बक्सर : दियारा क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी रोकना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है, शराब माफियाओ का इतना मनबढ़ गया है कि अब पुलिस टीम पर हमला करने से भी परहेज नही करते है। ताजा मामला नैनीजोर ओपी पुलिस के साथ घटी है। शनिवार की दोपहर में पुलिस को एक सूचना मिली की जावहीदियर (यूपी) से दो युवक दो बाइक पर सवार होकर शराब लेकर आरहे है। नैनीजोर पुलिस बक्सर कोइलवर तटबंध पर निगहबानी शुरू कर दी।
सुचना के मुताबिक कुछ ही देर में दोनों युवक दो बाइक पर तेज रफ़्तार से चले आरहे थे। सामने पुलिस को खड़ा देख दोनों युवक गाड़ी और शराब की पेटिया छोड़कर भागने लगे, पुलिस शराब की पेटिया और बाइक देखने के लिए थाना के निजी ड्राइवर और एक सिपाही को तैनात कर दी। शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनका पीछा किया, पुलिस दौड़कर दोनों युवको की गिरफ्तार करने में सफल रही। दोनों गिरफतार आरोपी शिवांशु कुमार यादव, और उमाशंकर यादव है, दोनों मौलाबाग भोजपुर आरा के रहने वाले बताये जारहे है। इधर पुलिस जब दोनों आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए पीछा कर रही थी तभी इन शराब ट्रांसपोर्टर युवको की कवर कर रहे व्यक्तियों ने पुलिस जिप चालक और सिपाही को लाठी डंडे से पिट पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल नैनीजोर में भर्ती करा दी।
चालक की स्थिति चिंताजनक बताई जारही है। डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए चालक श्रीनिवाश यादव को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। नैनीजोर ओपी प्रभारी अनिल कुमार ने कहा की पुलिस दल पर हमला करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने में जुट गयी है। बताते चले की बिहार और यूपी की सीमा खुली है, मात्र एक पगडण्डी दोनों राज्यों की सीमांकन करती है। ब्रहमपुर थाना क्षेत्र के जावही दियर गाव का कुछ भाग यूपी में भी पड़ता है।
जहा पर देशी और विदेशी शराब की लाइसेंसी ठेका है। जिसका प्रतिदिन 25 से तीस लाख रूपये की टर्नओभर होती है, ऐसे में शराब तस्कर आसानी से मनचाही शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर जाते है। सूत्रों से मिली जानकारी शराब माफिया अवैध शराब के धंधे में ज्यादातर निमोछियो युवको को हायर करते है, चुकी शराब की खेप पहुचाने के लिए टाइमिंग देते है, साथ ही पीछे से कवर भी देते है। ऐसे में दियारा क्षेत्र में शराब तस्करी रोकना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है।
रिपोर्ट- शेषनाथ पाण्डे की रिपोर्ट