Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

29 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

वज्रगृह में अहले सुबह तक जमा किए गए ईवीएम व वीवीपैट

नवादा : जिले में मतदान संपन्न होने के बाद बुधवार की शाम से लेकर अहले सुबह तक वज्रगृह में ईवीएम व वीवीपैट जमा कराया गया। रजौली, नवादा और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम कन्हाई लाल साहु कॉलेज स्थित वज्रगृह में रखे गए। जबकि हिसुआ और गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम को डायट भवन स्थित वज्रगृह में रखा गया। अहले सुबह तक ईवीएम जमा कराने के लिए भीड़ लगी रही। जिला निर्वाची पदाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि वज्रगृह में त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। सीसी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की पूरी पुख्ता व्यवस्था है।

अस्पताल आने के क्रम में 74 वर्षीय वृद्ध की मौत

– कोरोना संक्रमित होने की आशंका

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर टोला बेलदरिया गांव में गुरुवार की सुबह 74 वर्षीय बृद्ध की मौत हो गयी । आशंका है कि वे कोरोना संक्रमित थे। बताया जाता है कि सुबह करीब छः बजे अचानक तबीयत खराब होने के बाद स्वजनों द्वारा एंबुलेंस से सिरदला अस्पताल इलाज के लिए लाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने युक्त वृद्ध को कोरोना होने की अफवाह फैला दिया। इधर चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि उक्त 74 वर्षीय मरीज दयानंद सिंह को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया । उनके पास कोई कागजात या जांच रिपोर्ट नहीं है जिससे कि माना जाय वे कोरोना संक्रमित मरीज थे। ऐसे यह मात्र अफवाह माना जा रहा है। मृत व्यक्ति के शव को चिकित्सा प्रभारी ने स्वजनों को सौंप दिया है।

चुनाव बाद मतों का जोड़ घटाव शुरू

– दो दलीय एवं एक निर्दलीय कर रहे जीत का दावा

नवादा : पिछले दो सप्ताह तक चुनावी रंग में रंगा वारिसलीगंज बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव समाप्ति बाद वातावरण में शांति छा गया है। चाय पान की दुकान हो या ग्रामीण चौपाल सभी जगह लोग सिर्फ मतों का जोड़ घटाव कर अपने समर्थित उम्मीदवार के जीत का दावा कर रहे हैं। कोई जातीय आधार पर तो कोई अति पिछड़े समुदाय का वोट अपने पक्ष में जाने का दावा करते हुए जीत और मतों का अंतर बता खुश हो रहे हैं। यह सिलसिला अब मतगणना की तिथि के पूर्व यानि आगामी 09 नबम्बर तक चलता रहेगा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह के समर्थक एमवाई समीकरण समेत 40 फीसदी सवर्णों का मत का जोड़ घटाव कर 20 हज़ार मतों से अपना जीत सुनिश्चित बता रहे हैं। एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान विधायक अरुणा देवी के समर्थकों द्वारा सवर्णों का अधिकांश वोट के अलावे अति पिछड़े व दलित मतदाताओं का वोट जोड़कर तीन दहाई के अंतर से अपना जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं पूर्व विधायक सह पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार की पत्नी आरती सिन्हा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़कर जेडीयू के परंपरागत वोटों के अलावे प्रायः सभी जाति धर्म के लोगो का वोट मिलने का दावा करते हुए कहते हैं कि चाहे पांच सौ का अंतर से ही हो लेकिन जीत निर्दलीय की होगी।

इस प्रकार वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के विस् चुनाव में हुए त्रिकोणीय संघर्ष के बाद तीनों प्रत्याशियों के समर्थक अपना जीत सुनिश्चित बताकर खुश हो रहे हैं। जबकि कुछ लोग महागठबंधन तो कुछ एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी का जीत पक्का बता कर पांच किलो रसगुल्ला सहित दो से पांच हज़ार रुपये तक का शर्त लगा रहे हैं। इस प्रकार मतगणना की तिथि तक तीनों प्रत्याशियों के समर्थक अपनी अपनी खुशी एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं।

चुनाव बाद सामान्य हुआ रोजमर्रा का वातावरण

नवादा : जिले के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद से क्षेत्र में चल रहे उथल पुथल पर चुनाव समाप्ति के बाद विराम लग गया है। लोग चुनावी शोर शराबा छोड़ सामान्य जीवन जीने लगे हैं। सड़को पर सामान्य दिनों की तरह वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है। बाजार में ग्राहकों की संख्या में इज़ाफ़ा होने लगा है। जबकि लोगो में जो कोरोना का भय व्याप्त था वह चुनावी रंग में रंगकर दूर होता प्रतीत हो रहा है।

बता दें की मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हुआ लॉक डाउन के बाद लोगो की जीवन शैली में काफी बदलाव आया है। मुंह पर मास्क और हांथो में सेनिटाइजर आम बात हो रही थी। लेकिन जनता से नेता तक जब चुनावी मूड में आया तब कोरोना का स्वतः दूर होने जैसा प्रतीत हो रहा है। हलांकि कोरोना अभी दूर नहीं हुआ है ,लोगो में भय भले कम हो गया है।

शरद पूर्णिमा शनिवार को, अगले दिन से आरंभ होगा एक माह का कार्तिक स्नान

नवादा : शरद पूर्णिमा शनिवार को मनाया जाएगा । हिन्दू पंचांग के अनुसार उदय तिथि का महत्व रहने के कारण ऐसा होगा। आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, शरद पूर्णिमा सभी पूर्णिमा तिथि में से सबसे महत्वपूर्ण पूर्णिमा तिथि मानी जाती है। इस दिन धन वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। इस पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा या कोजागरी लक्ष्मी पूजा भी कहते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी जी का अवतरण हुआ था।

शरद पूर्णिमा तिथि 2020:-

पूर्णिमा तिथि का आरंभ – 30 अक्तूबर को शाम 5 बजकर 47 मिनट से
पूर्णिमा तिथि की समाप्ति – 31 अक्तूबर को रात के  8 बजकर 21 मिनट पर। इसके साथ ही अगले दिन यानी रविवार से कार्तिक स्नान का शुभारंभ होगा तो दीपावली की तैयारियांआरंभ हो जाएगी।

शरद पूर्णिमा व्रत विधि:-

सुबह स्नान के बाद घर के मंदिर की सफाई करें। ध्यान पूर्वक माता लक्ष्मी और श्रीहरि की पूजा करें। फिर गाय के दूध में चावल की खीर बनाकर रख लें। लक्ष्मी माता और भगवान विष्णु की पूजा करने के लिए लाल कपड़ा या पीला कपड़ा चौकी पर बिछाकर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रतिमा इस पर स्थापित करें। तांबे अथवा मिट्टी के कलश पर वस्त्र से ढकी हुई लक्ष्मी जी की स्वर्णमयी मूर्ति की स्थापना कर सकते हैं।भगवान की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं, धूप करें। इसके बाद गंगाजल से स्नान कराकर अक्षत और रोली से तिलक लगाएं।तिलक करने के बाद सफेद या पीले रंग की मिठाई से भोग लगाएं। लाल या पीले पुष्प अर्पित करें। माता लक्ष्मी को गुलाब का फूल अर्पित करना विशेष फलदाई होता है।

शाम के समय चंद्रमा निकलने पर अपने सामर्थ्य के अनुसार गाय के शुद्ध घी के दीये जलाएं। इसके बाद खीर को कई छोटे बर्तनों में भरकर छलनी से ढककर चंद्रमा की रोशनी में रख दें। फिर ब्रह्म मुहूर्त जागते हुए विष्णु सहस्त्रनाम का जप, श्रीसूक्त का पाठ, भगवान श्रीकृष्ण की महिमा, श्रीकृष्ण मधुराष्टकम् का पाठ और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। पूजा की शुरुआत में भगवान गणपति की आरती अवश्य करें। अगली सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके उस खीर को मां लक्ष्मी को अर्पित करें और प्रसाद रूप में वह खीर घर-परिवार के सदस्यों में बांट दें।

शरद पूर्णिमा का महत्व:-

शरद पूर्णिमा के दिन चांद अपनी 16 कलाओं से युक्त होकर धरती पर अमृत की वर्षा करता है। शरद पूर्णिमा की रात को खीर बनाकर पूरी रात चांद की रोशनी में आसमान के नीचे रखा जाता है फिर अगले दिन सुबह इसे प्रसाद के तौर पर परिवार के सभी सदस्य ग्रहण करते हैं। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति शरद पूर्णिमा पर खीर का प्रसाद ग्रहण करता है उसके शरीर से कई रोग खत्म हो जाते हैं।

शरद पूर्णिमा का ज्योतिषीय महत्व:-

वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में चंद्रमा शुभ फल नहीं देते हैं उन्हें खीर का सेवन जरूर करना चाहिए। इसके अलावा यह भी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा देवी लक्ष्मी का आगमन होता है इस कारण से देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन उनकी विशेष पूजा की जाती है।

इवीएम बज्रगृह का किया गया सिलिंग

नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन2020 के अवसर पर मतदान समाप्ति के पश्चात् 235-रजौली (अ0जा0), 237-नवादाएवं 239-वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र के मतगणना हेतु के0एल0एस0 कॉलेज में बने बज्रगृह में ई0वी0एम0 सुरक्षित रखा गया है एवं 236-हिसुआ,238-गोविन्दपुर विधान सभा क्षेत्र का मतगणना हेतु डायट भवन नवादा में बने बज्रगृह में ई0वी0एम0 सुरक्षित रखा गया है। माननीय सामान्य प्रेक्षक श्रीजी0बी0 पाटिल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा, संबंधित प्रत्याशी,अभिकर्तागण, सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में विधानसभा वार स्क्रूटनी का कार्य सम्पन्न किया गया साथ ही इन सभी की उपस्थिति में पूरी पारदर्शिता के साथ संबंधित स्ट्रॉग रूम का सिलिंग कार्य सम्पन्न किया गया। संबंधित सभी स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा अर्द्धसैनिक बल के जवान की देख-रेख मेंरखी गयी है। सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से सभी स्ट्रॉग रूम पर नजर रखी जा रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सभी विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं से कहा कि स्ट्रॉग रूम पर नजर बनाये रखने के लिएअपने-अपने विश्वस्त अभिकर्ता को निश्चित रूप से उपस्थित रखें ताकि पूरी पारदर्शिता बनी रहे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्त्ता उज्जवलकुमार सिंह, वरीय प्रभारी पदाधिकारी डॉ0 कारी प्रसाद महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा उमेश भारती, भूमि उपसमाहर्त्ता नवादा मो0 मुस्तकीम, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

डीएम ने पर्यवेक्षकों को किया सम्मानित

नवादा : गुरूवार को बिहार विधान सभा आम निर्वाचन2020 के अवसर पर मतदान शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उपलक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा अतिथि गृह नवादा में माननीय सामान्य प्रेक्षक श्री जी.बी. पाटिल, सामान्य प्रेक्षक श्री जी.पी. त्रिपाठी एवं पुलिस प्रेक्षक डॉ0 ए.श्रीनिवास को वस्त्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।