Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर बिहार अपडेट बिहारी समाज

पुरषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं में दिखा उत्साह

बक्सर : ब्रहमपुर विधान सभा क्षेत्र में पुरुष वोटरों की अपेक्षा महिला मतदाताओ में काफी उत्साह देखने को मिला। मतदान केन्द्रों पर महिलाये सुबह से कतार में लग गयी, बोली की पहले मतदान, बाद में पकवान, बिहार विधान सभा चुनाव की प्रथम चरण का मतदान क्षेत्र में छिटफुट हिंसा के बीच शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया, मिली सुचना के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गाव के बूथ संख्या 61 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दी, ग्रामीणों का कहना है कि रोड नहीं तो वोट नहीं देंगे।

पहली बार वोट डालने पहुंची छात्राएं
हालाकि प्रशासन वोट डालने के लिए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, बावजूद गाव वाले मानने को तैयार नही हुए, वही बूथ संख्या 64 पर एलजेपी और बीजेपी कार्यकर्त्ता आपस में भीड़ गये, जिससे कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित होने की सुचना मिली है, बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद पुनः मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी, क्षेत्र कई मतदान केन्द्रों पर एवीएम तथा विविपेट मशीन में तकनिकी गड़बड़ी उत्पन हुयी, एवीएम मशीन की तकनीकी गड़बड़ी के कारण बगेन, कैथी, बराढ़ी के तिन मतदान करीब दो घंटा प्रभावित हो गया, जिसकी सुचना मिलते ही तकनीकी एक्सपर्ट मौके पर पहुचकर मशीन को दुरुस्त कर दिया।

 

ब्रहमपुर विधान सभा क्षेत्र में कुल 10 मॉडल बूथ बनाया गया था, इन बुथो से मतदान का सीधा लाइव प्रसारण करने की व्यवस्था किया गया था, लेकिन मॉडल बूथ पर सुविधाओ की आभाव रहा, मॉडल बूथ मध्य विद्यालय भरखर बूथ संख्या 258 पर पर्याप्त सुविधाए नही थी जो होनी चाहिये, मतदाता पुर्न्नेदु पाठक ने बताया की मतदान केंद्र पर बुजुर्ग वोटरों के लिए व्हील चेयर, मास्क, पीने का शुद्ध पानी की कमी है, सथानीय प्रशासन ने दिब्यांग वोटरों के लिए भी कोई बिशेष।

मतदान के लिए गोला में 90 वर्षीय वोटरमध्य विद्यालय निमेज मॉडल बूथ संख्या 241 पर पुरुष मतदाता की अपेक्षा महिला वोटरों की कतार लम्बी देखी गयी, इसबार के चुनाव में पहली बार वोट डालने पहुची छात्रा रशिमी कुमारी, अनीता कुमारी, दुर्गावती कुमारी से जब मिडिया कर्मी ने पुँछा की तुम पहली बार वोट डालने पहुची हो, तो इन छात्राओ ने कहा की हा, राज्य में अच्छा सीएम बने और राज्य की तरक्की हो, यही सोचकर हम वोट डालने आये है।

जदयू नेता ने जनता को दी बधाई,

ब्रहमपुर- जदयू के वरिष्ठ नेता रामलखन सिंह कुशवाहा ने एक प्रेस रिलीज जारी कर क्षेत्र की जनता को बधाई दी है, क्षेत्र में शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न होने पर प्रसन्नता जाहीर की, उन्होंने अपने बयान में कहा कि जिले की सभी चारो विधान सभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है, जनता ने फिर से मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर अपनी भरोसा जताया है, जदयू नेता श्री कुशवाहा ने कहा की ब्रहमपुर विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के खिलाफ कोई एंटी इनकम्बैसी फैक्टर नही था, विरोधियो दोवारा सर्कार के विरुद्ध दुष्प्रचार किया गया था, जिसे क्षेत्र की जनता ने नकार दिया, उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की प्रदेश में फिर से सरकार बनने जारही है,