सेक्टर अधिकारियों को डीएम-एसपी ने किया संबोधित
नवादा : नगर भवन, नवादा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020के अवसर पर जिला के सभी पांचों विधान सभा क्षेत्रों में दिनांक 28.10.2020 को मतदान सम्पन्न किये जाने हैं। मतदान निष्पक्ष, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियों से मतदान से संबंधित उनके द्वारा रैंडम्ली प्रश्न भी पूछे गए जिसका जबाव पदाधिकारियों ने सही प्रकार से दिया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान के दिन दिशा निर्देश के अनुसार सावधानी पूर्वक कार्य को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। मशीन रिप्लेषमेंट के समय विशेष सावधानी रखने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक प्रखंड में मास्टर ट्रेनर भी उपलब्ध रहेंगे ताकि कहीं से भी मतदान प्रक्रिया बाधित न हो। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को सफलता पूर्वक मतदान कराने के लिए शुभकामनाएं दी। कोविड गाइड लाइन के दिशा निर्देश का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया गया। सभी व्यक्ति का थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क का उपयोग,सेनिटाइजर, ग्लब्स, सोशल डिस्टेंसिंग, बायो मेडिकल बेस्टेज कलेक्षन की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी स्वयं मतदान केन्द्रों का जायजा लें, अर्द्धसैनिक बल के साथ सम्पर्क स्थापित कर क्षेत्र में भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। पूरे सख्ती के साथ आयोग के दिशा निर्देश का पालन करें। इस अवसर पर वरीय प्रभारी पदाधिकारी डॉ0 कारी प्रसाद महतो, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संतोष झा, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग गुप्तेश्वर कुमार समेत सभी अधिकारी मौजूद थे ।
लगातार मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर दिनांक 28.10.2020 को जिला के सभी पांचों विधान सभा क्षेत्र में मतदान सम्पन्न किये जायेंगे। मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधि अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बृहत पैमाने पर किये जा रहे हैं। कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो। जीविका, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। ’’वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’’, ’’वोट की कीमत कभी न लेंगे, लेकिन वोट जरूर देंगे,’’ ’’जन-जन की पुकार है, वोट देना हमारा अधिकार है’’, ’’एक वोट से होती जीत-हार, वोट न हो कोई बेकार’’ आदि जैसे नारों से नवादा जिला गूंजायमान हो उठा।
80 लीटर महुआ शराब बरामद,धंधेबाज फरार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बकसंडा गांव के पास छापामारी कर 80 लीटर महुआ शराब बरामद किया है । इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा । पुलिस ने शराब के साथ बाइक को जप्त किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि देर शाम पुलिस गश्त के क्रम में मदैनी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार की नजर पुलिस वाहन पर पङते ही अपने को घिरा देख चालक बाइक छोङ फरार हो गया । बाइक जांच के क्रम में 80 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही जप्त कर थाना लाया गया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 611/20 दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
महिला समेत तीन गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है । तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि कांड संख्या 612/20 उत्पाद अधिनियम के आरोपी गया जिला वजीरगंज थाना क्षेत्र के पुनांवा गांव के आरोपी दिग्विजय नारायण सिंह के पुत्र मंजीत कुमार को अकबरपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया । इस क्रम में उसी स्थान से मेला घूमने आये महुली गांव के नन्दलाल यादव के पुत्र शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया महेशडीह गांव में छापामारी कर शिवदानी यादव की पत्नी रासो देवी को कांड संख्या 498/20 के तहत गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों के साथ शराब धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर गिरफ्तार करने का सिलसिला जारी है ।
सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों को किया प्रशिक्षित
नवादा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत मतदान की तिथि 28.10.2020 को निर्धारित है। दिनांक 28.10.2020 को 236-हिसुआ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र,237-नवादा विधान सभा क्षेत्र, 239-वारिसलीगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रमें मतदान प्रातः 07ः00 बजे से संध्या 06ः00 बजे अप0 तक एवं 235-रजौली(अ0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र तथा 238-गोविन्दपुर विधान सभाक्षेत्र में प्रातः 07ः00 बजे से 04 बजे अप0 तक मतदान सम्पन्न कराया जायेगा। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा के आदेशानुसार विधान सभावार सेक्टर दण्डाघिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
235-रजौली (अ0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रमें 50 सेक्टर पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों, 236-हिसुआ विधान सभानिर्वाचन क्षेत्र में कुल 52 सेक्टर पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों,237-नवादा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 51 सेक्टर पदाधिकारियों/पुलिसपदाधिकारियों, 236-गोविन्दपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 47 सेक्टरपदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों तथा 239-वारिसलीगंज विधान सभानिर्वाचन क्षेत्र में 47 सेक्टर पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पांचों विधान सभावार निर्वाचन क्षेत्र में कुल 247सेक्टर पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं। सेक्टर पदाधिकारी कोई0वी0एम0 प्रशिक्षण, पीठासीन पदाधिकारी द्वारा दिये गए कार्य, आदर्श आचार संहिता और अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भलीभांति प्रशिक्षण नगर भवन, नवादा में दिया गया है, जिसमें सभी प्रकार का प्रशिक्षण एवं कागजात दिये गए हैं।
मतदान को ले बनाये गये जिला नियंत्रण कक्ष
नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 दिनांक 28.10.2020 कोनिर्धारित है। विधान सभा चुनाव 2020 हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश के आलोक में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए दिशा निदेश के अनुपालन मेंनवादा जिलान्तर्गत विधान सभावार नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसका दूरभाष संख्या क्रमशः-
(1) 235-रजौली (अ0जा0)-06324-212422,
(2)236- हिसुआ-06324-212423
(3):- 237-नवादा-06324-212424 (4)238-गोविन्दपुर- 06324-212425 (5) 239-वारिसलीगंज- 06324-212426है। यह नियंत्रण कक्ष दिनांक 26.10.2020 से 28.10.2020 तक अधिष्ठापित रहेगा।सभी मतदान कर्मियों के मतदान स्थल पर योगदान देने एवं मतदान केन्द्रों पर सुरक्षित रूप से पहुंचने की सूचना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय स्तर पर गठित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं0-0612-2217956 पर हर दो घंटे के नियमित अंतराल पर दिया जाना है। मतदान कर्मियों, पी0सी0सी0पी0 आदि द्वारा योगदान स्थल पर योगदान देने, मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं सुरक्षित रूप से मतदान केन्द्र पर पहुंचने की सूचना एकत्रित करने के लिए दिनांक 26.10.2020 केपूर्वा0 06ः00 बजे से दिनांक 28.10.2020 के अंतिम प्रतिवेदन भेजे जाने तक के लिए नियंत्रण कक्ष में पाली वार पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी के रूप में श्री कारी प्रसाद महतो,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्त्ता, नवादा एवं प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती अर्चना भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नवादा तथा श्रीमती रश्मि रंजन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई0सी0डी0एस0, नवादा रहेंगे।
मतदान के दौरान पांचो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में घटित घटना एवं मतदान की प्रगति के संबंध में 12 बिंदुओं से संबंधित प्रतिवेदन भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निवा्रचन पदाधिकारी, बिहार, पटना को उपलब्ध कराया जाना है। प्रतिवेदन में मतदान के दिन मतदान की सूचना, दंगा, हिंसा,प्राकृतिक दुर्घटनाएं, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ की गयी छेड़-छाड़, पीठासीन पदाधिकारी के अभिरक्षण से ई0वी0एम0 मशीन को जबरदस्ती ले भागने की घटना, मतदान का प्रतिशत का उल्लेख किया जाना होता है।
मतदान के दिन विभिन्न राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों एवं अन्य श्रोतों से दूरभाष, फैक्स, ई-मेल के माध्यम से भी शिकायत प्राप्त होता है, जिसका जांचोपरान्त निष्पादन करते हुए प्रतिवेदन भेजी जाती है। नियंत्रण कक्ष के लिए विधान सभावार शिकायत पंजी सभी दलों को उपलब्घ करायी जाती है। नियंत्रण कक्ष के टीम के कर्मियों का विशेष रूप से विभिन्न दायित्व दिये जाते हैं। श्रीहेमन्त प्रसाद, जिला समन्वयक, डीआरडीए नवादा, श्री निवास, डाटा इंट्रीऑपरेटर, डीआरडीए नवादा एवं श्री पंचम दांगी, जिला परियोजना प्रबंधक,जीविका नवादा दिनांक 28.10.2020 को जिला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रह कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी महोदय को सहयोग प्रदान करनेका निर्देश दिया गया है। एसएमएस आधारित मतदान प्रबंधन व्यवस्था जिला आई.टी प्रबंधक, नवादा के नेतृत्व में कार्यरत रहेगा। श्री राजीव कुमार जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एनआइसी नवादा को अपनी टीम के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में दिनांक 28.10.2020 को उपस्थित रहकर निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना को भेजे जाने वाले प्रतिवेदन, बेवकास्टिंग, एसएमएस, मॉनिटरिंग इत्यादि कार्यां का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है।