Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर बिहार अपडेट बिहारी समाज

बुजुर्गों में दिखा उत्साह पोस्टल बैलट का दावा खोखला

बक्सर : दावे का पोल खोलती यह तस्वीर राजपुर विधानसभा 2020 के बूथ संख्या 208 का है। राम बचन राम नाम के मतदाता जो उम्र के अंतिम दहलीज पर है। उनका वोट को लेकर उत्साह देख बेटा रामदयाल अपने कंधे पर पिता को लादकर कर वोट दिलाने के लिए चल पडा । शायद पिता की अंतिम इच्छा ही समझ कर कठजा गाँव के मतदाता को उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ पर ले गया । बुजुर्ग के पहुंचने पर लोग आश्चर्य चकित हो गए।

पोस्टल बैलट उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण ऐसे कई वृद्ध थे । जो या तो किसी के कंधे पर ही मतदान करने गएँ या तो मतदान करने ही नहीं गयें । पता करने पर मालूम चला कि इस तरह के कई मतदाता है। जो लाचार अवस्था में घर पर बैठे हुए हैं। पिपरा गाँव के रामाधार राजभर, शनिचरी कुंवर, घमडी राय ये लोग इस बार के मतदान में अपने को असहाय महसूस कर रहे थे । क्योंकि गाँव से लगभग डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर बूथ था  ।

जहां पर जाना इनके लिए असंभव सा ही था । ऐसे में यह तस्वीर पोस्टल बैलेट सुविधा उपलब्ध कराए जाने के दावे का पोल खोलती नजर आ रही थी । वहीं सुजातपुर गांव के बूथ नंबर 324 पर 50 वर्षीय महिला लखरानो देवी व्हीलचेयर पर बैठ कार वोट देने पहुंची । मतदान के लिए पहुंचे लोगों के लिए एक अच्छा संदेश रहा  ।