इंटरनेशल वैश्य फेडेरेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की
छपरा : इंटरनेशल वैश्य फेडेरेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने के पश्चात वैश्य समुदाय से आने वाले तारकेश्वर प्रसाद से राजधानी पटना में मुलाकात की । एवं हर्ष प्रकट करते हुए मखाने की माला पहनाकर और मिथिलांचल का प्रसिद्ध अंगवस्त्र प्रदान कर उनका भव्य अभिनन्दन किया ।
इस मौके पर मुख्य रूप से इंटरनेशलन वैश्य फेडेरेशन के अध्य्क्ष आदित्य अग्रवाल, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, शत्रुध्न प्रसाद उर्फ चतुरी, वीरेंद्र ब्याहुत, अधिवक्ता दीनदयाल कुमार, अधिवक्ता प्रदीप कुमार, गौरव ब्याहुत, डॉ राजेश डाबर, विशाल ब्याहुत सहित अन्य बड़ी संख्या वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे।बताते चलें की तारकेश्वर प्रसाद वैश्य समुदाय से आते हैं एवं कटिहार से लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे हैं और उन्हें बिहार के उपमुख्यमंत्री का पदभार सौंपा गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लगातार पोषण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा
छपरा : जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए आईसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा लगातार पोषण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । ऐसे में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच त्यौहारों का भी सीजन आ गया है। बिहार का सबसे बड़ा पर्व लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा भी नजदीक है। इसको देखते हुए समाज कल्याण विभाग ने पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नयी पहल की शुरूआत की है। छठ घाटों पर आने वाले व्रतियों को पोषण का संदेश दिया जायेगा। पोषण के प्रति व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलेगा।
इसको लेकर आईसीडीएस निदेशालय के निदेशक ने पत्र जारी कर सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि महा पर्व छठ पूजा के दौरान जन-जागरूकता एवं व्यवहारगत आदतों में परिवर्तन लाने के लिए पोषण संबंधित संदेशों को प्रदर्शित किया जाये। ताकि आमजनों को पोषण के बारे में सही-सही जानकारी मिल सके।
तोरण द्वार, स्टॉल व फल दुकानों पर लगेगा पोस्टर बैनर:
जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि छह महापर्व के अवसर पर छठ घाटों पर चित्रात्मक संदेशों को फ्लेक्स, बैनर पर प्रिंट कर मुख्य स्थलों के तोरण द्वार, अस्थाई निर्मित सुरक्षा दीवारों, छठ व्रतियों के लिए निर्मित अस्थाई स्नान घर, पूजा समितियों द्वारा निर्मित स्टॉल, पूजा कार्य के फल विक्रय स्थल पर प्रदर्शित किया जाये।
सहयोगी संस्थाओ की ली जायेगी मदद:
कुपोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाने में आईसीडीएस के साथ अन्य सहयोगी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायेगा। सामूहिक सहभागिता से ही किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। पोषण अभियान को जनआंदोलन में तब्दील करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य में केयर इंडिया, यूनिसेफ, पीरामल फाउंडेशन, पीसीआई, अलाइव एंड थ्राईव व अन्य डेवलपमेंट पार्टनर का सहयोग लिया जायेगा।
छह महीने तक सिर्फ मां का ही दूध पिलाएं:
आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय ने बताया कि नवजात शिशु के लिए मां के दूध को अमृत माना जाता है। ऐसे में सर्दियों में उसका दिन में कम से कम 4-5 बार सेवन करवाना बेहद फायदेमंद होता है. इससे उसे मौसमी बीमारियों से बचने में मदद मिलती है।
दी जायेगी ये जानकारी:
• बच्चों की सेहत के लिए पोषण का राज, खिलाएं उन्हें फल सब्जी और अनाज
• आईये हम मिलकर अपने बच्चों के शारीरिक वृद्धि की जांच करें
• बिमारी से ठीक होने का सर्वोत्तम उपाय, 6 माह तक केवल स्तनपान कराएं तथा उसके बाद ऊपरी आहार खिलांए
• आयरन की गोली का सेवन करें
• जब शिशु छह महीने का हो जाए, तो रोज 2 से 3 कटोरी खाना जरूर खिलाएं
• फल और सब्जी गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी
• जन्म के एक घंटें के अंदर स्तनपान कराएं
• बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए छह माह तक सिर्फ स्तनपान
जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर बिहारी मोर के पास जमकर मारपीट
छपरा : जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर बिहारी मोर के पास जमकर मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में दोनों घायल व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की मदद से जनता बाजार पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज चल रहा है। मारपीट के संबंध में घायल सीताराम शाह ने बताया कि मेरा मिठाई के दुकान ताजपुर बिहारी मोड़ पर है। जहां कुछ दिनों से कुछ दबंगों के द्वारा मुझे बिना कोई वजह के प्रसन्न किया जाता है और यहां से दुकान हटाने का धमकी दिया जाता है।
वही जातिसूचक गाली गलौज के साथ मुझे और मेरे परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी जाती है। इसी दौरान दबंगों के द्वारा दीपावली के दिन मेरे दुकान में पटाखे फेंका जा रहा था लेकिन हम लोग डर से नहीं बोले उन्होंने यह भी बताया कि वे लोग दबंग है। घर पर चढ़कर गाली गलौज मारपीट करते हैं। आज सुबह मैं और विनोद कुमार साह दुकान खोल रहे थे। उसी क्रम में अचानक चाकू रड लाठी डंडे से लैस होकर हम लोगों पर अचानक जान लेने की नियत से शंकर महतो हरेराम महतो बुलेट महतो और राजू महतो के द्वारा हमला कर दिया गया
जिसमें हम लोग बुरी तरह से घायल होकर गिर गए वहीं आ स्थानीय लोगों की मदद से जनता बाजार पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज चल रहा है इस मामले में सीताराम साह के द्वारा जनता बाजार थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिस मामले में पुलिस करवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।