Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

26 अक्टूबर : सारण की मुख्य खबरें

बच्चे का झगड़ा पहुंचा परिजनों के लाठी डंडे तक

छपरा : नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दहियावां मुहल्ला में बच्चे का झगड़ा को लेकर बीच-बचाव करने गए परिजनों के बीच कहासुनी हो गई वही कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया जिसमें गणेश साह उनकी पत्नी उषा देवी पुत्री निशा कुमारी सपना कुमारी घायल हो गई आनन-फानन में सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है ।

घायल निशा कुमारी के अनुसार छोटे-छोटे बच्चों के बीच झगड़ा हो रहा था, जिसको देखकर उषा देवी बीच-बचाव करने गई तो इनसे बात विवाद बढ़ गई जिसके बाद उन पर और उनके परिवार पर बबलू कुमार दीपक कुमार लीला देवी आरती देवी और राहुल कुमार पिंकी कुमारी लाठी डंडे से लैस होकर उन लोगों पर हमला कर दिया गया जिसके वजह से गणेश शाह के पत्नी पुत्री समेत पूरे परिवार गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं इस मामले को लेकर टाउन थाना में गणेश शाह के द्वारा लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेड क्रॉस के सदस्यों द्वारा किया गया मास्क,सैनिटाइजर का वितरण

छपरा : रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला सचिव आदरणीय श्रीमती जीनत जरीना मसीह मैम के निर्देश पे नवरात्रि के आठवें दिन रेड क्रॉस मढ़ौरा युवा इकाई के द्वारा अगहरा और मढ़ौरा के विभिन्न पूजा पंडालों में मास्क का वित्तरण किया गया। पूजा पंडाल और मंदिर में बिना मास्क के आये हुए श्रद्धालुओ के बीच मास्क का वित्तरण किया गया।नवरात्रि को लेके काफी मंदिर में और पूजा पंडाल में बहुत सारे श्रद्धालु बिना मास्क पहने ही पूजा के लिए चले आये थे जहां रेड क्रॉस युवा इकाई के सदस्यों के द्वारा उन्हें मास्क देते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क,सैनिटाइजर औऱ सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की गयी।इसके साथ साथ मढ़ौरा छपरा मुख्य मार्ग पे बिना मास्क यात्रा कर रहे राहगीरों के बीच मास्क वित्तरण किया गया,तथा मढ़ौरा अनुमंडल मुख्यालय में भी सभी जरूरतमंद दुकानदारों को मास्क और सैनिटाइजर दिया गया। यह कार्य मढ़ौरा युवा इकाई के अनुमंडल सचिव धीरज कुमार पांडेय नेतृत्व में हुआ,जिसमे रेड क्रॉस मढ़ौरा युवा इकाई के सदस्य दीपक कुमार पाण्डेय, पंकज कुमार,अमित कुमार,चितरंजन कुमार,उमाशंकर यादव सहित मढ़ौरा अनुमंडल इकाई और आस पास के सभी स्वयंसेवक उपस्तिथ हुए। युवा जिला सचिव अमन राज ने युवा इकाई के सभी को धन्यबाद देते हुए कहा कि हम सब को गर्व है अपने युवा इकाई के सदस्यों पर।

सुभाष राय उर्फ हरीमन राय ने किया विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण

छपरा : विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष राय उर्फ हरीमन राय ने विधानसभा क्षेत्र के सिताबदियारा के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया, और जनसंपर्क अभियान के तहत अपने चुनाव चिन्ह टार्च छाप पर वोट करने की अपील की। जहां मौके पर समर्थकों स्वागत किया तथा जितने का संकल्प लेते हुए पुरजोर समर्थन करने की बात की गई । वही संपर्क अभियान के तहत लोगों से संपर्क करते हुए झरीमन राय ने कहा कि मैं कभी भी आपका रहा हूँ और हमेशा रहूँगा तथा पूर्व की तरह प्रत्येक समस्या पर क्षेत्र में 24 घंटे उपलब्ध रहूँगा।क्षेत्र की जनता के लिए मुख्यालय में स्थित स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर परिवर्तन कर उच्च कोटि का इलाज करवाने तथा प्राइवेट नर्सिंग होम पर पाबंदी लगाने की भी बात कही, क्योंकि प्राइवेट डॉक्टरों के द्वारा गरीब मरीजों के साथ पैसा उगाही की जाती है। छपरा को एक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय सुभाष राय ने ठाना है, जो चुनाव जीतने के बाद जिले के जनता को समर्पित होगा। वही सहयोगियों में हरिशंकर राय, मनोज राय, प्रशांत कुमार, राजेश चौधरी राजकुमार यादव, मोती लाल यादव, तारकेश्वर मुखिया, कन्हैया लाल यादव सहित कई अन्य समर्थक क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में शामिल रहे।

गाय दुहने को लेकर जमकर मारपीट

छपरा : खैरा थाना क्षेत्र के अफउर गांव में गाय दुहने को लेकर जमकर मारपीट हो गया। जिसमें 5 लोग घायल हो गये आनन-फानन में सभी लोगों को खैरा पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए। छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है। यह मामला तब हुआ जब मनन राय दीना राय के गाय पहले से दूह रहे थे । किसी बात को लेकर गाय के दुहाई करना छोड़ दिये थे ।

उसी बात को लेकर दीना राय मनन राय के घर पर जाकर शाम में शराब पीकर गाली गलौज कर घर चले आये, फिर सुबह जब मनन गाय के दुहाई करने नहीं गये, तो उन पर और उनके भाई एवं उनके घर के महिलाओं पर दीना राय दिनेश राय मुगल राय बबलू राय भीम राय मंटू राय सहित पूरे परिवार मिल कर, मनन राय के घर पर चढ़कर पूरे परिवार को जमकर पिटाई कर दी। जिसमें घायल सुरेश राय, उनकी बहन ललिता देवी ,भाई देवनाथ राय, मनन राय सहित ,सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में सभी लोगों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया ।जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है। समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्स नहीं हुई थी।

संजीव कुमार सिंह ने किया जनसंपर्क

छपरा : विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने श्याम चौक, ब्रहमपुर, गुदरी राय चौक, प्रभुनाथ नगर, टांडी और नैनी में जनसंपर्क किया |संजीव सिंह इस अवसर पर अपना चुनाव चिन्ह टेम्पू का एक मॉडल लेकर लोगों के बीच जा रहे थे और उन्हें बता रहे थे कि आगामी तीन नवंबर को विधानसभा चुनाव में टेम्पू छाप पर अपना मत देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाऐ |

संजीव सिंह ने संवाददाताओं से बात करते हुए यह कहा कि छपरा विधानसभा क्षेत्र मे उनके अलावा और किसी भी प्रत्याशी के पास कोई भी विजन नहीं है जबकि वह स्वच्छ छपरा, रोजगारोंमुख छपरा, स्वस्थ छपरा, सुशासित छपरा, सुंदर छपरा, शिक्षित छपरा का विजन लेकर मैदान में उतरे हैं | इस अवसर पर पंकज पटेल, बिगन माझी, मनजीत सिंह, रणधीर सिंह, मनटन सिंह, गामा सिंह, सुजीत राम, जीतन पटेल, शुभम यादव, राहुल सिंह, बीके सिंह, सहित सैकड़ो उपस्थित थे |

डॉ सी एन गुप्ता ने चलाया जनसंपर्क अभियान

छपरा : एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सह विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रविवार बड़ा तेलपा,मौना चौक,मोहन नगर,नेहरु चौक समेत कई अन्य इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है, जनता से मिलकर पता चल रहा है कि जनता इस बार एनडीए को दो तिहाई से ज्यादा सीट जीताने वाली है. एनडीए प्रत्याशी डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि जैसे-जैसे दिन चुनाव का नजदीक आ रहा है जनता एनडीए के पक्ष में गोलबंद हो रही है क्योकि सबको प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख़्यमंत्री नितीश कुमार जी का विकास पसंद है।

विरेंद्र साह मुखिया ने पर्चा बांटकरअपने पक्ष में माँगा वोट

छपरा : विधानसभा के निर्दलीय प्रत्यासी विरेंद्र साह मुखिया ने रविवार को शहर के बाजार समिति में फल एवं सब्जी विक्रेताओं के बीच चुनावी पर्चा बांटकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे विजयी बनाने के लिए आगामी 3 अक्टूबर 2020 को ईवीएम एवं वीवीपैट का उपयोग करते हुए “सेब” के चुनाव चिन्ह वाला बटन दबाकर उनके पक्ष में मतदान करें. ताकि वह उनके लिए सदैव संघर्ष करते रहे. चुनावी पर्चा बांटते हुए उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है. जिसको लेकर विपक्षी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।

कुछ तिकड़मी एवं स्वार्थी तत्व कुछ गिने-चुने व्यवसायियों को साथ लेकर संपूर्ण वैश्य समाज के द्वारा वर्तमान विधायक के समर्थन की बात कर रहे है. जबकि आज कानू वैश्य समाज की मीटिंग में भी नगर अध्यक्ष ददन प्रसाद के नेतृत्व में वर्तमान विधायक की कार्यशैली, कामों में कमीशनखोरी, वैश्य समाज की उपेक्षा तथा शहर का विकास नहीं करने के लिए सैकड़ों लोगों द्वारा उनका पुरजोर विरोध किया गया है. वैश्य समुदाय भी अब उनके झांसे में आने वाला नहीं है. अब तक उनके द्वारा जिले के विकास को लेकर कोई पहल नहीं की गई है. जिसके कारण जगह-जगह पर मोहल्ले वासी उनका विरोध भी कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें वोट मांगने का भी अधिकार नहीं है.

उनसे विधानसभा क्षेत्र की जनता असंतुष्ट है. जिसका खामियाजा उन्हें चुनाव में भुगतना पड़ेगा. चुनावी दौरा के दौरान उनके साथ श्रीकांत प्रसाद, मनोज कुमार शर्मा, राजू साह, उपेंद्र राय, मनोरंजन, किशोर, चंदन प्रसाद, राजकुमार साह, कन्हैया कुमार, रोहित कुमार सिंह, जयचंद प्रसाद, चंदन प्रसाद, काशीनाथ प्रसाद, राजू साह, अजय कुमार गुड्डू, विष्णु देव प्रसाद, चंदन कुमार, दीपक कुमार, अनूप कुमार सिंह, अनुरंजन तिवारी, सुनील कुमार मिश्रा, देवेंद्र दीक्षित, मोहम्मद मुस्ताक, अनवर हुसैन, मुन्नू सिंह, चंद्रमा प्रसाद यादव, अभिमन्यु बैठा आदि उपस्थित थे।

मुखिया संगम बाबा ने किया क्षेत्र दौरा

छपरा : तरैया क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार और सरकारी कार्यालय में अनियमितता को मिटाना है तो टॉर्च निशाना पर बटन दबाकर हमारे हाथों को मजबूत करें। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर के सहवाँ, छपियाँ डीह, डुमरी, व तरैया के बगही, पोखरेड़ा हरिजन टोला, राजपूत टोला, शाहनवाजपुर, भगवतपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों के दौरा करने के वक्त कही। वही संगम बाबा ने जनसंपर्क के दौरान लोगों को भरोसा दिलाया की आप हमें सिर्फ एक दिन का समय दीजिये, मैं आपका बीच पांच साल सेवा करने को तैयार हूँ। मौक़े पर अवधेश उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, पंकज सिंह, अजय सिंह, उदय पांडेय, सोनालाल माँझी, रवि उपाध्याय, चितरंजन उपाध्याय, शम्भू यादव, महेश्वर यादव, रंधीर सिंह, टुन्नू सिंह, पंकज बाबा, अमन सिंह, अनुज सिंह, चंदन गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।

संगम बाबा ने किये वादें सभी को एक सूत्र में बांधने के साथ हीं क्षेत्र के अमन चैन के लिए करेंगे काम

छपरा : पानापुर लोगों को वादे देने में नहीं जमीनी स्तर पर कार्य करने करने में विश्वास रखता हूँ। हमारा समाज पिछले हर चुनाव में कभी जात के नाम पर तो कभी पार्टी के नाम पर वोट करके अपने आप को ठगा सा महसूस करती है। लेकिन आज के युवा पीढ़ी सज़ग व सतर्क है, और वैसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

जिन्होंने आज तक जाती- पार्टी के नाम पर लोगों को धोखा दिया है। हम लोगों को विश्वास दिलाते है कि भगवान रूपी जनता अगर हमें तरैया के प्रतिनिधित्व करने का अवसर देती हैं, तो समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में बांधने के साथ साथ क्षेत्र के अमन चैन के लिए कार्य करूँगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया विधानसभा के पकड़ी, मेंथौरा, मुरलीमठ, सेमरहा, बिजौली, चौसा, बगडीहा,दुबौली, चिन्तामनपुर, चकिया, करचोलिया, पृथ्वीपुर, धेनुकी समेत एक दर्जन से भी अधिक गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वही संगम बाबा ने बताया कि चुनाव आयेंगे, और जाएंगे, लेकिन मैं आप सबों के बीच ही रहूँगा। मौके पर अमित सिंह, विकास यादव, अजय मिश्रा, विजय मिश्रा, धीरज गुप्ता, मो० नाज, अनवर अली, इमामुद्दीन अंसारी, आकाश सिंह, मणि महेश, मंटू कुमार सिंह, सम्राट सचिन सिंह, युवराज बिट्टू सिंह, नीरज यादव, नीरज सिंह, विक्की सिंह, शम्भू यादव, समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

भाजपा नेता नरेंद्र पवार ने समीक्षा बैठक की रैली के संबंध में

छपरा : भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के कल्याण के विधायक नरेंद्र पवार जी ने आज प्रधानमंत्री मोदी जी की रैली के संबंध में एक समीक्षा बैठक रैली स्थल पर किया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित हुए। इस बैठक में रैली से संबंधित कार्यों पर विचार विमर्श किया गया एवं इस रैली में प्रदेश किसान मोर्चा के प्रभारी एवं इस रैली से संबंधित बिहार प्रदेश से प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर एवं जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने भी कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

रैली से संबंधित विभिन्न दायित्व का भी प्रभारी नियुक्त किया गया। सभी का उद्देश्य यह रैली सारण के लिए ऐतिहासिक हो इसके लिए मिलजुल कर सारे गठबंधन के लोग कार्य करें। इस बैठक में मुख्य रूप से रैली के प्रभारी नरेंद्र पवार ,जगन्नाथ ठाकुर ,अनूप श्रीवास्तव ,डाoधर्मेंद्र सिंह, लालबाबू कुशवाहा ,शांतनु कुमार, रामा शंकर मिश्र ,जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ,मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, सत्यानंद सिह ,सुपन राय , बलवंत सिह, कुमार भार्गव, बबलू मिश्रा ,निशांत राज नितिन राज वर्मा, अमरजीत कुमार सिंह, शिवाजी सिंह , मनोज पांडेय, सुशील कुमार सिंह नगर अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी और कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

झरीमन राय के प्रचार वाहन पर कुछ लोगों द्वारा किया गया हमला

छपरा : विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार झरीमन राय के प्रचार वाहन पर हमला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाला के पास असमाजिक तत्व द्वारा नशे की हालत में प्रचार वाहन पर हमला करते हुए ड्राइवर से मारपीट करते हुए प्रचार सामग्री व बैनर को तोड़फोड़ कर ध्वनि विस्तारक यंत्र को छतिग्रस्त कर दिया। वही उम्मीदवार झरीमन राय ने मौके पर पहुंच कर मामला का जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर प्रशासन मामले का तहकीकात कि और एफआईआर करने का निर्देश दिया जब भी उम्मीदवार झरीमन राय ने कहां की हम से हताश होकर हमारे मतदाताओं को दिग्भ्रमित किया जा रहा है जिसको लेकर मैंने प्रशासन से निवेदन किया है कि त्वरित कार्रवाई न्याय दिलाया जाए।

वीरेंद्र साह मुखिया छपरा को जलजमाव एवं कचरे से दिलायेंगे मुक्ति

छपरा : जनता उन्हें विजयश्री दिलाती है तो वह छपरा को जलजमाव एवं कचरे से मुक्त कर साफ और स्वच्छ बनाएंगे. उक्त बातें छपरा 118 विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह मुखिया ने नगर भ्रमण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि नगर के अनेक मोहल्लों में जल जमाव एवं कचरे की समस्या बनी हुई है. दुर्गा पूजा के पहले भी ना तो शहर की साफ सफाई कराई गई है और ना ही जलजमाव की समस्या का निदान किया गया है. जिसके कारण पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को भी नाली का पानी हेलकर ही मंदिर जाना पड़ा है. तत्कालीन विधायक के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है. वह जैसे ही उन मोहल्लों में जाते हैं लोग वापस जाओ के नारे लगाने लगते हैं. वास्तविकता यह है कि 5 वर्षों के बाद भी ना तो शहर को साफ और स्वच्छ बनाया जा सका है और ना ही शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाई जा सकी है. जिसके कारण लोगों का आक्रोश जायज है।

वह इन समस्याओं का समाधान जीतने के साथ ही करेंगे. जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने छपरा विधानसभा क्षेत्र की जनता से सेब पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने नेहरू चौक, कुलदीप नगर, अस्पताल चौक, राजाजी की गली, छत्रधारी बाजार, रतनपुरा, गुदरी बाजार, अस्पताल चौक, महारानी स्थान आदि मोहल्लों का भ्रमण किया. इस मौके पर डॉ हरिओम प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, लालबाबू राय, अजय कुमार गुड्डू, श्याम बाबू गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, मनोज कुमार शर्मा, राजू साह, राम नारायण साह, उपेंद्र राय, राहुल कुमार गुप्ता, मनोरंजन ठाकुर, नागेंद्र प्रसाद साह, कुंदन कुमार गुप्ता, राजू कुमार साह, अनूप कुमार गुप्ता, रविंद्र राय, किशोर, रोशन कुमार, रंजन कुमार, बिट्टू कुमार, चंद्र भूषण सिंह, चंद्रमा तिवारी, अकलू महतो, चंदन प्रसाद, संतोष कुमार, सोनू कुमार, राजकुमार साह, कन्हैया कुमार, रोहित कुमार सिंह, जयचंद प्रसाद, काशीनाथ प्रसाद, राजू साह, अजय कुमार गुड्डू, विष्णु देव प्रसाद, अजय कुमार शर्मा, दीपक कुमार, अनूप कुमार सिंह, अनुरंजन तिवारी, सुनील कुमार मिश्रा, देवेंद्र दीक्षित, मोहम्मद मुस्ताक, अनवर हुसैन, राजेंद्र किशोर गोकुल, रविंद्र सिंह, गणेश गोकुल,मुन्नू सिंह, चंद्रमा प्रसाद यादव, लालबाबू राय, अजय कुमार गुड्डू, हरिद्वार कुमार,अभिमन्यु बैठा आदि उपस्थित थे.