Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

दीपावली को ले सज गया गांव शहर, रंगीन बल्बों से चकाचक हुआ घर आंगन

-बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों एवं बाइक शोरूम में धन तेरस की खरीदारी को उमड़ी भीड़

नवादा : कोरोना संक्रमण में हुए चुनाव बाद दीपावली को लेकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का घर आंगन सज धजकर तैयार हो चुका है। दीपोत्सव को लेकर लोग अपने प्रतिष्ठानो एवं घर आंगन की रंगाई पुताई कर चकाचक कर दिया है। बाजार की दुकानों के साफ सफाई से निकली गंदगी शहर से दूर फेंका गया। जबकि देहाती क्षेत्र के लोग दीपावली को ले अपने अपने घरों की साफ सफाई कर रंग बिरंगे लेड बल्बों से सजाया है।

गांवो में मिठाई की दुकाने सज चुकी है। गुरुवार को धन तेरस को लेकर बाजार के इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों समेत बर्तनों, सोने चांदी के आभूषण दुकानों के अलावे शहरी क्षेत्र में अवस्थित बाइक के शो रूम को बिक्री के लिए सजाया गया है। सुबह से ही खरीददार अपने कागजातों को ठीक करवाने में व्यस्त दिखे। कुंभकारों द्वारा मिट्टी से बनाया गया रंग बिरंगे खिलौनों के अलावे विभिन्न आकृति के दियो की बिक्री दुकानों एवं सडको के फुटपाथों पर बिक्री करते देखे गए।

धन तेरस पर जमकर बिका बाइक:-कोरोना काल के दौर में लॉक डाउन से जूझ चुके बाजार के बाइक शो रूम के मालिकों को धन तेरस का बेसब्री से इंतज़ार था। बाजार स्थित हीरो, होंडा, टीवीएस आदि बाइक के शोरूम में सुबह से ही भीड़ भाड़ देखी गई। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश लोग धन तेरस के मौके पर धातु से बने बर्तनों का अलावे कुछ न कुछ इलेक्ट्रॉनिक या इलेक्ट्रिक सामानों को खरीदना शुभ समझा। दीपो से जगमगाया शहर:-धन तेरस के अवसर पर लोग अपने पूजा घर एवं घरों आगे व छतों पर शाम ढलते ही दीपो को जलाकर जगमगा दिया। बच्चे आज से ही दीपावली के पटाखे छोड़ने का शुभारंभ आनंद बिभोर हो रहे हैं ।