16 नवम्बर : नवादा की मुख्य खबरें

0

हर किसी को खुशियां मनाने का अधिकार:- एसडीपीओ

– थाने में नहीं पी किसी ने शराब
– वायरल वीडियो नहीं करता शराब की पुष्टि

नवादा : जिले के नरहट थाने में दीपावली की रात पुलिस अधिकारियों व जवानों द्वारा शराब पीकर नागिन डांस के वायरल वीडियो से शराब की पुष्टि नहीं होती । हर किसी को खुशियां मनाने का अधिकार है । अगर देर रात अधिकारियों व जवानों ने खुशियां मनायी तो यह कोई गुनाह नहीं है । रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि ऐसा कर अधिकारियों व जवानों ने कोई गुनाह नहीं किया । वायरल वीडियो में न तो कहीं शराब पीते अधिकारियों व जवानों को देखा जा रहा है न ही कहीं शराब की बोतल । ऐसे में यह कहना कि थाना परिसर में शराब पीकर नागिन डांस किया गया बिल्कुल निराधार है ।

swatva

उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी को अगर पुलिस अधिकारियों व जवानों से किसी प्रकार की शिकायत थी या फिर वे अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रहे थे तो इसकी सूचना एसडीओ व एसडीपीओ को देनी चाहिए थी न कि सस्ती लोकप्रियता के लिए अखबार को माध्यम बनाया जाना चाहिए था। इससे पुलिस का मनोबल टूटता है तथा आपसी सामंजस्य को धक्का लगता है । उन्होंने वायरल वीडियो की सत्यता पर संदेह व्यक्त करते हुए मामले को निराधार बताया है।

अज्ञात बोलेरो ने बाइक सवार बी एस एफ जवान को मारा ठोकर,मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के अब्दुल पंचायत स्थित बालू कुरहा गांव निवासी 35 वर्षीय बी एस एफ जवान मनोज चौधरी की मौत सड़क हादसा में रविवार की संध्या हो गयी । बताया जाता है कि रविवार को सिरदला बाजार से घरेलू उपयोग की सामग्री लेकर सिरदला से पश्चिम दिशा अपने घर बालू कुरहा लौट रहे थे।

इस क्रम में गया- फतेहपुर की ओर से आ रही अज्ञात बोलोरो चालक ने रजौंध गांव से पश्चिम सुनसान जगह पर अचानक ठोकर मार दी जिससे वे बाइक के साथ कुछ दूर तक घिसटता हुआ चला गया। इस कारण सड़क पर रगड़ा जाने के कारण शरीर का काफी हिस्सा जख्मी हो गया। राहगीरों ने खून से लथपथ स्थिति में उन्हें एक टेम्पो पर लोड कर दिया। जिसके बाद स्वजनों ने जख्मी को गया मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी । घटना के बाद गांव समेत आस पास के गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।

सूत्रों की मानें तो दुर्घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर एस अाई संतोष कुमार गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात कर जख्मी जवान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ अजय कुमार चौधरी ने स्थिति को नाजुक समझते हुए प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक पीड़ित स्वजनों के द्वारा किसी प्रकार का आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है। ठोकर मारकर भाग रहे बोलेरो चालक ने पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा । जिसकी खोजबीन की जा रही है। इधर स्वजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा लाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

भैयादूज पर बहनों ने भाईयों के लिए लंबी उम्र की कामना की, सुबह से ही घर के आंगन में दिखी रौनक

नवादा : जिले भर में सोमवार को भैयादूज का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस क्रम में बहनों ने अपने भाईयों की लंबी उम्र की कामना की। इसके पूर्व सुबह स्नान कर बहनों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की। इसके बाद घरों में गोधन कूट भाइयों की लंबी उम्र की कामना की। सुबह से ही भैयादूज को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान बहनें सुबह उठकर स्नान कर निर्जला उपवास रख भगवान को 56 भोग लगा कर पूजा-अर्चना की।

बहनों ने अपने घर के आंगन व दरवाजे के समीप एक साथ जुटकर अन्नकूट किया। इस दौरान बहनों ने समाठ, फूलमाला, अक्षत, रोड़ी, रेंगनी का फूल, कद्दू का फूल समेत अन्य समानों का अन्नकूट कर अपने भाई को तिलक लगाकर उसके दीर्घायु होने की कामना की। साथ ही ब्राह्मणों को भोजन कराकर वस्त्र समेत अन्य समान दान किया। इस दौरान पूजा-अर्चना को ले मोहल्लों में सुबह से ही जगह-जगह पर बहनों की भीड़ लगी रही। बता दें कि दीपावली का अंतिम त्योहार भैयादूज है जिसे यम द्वितीया भी कहा जाता है। कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया को मनाया जाता है।

हृदयगति रूकने से मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के कुलना निवासी रामश्रय सिंह उम्र 52 साल पिता चन्द्रिका सिंह का आज अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान देहांत हो गया है । मौत की खबर सुन गांव में सन्नाटा छा गया । बताया जाता है कि मृतक प्रतिदिन की भांति सुबह घर के बाहर टहलने निकले थे। अचानक वे बेहोश हो कर गिर पङे। मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घर लाया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी । एक माह के अंदर दो की अचानक मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई । ग्रामीणों के सहयोग से उनका खुरी नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया ।

शराब पीकर घर का समान बर्बाद कर रहे श्वसुर को पतोहू ने भेजा जेल

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के रामे निवासी राहुल सिंह की 25 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी ने अपने श्वसुर मंटू उर्फ मनोज सिंह के खिलाफ नारदीगंज थाना में मामला दर्ज कराया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर श्वसुर को गिरफ्तार कर सोमवारको जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि कांड संख्या 238/2020 दर्ज किया गया है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि रविवार को उसके श्वसुर शराब पीकर घर का सामान बर्बाद कर रहे थे,तब उन्हें मना करने लगी। इसी बीच उन्होंने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया तो शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

सहोदर भाईयों में मारपीट,आधा दर्जन जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पचेयाडीह में सहोदर भाईयों के बीच सोमवार की सुबह में मारपीट की घटना हुई जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। जख्मी अवस्था में सभी को इलाज के लिए सीएचसी नारदीगंज में दाखिल कराया गया। घटना में किशोरी यादव व सियाशरण यादव के बीच विवाद हुआ है। दोनो पक्ष के लोगो ने नारदीगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने का गुहार लगाया है ।

इस घटना में एक पक्ष के किशोरी यादव व उसकी पत्नी पर्विला देवी जख्मी है,तो दूसरे पक्ष के रोशन कुमार,पप्पु यादव,सियाशरण यादव व रीता देवी जख्मी हो गये है। प्रथम पक्ष के किशोरी यादव की पत्नी पर्विला देवी ने पप्पु यादव,सियाशरण यादव,रोशन यादव,रीता देवी,सुगनी देवी के अलावा पप्पु यादव की पत्नी को आरोपित किया है। आरोप है कि हम अपने धान की खेत में धान अटिऔनी कर रहे थे,तभी सभी आरोपित खेत पर हरवे हथियार के साथ पहुंचे,और मारपीट कर घायल कर दिया।

मिर्जापुर छठ घाट की शुरू हुई साफ-सफाई

– लोकआस्था के महापर्व को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन
– सफाई के बाद अ‌र्घ्यदान को लेकर तैयार किए जाएंगे घाट

नवादा : लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। नगर के प्रमुख छठ घाटों पर साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। लाइनपार मिर्जापुर सूर्य मंदिर छठ घाट पर युद्धस्तर पर घाट को चकाचक किया जा रहा है। नगर परिषद के सफाई कर्मी घाट को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। खुरी नदी के किनारे उग आए झाड़ियों को काटकर हटाया जा रहा है। जगह का समतलीकरण किया जा रहा है।

ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार मुरारी ने बताया कि दर्जन भर से अधिक मजदूर घाट की सफाई के लिए लगाए गए हैं। सोमवार से जेसीबी की मदद से घाट की सफाई कराई जाएगी। साफ-सफाई का कार्य पूर्ण होने के बाद अ‌र्घ्यदान के लिए नदी में कई चैनल तैयार कराए जाएंगे। जिसमें व्रती खड़ा होकर अ‌र्घ्यदान कर सकेंगे। एक जगह श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में चैनल का निर्माण कराया जाएगा। गौरतलब है कि शहर के लाइनपार मिर्जापुर सूर्य मंदिर छठ घाट, शोभिया मंदिर, नारदीगंज रोड गढ़पर स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट, न्यू एरिया गायत्री मंदिर के समीप, मंगर बिगहा छठ घाट, गोनावां छठ घाट पर प्रकृति पर्व के अवसर पर व्रती अ‌र्घ्यदान करते हैं।

कई व्रती घर पर ही करेंगे अ‌र्घ्यदान

– छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। हालांकि कोरोना काल को देखते हुए इस बार काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने घर पर ही अ‌र्घ्यदान का कार्यक्रम बनाया है। वैसे पूर्व के वर्षों में भी कई लोग अपने-अपने घरों की छत पर अ‌र्घ्यदान के लिए विशेष व्यवस्था करते रहे हैं। लेकिन इस बार कोरोना काल को देखते हुए इस संख्या में वृद्धि हो सकती है। ताकि छठ घाट पर लोगों की भीड़ कम जुटे और संक्रमण का खतरा कम रहे।

गूंजने लगे छठ गीतों के बोल

– छठ के पारंपरिक गीत अब गूंजने लगे हैं। लोगों के घरों में चल रही तैयारियों के बीच महिलाएं छठ गीत गुनगुनाने लगी हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर छठ गीत सुनने को मिल रहे हैं। धीरे-धीरे बाजार भी छठ के रंग में रंगने लगा है। सूप-दउरा आदि से बाजार सजने लगा है।

दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन सवार के पैर की हड्डी टूटी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज कतरपुर पथ में सिमरीबीघा-झौर मोड़ के बीच दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन बाइक सवार के पैर की हड्डी टूट गई। घटना बाद स्वजनों द्वारा तीनो जख्मियों को इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया। जहाँ प्राथमिक चिकित्सा बाद तीनो युवकों को नवादा रेफर किया गया।

घटना में जख्मी नालंदा जिले के कतरडीह ग्रामीण केपी नारायण ने बताया कि मैं अपने रिश्तेदार नवादा के अकौना ग्रामीण बादल कुमार 17 बर्ष के साथ उसकी पल्सर बाइक से वारिसलीगंज बाजार आ रहा था। रास्ते में सिमरी बीघा से दो सौ गज उतर बाजार से बुलेट बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा चकवाय ग्रामीण प्रियरंजन कुमार 18 बर्ष की बाइक सामने से टक्कर मार दिया। फलतः पल्सर सवार केपी नारायण 45 बर्ष के साथ ही बाइक चालक बादल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना में दोनों व्यक्ति के पैर की हड्डी टूट गई। जबकि बुलेट सवार प्रियरंजन के सिर में गंभीर चोट लगने से अचेतावस्था में अस्पताल लाया गया। तीनो युवकों की प्राथमिक चिकित्सा उपरान्त सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया।
बता दें दीपावली के दो दिन पूर्व से वारिसलीगंज क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हो गई है। नए बाइक चालकों द्वारा अनियंत्रित बाइक चलाया जाता है जो दुर्घटना का कारण बनती है।

रबी फसलों की बुआई शुरू, पूर्व का बीज अनुदान अभी तक भुगतान नहीं

-अधिकारियों की सुस्ती के कारण अनुदानित बीज लेने से बचने लगे हैं किसान

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के किसानों के खेतों में लगी धान की फसल की कटनी चल रही है। इसके साथ ही क्षेत्र में रबी फसलों की बुआई शुरू हो गई है। सरकार द्वारा बीजो की खरीद पर अनुदान देने का प्रावधान है।लेकिन अनुदानित दर पर उपलब्ध करवाई जाने रबी फसल का बीज का अनुदान भुगतान में विभागीय स्तर से काफी बिलंब किया जाता है। हलांकि इस बर्ष के लिए सरकारी स्तर का रबी बीज 02 दिन पहले प्रखंड कृषि कार्यालय में उपलब्ध हो चुकी है।

जिसे खरीदने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया है। वही पिछले वर्ष अनुदानित दर पर किसानों के द्वारा खरीदे गए बीज का अनुदान राशि अभी तक संबंधित किसानों के खातों में नहीं भेजा गया है। बता दें कि बीज, उर्वरकों व कीट नाशक दवाइयों की बढ़ती कीमत से किसानों की आर्थिक हालत ठीक नहीं है।किसानों को प्रोत्साहित करने को ले सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है । जिसकी जानकारी किसानों को देने के लिए अधिकारियों के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर खरीफ व रबी महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

किसान बीज खरीदते भी हैं लेकिन अधिकारियों की सुस्ती के कारण सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई लाभकारी योजनाओं का लाभ किसानों को समय पर नहीं मिल पाता है। फलतः सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ जिसमें मुख्य रूप से उन्नत किस्म के बीज जो किसानों को अनुदान के तहत उपलब्ध करवाई जाती है उसकी खरीदारी करने में किसानों को रुचि नहीं है । अधिकारियों के समक्ष शिकायत बाद भी अब तक किसानों को पूर्व का अनुदान की राशि नहीं मिलने तथा ससमय बीज उपलब्ध नहीं होने के कारण अनुदानित दर पर उपलब्ध बीज को बेचने में कृषि अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

एक वर्ष बाद भी 500 किसानों को नहीं मिल सका है अनुदान की राशि:-

अनुदानित दर का बीज खरीदने के समय कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा अनुदान राशि समय पर मिल जाने का आश्वासन दिया जाता है। लेकिन बीज खरीद लेने के बाद अनुदान की राशि भुगतान में काफी बिलम्ब होता है।
दो वर्ष बाद भी अनुदान की राशि किसान के खाते में नहीं पहुंचने से अनुदानित बीज लेने में किसानों की रुचि काफी कम हुई है। और बीज खरीद चुके किसान जिसके खाते में लंबे समय बाद भी अनुदान की राशि नहीं पहुंची है अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। बता दें कि 18 -19 और 19-20 में लगभग 500 किसानों को अनुदान की राशि अभी तक संबंधित खातों में नहीं पहुंची है।

अनुदान की राशि किसानों के खातों में भेजी जा रही है:-

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड कृषि समन्वयक पंकज कुमार ने बताया कि 18 -19 का कोई अनुदान बकाया नहीं है। जबकि 19 -20 में दिए गए बीज का 500 किसानों का अनुदान की राशि बकाया था। जिसमें 167 किसानों को कुछ दिन पहले ही अनुदान की राशि संबंधित किसानों के खाते में भेज दी गई है। शेष किसानों का अनुदान की राशि जल्द उनके खातों में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

सड़क दुर्घटना में मृत महिला के भतीजे ने बाइक चालक के विरुद्ध किया मुकदमा, भेजा गया जेल

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के लीलाबीघा ग्रामीण नारायण कुमार ने थाना क्षेत्र के बलवापर(मंजौर) ग्रामीण बाइक चालक संटू कुमार के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक बाइक चलाकर उसकी चाची मडवा देवी (मकनपुर पंचायत की वार्ड सदस्या) को दुर्घटना का शिकार बनाने का मुकदमा वारिसलीगंज थाना में दर्ज करवाया है।

थाना को सौंपे आवेदन में कहा गया है कि दीपावली के दिन मेरी चाची मकनपुर वार्ड संख्या 8 की सदस्य मरवा देवी गोपालपुर मंदिर के पास से पूजा कर सड़क के रास्ते पैदल घर लौट रही थी। तभी आरोपी बाइक चालक लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई । घटना के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरा बाइक चालक भी घायल हो गया था। जिसे उपस्थित लोगों ने बाइक सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । मृतक के परिजनों के द्वारा आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने के बाद युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

अश्लील गाना बजाने से मना करने पर मारपीट, 17 हुए आरोपीत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की तकिया पर मुहल्ला निवासी सुजीत कुमार की पत्नी रूबी कुमारी ने मोहल्ले के ही मुरारी कुमार ,राहुल कुमार, गौरव कुमार ,लड्डू कुमार, मुरारी की पत्नी और एक अज्ञात के विरुद्ध अश्लील गाना बजाने से मना करने पर मारपीट कर घायल कर देने का मुकदमा वारिसलीगंज थाना में दर्ज करवाई है।

पीड़िता द्वारा थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि आरोपी घर के पास आकर मोबाइल से अश्लील जाना बजाता था। मना करने के बाद आरोपियों द्वारा मारपीट की गई। वहीं दूसरी तरफ मुरारी कुमार ने मोहल्ले के ही अंकित कुमार, पिंटू कुमार ,रोहित कुमार ,बबलू कुमार, गुड्डू कुमार ,साहिल कुमार मानपुर निवासी ,तीन चार अज्ञात के विरुद्ध जेवर की दुकान साफ करने के दौरान मारपीट कर घायल कर देने का मुकदमा वारिसलीगंज थाना में दर्ज करवाई है।

धोखे से चिरकुट ले राशि देने से कर रहा इंकार

नवादा : जिले के पकरीबरांवा बाजार की दस डीसमिल जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद शेष रकम न देने का मामला थाना पहुंचा है । आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । थाना क्षेत्र के जिलवरिया गांव के रामवनन नोनियां पिता बुधन नोनियां का आरोप है कि खाता नम्बर 2211 प्लाॅट नम्बर 7228 की कुल 20 डीसमिल जमीन में से 10 डीसमिल जमीन पूर्व में 11 जुलाई 2018 को पकरीबरांवा बाजार के कृष्ण कुमार चंचल के नाम रजिस्ट्री की थी।

शेष बचे 10 डीसमिल जमीन अक्टूबर 2020 में सतीश कुमार पिता केशो साव पकरीबरांवा बाजार लोहारटोली के नाम रजिस्ट्री की । उक्त भूमि की राशि में से 50 हजार रुपये चिरकूट बदलैन के नाम शेष रह गया। चिरकूट मेरे पास था।
पिछले सप्ताह उन्होंने चिरकूट लेकर अपने घर बुलाया तथा देखने के नाम पर चिरकूट अपने पास रखकर दूसरे दिन आने को कह वापस लौटा दिया । अब जब शेष रकम की मांग करते हैं तो देने से न केवल इंकार कर दिया बल्कि गाली – गलौज पर उतारू हो गया है । नोनियां ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले की जांच के राशि दिलाने की गुहार लगाई है । थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here