Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

17 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

चित्रांश परिवार ने की न्याय के देवता चित्रगुप्त की पूजा

नवादा : नगर के चित्रांश कल्याण समिति नवादा के तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वी आई पी कॉलोनी स्थित श्री सतीश कुमार सिन्हा के आवास पर भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।अध्यक्ष शैलेश कुमार द्वारा बताया गया कि वी आई पी कॉलोनी में वर्ष 2008 से चित्रगुप्त पूजनोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है ।

पूजनोत्सव कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पुरुष सदस्यों के साथ साथ महिलाओं की भी अच्छी भागीदारी देखी गयी । इसके अतिरिक्त चित्रांश समाज के बच्चों ने भी काफी उत्साह पूर्वक इस त्यौहार को मनाया ।पूजनोत्सव कार्यक्रम में नवादा नगर के चित्रांश परिवार के काफी लोग उपस्थित हुए तथा एक दूसरे को चित्रगुप्त पूजा की बधाई दी ।इस अवसर पर श्री अनुप कुमार सिन्हा,संतोष कुमार सिन्हा,सतीश कुमार सिन्हा,सुबोध चन्द्र सिन्हा, ब्रजेश कुमार सिन्हा, अर्चना सिन्हा, लीना सिन्हा, नीता सिन्हा, डॉली सिन्हा,अर्चित,मोनू, गोलू,शुभ,छोटे जी इत्यादि काफी सक्रिय रहे ।

प्रशासन और मीडिया के बीच संतुलन जरूरी : – डीएम

– मीडिया से दूर होते जनसरोकार के मुद्दे चिंता का विषय

नवादा : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर शहर के प्रेस क्लब नवादा में कोविड 19 महामारी में मीडिया की भूमिका पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने की।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी का अपास में समन्वय जरूरी है।जनमानस के कल्याण के लिए योजनाओं की बात हो या जिले के विकास के लिए,मीडिया की अहम भूमिका है। नवादा में कोविड 19 का पहला केस 8 अप्रैल को आया तो प्रशासन के साथ साथ मीडिया के लोग रात्रि के दो-ढाई बजे तक साथ साथ सक्रिय दिखे।

उन्होंने कहा कि नवादा में मीडिया काफी सकारात्मक है। मीडिया एक दपर्ण की तरह है जो समाज और प्रशासन को वास्तविक शक्ल दिखाती है। प्रशासन और मीडिया भी रेल की पटरी तरह है जो साथ साथ चलती है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि उनका उद्देश्य सिस्टम में पारदर्शिता लाना है। इसके लिए हर डिपार्टमेंट को करप्शन फ्री करना है। उन्होंने कहा कि हर किसी में कमी हो सकती है। जरूरत है कि इस कमी को पहचानें और उसे सकारात्मक सोच के साथ दूर करें। अंत में उन्होंने कहा कि कोविड 19 का खतरा अभी टला नहीं है। संभावना है कि इसका सेकेंड वेब आए। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।

उन्होंने मीडिया से आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी बेहतर सुझाव हो बेहिचक शेयर करें ताकि इसपर कार्य किया जा सके। वरिष्ठ साहित्यकार रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर ने कहा कि पत्रकारों का विश्वास नहीं टूटनी चाहिए। जब आप की विश्वसनीयता समाज में खत्म हो जाएगी तब पत्रकारिता का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया का इतिहास पुराना रहा है जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का इतिहास 30 साल का है। लेकिन चिंता की बात यह है कि अब धीरे धीरे मीडिया से जन सरोकार के मुद्दे गायब हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कारपोरेट में आत्मा नहीं होती है। पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि संतुलन समन्वय एकता और भाईचारे में काम चाहिए ताकि देश और समाज का भला हो सके। डॉ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि कोविड-19 का दौर 1966- 67 के आपातकाल आपदा की याद ताजा करा दी है। 1966 में आई भीषण आपदा का असर 1967 में दिखाई पड़ा था। उन्होंने कहा कि संभव हो संक्रमण का दौर खत्म हो जाए लेकिन इसके प्रभाव से बचना और बचाना एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में मीडिया की सकारात्मक भूमिका का अहम रोल है।

सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने कहा कि करोना संक्रमण का दौर खत्म नही हुआ है। इसलिए अब भी स्वास्थ्य विभाग बचाव को लेकर हर संभव तैयारी कर रखी है। उन्होंने कहा कि नवादा में सब कुछ उपलब्ध है। नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की सक्रियता के वजह से स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवादा बिहार में अग्रणी भूमिका में है। धन्यवाद ज्ञापन डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर पाठक ने किया ।
मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसके कलाकारों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी ने वरिष्ठ साहित्यकार रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर को साल और बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर पत्रकार मनोज कुमार, शैलेश कुमार सिंह, मनमोहन कृष्ण , सुनील चौधरी, मिथिलेश कुमार, वीरेंद्र वर्मा, अमित कुमार, रिंकू कुमार ,सोनू कुमार, सनी भगत,संदीप कुमार, मोहम्मद शमा समेत अनेक लोग मौजूद थे।

छठघाट बना जानलेवा, हादसे की आशंका, प्रशासन मौन

नवादा : जिले के रोह प्रखंड मुख्यालय के कजोखर तालाब और छठघाट इन दिनों जानलेवा बन गया है। जानलेवा बनने की मुख्य वजह उस तालाब की विगत कुछ महीने पहले खुदाई की गई थी। खुदाई के बाद तालाब के किनारे लगभग छह से सात फीट गड्ढा बन गया है। उस गड्ढे में लबालब पानी जमा है। रोह बाजार के लगभग अधिकांश लोग इसी छठघाट पर जाकर अ‌र्घ्य देते हैं। अर्घदान के दौरान हादसे की आशंका बनी हुई है। इस हादसे से अनजान प्रशासन के लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहें हैं। विगत कई सालों से इस तालाब का घाट खराब था। उसके बाद इस तालाब की खुदाई जल जीवन हरियाली से की गई थी।

संवेदक द्वारा तालाब को अच्छे तरीके से समतल नहीं करने के कारण यह परेशानी बनी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की रोह प्रखंड मुख्यालय के एक मात्र तालाब को भी खतरनाक बना दिया गया। तालाब में कदम रखते ही सीधे पांच से छह फीट गहरे पानी में लोग चला जाएगा। छठ पर्व के दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं और बच्चे इसी घाट पर जाकर पर्व मानते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी छठव्रतियों को होगी। छठ पर्व के दौरान उन्हें तालाब के पानी में स्नान करना होता है। स्नान करने के दौरान छठव्रतियों को किसी अनहोनी की आशंका से लोग सहमे हुए हैं।

आगामी 20 और 21 नवंबर को इसी तालाब के घाट पर अ‌र्ध्यदान होगा और अभी तक न तो प्रशासन की ओर से इस घाट पर ध्यान नही दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्व के दौरान अगर किसी प्रकार की घटना घटती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। छठघाट सही नहीं रहने से छठव्रतियों की परेशानी होनी तय मानी जा रही है ।

बेबीनार में त्रिकोणमिति पर परिचर्चा

नवादा : बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के राज्य संयोजक डॉ. विजय कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा के निर्देशानुसार सोमवार को वेबीनार आयोजित किया गया। जिसमें बिहार के कक्षा 6 से 12 के छात्र – छात्राएं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। डॉ. विजय कुमार संयोजक सह संयुक्त सचिव ने बताया त्रिकोणमिति पर परिचर्चा की गई है। जिसमें जाननेपियर ने लघुगणक के प्रयोग से गणना को लघु किया जाता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा संजय कुमार चौधरी ने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा के विकास के लिए टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकस ओलम्पियाड एवं टैलेंट सर्चर कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाशाली बच्चों को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया है। जिसमें समाज के सभी शिक्षित वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है।

इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉक्टर के सी प्रसाद पूर्व विभागाध्यक्ष, गणित विभाग रांची विश्वविद्यालय ने बताया कि गणित में किसी दिए हुए आधार पर किसी संख्या का लघुगणक ज्ञात होता है। डॉ. परमेनद्र रंजन प्राचार्य राजेन्द्र कॉलेज छपरा ने कहा कि कम्प्यूटर एवं कैलकुलेटर के आने के पहले जटिल गणितीय गणनाओं को लघुगणक की मदद ली जाती थी। डॉ. संतोष कुमार, भौतिक विभाग, कालेज आफ कामर्स आ‌र्ट्स एण्ड साइन्स पटना ने बताया त्रिकोणमिति के उपयोग भौतिक से स्थापित किया।इसमें त्रिकोणमिति बनाने वाले बहुभूजों का अध्ययन होता है।

इस अवसर पर गुणवत्ता शिक्षा समिति के संयोजक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि बच्चे टीएसटीएम ओलंपियाड अर्थात टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स ओलंपियाड और टीएनपी, टैलेंट सर्चर प्रोग्राम में भाग लेने हेतु तैयार करना है । टेस्ट परीक्षा में आस्तीव रंजन, सरस्वती विद्या मंदिर मुजफ्फरपुर, रितिक राज, मानस भारती एजुकेशन नवादा, आर्यन युवराज, मिलेनियम वरलड स्कूल पटना ने शत प्रतिशत अंक लाया।

महिला पुलिस कर्मी पायी गयी कोरोना पाॅजिटीव

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना में कार्यरत महिला पुलिस कर्मी के कोरोना पाॅजिटीव पाये जाने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन में जाने की सलाह दी गयी है । अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को थाने के चार अनि , तीन सअनि के साथ चार महिला पुलिस कर्मी का एंटीजन कीट के माध्यम से कोरोना की जांच की गयी ।

इनमे से पूजा कुमारी कोरोना पाॅजिटीव पायी गयी । थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आइपीएस चन्द्र प्रकाश ने बताया कि पूजा के कोरोना पाॅजिटीव पाये जाने के बाद उसे होम क्वारंटाइन में जाने की सलाह दी गयी है । इसके साथ ही पूरे थाने को सेनिटाइज कराया जा रहा है । शेष बचे अधिकारियों व पुलिस के जवानों को जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं । बता दें इसके पूर्व भी थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा कोरोना पाॅजिटीव पाये गये थे। होम क्वारंटाइन के बाद वे थाने में अपनी ड्यूटी पर वापस लौटे हैं ।

लोक आस्था का महापर्व छठ कल (बुधवार) से

नवादा : लोक आस्था का महापर्व कल यानी बुधवार से नहाय-खाय के साथ आरंभ हो जाएगा। इसके साथ ही व्रतियों का नियम-निष्ठा आरंभ हो जाएगा। आचार-व्यवहार से लेकर रहन सहन तक अगले चार दिनों तक सात्विक रहेगा। 19 नवंबर की संध्या में खरना अनुष्ठान के साथ ही व्रतियों का 36 घंटों का निर्जला उपवास आरंभ हाे जाएगा। वहीं, 20 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा । 21 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिनी महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा।

छठ को महाभारत पर्व भी कहा जाता है:- मान्यता है कि महाभारत काल से ही छठ व्रत की परंपरा रही है। कुंति-सूर्य पुत्र कर्ण प्रतिदिन घंटों कमर तक जल में खड़ा होकर सूर्यदेव की आराधना करते थे और अर्घ्य देते थे। दूसरी ओर, यह भी कहा जाता है कि वनवास के दौरान पांडव और द्रौपदी कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि को सूर्य भगवान का विशेष पूजन व अर्घ्य देते थे। पुत्रों की कामना से द्रौपदी निर्जला उपवास रखकर सूर्य देव की पूजा करती थीं।

अब सूर्योपासना के पर्व में सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में श्रद्धालु सूर्योपासना की तैयारी में जुट गए हैं। घरों में प्रसाद के लिए गेहूं, चावल आदि इकट्ठा किए जा रहे हैं। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर छठ पूजन के सामग्री मिल रहे हैं। इधर, कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने अपने-अपने घरों में ही छठ पर्व मनाने का गाइडलाइन जारी किया है। इसके बावजूद जिले के विभिन्न तालाबों, नदियों व डैमों की साफ-सफाई में लोग जुटे हुए हैं। घाट सुनिश्चित कर रहे हैं।

छठ घाटों की साफ-सफाई में जुटे श्रद्धालु:-

नगर के मिर्जापुर,नारदीगंज रोड,शोभ पर, अयोध्या धाम, गायत्री मंदिर, बुधौल सूर्य मंदिर आदि स्थानों पर मंगलवार की सुबह सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह पौ फटते ही गलियों की सफाई की जा रही है ।

छठ पर्व को ले डीएम ने की बैठक, दिया निर्देश

नवादा : मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ के द्वारा संयुक्त रूप से छठ महापर्व की तैयारी को लेकर कोविड-19 से सुरक्षा हेतु नगर परिषद नवादा एवं नगर पंचायत वारिसलीगंज/हिसुआ क्षेत्र के माननीय वार्ड पार्षद के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी काल में आम लोगों के जीवन की सुरक्षा हेतु छठ महापर्व को अपने-अपने घरों पर ही मनायें। घाट पर भीड़-भाड़ न लगायें, समाजिक दूरी के साथ छठ पर्व मनायें। सभी लोग छठ पर्व के अवसर पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

सेनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते रहें। उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए आम जन को कोविड-19 से सुरक्षा हेतु प्रेरित करें। बृहद रूप से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, नगर पंचायत वारिसलीगंज एवं नगर पंचायत हिसुआ को निर्देश दिया गया कि सभी वार्ड पार्षद के साथ बैठक आयोजित कर छठ पर्व के अवसर पर साफ-सफाई का समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।

वार्ड के किसी भी कोने में गंदगी नहीं होनी चाहिए। जगह-जगह से कूड़ा का उठाव अवश्य करवायें। दुकान के बाहर कूड़ा लगाने वाले दुकानदारों पर सख्ती से कार्रवाई करें। चूना एवं ब्लिचिंग का छिड़काव करायें। उन्होंने कहा कि आप सभी जन प्रतिनिधियों का दायित्व है कि आप अपने क्षेत्रान्तर्गत छठ पर्व को घर पर ही मनाने के लिए आम जन को प्रेरित करें ताकि कोरोना महामारी से आम जन को बचाया जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ ने कहा कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार छठ घाट पर किसी प्रकार का मेला नहीं लगाया जायेगा, सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा नहीं रखी जायेंगी, निजी जगहों पर ही प्रतिमा रखें एवं विसर्जन के समय जुलूस का रूप न दें। चार से पांच आदमी मिलकर विसर्जन करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद पुनम कुमारी,सिविल सर्जन नवादा डॉ0 विमल प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, ए0एस0पी0 उपेन्द्र प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा कन्हैया प्रसाद, नगर पंचायत वारिसलीगंज, नगर पंचायत हिसुआ डॉ0 मनीष कुमार सिंहा,सभी वार्ड पार्षद आदि उपस्थित थे।

छठ पर्व को ले डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : 18 से 21 नवम्बर 2020 तक छठ पर्व मनाये जाने को ले जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। छठ महापर्व 2020 के अवसर पर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का अनुपालन करने के लिए कहा गया। स्थानीय छठ पूजा समितियों, नागरिक इकाईयों, वार्ड पार्षदों, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से समन्वय स्थापित करने हेतु बैठकें आयोजित कर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत निदेशों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करें,लोगों को अधिकाधिक रूप से प्रेरित किया जाय कि अपने घरों पर ही छठ पूजा करें।

नदियों एव तालाब घाटों पर कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु छठ पर्व के दौरान सुबह एवं शाम को दिए जाने वाले अर्ध्य को घर पर ही करने की सलाह दी जाय। नदियों से व्रती यदि पूजा हेतु जल लेकर जाना चाहें तो जिला प्रशासन द्वारा इसको विनियमित करते हुए जल ले जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था की जाए। इस प्रक्रिया के दौरान भी मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में अवस्थित छोटे तालाबों पर छठ महापर्व के आयोजन के दौरान मास्क के उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरों में अवस्थित तालाबों जहाँ अर्ध्य की अनुमति दी जाती है,वहाँ अर्ध्य के पूर्व एवं पश्चात् सैनिटाईजेशन का कार्य नगर परिषद् एवं नगर पंचायत द्वारा कराया जायेगा। विभिन्न स्तरों पर छठ पूजा समितियों/मेला समितियों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा बैठक का आयोजन कर,कोविड-19 के संक्रमण के विभिन्न पहलुओं एवं बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में अवगत कराया जाए।

(क) जिन तालाबों पर अर्ध्य कीअनुमति दी जाए, वहाँ कोविड-19 से संबंधित जागरूकता फैलाने की कार्रवाई की जाय। इस हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार समाग्री का उपयोग किया जाय। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी जागरूकता उत्पन्न की जाय।

(ख) छठ पूजा के आयोजकों/कार्यकर्त्तां एवं उससे संबंधित अन्य व्यक्तियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन करना होगा।

(ग) छठ पूजा घाट पर अक्सर स्पर्श की जाने वाली सतहों, यथा-बैरीकेडिंग आदि को समय-समय पर साफ एवं प्रभावी कीटनाशक से विसंक्रमित किया जाए।
(घ) आम जन को खतरनाक घाटों के बारे में समाचार के माध्यमों से सूचना दी जाए ताकि अधिक भीड़-भाड़ की स्थिति न बने।
(ड़) छठ पूजा घाट पर यत्र-तत्र थूकना सर्वथा वर्जित होगा।
(च) तालाब में अर्ध्य देने के दौरान डूबकी न लें।बैरिकेडिंग इस प्रकार की जाय कि लोग डूबकी न लगा सकें।
(छ) छठ पूजा घाट पर बैठने या खड़े रहने की व्यवस्था इस तरह से की जाय ताकि पर्याप्त सामजिक दूरी बनी रहे। दो गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन किया जाय एवं मास्क का प्रयोग किया जाय।
(ज) छठ पूजा घाट के आस-पास खाद्य पदार्थ का स्टॉल नहीं लगाया जाए।
(झ) कोई सामुदायिक भोज/प्रसाद का भोग का वितरण नहीं किया जाए। छठ पूजा के दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, 10 वर्ष के कम उम्र के बच्चे, बुखार से ग्रस्त व्यक्ति एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति को सलाह दी जाती है कि वे छठ घाट पर न जायें। इस अवसर पर किसी प्रकार के मेला/जागरण/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा।

छठ पूजा के आयोजकों एवं प्रशासन द्वारा पर्याप्त सेनिटाईजर की व्यवस्था की जायेगी। छठ पूजा हेतु वाहनों के प्रयोग को यथा संभव विनियमित किया जायेगा।आयोजकों के सहयोग से इन दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए,ताकि लोगों द्वारा स्वतः इनका पालन करना सुलभ हो। ।उक्त दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के प्रावधानों के अतिरिक्त भा0द0वि0 की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अधीन कानूनी कार्रवाई की जायेगी। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत हिसुआ एवं वारिसलीगंज, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी नवादा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा जिला, सभी अंचल अधिकारी नवादा जिला, सभी थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्ष नवादा को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत लाउडीस्पीकर एवं पम्पलेट के माध्यम से उक्त निर्देशों का अनुपालन अक्षरशः कराने हेतु प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि लोग अपने-अपने घरों पर ही छठ पूजा करने की प्राथमिकता दें।

छठ पर्व 2020 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना स्तर पर प्रमुख स्थानों पर कुल 196 दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अनुमंडल दण्डाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिये गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी/थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि वे प्रखंड एवं थाना स्तर पर छठ पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु नदी, घाटों,तालाबों, सरोवरों की साफ-सफाई की व्यवस्था करेंगे एवं विधि-व्यवस्था पर सतत् नजर रखंगे। अनुमंडल दण्डाधिकारी नवादा सदर/रजौली के द्वारा छठ महापर्व शांतिपूर्ण एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अपने-अपने अनुमंडल मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना करेंगे, जो उनके नियंत्रण में कार्य करेगा। घाटों पर होने वाले भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पब्लिक ड्रेसेज सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अग्निषाम दस्ता, विद्युत व्यवस्था, बज्रवाहन की प्रतिनियुक्ति, साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, नदी घाटों/गहरे जलाशयों के किनारे बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था संबंधित

पदाधिकारियों को करने का निर्देश दिया गया 

जिले के विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता नवादा एवं महेन्द्र कुमार बसंत्री अपर पुलिस अधीक्षक नवादा रहेंगे। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय नवादा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाषसंख्या-06324-212261 है। यह दिनांक 20.11.2020 से 21.11.2020 तकसंचालित रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्त्ता नवादा एवं पु0नि0 श्रीरामबच्चन कुमार पुलिस कार्यालय, नवादा रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में कुल 24पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा 6 सुरक्षित दण्डाधिकारी एवं 6 सुरक्षित पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

छठ पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने को ले डीएम व एसपी ने अधिकारियों संग की बैठक

नवादा : मंगलवार को डीआरडीए सभागार में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में छठ पर्व मनाने को लेकर गृह विभाग के निर्देशानुसार कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत छठ पर्व घर पर ही मनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें।

कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। छठ घाटों पर छठ पर्व के दौरान अत्यधिक भीड़ होती है।लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नदियों एवं तालाब घ्ाटों पर कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु छठ पर्व के दौरान सुबह एवं शाम को दिये जाने वाले अर्घ को घर पर ही करने की सलाह दी जाय। लोगों में जागरूकता फैलायी जाय कि कोरोना महामारी काल में भीड़-भाड़ से बचें। मास्क का उपयोग करें, सेनिटाइजर का उपयोग करे।

उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित कर छठ घाटों का स्वयं भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही गहरे पानी से बचाव हेतु बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। जिले भर में जल जीवन हरियाली अन्तर्गत अनेकों तालाब एवं पोखर का निर्माण किया गया है जहां पानी गहरा हो, वहां पर स्थानीय गोताखोर को चिन्हित कर उपस्थित रखें साथ ही लाइफ जैकेट काभी प्रबंध करना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी अनहोनी से बचाव किया जा सके।

छठ पूजा के दौरान कहीं भी मेला की अनुमति न दी जाय। छठ व्रतियों के साथ दो से तीन आदमी ही जांय ताकि भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो। छठ पूजा के दौरान साठ वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, दस वर्ष से कम के बच्चे, बुखार से ग्रस्त व्यक्ति एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि वे छठ घाट पर न जांय।  छठ पर्व के अवसर पर सामुदायिक भोज/प्रसाद का भोग का वितरण नहीं किया जाय। आस-पास खाद्य पदार्थ का स्टॉल नहीं लगाया जाय।

छठ पूजा के आयोजकों के सहयोग से इन दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि लोगों का स्वतः इसका पालन करना सुलभ हो। विदित हो कि नवादा जिले में दूर्गा पूजा, ईद, मुहर्रम,दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो चुके हैं, लोक आस्था का पर्व छठ को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती,अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी,विद्युत, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

शांति समिति की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : मंगलवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ की अध्यक्षता में छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कई दिशा निर्देश दिया । छठ महापर्व 2020 के अवसर पर कोविड-19के संक्रमण को रोकने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का अनुपालन करने के लिए कहा गया। लोगों को अधिकाधिक रूप से प्रेरित किया जाय कि अपने घरों पर ही छठ पूजा करें।

नदियों एव तालाब घाटों पर कोविड-19के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु छठ पर्व के दौरान सुबह एवं शाम को दिए जाने वाले अर्ध्य को घर पर ही करने की सलाह दी जाय। इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, गोविन्दपुर मुखिया जदयू महिला जिलाध्यक्ष अफरोजा खातून, समाजसेवी हरि कृपाल तथा अन्य शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में महिला जख्मी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज- पकरीबरावां पथ में थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के समीप मंगलवार को बाइक से अपना घर जा रही पकरीबरावां प्रखंड के बलियारी ग्रामीण जानकी यादव की पत्नी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गई । परिजनों द्वारा इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा बाद नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया गया की महिला बाइक पर पीछे बैठ कर जा रही थी । इसी बीच पीछे से दूसरे बाइक द्वारा धक्का मार देने के कारण महिला सवार बाइक असंतुलित हो गई। फलतः महिला सड़क पर गिर गई और बुरी तरह से जख्मी हो गई ।