शराब से लदे 407 वाहन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने 1600 पीस चैंपियन शराब लदे वाहन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वाहन जांच टीम का नेतृत्व कर रहे जांच चौकी के प्रभारी इंचार्ज अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग के नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को झारखंड की ओर से आने वाली खाली 407 ट्रक को पहले परिवहन की ओर निकल रही थी। जिसे वहां पर तैनात होमगार्डों ने उसे उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जांच चल रही लेन से जाने को कहा जब वह वापस उत्पाद जांच लेन के रास्ते जाने लगी तो उसे जांच के लिए रोका गया। ट्रक पूरी तरह खाली दिखाई दे रहा था। इसलिए शक गहराता गया। जब वाहन की गहनता से जांच की गई तो ट्रक बीआर 21 ई 2231 में बने फर्श के तहखाने के तहखाने से 1600 पीस चैंपियन शराब बरामद की गई। गाड़ी में तहखाना के नीचे भी तहखाना बनाया गया था। उसके ऊपर लोहे के मोटे चदरे की परत डाला हुआ था। जिससे की तहखाना के ऊपर फर्श नजर आए।
माफिया द्वारा अपनाए गए इस तरकीब ने पुलिस को भी काफी देर तक परेशान कर रखा वे सोचने पर विवश हो गये कि आखिर खाली गाड़ी झारखंड की ओर से कैसे आ रही है। उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों की तत्परता के कारण शराब लदी वाहन का पर्दाफाश हुआ। प्रभारी इंचार्ज ने बताया कि शराब को झारखंड के रांची से लाया जा रहा था। जिसे बिहार शरीफ पहुंचाना था। वहीं शराब तस्करी करने में गिरफ्तार नालंदा जिले के बिहार शरीफ थाना क्षेत्र के परियौना गांव निवासी शंभू प्रसाद के पुत्र रंजीत कुमार ने बताया कि रांची के समीप सुनसान सड़क पर एक पिकअप के द्वारा उसे शराब दिया गया था। जिसे वह बिहार शरीफ पहुंचाने जा रहा था।
इसके एवज में उसे 20000 रूपये भी मिले थे। उसने यह भी कहा कि अब तक तीन से चार बार शराब की खेप पहुंचा चुका है। कभी रजौली बॉर्डर, तो कभी गोविदपुर या फिर बाराचट्टी के बॉर्डर पार कर गंतव्य स्थानों पर शराब पहुंचाने का काम किया है। हालांकि उत्पाद पुलिस को यह हजम नहीं हो रही है, कि गिरफ्तार तस्कर किसी और के लिए शराब ले जा रहा था। क्योंकि वाहन मालिक रंजीत कुमार शराब से भरे बीआर 21 ई 2231 के साथ गिरफ्तार किया गया है। लेकिन वह बार-बार एक ही बात कह रहा था कि बिहार शरीफ बाइपास निवासी गोलू कुमार को शराब की डिलीवरी देने जा रहा है। मौके पर उत्पाद अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, अवर निरीक्षक श्याम टुडू के साथ उत्पाद पुलिस संजीव कुमार, सुमन अजय कुमार, चंदन कुमार, विक्रम आदि मौजूद थे ।
पौरा गांव से 46 कार्टन बीयर बरामद, पिकअप वाहन जब्त
– ईंट भट्ठा के पास छुपाकर रखा गया था वाहन
– उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई
नवादा : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर शराब धंधेबाजों की धर-पकड़ के लिए उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम निरंतर जारी है। बुधवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पौरा गांव स्थित एक ईंट भट्ठा के समीप छापेमारी की। साथ ही ईंट के समीप सड़क किनारे छुपाकर रखे गए पिकअप वाहन से भारी मात्रा में किग फीशर ब्रांड का बीयर बरामद किया। और वाहन को जब्त कर लिया। अंधेरा का फायदा उठाकर धंधेबाज भागने में सफल रहा। छापेमारी टीम को नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर शराब धंधेबाजों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
गुप्त सूचना मिली थी कि वारिसलीगंज थाना के पौरा गांव में शराब धंधेबाज द्वारा झारखंड से शराब लाकर बिक्री की जा रही है। सूचना मिलने के बाद दल-बल के साथ पौरा गांव पहुंचे। ईंट भट्ठा के समीप सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन संख्या-जेएच1- 0 ए क्यू- 1719 की तलाशी ली गई तो दर्जनों कैरेट खाली लदा पाया गया। जब कैरेट को हटाकर देखा गया तो झारखंड निर्मित 46 कार्टन किग फीशर ब्रांड का बीयर मिला। जो कैरेट के नीचे छुपाकर रखा गया था। इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया।
वाहन से कुल मिलाकर 552 लीटर बीयर बरामद किया गया। अंधेरा का फायदा उठाकर धंधेबाज भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि धंधेबाज का पता लगाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। छापेमारी टीम में एसआइ शैलेंद्र कुमार आजाद, गुड्डू कुमार, नरेंद्र कुमार समेत उत्पाद व सैप जवान शामिल थे।
शराब के साथ एक गिरफ्तार, एक वाहन जब्त
– उत्पाद विभाग की टीम ने समेकित जांच चौकी रजौली में गुरुवार की सुबह वाहन तलाशी के दौरान देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शराब लाने में उपयोग किए जा रहे पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि रजौली जांच चौकी पर झारखंड से आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी क्रम में एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई तो झारखंड निर्मित 300 एमएल का चैंपियन बा्रांड का 1600 बोतल बरामद किया गया। साथ ही वाहन मालिक बिहार शरीफ निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। और वाहन को जब्त कर लिया गया।
400 किलो जावा महुआ किया गया नष्ट
– उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम कौआकोल थाना के बड़राजी व पाली बेलदरिया गांव में शराब ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान बड़राजी गांव स्थित बधार में प्लास्टिक के ड्राम रखे 400 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। दूसरी ओर पाली बेलदिरया गांव से 34 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। अंधेरा का फायदा उठाकर धंधेबाज भागने में सफल रहा। छापेमारी टीम में एसआइ पुष्पा कुमारी, नरेंद्र कुमार, एएसआइ बिनोद कुमार प्रसाद समेत उत्पाद जवान शामिल थे।
लक्ष्मी पूजा एवं छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना परिसर में लक्ष्मी पूजा एवं छठ पर्व को लेकर प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने अकबरपुर प्रखंड के सभी पूजा समिति के अध्यक्षों व पंचायत की मुखिया व सरपंच के साथ शांति समिति की बैठक की। बैठक में पूजा समिति के सभी लोगों ने अपना अपना पक्ष रखा। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से सभी पूजा समिति के अध्यक्ष, सदस्य, मुखिया, सरपंच को कहा कि किसी भी सूरत में लक्ष्मी पूजा के दौरान डीजे नहीं बजेगा और ना ही जुलूस निकाली जाएगी। पंडाल का निर्माण भी नहीं कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तहत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पूजा किया जाए। किसी भी पूजा समिति के पास अगर डीजे बजने की सूचना मिलेगी तो अध्यक्ष व सदस्यों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी पंचायतों की मुखिया और सरपंच से कहा है कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में घूम घूम कर देखें कि कहां-कहां लक्ष्मी पूजा हो रही है और कोई अव्यवस्था तो नहीं है। अगर ऐसी कोई सूचना मिले तो तत्काल इसकी जानकारी मुझे दिया जाए ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी या बड़े पोखर में छोटे-छोटे बच्चों को ना ले जाएं यह सुनिश्चित करना पूजा समिति के अध्यक्षों का काम है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम पूजा समिति के द्वारा नहीं आयोजित कराई जाएगी।
बैठक के दौरान अंचलाधिकारी रोहित कुमार निवर्तमान थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा एसआई सरोज अख्तर ,मलिकपुर नेमदारगंज के मुखिया सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष उदय कुमार यादव, बकसंडा पंचायत की मुखिया सुबोध कुमार सिंह, पांती पैक्स अध्यक्ष विजय यादव, मनोज शर्मा समेत दर्जनों पूजा समिति के अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित थे।
गैस टैंकलोरी व कार के टक्कर में तीन घायल,एक रेफर
नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित काराखूंट में गैस टैंकलोरी एवं लग्जरी स्वीप्ट कार के टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुरुवार को लगभग 4 बजे फोन के माध्यम से दो गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में गश्त कर रहे एएसआइ कमलेश सिंह को घटनास्थल पर भेजा गया। जिनके द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में ट्रक संख्या एनएल 02 क्यू 4153 और स्वीफ्ट कार संख्या बीआर 06 एजे 8125 के बीच टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरी हुई गैस टैंकलोरी कोडरमा के तरफ से उत्तरप्रदेश को जा रही थी। वहीं स्वीफ्ट कार मुजफ्फरपुर से रांची जा रही थी।
ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और गैस टैंकलोरी की टंकी से स्वीफ्ट कार क्षतिग्रस्त हो गई। साथ हीं उसमें सवार घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस की सहायता से रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र कुमार ने ट्रक चालक एवं स्वीफ्ट कार में रहे सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान उत्तरप्रदेश के कुशीनगर निवासी हरि वर्मा के पुत्र लक्ष्मण कुमार वर्मा, स्वीफ्ट कार में बैठे घायल व्यक्ति की पहचान रांची निवासी पंकज कुमार सिन्हा के पुत्र पारूष सिन्हा एवं कार चालक मुजफ्फरपुर निवासी रामनरेश सिंह के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है। स्वीफ्ट में रहे व्यक्ति को मामूली चोटें आयी है वहीं ट्रक चालक का दाहिना हाथ टूट गया है। जिसे बेहतर इलाज हेतु नवादा रेफर किया गया है।
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंटकर दी जीत की बधाई
नवादा : जिले के वारिसलीगंज विधानसभा से चौथी बार विधानसभा पहुंचने में सफल रही अरुणा देवी को गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की वारिसलीगंज इकाई के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा गुलदस्ता भेंट कर जीत की बधाई दी । अभाविप के नगर मंत्री सानू कुमार के नेतृत्व में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संजय कुमार उर्फ मान सिंह, मनीष माधव, कन्हैया कुमार, सोनू कुमार ,सानू कुमार संजय कुमार, अभिषेक कुमार आदि कार्यकर्ताओ ने विधायक के गांव अपसढ़ स्थित आवास पर पहुंचकर गुलदस्ता भेंट कर जीत की बधाई दी। वही चौथी बार विधायक बनने में सफल रही। अरुणा देवी ने सभी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र वसियों को वारिसलीगंज विधानसभा से चौथी बार बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आभार प्रकट किया।
घर में घुसकर लड़की को मारी गोली, पटना रेफर
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के धमौल ओपी क्षेत्र तुरुकवन गांव में अपराधियों ने घर के अंदर घुसकर 20 वर्षीय सबिता देवी को गोली मार दी। 3 लड़कों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया । जख्मी की हालात नाजुक बताई जा रही है। घायल के पिता परमेश्वर यादव ने बताया कि कुछ लोगों ने घर में घुस कर इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि हम उस समय ऊपर के कमरे में सो रहे थे। तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया तो सबिता ने गेट खोली तो अचानक गोली मारकर तीनों आरोपी फरार हो गए। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पकरीबरावां लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि पीएमसीएच पटना में इलाज किया जा रहा है। लड़की के पिता इससे ज्यादा कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं कि वह कौन लोग हो सकते हैं । वह रात को अपने घर में नीचे की मंजिल पर सो रही थी, तब उसके साथ यह घटना घटी। हालाँकि ग्रामीणों ने दवी जुवान से बताया कि यह इसकी शादी वर्ष 5 में हो गई पर अभी तक मायके में ही है। ससुराल वालों के द्वारा ले जाने को लेकर दो तीन बार पंचायती भी किया जा चुका था। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि 20 वर्ष की लड़की को घायल अवस्था मे स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जिसकी इलाज पटना में कराया जा रहा है। आवेदन प्राप्त नहीं है ।आवेदन मिलने पर उचित कारवाई की जाएगी।
यात्री वाहन व बाईक की टक्कर में तीन छात्रों की मौत,गांव में पसरा सन्नाटा
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31पर अकौना डीह के पास यात्री वाहन व बाईक की आमने-सामने टक्कर में तीन छात्रों की मौत हो गयी । तीनों एक ही बाईक से घर से ट्यूशन पढने नवादा जा रहे थे। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है ।
मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से बिहारशरीफ जा रहे बंगाल टाइगर नामक बस व बाइक की टक्कर होने से बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। तीनों मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र अकौना डीह के बलजीत कुमार, निवास कुमार व गौतम कुमार की दर्दनाक मौत हुई है। तीनो पढ़ाई के लिए नवादा आ रहे थे उसी दौरान बस ने टक्कर मार दी । चालक वाहन लेकर फरार हो ने में सफल रहा । जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली । उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है ।
प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत निर्माण कार्य का शुभारंभ
– आजादी के 70 साल बाद पंचायत मुख्यालय से जुड़ेगा अनुसूचित टोला
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के लौंद पंचायत मुखिया धर्मेंद्र कुमार के लगातार प्रयास के बाद ग्रामीणों की मांग को पूरा किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत संवेदक ने शुक्रवार से कार्य का शुभारंभ कर दिया है। बिहार राज्य पथ परिवहन मंत्री से मिलकर छ: माह पूर्व आवेदन देकर महादलित गांव खलखु व रमनडीह गांव की समस्या से अवगत कराया गया था। जिसके बाद पंचायत मुख्यालय से जोड़ने के दोनों गांव के लिए निविदा के आधार पर कार्य का आरंभ कराया गया। बताते चलें कि लौंद बाजार स्थित कुशवाहा चौक से उच्च विद्यालय लौंद होते हुए रमनडीह से लेकर खलखू गांव तक करीब तीन किलोमीटर की पक्की सड़क निर्माण योजना की स्वीकृति के साथ आरम्भ किया गया है। वहीं सिघौल तीन मुहानी चौधरी चौक से प्राथमिक विद्यालय हेमजा देवपाल होते हुए डाक बाबा के रास्ते कुशवाहा मार्केट तक करीब एक किलोमीटर तक पक्की सड़क निर्माण योजना की शुरुआत कराई गई है।
पंचायत मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत के रमन डीह और खालूख गांव उपर डीह पंचायत के सीमा पर बसी है। जो आजतक पंचायत मुख्यालय से नहीं जोड़ा जा सका था। ग्रामीणों से मिल रहे लगातार शिकायत के उच्च अधिकारी से अनुरोध किया गया था। मार्ग के निर्माण होने से भट बीघा समेत दर्जनों गांव भी प्रखंड का सबसे बड़ा बाजार लौंद आने जाने की सुविधा काफी सरल हो जाएगा। प्रखंड में एक मात्र मवेशी हाट बाजार है, जहां जिले के नरहट, हिसुआ, सिरदला, रजौली, और गया जिला के फतेहपुर व वजीरगंज के सैकड़ों लोग बाजार करने पहुंचता है। आम हाट बाजार चलने वाले को मार्ग बनने से काफी सुविधा हो जाएगा। कार्य आरंभ के दौरान मुखिया के साथ सुनील कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश कुमार कुशवाहा, रमेश चौधरी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
नवादा में महिलाओं को अपने जनप्रतिनिधि से है रोजगार की अपेक्षा
– स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा व्यवस्था हो सुधार
– शहर को जाम से मुक्ति दिलाने की करें पहल
नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। चुनाव परिणाम की भी घोषणा हो चुकी है। नवादा जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में तीन महिला प्रत्याशियों ने जीत दर्ज किया है। नवादा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लव प्रसाद की पत्नी विभा देवी जीत हासिल की है। बता दें कि नवादा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व राज्य मंत्री चुनाव लड़ते थे। पूर्व में तीन बार लगातार विधायक भी रहे। पिछले चुनाव में भी जीत हासिल कर विधायक बने थे। इस बार चुनाव में विरासत को बचाने के लिए उनकी पत्नी विभा देवी राजद के टिकट पर मैदान में उतरी। गृहणी की भूमिका से बाहर निकलकर घर राजनीति में कदम रखा। नवादा विधानसभा क्षेत्र की खासकर महिला मतदाताओं ने पूरे उत्साह के मतदान किया। और उन्हें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद महिलाएं काफी उत्साहित दिख रही है। शहर के कई महिला मतदाताओं से मिलकर बातचीत की गई।
महिलाओं ने कहा कि शहर में सबसे बड़ी समस्या जाम की है। प्रतिदिन सुबह से देर शाम तक जाम लगा रहता है। इससे निजात दिलाने का काम हो। जिले में महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था हो। यहां की महिलाएं रोजगार से जुडकर आत्मनिर्भर बने। इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाय। साथ ही आधी आबादी को उनका हक व अधिकार मिले। और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो। नवादा विधानसभा क्षेत्र से महिला प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया है। यहां की महिलाओं को उनसे काफी उम्मीदें है। और महिलाओं ने क्षेत्र की हरेक समस्याओं से निजात दिलाने की उम्मीदें पाल रखी है।
महिला मतदाताओं की जुबानी
– नवादा शहर में सबसे बड़ी समस्या जाम की है। प्रतिदिन सुबह से देर शाम तक सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। स्कूली बच्चे भी घंटो जाम में फंसे रहते हैं। लोगों को काफी परेशानी होती है। इस बार महिला प्रत्याशी को वोट देकर जीताने का काम किया हूं। उम्मीद है कि जाम की समस्या से निजात दिलाने की पहल करेंगे।
काजल गोयल,नवादा
– नवादा शहर में एक भी पार्क की व्यवस्था नहीं है। जहां महिलाएं अपने परिवार के साथ बैठकर समय बीत सकें। साथ ही मॉर्निंग वाक कर सकें। इसके अलावा शहर में कूड़ा-कचरा व गंदगी का अंबार लगा रहता है। कचरा डंपिग जोन की व्यवस्था नहीं की गई है। बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। नवादा में हमसबों ने बदलाव किया है। महिला विधायक इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें।
ममता वर्णवाल,नवादा
– महिलाएं आज पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। हरेक क्षेत्र में महिलाएं परचम लहरा रही है। नवादा में खासकर महिलाओं के लिए रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है। जिले में महिलाअेां के लिए रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए। महिलाओं ने अपना वोट देकर नवादा में बदलाव किया है। और महिला प्रत्याशी को जीताया। महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करने का प्रयास करें।
नूतन सिन्हा,नवादा
– नवादा में स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा व्यवस्था काफी लचर है। इसमें सुधार करने की जरूरत है। साथ ही महिलाओं को उनका हक व अधिकार मिले। और महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण का लाभ मिले। महिला मतदाताओं ने नवादा के चहुंमुखी के लिए महिला प्रत्याशी को चुना है। क्षेत्र की हरेक समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करें।
साक्षी सिंह,नवादा
– नवादा शहर में मात्र एक महिला कॉलेज है। सीमित सीट रहने के कारण यहां के सभी छात्राओं का नामांकन नहीं हो पाता है। छात्राओं को मैट्रिक की पढ़ाई के बाद बाहर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है। इससे काफी परेशानी होती है। नवनिर्वाचित महिला विधायक बच्चियों की समस्या को दूर करने का प्रयास करें।
रंग-बिरंगी रंगोलियों से खिल उठा मॉडर्न स्कूल का प्रांगण
– छात्राओं ने रंगोली बनाकर दिए कोरोना से लड़ने और पटाखा-रहित दीवाली मनाने के संदेश
नवादा : दीपावली के पावन अवसर पर नवादा के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंतीनगर के प्रांगण में वर्ग नवम से बारहवीं तक की छात्राओं के बीच एक भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। उनकी बनाई गई विभिन्न चटख रंगों की रंगोली के सौंदर्य से मॉडर्न स्कूल का समस्त प्रांगण खिल उठा। इस रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय के ग्यारहवीं की छात्राओं जेसिका, आरती,अनुराधा, रचना, रिया, रुचि, कृतिका आदि की टोली ने कोरोना से बचाव के विषय पर रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्ग नवम की छात्राएं निक्की, शबनम, श्रेया, निशू और प्रिया की टोली ने पटाखा रहित दीपावली का संदेश देते हुए रंगोली बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इनके अलावा अनन्या गुप्ता, ऐश्वर्या, निशा, गजाला, डॉली, अंजनी, ऐश्वर्या, निशा, श्रेया, स्वेच्छा, सुषमा, सुरुचि आदि की रंगोली भी अत्यंत प्रेरक, मनमोहक और आकर्षक थी। प्रतियोगिता में विजयी प्रातिभागियों को पुरस्कृत करते हुए मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक व युवा नेता डॉ. अनुज कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को दीपावली एवं छठपूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चियों ने रंगोली से विद्यालय-परिसर को सुसज्जित तो किया ही, सामाजिक संदेश भी दिए। इनकी कलाकारी अत्यंत सराहनीय है ही, इसके साथ ही इनकी पवित्र भावनाएं यह उम्मीद जगाती है कि ये सभी भविष्य में देश और समाज को एक नई दिशा प्रदान करेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य जीसी दास, उप-प्राचार्य एमके विजय, धर्मवीर सर, नाजनीन मिस, जूली मिस, प्रियंका मिस, मणिकांत सर आदि का सक्रिय योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
दीपावली के पूर्व तीन घरों का बुझ गया दीपक
– दुर्घटना के बाद स्वजनों में मचा कोहराम
– परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल
नवादा : जिले में तीन छात्रों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दीवाली के ऐन मौके पर तीन घरों का चिराग बुझ गया। काल ने तीनों को असमय लील लिया। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही स्वजनों के विलाप से माहौल गमगीन बन गया। हर तरफ चीत्कार गूंज रही थी। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था। परिवार को सहसा विश्वास नहीं हो रहा था कि उनके घरों का चिराग बुझ गया है। शुक्रवार की सुबह उनके लिए मनहूस बनकर आई। ग्रामीण भी इस घटना से हतप्रभ थे। बलजीत के पिता सुरेंद्र प्रसाद व माता रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। निवास की मां सुशीला देवी और गौतम की मां नीलम देवी का भी हाल-बेहाल था। मृतकों के भाई-बहनों के चीत्कार से माहौल गमगीन बना था। परिवार को रोते देख ग्रामीण भी अपनी आंसुओं पर काबू नहीं कर पा रहे थे। बड़ी मुश्किल से खुद पर काबू पाते हुए परिवार को सांत्वना दे रहे थे।
शव गांव पहुंचते ही छाया मातम
नारदीगंज थाना क्षेत्र के ननौरा पंचायत की चिरैयां गांव में सुरेन्द्र प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र बलजीत कुमार का शव शुक्रवार को दोपहर के बाद पहुंचते ही कोहराम मच गया। स्वजनों व शुभचितकों में मातम छा गया। खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। जैसे ही मृतक का शव घर पहुंचा, वैसे ही काफी संख्या में ग्रामीण व आसपास के लोग जुट गए। मौके पर हर लोग उस युवक का शव को देखने के लिए बैचेन रहे। पूर्व मुखिया संजय कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने मृतक के स्वजनों को ढ़ांढस बंधाते रहे।
उसके पिता-माता के अलावा अन्य तीनो भाईं में अमरजीत कुमार, सुचीत कुमार के अलावा कल्लू कुमार समेत अन्य स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था, स्वजन पछाड़ खाकर बेहोश हो रहे थे। उनलोगों के करूण क्रंदण से हर कोई के आंखों में आंसू की अविरल धारा बह रही थी। मृतक चार भाई था, जिसमें वह मंझला भाई था। मृतक के पिता सुरेन्द्र प्रसाद मजदूरी कर अपने पुत्र को पढ़ा लिखाकर सरकारी नौकरी में भेजना चाहते थे। बचपन से वह काफी मेधावी था और गाना गाने का भी शौकीन मिजाज का था। बताया जाता है कि मृतक तीन वर्ष पूर्व से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढिबरी गांव स्थित अपने ननिहाल में रहकर सरकारी नौकरी के लिए तैयारी के लिए पढ़ाई कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की अहले सुबह में उसी गांव के निवास कुमार व गौतम कुमार के साथ बाइक से ट्यूशन पढ़ने के लिए नवादा आ रहा था, तभी पटना रांची पथ 31 पर अकौनाडीह के समीप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीनों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना के पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। उसके पॉकेट में रहे आधारकार्ड से पहचान हुई। सूचना मिलने पर नवादा बीडीओ, सीओ, मुफस्सिल थानाध्यक्ष के अलावा नारदीगंज सीओ अमिता सिन्हा ने आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये का चेक उपलब्ध कराया। वहीं नवादा के बीडीओ व सीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 -20 हजार रुपये उपलब्ध कराये हैं ।