तृतीय चरण के निर्वाचन को लेकर शुरू किया गया पूरक रेंडमाइजेशन
मुजफ्फरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह -जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर के आदेश के आलोक में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2020 के अवसर पर मुजफ्फरपुर के तृतीय चरण में 7 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16 से अधिक अभ्यर्थी होने के कारण 88 गायघाट, 93 कुढ़नी एवं 94 मुजफ्फरपुर विधानसभा का पूरक रेंडमाइजेशन आज समाहरणालय सभागार में किया गया। पूरक रेण्डमाइजेशन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ०चन्द्रशेखर सिंह तथा गायघाट ,कुढ़नी और मुजफ्फरपुर के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।
88- गायघाट 93- कुढ़नी और 94- मुजफ्फरपुर में 16 से अधिक अभ्यर्थी होने के कारण द्वितीय बी० यू का रेंडमाइजेशन किया गया जिसमें 1591 बी०यू में से 527 गायघाट को, 514 कुढ़नी को और 549 मुजफ्फरपुर को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के सॉफ्टवेयर के द्वारा रेंडमाइज तरीके से अलॉट किया गया। उक्त तीनों विधानसभा क्षेत्र का द्वितीय रेंडमाइजेशन कल होगा जिसमें बी०यू,सी०यू एवं वीवीपैट का कंबीनेशन प्रत्येक बूथ पर अलॉट किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्य में अनुपस्थित रहने वाले 83 मतदान दल के कर्मियों पर प्राथमिकी दायर करने का निर्देश
मुजफ्फरपुर : विधानसभा आम निर्वाचन -2020 के अवसर पर द्वितीय चरण(3-11-2020) के मतदान के लिए गठित मतदान दल का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक स्थानीय जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल और केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुर में निर्धारित किया गया था। निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 24 अक्टूबर को 83 कर्मियों द्वारा अपनी उपस्थिति सुनिश्चित नहीं की गई।अथार्त उन सभी ने प्रशिक्षण कार्य में भाग नही लिया।उनके मोबाइल नंबर पर बात करने के बाद उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।उनके उक्त कृत्य को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही और कर्तव्यहीनता माना गया है।
ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के निर्देश के आलोक में जिला स्थापना उप समाहर्ता- सह- नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग ने नगर थाना मुजफ्फरपुर में उक्त सभी 83 कर्मियों के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। उक्त सभी कर्मियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। मालूम हो कि इसके पूर्व 24 कर्मियो/अधिकारियों एवं 13 विधान परिषद से संबंधित निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले 13 कर्मियों/अधिकारियों पर पूर्व में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मुजफ्फरपुर -सह- जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही / शिथिलता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित रहने वाले या लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध लोक जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी का हुआ गठन
मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा/परिषद निर्वाचन- 2020 में विधानसभा निर्वाचन से संबंधित 110 कर्मी/ पदाधिकारी एवं विधान परिषद निर्वाचन से संबंधित 13 कुल 123 कर्मियों और पदाधिकारियों पर प्रशिक्षण कार्य में अनुपस्थिति एवं निर्वाचन कार्य में लापरवाही तथा अनुशासनहीनता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। श्री उमानंदन शर्मा ,कृषि समन्वयक जिला कृषि कार्यालय मुजफ्फरपुर जो की मृत थे उनकी ड्यूटी लगाई गई और उन पर एफ० आई० आर दर्ज किया गया।
जिला पदाधिकारी को मामला संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए इसके जांच के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में कमेटी गठित की गई है जो इस मामले की जांच करेगी। जांचोपरांत जिस स्तर पर चूक और लापरवाही हुई है उन पर जिम्मेदारी फिक्स करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समाहरणालय के कार्यक्रम में उकेरा गया मुजफ्फरपुर के नक्शे
मुजफ्फरपुर : कार्यक्रम में आज समाहरणालय परिसर में आसीडीएस मुजफ्फरपुर द्वारा खूबसूरत रंगोली बनाई गई जिसमें मुजफ्फरपुर के नक्शे को उकेरा गया । उक्त दीपोत्सव कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ सभी वरीय पदाधिकारी एवं आईसीडीएस के डीपीओ के साथ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
मौके पर उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सुरक्षित मतदान के लिए मुजफ्फरपुर तैयार है। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सभी बूथों पर मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।कहा कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सतर्क रहें तथा सुरक्षित मतदान के लिए 3 नवंबर और 7 नवंबर को सभी योग्य मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर आए और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ।
सुनील कुमार अकेला की रिपोर्ट