12 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सा पदाधिकारी

नवादा : सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह ने कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दरम्यान उन्होंने पीएचसी में विभिन्न वार्डों व कक्षों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामप्रिय सहगल अनुपस्थित पाए गए, जिसके बाद सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारी को फोन लगाकर खरी-खोटी सुनाई। बता दें कि कौआकोल पीएचसी प्रभारी डॉ. सहगल नालंदा के राजगीर में निजी क्लिनिक चलाते हैं, जिसके कारण वे कौआकोल पीएचसी से हमेशा गायब ही रहते हैं। वहीं पीएचसी में कुव्यवस्था को देखकर सीएस ने नाराजगी जताते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा।

सिविल सर्जन डॉ. सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी बात कही। एनजीओ द्वारा नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी को भी चेतावनी देते हुए तथा चिकित्सक को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई स्वास्थ्यकर्मी किसी भी तरह की कोई लापरवाही करते हैं तो उन्हें सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। मौके पर चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. अशफाक अहमद आदि मौजूद थे।

swatva

धनतेरस को ले ग्राहकों से गुलजार होगा बाजार

– सोने-चांदी, बर्तन समेत हरेक बाजार सज-धजकर तैयार
– सुबह से देर रात तक होगी खरीदारी

नवादा : जिले में धनतेरस को लेकर सभी दुकानें सज गई है। पर्व की रौनक देखते बन रही है। गुरुवार को धनतेरस के मौके पर बाजार पूरी तरह से गुलजार रहेगा। सुबह से देर रात तक खरीदारी को लेकर नगर का हर बाजार, गली-मोहल्ला गुलजार रहेगा। भगवान धनवंतरि की जयंती के अवसर पर हिन्दू धर्मावलंबी धनतेरस का त्योहार मनाते हैं। इस दिन लोग अपने घर-परिवार की हर जरूरत के सामानों की खरीदारी करते हैं। इसके कारण नगर बाजार में बर्तन, पूजन सामग्री, मिठाई, सोने-चांदी, भगवान की प्रतिमा, सजावट सामग्री समेत अन्य दुकानों में धनतेरस की तैयारी देखते बन रही है। धनतेरस को लेकर लोग सुबह से देर रात तक अपने पसंद की समान खरीदेंगे। इस दिन लोग सबसे अधिक झाड़ू की बिक्री होती है।

पुरानी परंपरा के अनुसार धनतेरस के अवसर पर अमीर-गरीब हरेक लोग कम से कम एक झाड़ू अवश्य खरीदते हैं। सोने-चांदी की दुकानों पर सुबह से देर रात खरीदारी होती है। लोग इस दिन चांदी व सोने के सिक्के भी खरीदते हैं। इसको लेकर विजय बाजार, पुरानी कचहरी रोड, मेन रोड, पुरानी बाजार, प्रसाद बिगहा, सोनार पट्टी, इंदिरा चौक, स्टेशन रोड समेत सभी स्थानों पर दुकानें सज-धजकर तैयार है।

घरौंदा, भूंजा, मिठाई व खिलौने की सज गई दुकानें

– प्रत्येक साल की तरह इस बार भी लकड़ी, लोहे का चदरा, थर्माेकोल से निर्मित घरौंदों की दुकानें सज गई है। जो बच्चों के साथ बड़ों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। नगर बाजार में 100 रूपये से लेकर 300 रूपये में एक घरौंदा उपलब्ध है। दो मंजिला घर व मंदिरनुमा लुक वाला घरौंदा महिलाओं को काफी पंसद आ रहा है। वहीं बाजार में सात तरह की भूंजा की बिक्री हो रही है। शहर के कई स्थानों पर भूंजा की दुकानें लगी हुई है। इसके अलावा रंग-बिरंगे खिलौने व मिठाई आदि की दुकानें सजकर तैयार है।

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी

– शहर के सोने-चांदी दुकानदारों की मानें तो पिछले साल की तुलना में तेजी आई है। बावजूद दुकानदारों को इस बार दीपावली में अच्छी बिक्री होने का अनुमान है। दुकानदार बिक्री को लेकर अपने स्तर से तैयारी कर चुके हैं। दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल दीपावली में चांदी का एक सिक्का 750 में बिका था। इस बार इसकी कीमत 850 तक रहेगा। वहीं सोना पिछले साल 40 हजार रूपये प्रति दस ग्राम बिका था। इस साल 49 हजार रूपये प्रति दस ग्राम तक रहेगा। अब देखना यह है कि इस बार धनतेरस व दीपावली के अवसर पर सोने-चांदी का कारोबार कैसा होता है ।

70 में 58 प्रत्याशियों जमानत हो गई जब्त

– दोनों बड़े गठबंधन के अधिकृत 10 प्रत्याशियों की जमानत बची
– नवादा से निर्दलीय श्रवण व वारिसलीगंज से आरती ने जमानत बचाई

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे 70 प्रत्याशियों में से 58 की जमानत नहीं बची। जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों से दो बड़े गठबंधनों के अधिकृत प्रत्याशियों के अलावा दो निर्दलीय अपनी जमानत बचा सके। जाप, रालोसपा, लोजपा, बसपा आदि पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव परिणामों में कहीं लड़ाई में नहीं ठहरे। नवादा सीट से चुनाव लड़ रहे 15 उम्मीदवारों में राजद की विभा देवी, जदयू के कौशल यादव और निर्दलीय श्रवण कुमार कुल तीन की जमानत बची। यहां कुल 180631 वैध वोटों में किसी भी प्रत्याशी को जमानत बचाने के लिए कम से कम 30139 वोट लाने की दरकार थी।

गोविंदपुर से जीते राजद के मो. कामरान व जदयू की पूर्णिमा यादव ही जमानत बचा सके। यहां 161682 वैध वोटों में जमानत बचाने के लिए 26948 वोटों की जरूरत थी। इतने वोट वीनर-रनर के अलावा किसी और को नहीं मिला। यहां से लोजपा के रंजीत यादव सहित 14 की जमानत जब्त हो गई। रंजीत ने 16 हजार से ज्यादा वोट अवश्य लाए लेकिन जमानत नहीं बची। हिसुआ से चुनाव मैदान में डटे 8 प्रत्याशियों में वीनर रही कांग्रेस की नीतू कुमारी व रनर रहे भाजपा के अनिल सिंह की जमानत बची। अन्य 6 की जमानत नहीं बची। यहां 19060 वैध वोटों में जमानत बचाने के लिए 31677 वोट की दरकार थी। दो को छोड़ अन्य इससे काफी पीछे रह गए। वारिसलीगंज से 10 प्रत्याशियों में वीनर भाजपा की अरूणा देवी, रनर कांग्रेस के सतीश कुमार और निर्दलीय आरती सिन्हा की ही जमानत बची। अन्य सात प्रत्याशी लड़ाई से काफी दूर रहे।

यहां कुल पड़े 171126 वैध वोटों में से जमानत बचाने के लिए किसी भी प्रत्याशी को 28522 वोटों की दरकार थी। रजौली में जीते राजद के प्रकाश वीर व प्रतिद्वंद्वी रहे भाजपा के कन्हैया कुमार की जमानत बची। अन्य 20 प्रत्याशी जमानत नहीं बचा पाए। यहां जमानत बचाने के लिए कुल पड़े वैध वोटों 167735 में से 27956 वोट लाना आवश्यक था। क्या कहता है नियम:- ऐसे हारे हुए अभ्यर्थी की, जो किसी निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल विधिमान्य मतों की संख्या के छठे भाग से अधिक मत प्राप्त करने में असफल होते हैं, जमानत राशि जब्त हो जाती है। अर्थात कुल वैध वोटों का छठा भाग से एक ज्यादा होना चाहिए ।

गोविंदपुर में रिकॉर्ड मत से जीत-हार, नोटा भी सबसे अधिक

– पांचों विधानसभा में कुल 17 हजार 44 लोगों ने नोटा को दिए वोट

नवादा : विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम आ गया है। नवादा जिले में पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव कराया गया। जहां गोविदपुर विधानसभा में रिकॉर्ड मत से जीत-हार हुई। यहां राजद के मो. कामरान ने 32 हजार 776 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। यहां एक तथ्य यह भी सामने आया है कि पांचों विधानसभा में सबसे अधिक नोटा पर बटन इसी विधानसभा में लोगों ने दबाए। निर्वाचन आयोग के वेबसाइट के अनुसार, गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र में 4 हजार 650 लोगों ने मतदान में नोटा का प्रयोग किया।

आंकड़ों के तौर पर देखें तो नवादा जिले के पांचों विधानसभा में सबसे अधिक नोटा को वोट इसी विधानसभा क्षेत्र में पड़े। अन्य स्थानों की बात करें तो नवादा विधानसभा में 2 हजार 913, रजौली विधानसभा में 1 हजार 176, हिसुआ विधानसभा में 4 हजार 306 और वारिसलीगंज विधानसभा में 3 हजार 999 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। इस तरह जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17 हजार 44 लोगों ने चुनावी समर में उतरे सभी उम्मीदवारों को खारिज करते हुए नोटा बटन दबाना पसंद किया।

हालांकि 2015 विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो इस बार कम लोगों ने नोटा को विकल्प के तौर पर चुना। पिछले चुनाव में नोटा ने तो कई विधानसभा का गणित बिगाड़ दिया था। लेकिन इस बार इस संख्या में काफी कमी आई है।

किस विस में नोटा को कितने पड़े वोट

– गोविदपुर विधानसभा – 4650
– नवादा विधानसभा – 2913
– रजौली विधानसभा – 1176
– हिसुआ विधानसभा – 4306

पत्रकारों ने विधायक से मिल दी जीत की शुभकामनाएं

नवादा : जिला पत्रकार संगठन के सिरदला इकाई ने रजौली विधानसभा चुनाव में निर्वाचित विधायक प्रकाशवीर के रजौली स्थित आवास पर पहुंच कर पुष्प गुच्छ और माला पहना कर जीत की बधाई दिया। निर्वाचित विधायक रजौली विधानसभा सुरक्षित सीट से दोबारा जीत पाने में सफल रहे हैं। दोनो बार वे राजद के टिकट पाकर चुनाव जीते। मौके पर विधायक प्रकाशवीर ने बताया कि यह केवल उनकी जीत नही बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की जीत है। जिनका प्यार वोट के रूप में वे प्राप्त कर दोबारा विधानसभा पहुचने का मौका दिया है। साथ ही उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे पत्रकारों के हित से जुड़े मुद्दों की लड़ाई में वे हमेशा साथ रहेंगे।

पत्रकार समाज का एक आईना होता है जो समाज के समसामयिक घटनाओं का सही चित्रण समाज के सामने रख अपने दायित्व का निर्वहन करता है पत्रकारों की समस्या दूर करने के लिए हमेशा कृतसंकल्प रहेंगे। वे विधानसभा सदन में पत्रकार सुरक्षा कानून को अस्तित्व में लाने के लिए आवाज उठाने का कार्य करूंगा ताकि मुसीबत के समय पीड़ित पत्रकारों को लाभ मिल सके। मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ से संबद्धता प्राप्त नवादा जिला पत्रकार संगठन के सिरदला इकाई के अध्यक्ष संजय कुमार सक्सेना,आशुतोष कुमार,अनिल प्रसाद,नरेश कुमार भारती व अन्य लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here