनी नहीं हुई तो निर्धारित समय पर रवी की बोआई संभव नहीं हो पायेगा।

लोगो का मानना है कि सरकार को मज़दूरों के पलायन रोकने के लिए स्थाई तौर पर रोजगार मुहैया करवाने की व्यवस्था करनी चाहिए। सिर्फ मनरेगा के भरोसे छोड़ देने से पलायन रुकने वाला नहीं है। क्योंकि मज़दूरों के लिए बनाई गई मनरेगा योजना में मजदूर की जगह मशीन कार्य करता है। जिससे मज़दूरों को पर्याप्त रोजगार नहीं मिल पाता है। कभी मानसून की दगाबाजी तो कभी अतिबृष्टि या तूफानी हवा के प्रभाव से पीड़ित होने वाले किसानों के खेतों में जब फसल कुछ ठीक ठाक होती है तब मज़दूरों की कमी से फसल बर्बाद होता है। जिसका समाधान सरकार को ढूंढना होगा।

कार्तिक स्नान का शुभारंभ रविवार से

नवादा : शरद पूर्णिमा से कार्तिक माह की शुरुआत हो जाती है, इस बार 31 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है इसलिए 1 नवंबर से कार्तिक माह आरंभ हो जाएगा। हिंदू धर्म में कार्तिक माह को बहुत विशेष माना गया है। यह माह जगत के पालन कर्ता श्री हरि विष्णु और सुख-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित किया जाता है। इस माह में पूजन और व्रत करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। कार्तिक माह में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने से पृथ्वी पर सभी तीर्थ करने के समान पुण्य की प्राप्ति होती है।

त्योहारो का माह है कार्तिक मास:-

इस माह में कई मुख्य त्योहार पड़ते हैं इसलिए एक तरह से देखा जाए तो इसे त्योहारों का माह भी कहा जा सकता है। कार्तिक माह आरंभ होने के पश्चात क्रमशः करवा चौथ, धनतेरस, रूप चौदस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, देव उठनी एकादशी पर्व मनाए जाते हैं। कार्तिक माह की एकादशी का भी बहुत महत्व माना जाता है। इसे देव उठाउनी एकादशी कहा जाता है, इस एकादशी के बाद शुभ कार्यों जैसे विवाह, गृह प्रवेश आदि की शुरुआत हो जाती है। कार्तिक माह का समापन गुरु पूर्णिमा पर होता है।

कैसे पड़ा कार्तिक माह का नाम:-

हिंदू पंचाग के अनुसार वर्ष में 12 माह होते हैं। हर माह के अलग-अलग नाम हैं, कार्तिक माह के बारे में कहा जाता है कि इस माह में भगवान शिव के पुत्र कुमार कार्तिकेय ने तारकासुर नाम के राक्षस का अंत किया था। जिसके कारण इस माह का नाम कार्तिक हुआ। कार्तिकेय की विजय के कारण इस माह को विजय देने वाला भी कहा गया है।

कार्तिक माह का महत्व:-

कार्तिक माह में तप और व्रत का माह है, इस माह में भगवान की भक्ती और पूजा अर्चना करने से मनुष्य की सारी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। यह भगवान विष्णु का माह है। इस माह को मोक्ष का द्वार  भी कहा जाता है, क्योंकि इस माह में विष्णु जी की पूजा-पाठ पूरी निष्ठा और नियम के साथ करने पर मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस माह के माहात्म्य के बारे में नारद पुराण, पद्म पुराण आदि में भी उल्लेख मिलता है। यह माह मनुष्य को आध्यात्म की ओर अग्रसर करने वाला है। इस माह में भगवान विष्णु की आराधना करने से समस्त सुखों की प्राप्ति होती है ।

दिपावली की तैयारी को ले कुम्हार बना रहे मिट्टी के दिए व लक्ष्मी की प्रतिमा

नवादा : जिले में दीपावली को ले कुम्हार मिट्टी के दीए व लक्ष्मी की प्रतिमा बनाने में जुट गए हैं। नगर समेत, जगजीवन नगर,हरदिया कुम्हरटोली, थाना मोड़,में कुम्हार सुबह से लेकर शाम तक मिट्टी के दीए, एवं मूर्तियां और अन्य सामान बनाने में जुटे हैं।कुम्हार सुनिल पंडित ने बताया कि वे पिछले तीन माह से दीपावली में घर-घर रोशनी पहुंचाने के लिए दीयों के साथ बच्चों के लिए खिलौने बनाने के लिए पूरे परिवार के साथ लगा हुआ है। पहले अधिक बिकता था तो मुनाफा ज्यादा होती था।

इस बार चाइनीज लाइटों का बहिष्कार हुआ है इस वजह से कुछ अधिक बिकने का आसार दिख रहा है। दीवाली में 100 रुपए सैकड़ा दीए की कीमत रहेगी। दीपावली आते-आते मांग बढ़ जाती है। जिससे हम सभी कुम्हार जाति को फायदा होता हैं। इस वर्ष कोरोना महामारी को ले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाइनीज लाइटों एवं चाइनीज सामानों का बहिष्कार किए हैं ।तब से हम लोग दीपावली में ज्यादा से ज्यादा दीपक बनाना चालू कर दिए हैं।ऐसे चाइनीज लाइटों के आगे फीकी पड़ गई थी। लेक़िन फिर आश जगी है।

बब्लू पंडित ने बताया कि वर्षों से मिट्टी के सामान की मांग में आई कमी के चलते कुम्हारों की रुचि लगातार इस पेशे से घटती जा रही थी । लेकिन चाइनीज समान का बहिष्कार को ले फिर उम्मीद जग गई है।अब मिटटी के सामान दीयों का बाजार लगातार मांग बढ़ने लगा है।अब बाजारो में कम दिखाई पड़ने लगी है चाइनीज इलेक्ट्रानिक लाइट,इलेक्ट्रानिक सामान । एक समय था जब कुम्हारों की अपनी एक पहचान थी।

दीवाली जैसे त्योहारों में तो इन्हें मौका ही नहीं मिलता था। दीपावली का त्योहार आते देश के कुम्हार महीनों पहले से दीपक बनाने में जुट जाते थे। और तब जाकर वह हर घर की जरूरत के मुताबिक दीपक तैयार कर पाते थे।मगर समय के साथ लोगों के घरों में दीपकों की जगह चीनी लाइटों ने ले ली।जिससे इस देश के कुम्हार बेरोजगारी की तरफ चले गए।मगर इस साल लोगों में आयी जागरूकता से चाइनीज लाइटों के वहिष्कार से बेरोजगारी के मुहाने पर खड़े देशी कुम्हारों के चेहरे पर ख़ुशी एक बार फिर लौटी है ।सदियों से मनाये जा रहे पर्व की मान्यता है कि श्रीराम लंका के रावण और उसकी कुरीतियों पर अपनी जीत हासिल कर वापस आये थे।उनके आने की ख़ुशी में दीप जला कर हर्ष व्यक्त किया गया था।

उसी समय से परंपरागत दीपावली खुशी से मनाया जाता है। लेकिन जब तक की चाक को आधुनिकता की झालरों से बांध रखा है।भारतीय संस्कृति में समृद्धि के देवता गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति को स्वरुप देने वाले कुम्हारों के घर से लक्ष्मी क्यों रूठी है।बेरोजगारी की मार झेल रहे मिट्टी को तरासने वाला यह दीवाली पर शहर में दर्जनों गांव पर बसी कुम्हारों की बस्ती ने मीडियाकर्मी के बात चीत में बताया कि इस बस्ती में पहले हर घर में चाक घूमता था।लेकिन अब चाइनीज सामानों ने हमारा काम छीन लिया है।रजौली में कभी सैकड़ो के परिवार की बस्ती थी कुम्हारों की लेकिन आज पता चला मिट्टी को तरासने का हुनर रखने वाला यह कुनबा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है ।

प्रधानमंत्री से लेकर सामाजिक संगठ्नों तक के स्वदेसी दिया जलाओ की अपील पर इनके रोजगार में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।यह चाक चला रहे कृष्णा पंडित से बातचीत में पता चला। इनका कहना है कि हमारे लिए कुछ नहीं बदलता।अपील का ना व्यापार का अभी तक कोई ना बड़ा ऑडर मिला है ना कोई रेट बढ़ा है।हां मिट्टी पहले से ज्यादा महंगी जरुर मिली है। जिससे हम लोगों को महंगाई का मार झेलना पड़ रहा है किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं।

एसडीओ ने की कार्यपालक सहायक की पिटाई तो भङक उठा संघ

नवादा : सदर अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक कुणाल कुमार को अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती ने जमकर पिटाई कर दी। घटना बुधवार की सुबह की है। इस बाबत पीड़ित कार्यपालक सहायक ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह अपने ड्यूटी पर रहे कुणाल कुमार से गाली गलौज किया। इसका विरोध करने पर कुणाल को एसडीओ ने जम कर पिटाई कर दी।

इस मामले को ले बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ की जिला इकाई ने स्थानीय हरिशचंद्र स्टेडियम में एक आपातकालीन बैठक कर डीएम को ज्ञापन देकर दोषी एसडीओ पर कार्रवाई की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर संबंधित पदाधिकारी पर संज्ञान नहीं लिया गया तो जिले भर के सभी कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगा कर इसका विरोध करेंगे।
इस घटना से जिले के कार्यपालक सहायकों में रोष व्याप्त है।

दहेज की मांग को ले विवाहिता की गला दबा कर हत्या, शव को किया गायब

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में दहेज दरिंदों ने दहेज की मांग को ले विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी । साक्ष्य को नष्ट करने के लिए शव को गायब कर दिया । इस बावत मृतका के परिजनों ने थाने में आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है ।

बताया जाता है कि नारदीगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रौशन मांझी की 19 वर्षीय पत्नी गौरी देवी की हत्या गुरुवार की शाम गला दबाकर हत्या कर शव को गायब कर दिया । सीतामढ़ी थाना के जमुई निवासी मृतका के पिता सत्येन्द्र मांझी ने अपने दामाद,समधी व समधन के खिलाफ शुक्रवार की दोपहर के बाद मामला दर्ज कराया ।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार, एसआई श्याम कुमार पांडेय, एएसआई अनिल प्रसाद पुलिस बल के साथ गांव पहुँच कर जायजा लिया,सभी फरार मिले, शव बरामद नहीं हो सका।

खुलेआम चल रही जुये व सट्टे का कारोबार

-जानकारी होने के बावजूद नहीं होती है कार्रवाई

नवादा : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लंबे समय से जुआ व सट्टे का कारोबार बेखौफ संचालित हो रहा है। अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार की मुहिम नहीं चलाई जा रही है।इस कारण क्षेत्र में खुलेआम कारोबार फल फूल रहा है।

क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ी-

थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था इस तरह बिगड़ी है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है।कई गांवों में करीब एक माह से जुआ एवं सट्टा का खेल चल रहा है। पहले तो कभी कभार एक-दो छोटे प्रकरण बनाकर खानापूर्ति कर दी जाती थी।लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी किसी प्रकार की मुहिम को अंजाम नहीं दिया जाता है।इस कारण जुए के अड्डे व सट्टे के हौसले बुलंद हैं।वे अपने काम को खुलेआम संचालित कर रहे हैं।
ऐसे में लोगों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण के कारण इनका संचालन हो रहा है।

नजर चुराता प्रशासन-

लगता है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी आंखें बंद कर ली है।रजौली शहर के आसपास के गांवों में चल रहे अवैध कारोबार से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं या फिर बर्बादी की कगार पर है।स्थिति यह है कि रजौली के आसपास के गांवों में जहां खुलेआम जुआ और सट्टा चल रहा है बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

दीपावली पर जुआ का खेल खुलेआम जारी:-

दीपावली त्योहार नजदीक आते ही जुआ और सट्‌टे का कारोबार जमकर पनप रहा है।दीपावली जैसे जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे जुआरी जुए के अड्डे चलाने के लिए पुलिस से अपनी सेटिंग करने में लग गए हैं। इसका ताजा उदाहरण पुरानी बस स्टैंड, बजरंगबली चौक,संगत मोड़, हरदिया, अंधरवारी, सवैयाटाँड़, धमनी, में खुलेआम जुआ चल रहा है। दरअसल दीपावली पर जुआ का अड्‌डा दर्जनों संचालित है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि जुए के अड्डे पर टीम गठन कर छापेमारी अभियान चलाया जाए गा।

मुक्ति के लिए ज्ञान और ध्यान दोनों आवश्यक – स्वामी शतानंद

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के रूपौ के प्रकृति की गोद में अवस्थित स्वामी नित्यानंद जी महराज की साधना स्थली महर्षि संत सेवी ध्यान योग आश्रम धनावां में हर साल की तरह इस साल के अक्तूबर माह में मास ध्यान साधना शिविर लगाये गये शिविर का समापन किया गया । शिविर 1 अक्तूबर से आरंभ होकर 30 अक्तूबर तक चला।शिविर का आयोजन स्वामी शतानंद जी महाराज ने की। उन्होंने कहा कि मुक्ति के लिए ज्ञान और ध्यान दोनों आवश्यक है। अपने जीवन को अध्यात्मिक सद्गुणों व् भक्ति ध्यान साधक के संस्कार को आत्मसात किया है। मानव जीवन बड़ा अनमोल है।

परमात्मा की इस सृष्टि में मानव का शरीर ही एक मात्र है जिससे ईश्वर की भक्ति, अल्लाह की इवादत की जा सकती है। हमे इस शरीर को विषय योग के लिए नही अपितु आत्मानन्द की प्राप्ति के लिए मिला है सुबह ब्रह्ममुहूर्त 3 बजे ध्यान अभ्यास प्रारम्भ हुआ। इस मौके पर बिहार के अन्य जिलों से साधक पहुचे थे। अंत में भंडारा का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में साधक शामिल हुए। स्वामी परमानंद बाबा नकुल ब्रहमचारी सिपाही बाबा मुनील बाबा कमल बाबा महेंद्र दास संजय कुमार यादव राजीव कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

वन विभाग की जमीन से मिट्टी खनन करते एक जेसीबी मशीन समेत ट्रैक्टर जब्त

नवादा : शुक्रवार की सुबह वन विभाग की टीम ने एसटीएफ की मदद से वन विभाग की जमीन से अवैध मिट्टी खनन को लेकर एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। जेसीबी एवं ट्रैक्टर बिना नंबर की है। छापेमारी रजौली वन क्षेत्र के कुंभियातरी के जंगल साइड में अवैध मिट्टी कटाई कर रहे थे। डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे में संवेदक के द्वारा मिट्टी भराई का कार्य शुरू किया गया है।संवेदक के द्वारा वन विभाग की भूमि से अवैध रूप से मिट्टी खनन कर लेे जाया जा रहा है। सूचना के आलोक में वन विभाग के पूर्वी वनपाल बिरेन्द्र पाठक एवं एसटीएफ के संयुक्त टीम ने छापेमारी की।

उन्होंने कहा कि इस दौरान वन भूमि  क्षेत्र में  खनन कार्य में लगे एक जेसीबी व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। इस दौरान खनन करने वाले माफिया भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों को जप्त कर वनविभाग कैंपस में रखा गया है। गौरतलब है कि प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध रूप से बगैर एनओसी लिए  लगातार मिट्टी की अवैध खनन की जाती है। छापेमारी टीम में वन विभाग के वनपाल अभिषेक मिश्रा वनरक्षी राजीव कुमार, कुणाल कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।

शहर के एक चिकित्सक व युवा दवा विक्रेता के आकस्मिक निधन पर शोक

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अविनाश शंकर (बिष बिशेषज्ञ)के आकस्मिक निधन के साथ ही वारिसलीगंज के 40 वर्षीय युवा दवा विक्रेता नवल किशोर प्रसाद के आकस्मिक निधन से दवा विक्रेताओं के साथ क्षेत्र वासियों में शोक व्याप्त है। शुक्रवार को वारिसलीगंज दवा विक्रेता संघ के बैनर तले स्थानीय श्रीगणेश सेव्कआ सदन में एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें प्रसिद्ध चिकित्सक व दवा विक्रेता के सदस्यों के द्वारा युवा साथी को श्रद्धांजलि दी गई।

दवा विक्रेता संघ के सदस्य श्री लाल मेहता की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में शंकर मेडिको के संचालक विजय प्रसाद, शिव मेडिकल के सुरेश प्रसाद, ओमकार मेडिकल के संटू कुमार, आंनद कुमार, लाल मेडिकल के मनोज कुमार, श्वेता मेडिकल के अभिमन्यु कुमार उर्फ मंटू, अप्पू मेडिकल के सुरेंद्र कुमार आदि प्रखंड दवा विक्रेता संघ के सदस्य शामिल थे। बताया गया कि दिवंगत चिकित्सक डॉ अविनाश शंकर के रहते किसी भी प्रकार के बिष पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते थे। श्री शंकर के निधन से वारिसलीगंज के चिकित्सीय क्षेत्र को निकट भविष्य में अपूरणीय क्षति हुई है। जबकि नवल किशोर के निधन से वारिसलीगंज दवा विक्रेता संघ ने अपना एक प्रिय साथी खो दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here