Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

24 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

सुरक्षा का रखकर ध्यान, बूथ पर पहुंच करेंगे मतदान

– जिले में मतदाता जागरूकता अभियान ने पकड़ी जोर
– 28 अक्टूबर को वोटरों से मतदान करने की अपील

नवादा : मतदान की तिथि नजदीक आते ही जिले में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एक तरफ जहां प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। दूसरी ओर, जिला प्रशासन के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरुकता अभियान चला रहे हैं। शनिवार को विभिन्न गांव-कस्बों, टोला-मोहल्लों में जागरुकता अभियान चलाया गया।सुरक्षा का रख कर करें ध्यान, बूथ पर जाकर करेंगे मतदान, पहले मतदान-फिर जलपान आदि के नारों से गांव-कस्बा गूंजता रहा। जीविका दीदियां, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के कर्मी लगातार वोटरों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। दिव्यांग आइकॉन विनय कुमार सिन्हा ने भी दिव्यांगों के बीच जाकर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सभी अपने-अपने दायित्व का निर्वहण करें। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

वैसे तो कई दिव्यांगों ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया है। जबकि कई दिव्यांग बूथों पर जाकर मतदान करेंगे। वहीं जीविका दीदियों ने भी अपने-अपने गांव में लोगों के बीच जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया। कहा गया कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि मतदान में हिस्सा लें। जिला प्रशासन की तरफ से निष्पक्ष, स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए तैयारियां की गई हैं। इसलिए बिना डरे 28 अक्टूबर को बूथों पर पहुंचें और मतदान करें ।

अपने मताधिकार का जरुर करें प्रयोग : डीएम

– जिला शिक्षा विभाग ने निकाला मशाल जुलूस
– समाहरणालय में डीएम-एसपी ने किया रवाना

नवादा : लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना मत अधिकार.., बूढ़े हों या जवान, सभी करें मतदान.., के नारों के साथ शनिवार की शाम में शहर में मशाल जुलूस निकाला गया। शिक्षा विभाग की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा व एसपी हरि प्रसाथ एस ने मशाल थमाकर शिक्षा कर्मियों को रवाना किया। इस अवसर पर डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोट देना अधिकार और कर्तव्य है। इसे सभी लोग याद रखें और अपने मताधिकार का जरुर प्रयोग करें। अपने-अपने बूथ पर पहुंच कर 28 अक्टूबर को मतदान करें। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें।एसपी ने भी जिलेवासियों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। बिना डर-भय के बूथ पर जाकर मतदान करें। मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों को सख्ती से निबटा जाएगा। ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर, मशाल जुलूस ने नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया और मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया। मशाल जुलूस में शामिल लोगों में काफी उत्साह देखा गया। जुलूस का नेतृत्व शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम प्रभारी अनंत कुमार ने किया। उन्होंने भी सभी लोगों से 28 अक्टूबर को बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की।

मौके पर डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, श्रवण वर्णवाल, सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि जिले में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साईकिल रैली, मोटर साईकिल रैली, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रथ, होर्डिंग-फ्लैक्स, प्रभातफेरी, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहे है।

सड़क-बिजली व पानी से एनडीए ने विकास को दिया सीढ़ी : – कौशल

नवादा : सूबे के हर गांव तक सड़क-बिजली और हर घर तक नल का जल बिहार की एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धि है। यूं कहें कि आम आवाम के लिए विकास की सीढ़ी है। उक्त बातें नवादा से जदयू प्रत्याशी व विधायक कौशल यादव ने शनिवार को नवादा विधानसभा क्षेत्र के नारदीगंज प्रखंड के पेश, ओड़ो, जनपुरा, मियां बिगहा, महादेव बिगहा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव बिजली है। खेत-खलिहानों में डीजल पंप सेट की ध्वनि नहीं सुनाई देती है। बिजली आने से डीजल इंजन की जगह मोटर व सबमर्सिबल ने लिया है। नीतीश कुमार के शासन काल में शांति के साथ विकास का काम हुआ है। सरस्वती स्थान ओडो गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया, उन्होंने कहा मैं एनडीए उम्मीदवार हूं, नवादा उपचुनाव में 14 माह के लिए विधायक बना। इस अंतराल में जो भी हुआ क्षेत्र का विकास मैंने किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों, गरीबों, दलितों, शोषित के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने सात निश्चय योजना के तहत नल जल, नाली सोलिग समेत विकास की कई योजनाएं को गांव गांव, घर-घर तक पहुंचाने का काम किया। नीतीश कुमार को फिर अगला मुख्यमंत्री बनाना है, उनके हाथों को मजबूत करना है। उनके साथ पीएम नरेंद्र मोदी, मुकेश सहनी, जीतन राम मांझी हैं। फिर बिहार में आप सबों के बदौलत एनडीए की सरकार होगी। उन्होंने महिलाओं को आरक्षण देकर मान सम्मान देने का काम किया। आगामी 28 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है, आप लोग अपना बहुमूल्य वोट तीर छाप पर देकर भारी मतों से विजयी बनाएं। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा, अर्जुन यादव,अजय यादव वेणु यादव,पप्पू कुमार,शिवालक यादव,प्रदीप यादव सहित कई अन्य मौजूद थे।

आपस में समन्वय बनाकर समय पर पूरा करें काम

– डीएम-एसपी ने अधिकारियों व कर्मियों को दिए कई निर्देश
– मतगणना केंद्र, ईवीएम सीलिग केंद्र आदि का लिया जायजा

नवादा : मतदान की तिथि नजदीक आते ही अधिकारी पूरी तरह हरकत में हैं। इस क्रम में डीएम यशपाल मीणा व एसपी हरि प्रसाथ एस ने ईवीएम सीलिग केंद्र, वज्रगृह, मतगणना केंद्र आदि स्थानों का निरीक्षण किया। डीएम-एसपी पुलिस लाइन, गांधी इंटर विद्यालय, हरिश्चंद्र स्टेडियम, केएलएस कॉलेज, डायट भवन, श्रम संसाधन भवन पहुंचे और चुनाव से संबंधित कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर समय पर चुनावी कार्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर को मतदान होना है। ऐसे में काफी कम समय बचा है। उसके पहले चुनाव सामग्री देकर मतदान दल में शामिल अधिकारियों व कर्मियों को रवाना करना है। चुनावी कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें। अपने दायित्व का सही तरीके से निर्वहन करें। मौके पर जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवासी कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी संतोष झा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती समेत कई अधिकारी मौजूद थे ।

नारी शिक्षा व सम्मान के लिए जदयू के पक्ष में करें मतदान : – पूर्णिमा

नवादा : गोविन्दपुर से जदयू प्रत्याशी विधायक पूर्णिमा यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार ने अपने कार्यकाल में नारी को शिक्षा व सम्मान देने का काम किया है। पंचायतों में इंटर स्कूल, साइकिल-पोशाक-छात्रवृति योजना चलाकर नारी को आगे बढ़ने का अवसर दिया। इसलिए उनके काम के नाम पर हमारे पक्ष में मतदान करें। आगे भी विकास की नई इबादत लिखने को मुख्यमंत्री प्रतिबद्ध हैं। विकास की चर्चा करते हुए कहा कि आज गांव-गांव, घर-घर बिजली मिल रही है। शाम ढलते ही गांवों की गलियां रोशनी से चकाचौंध हो जाती है। बिजली पहुंची तो पढ़ाई से लेकर काम रोजगार तक में सहुलियत हुई। किसानों के खेतों तक सिचाई के साधन आसानी से पहुंच गए। कह सकते हैं कि कभी अंधेरे में जीने वाला गांव-समाज आज दूसरी दुनियां में है। यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोंच की देन है। उन्होंने सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है।28 अक्टूबर को तीर छाप पर वोट देकर विजयी बनाएं, विकास की नई गाथा गोविदपुर में लिखी जाएगी। वैसे भी इस क्षेत्र से हमारे परिवार का दशकों पुराना नाता रहा है। गोविदपुर के हर लोग मेरे घर परिवार के सदस्य जैसे हैं। जैसे पूर्व में आशीर्वाद दिया इस बार भी समर्थन देंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ थे। जगह-जगह उनका ग्रामीणों ने स्वागत किया और विजयी होने का आशीर्वाद दिया।

63 लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज फरार, बाइक जप्त

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने सकरपुरा गांव में छापामारी कर 63 लीटर महुआ शराब बरामद किया है । इस क्रम में धंधेबाज बाइक छोङ फरार हो ने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करमामले की जांच आरंभ की है । थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह गश्ती के क्रम में सकरपुरा गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही आ रही मोटरसाइकिल सवार पर नजर पङते ही उसे रूकने का इशारा किया । पुलिस वाहन को देख धंधेबाज वाहन छोङ फरार हो ने में सफल रहा । बाइक नम्बर बीआर 21 -6543 की जांच के क्रम में 64 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही जप्त किया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।