Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

15 नवम्बर : सारण की मुख्य खबरें

संतोष कुमार सिंह ने आईडी कार्ड का कॉफी लेकर किया बल्ब व दियाँ का वितरण

छपरा : रिविलगंज प्रकाश पर्व दीपावली को नगर पंचायत वार्ड नं 21 में समाजसेवी संतोष कुमार सिंह ने वार्ड के सभी नागरिकों से आधार कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड का जिर्क्स कॉफी लेकर दो बल्ब व दियाँ का वितरण कर दीपावली मनाया।

इस दौरान श्री सिंह ने कहा हम अपनी छोटी बड़ी खुशियों को और त्योहारों को अपने ही ग्रामवासियों के साथ मनाने में दुगुनी खुशी मिलती हैं।दीपावली दीपोत्सव हैं।जिसमें दीपों की लड़ियां जलायी जाती हैं।क्योंकि आज रावण का वध करने के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या लौटे थे।तब से लेकर आजतक दीपवाली पूर्व मनाया जाता हैं।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सैकड़ो सम्मानित जनता को समानित करना व दीपावली में उनके साथ खुशियां बाटना था।मौके पर रवीं भूषण सिंह,राम ज्ञान प्रसाद,रामनाथ राय, प्रभुनाथ महतो,सुदिक्षण पंडित,राधेश्याम प्रसाद,संतोष कुशवाहा, देवी शंकर आदि लोग उपस्थित रहे।

बाँस काटने को लेकर मारपीट 3 लोग गंभीर रूप से घायल

छपरा : खैरा थाना क्षेत्र के बनपूरा गांव में बाँस काटने को लेकर मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये आनन-फानन में सभी लोगों को नगरा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है घायलों में लालबाबू प्रसाद के पत्नी सविता देवी, पुत्री काजल कुमारी पुत्र विकास कुमार घायल हैं सभी लोगों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है।

यह मामला तब हुआ जब सविता देवी के घर पर बास गिरा हुआ था और उसको उनके पुत्र विकास कुमार के द्वारा दीपावली पर्व को लेकर सफाई करने को लेकर काटकर हटा रहे थे उसी को लेकर चुन्नू भगत उनकी पत्नी उमराव देवी पुत्री ममता देवी बांस काटने को लेकर सविता देवी और उनके पुत्र और पुत्री को जमकर पिटाई कर दी जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आग लगाने से दर्जनों घर जलकर राख

छपरा : रिविलगंज स्थित बैजू टोला में आग लग जाने से दर्जनों घर जल के राख हो गए, इस आगलगी में आग की चपेट इतनी तेज़ रही के देखते ही देखते पीड़ितों के घर के सारे वस्त्र,घरेलू सामान,अनाज आग के भेंट चढ़ गए, हालत ऐसे हुई के उनके पास कुछ बर्तन भी नहीं बचा जिसमे वो खाना बना सके, ऐसे में युवा क्रांति रोटी बैंक अपने सदस्यों को लेे कर पहुंची और सारे पीड़ितो को खाना खिलाया ।

युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज ने कहा युवा क्रांति हर जरूरतमंदो के लिए खड़ी है आगे भी यहां ज़रूरत पड़ी तो हम सब आगे आ कर मदद करेंगे, इस मौके पर युवा क्रान्ति सदस्य गौतम बंसल,बवालीसिंह,, पिंटू, राजन सिंह,संतोषसिंह,राशिद रिज़वी आदि उपस्थित थे ।

लहलादपुर में नेहरू युवा केंद्र के स्थापना दिवस पर ग्राम कटेया में किया कार्यक्रम का आयोजन

छपरा : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और नेहरू युवा समन्वयक मयंक भदोरिया के आदेशानुसार प्रखंड – लहलादपुर में नेहरू युवा केंद्र के स्थापना दिवस पर ग्राम कटेया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संयुक्त रुप से यूथ थिंक ऑफ न्यू इंडिया के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह भिर्गुनाथ राय अखिलेश सिंह नागेंद्र राय ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

यूथ थिंक ऑफ न्यू इंडिया के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने नेहरू युवा केंद्र के स्थापना दिवस पर विशेष रूप से प्रकाश डाला और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया ब्लॉक सदर में लक्ष्मीबाई युवती मंडल की ओर से नेहरू युवा केंद्र के 48 वां स्थापना दिवस एवं बाल दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मंडल की अध्यक्ष कुमारी पंखुड़ी ने युवाओं को उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया। प्रतियोगिता में जो भाग लिए थे युवा जिसमें प्रथम-अंजली कुमारी, द्वितीय – निशा कुमारी, तृतीय- ऋषभ कपूर प्रखंड जलालपुर में भी नेहरू युवा केंद्र की स्थापना दिवस के अवसर पर मां यूथ ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर पुष्पांजलि किया गया इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय युवा कोर प्रखंड लहलादपुर अमित कुमार सिंह, अमित कुमार पंडित, प्रखंड सदर कुमारी, पंखुड़ी आर्या सत्संगी, प्रखंड जलालपुर बजरंगी, सुधांशु सिंह, प्रखंड नगरा विवेक कुमार विजय, कपूर, स्नेहा कपूर, रिचा कुमारी, प्रनीत शंकर, अमृत कुमार, प्रभात कुमार, नीतू कुमारी, कृति श्रीवास्तव , अंजली श्रीवास्तव, सविता तिवारी, आदि सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण जिले में सहयोग किया

नवयुवक छठ परमेश्वरी पूजा समिति के अध्यक्ष की हुई बैठक

छपरा : नवयुवक छठ परमेश्वरी पूजा समिति (रहमपुर, नारायणपुर, मोहरमपुर, जगदीशपुर, चिन्तामनगंज ) की बैठक रहमपुर पक्का पुल छठ घाट पर हुई. बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार राय ने किया। बैठक में मुख्य रूप से कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए इससे बचाव, सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सहित सूर्य महापूजा छठ से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। छठ घाट की साफ-सफाई, सजावट, लाइट की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुरक्षा, सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।

बैठक के दौरान सभा को संबोधित करते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा कि धार्मिक के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी छठ पूजा में सूर्योपासना का अत्यंत महत्व है। सूर्य संपूर्ण सृष्टी को जीवन प्रदान करता है. छठपर्व कार्तिक मास कि षष्ठी तिथि को छठ मनाया जाता है। षष्ठी तिथि एक विशेष खगोलीय अवसर होता है। इस पर्व में सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। कहते हैं कि इन दोनों समय सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान इसकी रोशनी के प्रभाव में आने से कोई भी चर्म रोग नहीं होता और इंसान निरोगी रहता है। साथ हीं इससे नेत्रों कि ज्योति भी बढती है। इस प्रकार धार्मिक और वैज्ञानिक आधार होने से छठ पर्व का महत्व और बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोने से सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए हर साल की भांति इस साल भी सूर्य महापूजा छठ धूम-धाम से मनाई जाएंगी।

बैठक में मुख्य रूप से सचिव मुकेश कुमार यादव, सह सचिव अरुण राय, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार राय, उपाध्यक्ष विमल कुमार, विजय कुमार, लालू राय, श्यामजी राय, सोनू कुमार, गजेंद्र राय, बीजू राय, बब्लू कुमार, रोहित कुमार, अजय कुमार, कमलेश कुमार, अरविंद यादव, प्रशुराम राय, प्रमोद कु. यादव, कृष्णा राय, पप्पू राय, बबन बैठा, सोनू ठाकुर, आदि मौजूद थे।

वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक को पीट-पीटकर किया घायल

छपरा : मसरख थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में वर्चस्व की लड़ाई में ग्रामीणों ने एक युवक को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया आनन-फानन में उसके परिजनों के द्वारा मसरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान स्वर्गीय विश्वकर्मा महतो के पुत्र लक्ष्मण महतो के रूप में की गई है। घायल युवक ने बताया कि वर्चस्व कायम करने के लिए हमसे मारपीट किया गया है इस मामले में घायल युवक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है।

शहीद वीर जवान संतोष की शहादत को याद करते हुए किये 1001 दीये समर्पित

छपरा : सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस द्वारा शहीद हुए वीर जवान संतोष की शहादत को याद करते हुए रिविलगंज के मीडिल स्कूल के पास शहीद संतोष की प्रतिमा के पास 1001 दीये समर्पित किया । युवाओं ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी अपनी दीपावली शहीद के नाम दिया समर्पित कर मनाई। हमारे रक्षा मे शहीद संतोष सिंह शौर्य, पराक्रम व समर्पण के प्रतीक हैं। शहीद पिता ने नम आँखो से दिया अपने बेटे को समर्पित किया। शहीद संतोष के पिता श्री यदुवंश नारायण सिंह ने अपने बेटे को याद करते हुये कहा कि भारत माता की रक्षा के लिये मैने अपने बेटे को खोया है. मुझे अपने बेटे पर गर्व है।

संस्था के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने दीप जलाकर शहीद संतोष को श्रद्धांजलि दी.हर दीपावली पर संस्था द्वारा शहीदों के नाम का दीया जलाया जाता है।संस्था के मुकेश कुमार ने कहा कि शहीद के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है ,देश के लिए उन्होंने अपने प्राण को न्योछावर कर दिया । देश उनको नमन करता है। शहीद संतोष कुमार सिंह, रिविलगंज के शमसुद्दीनपुर के निवासी थे. अक्टूबर,1999 में सेना मे शामिल शहीद संतोष ने भारत माता की रक्षा के लिये 27 मार्च, 2003 को अपने प्राणों को देश के लिये न्योछावर कर दिया. कार्यक्रम में अर्जुन व्याहुत, शिक्षक विनोद कुमार,मुकेश ,अर्जुन,हमीद, आमिर,आज़ाद, कल्याण,विकाश,आशिफ़ सहित कई युवा मौजूद रहे।