Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

11 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

नवादा में महागठबंधन की बल्ले-बल्ले

– 4-1 के अंतर से महागठबंधन को बढ़त
– हिसुआ में कांग्रेस व गोविदपुर में राजद की जीत
– वारिसलीगंज में भाजपा की अरूणा देवी जीती
-नवादा व रजौली में राजद को निर्णायक बढ़त

नवादा : जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती में दो के परिणाम सामने आए। दोनों महागठबंधन के पक्ष में गए। एक पर भाजपा को कामयाबी मिली। जबकि दो पर राजद निर्णायक बढ़त की ओर है। पहला परिणाम राजद के पक्ष में गया। 36 राउंड की गिनती के बाद राजद के मो. कामरान ने बड़ी जीत दर्ज की। 79 हजार से ज्यादा वोट लेकर उन्होंने जदयू की पूर्णिमा यादव को करीब 33 हजार वोटों के अंतर से हराया। हिसुआ में कांग्रेस की नीतू कुमारी को जीत मिली। उन्होंने भाजपा के अनिल सिंह को करीब 15 हजार के अंतर से हराया। नीतू कुमारी को करीब 94 हजार व भाजपा के अनिल सिंह को 79 हजार से ज्यादा वोट मिले।

वारिसलीगंज में 37 राउंड के वोटों की गिनती समाप्त हो गई है। वहां से भाजपा की अरूणा देवी निर्णायक बढ़त ले ली है। परिणाम का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। नवादा से राजद प्रत्याशी विभा देवी लगातार आगे चल रही हैं। 29 वें राउंड तक विभा देवी 16622 वोट से आगे थी। विभा को 56205 व जदयू के कौशल यादव को 26400 वोट मिले थे। निर्दलीय श्रवण कुमार 39583 वोट लाकर दूसरे स्थान पर चल रहे थे। यहां 37 राउंड की गिनती होनी है। रजौली से राजद के प्रकाश वीर भी लगातार आगे चल रहे हैं। 29वें राउंड तक राजद उम्मीदवार 57404 वोट लाकर भाजपा के कन्हैया कुमार से 10271 वोटों से आगे चल रहे थे। भाजपा के कन्हैया कुमार को 47133 मिले थे। यहां 35 राउंड की गिनती होनी है।

पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू हुई मतगणना

इसके पूर्व जिले के दो मतगणना केंद्रों पर मंगलवार की सुबह पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच वोटों की गिनती शुरू हुई। नवादा जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए दो गणना केंद्र बनाए गए थे। टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज परिसर के डायट भवन में गोविदपुर व हिसुआ विधानसभा के वोटों की गिनती शुरू हुई, वहीं केएलएस कॉलेज केंद्र पर वारिसलीगंज, नवादा और रजौली विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती की जा रही है।

अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के साथ नशे में चालक गिरफ्तार

नवादा : राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर प्रखंड कार्यालय नारदीगंज के समीप खनन विभाग के सहायक निदेशक विजय कुमार सिंह ने पुलिस जवानों के सहयोग से सोमवार की शाम बालू लदे वाहनों की जांच की। इस दौरान उन्होंने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। इस मौके पर वाहन चालक को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। खनन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया पुलिस बल के सहयोग से सोमवार शाम में खनिज लदे वाहनों की जांच प्रखंड कार्यालय नारदीगंज के समीप की जा रही थी। तभी राजगीर की ओर से नारदीगंज बाजार की ओर से ट्रैक्टर(बीआर 21जीबी/1026) आ रही थी,जिसमें बालू लदा हुआ था, रोक कर उससे चालान की मांग की गई। चालक शराब के नशे में होने की वजह से सही जबाब नहीं दे पाया और वह परिवहन चालान भी नहीं दिखाया।

चालक ने अपना नाम नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के गिरधरचक निवासी श्रीराम चौहान का 21 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत चौहान बताया। उसने पूछने पर कहा कि बालू बनगंगा से ला रहा हूं । बालू सहित ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है । उन्होंने कहा यह मामला खनन से संबंधित है। खनन अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। अतएव वाहन चालक व ट्रैक्टर के साथ उसके मालिक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही साथ राज्य सरकार को 15 हजार 500 रुपये राजस्व की क्षति पहुंची है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कांड संख्या 237/2020 दर्ज किया गया है ।

नवादा जिला के पांचों विधानसभा के परिणाम

वारिसलीगंज विधानसभा

अरुणा देवी – भाजपा – 61906
सतीश कुमार – कांग्रेस – 52833
भाजपा – 9073 वोट से जीत

रजौली विधानसभा
प्रकाशवीर – राजद – 69287
कन्हैया कुमार – भाजपा – 57121
राजद – 12166 मत से जीत

गोविंदपुर विधानसभा
मो. कामरान – राजद – 79557
पूर्णिमा देवी – जदयू – 46243
राजद – 33314 मत से जीते

हिसुआ विधानसभा
नीतू कुमारी – कांग्रेस – 94006
अनिल कुमार – भाजपा – 76928
कांग्रेस – 17078 मत से जीत

नवादा विधानसभा –
विभा देवी – राजद – 71618
श्रवण कुमार – निर्दलीय – 45783
कौशल यादव – जदयू – 341

नवादा ब्रेकिंग नवादा से राजद की विभा देवी 25835 वोटों से जीती

निर्दलीय उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा को हराया,
श्रवण को मिले 45783 वोट

नल जल का पानी सड़को पर बहने से परेशानी

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड के सबसे महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे 70 गया -रजौली मुख्य मार्ग में थाना से महज चार सौ मीटर की दूर शाहपुर गांव में मेन सड़क पर नल जल समेत चापाकल का पानी बहाया जा रहा है जिससे आए दिन सड़क पर मोटरसाइकल दुर्घटना ग्रस्त होती है। सड़क पर खुले आम दिन रात पानी बहाने से करोड़ों की लागत से बनी सड़क को टूटने कि आशंका बढ़ गई है।

बताया जाता है कि सड़क किनारे बने मकान में रह रहे ग्रामीणों के द्वारा मनमानी तरीके से प्रशासन को अंगूठा दिखाते हुए पानी का बहाव कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस सड़क से सिरदला पुलिस, एस डी ओ, सड़क निर्माण विभाग रजौली के जेई, डी एस पी, विडिओ, सी ओ आदि आला अधिकारी कई बार गुजरे होंगे। लेकिन किसी अधिकारी ने इसकी सुध तक नहीं लिए जाने से सड़क बर्बाद कर रहे कुछ ग्रामीणों के मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब सड़क पर गिल्ली बांध बनाकर उसपर पानी बहाव करने लगे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि शाहपुर मुख्य मार्ग पर पानी बहाया जा रहा है। जानकारी के बाद ग्रामीण सड़क निर्माण विभाग रजौली के अधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जांच कर पानी बहाव पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।

धनतेरस से दिवाली और भाई दूज तक की तारीख को लेकर बनी है ऊहापोह की स्थिति

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना समाप्त होते ही दिवाली की तैयारियां आरंभ कर दी गयी है । थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील आरंभ कर दी गयी है । हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का विशेष महत्व है। दिवाली का पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज को समाप्त होता है। इस साल दिवाली 14 नवंबर (शनिवार) को पड़ रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन ही भगवान श्रीराम लंकापति रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे। भगवान राम की वापसी पर अयोध्या में घी के दीपक जलाकर उनका स्वागत किया गया था।

कहते हैं कि तभी से इस खुशी में दिवाली मनाई जाती है। हालांकि इस साल धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दिवाली की तिथियों को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति है।

धनतेरस 2020:-

कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इस साल धनतेरस 13 नवंबर को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, त्रयोदशी 12 नवंबर की शाम से लग जाएगी। ऐसे में धनतेरस की खरीदारी 12 नवंबर को भी की जा सकेगी। हालांकि उदया तिथि में त्योहार मनाया जाता है। ऐसे में धनतेरस 13 नवंबर को मनाया जाएगा।

छोटी दिवाली 2020 (नरक चतुर्दशी)-

इस साल छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी 14 नवंबर को मनाई जाएगी। नरक चतुर्दशी पर स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 5:23 से सुबह 6:43 बजे तक रहेगा। चतुर्दशी तिथि 14 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 16 मिनट तक ही रहेगी। इसके बाद अमावस्या लगने से दिवाली भी इसी दिन मनाई जाएगी।

दिवाली (दीपावली) 2020-

15 नवंबर की सुबह 10.00 बजे तक ही अमावस्या तिथि रहेगी। अमावस्या तिथि में रात में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। ऐसे में दिवाली इस साल 14 नवंबर को मनाई जाएगी।

भाईदूज 2020 –

15 नवंबर 2020 को गोवर्धन पूजा होगी और अंतिम दिन 16 नवंबर को भाई दूज या चित्रगुप्त जयंती मनाई जाएगी। दरअसल इस बार हिंदी पंचांग के अनुसार द्वितीया तिथि नहीं है जिसके कारण तिथि घट रही हैं।

याद रखें ! और… सावधान हो जायें, चोरों के लिए ठंड का मौसम चोरी के लिये अनुकूल

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही ठंड का आगमन हो चुका है । लोग लिहाफ में छुपने लगे हैं । इसके साथ ही शादी का मुहूर्त भी आने वाला है । ऐसे में लाजिम है कि आप चेत जायें। ऐसे मौसम में चोरी की वारदात बढ़ जाती है। कहीं आपके घर पर चोरों की निगाह तो नहीं :-सावधानी बरतें, शादी समारोह या सैर सपाटे पर जाने के पहले कीमती सामान को  सुरक्षित जगह रखवा दें। क्योंकि, चोरों की नजर आपके घर पर भी हो सकती है।ठंड के साथ ही शहर में चोरी की वारदात अचानक बढ़ गई है।

पिछले एक पखवाड़े के भीतर चोरों ने 8 चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अक्सर शादी समारोह व सैर सपाटे पर घर छोड़ कर जाना आम बात है। ऐसे में लोग कीमती सामान भी ताले के भरोसे छोड़ जाते हैं।जिसे चोर पलक झपकते ही चटका देते हैं। शहर में इसी को टारगेट कर चोर सूने मकान को निशाना बना रहे हैं।शादी समारोह वगैरह में तीन या इससे अधिक दिन तक मकान सूना रहता है और चोरों की तो मौज ही हो जाती है। इस स्थिति में घर के चटके ताले देखकर कहीं आपकी भी खुशी काफूर न हो जाए। इसलिए विशेष सावधानी बरतें। वैसे आमतौर पर चोरी की घटना के बाद सीधा दोष पुलिस के ऊपर मढ़ दिया जाता है। लेकिन, देखा जाए तो कहीं न कहीं ऐसी घटनाओं में अपनी लापरवाही भी चोरों को मौका दे जाती है।

चोरों के लिए चोरी का माकूल मौसम है ठंड;-

ठंड में चादर तान कर चैन की नींद सोना सभी को पसंद है। लेकिन, चोरों के लिए ठंड का मौसम चोरी के लिहाज से सबसे माकूल मौसम है। ऐसे में चैन की नींद सोना कभी भी महंगा पड़ सकता है। आपकी थोड़ी सी आलस चोरों के लिए बेहतर अवसर साबित हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि चैन से सोने से पहले जाग जाइए।

घर छोड़ने व रात को सोने से पहले करें ये उपाय :-

घर से बाहर जाने पर सोने-चांदी व अधिक मात्रा में रुपये नहीं छोड़ें। हो सके तो यह कीमती सामान बैंक लॉकर में जमा करवा दें या फिर अपने साथ ले जाएं। कहीं जाने से पहले पड़ोसी को बताकर जाएं। ताकि वह आपके मकान पर हर पल नजर रखें। कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जाएं तो स्थानीय थाना पुलिस और बीट कांस्टेबल को भी इसकी जानकारी देकर जाएं। गश्त के दौरान वे उस मकान पर विशेष नजर रखें। हां! यात्रा के दौरान कीमती समान साथ में ले जाएं तो जेबकतरों और जहरखुरानी लोगों से सावधान रहें। इसके अलावे अगर आप घर में हैं तो प्रतिदिन रात को सोने से पहले अपने घर की पूरी तरह तलाशी लेलें। घर के बाहर अंदर टॉर्च की रोशनी से यह जरूर देख लें कि कहीं कोई छुप कर घात लगाये बैठा तो नहीं है।

कहीं आपके घर के आसपास ठिकाना तो नहीं बना रहे चोर:-

चोरी की वारदात से आगाह करने के लिए ये बताना भी आवश्यक है कि जीवन शैली में लोग इतने बिजी हो गये हैं कि उन्हें इस बात की भी फिक्र नहीं होती कि उनके आस-पास क्या हो रहा है। या आसपास के मकान में कौन नया किरायेदार आया है। इसे भी लापरवाही की श्रेणी में रखा जा सकता है:- शहर में कई ऐसे वारदात हुए हैं।जिसमें यह बात बाद में लोगों को मालूम चला है कि उनके आसपास के मकान में रह रहा कोई सख्श चोर या संदिग्ध निकला। ऐसे में पड़ोसियों का ये अधिकार बनता है कि वह अपने आसपास के मकानों की टोह लेते रहें और किरायेदारों की जांच पड़ताल भी करते रहें। वरना यही लापरवाही आपके घर के सामानों से महरूम कर सकती हैं ।

बांधी पंचायत सरकार भवन के समीप से मोटरसाईकल की चोरी

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के बांधी पंचायत सरकार भवन के समीप से चैली निवासी अशोक राजवंशी का हीरो होंडा मोटरसाईकल न, बी आर 27 बी/ 1167 की चोरी कर ली गयी । पीड़ित ने बुधवार को सिरदला थाना में आवेदन देकर बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य के राजमिस्त्री के रूप में चार दिन से काम कर रहा था।

भवन निर्माण के संवेदक मो तवारक उद्दीन के माध्यम से लाया गया था। भवन निर्माण में मुंशी के रूप में काम कर रहे अशोक मिस्त्री ने बाइक यह कहकर मांगा कि सिरदला बाजार से सब्जी लाने जाना है। मोटरसाईकल दिए जाने के बाद वह वापस नहीं आया। बाइक चोर औरंगाबाद के मदनपुर थाना स्थित इस्माईलपुर निवासी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इसी तरह के बाहरी लोग क्षेत्र से दर्जनों वाईक की चोरी कर चम्पत हो चुका है।

मारपीट में महिला जख्मी

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के ऊपर डीह गांव में पुरानी रंजिश के कारण मारपीट की घटना में वृद्ध महिला शकुन्तला देवी जख्मी हो गयी। जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर बताया कि गांव के किशुन यादव व उनके पुत्र नीतीश कुमार ने मिलकर मारपीट किया है। पुलिस मामले की जांच की जांच में जुट गई है।

पुलिस को मामू शब्द का संबोधन करना युवकों को पङा भारी

नवादा : बिहार विधान सभा चुनाव के बाद काउंटिंग के दौरान सूबे में धारा 144 के साथ निषेधाज्ञा लागू था। इस क्रम में क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सिरदला थानाध्यक्ष मंगलवार को डी ए पी पुलिस बल के साथ गस्ती में घूम रहे थे। छोनुबिघा मोड़ के समीप एकत्रित चार पांच युवकों ने पुलिस को मामू जैसे अन्य संगीन शब्द से संबोधित कर उन्हें आहत पहुंचाने का काम किया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया। बुधवार को तीनों आरोपी गुलाब नगर निवासी रंजन कुमार मांझी, राजू मांझी, एवम् बलुआतरी निवासी प्रदीप मांझी के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।

इधर आरोपित के अनुसार पुलिस को अपशब्द सिरदला नीचे बाजार निवासी छोटू कुमार एवम् अन्य लडको ने कहा था, जिसे पुलिस नहीं पकड़ सकी है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इंसान छोटी छोटी गलती कर ही बड़ा क्राइम करने लगता है। इसे रोकना जरूरी है।

बैंक से चार लाख रूपये निकाल कर जा रहे सीआरपीएफ जवान को झपट मार गिरोह ने बनाया निशाना

नवादा : नगर में बाइक सवार अपराधियों का तांडव एकबार फिर आरंभ हो गया है। बेटी की शादी के लिए चार लाख रूपये की राशि निकासी कर घर जा रहे सीआरपीएफ जवान को झपट मार गिरोह द्वारा निशाना बनाया गया। बाइक सवार झपट मार गिरोह के द्वारा जैसे ही निशाना बनाया गया उन्होंने दौड़ते हुए दोनों को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी।फिर देखते ही देखते आसपास के लोग वहां पहुंचे और मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।मिली जानकारी के अनुसार राजाबीघा इंदौल गांव के विनोद कुमार सिंह अपनी बेटी की शादी के लिए चार लाख रुपया निकाल कर घर जा रहे थे। उसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर बैग लेकर फरार होने लगे, तभी सीआरपीएफ के जवान विनोद कुमार सिंह ने युवक को खदेड़ कर पकड़ने के बाद पब्लिक ने  पिटाई कर दी । मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़ कर थाना ले गयी । बताया जाता है कि दोनों युवक कटिहार के रहने वाले हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार हुए दोनों युवक झपट मार गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं ।फिलहाल दोनों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

जिले में एनडीए का खाता खोलने में सफल रही अरुणा

– त्रिकोणीय संघर्ष में अरुणा ने मार ली बाजी
– मतगणना के शुरुआती दौर से बना ली थी बढ़त

नवादा : मंगलवार को हुए मतगणना के दौरान कड़े मुकाबले के बाद एनडीए गठबंधन की भाजपा प्रत्याशी सह वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र की निवर्तमान विधायक अरुणा देवी ने नवादा जिले में एनडीए का खाता खोलने में सफल रही। चार बार बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का स्वाद चख चुकी अरुणा देवी की जीत से विस् क्षेत्र के वारिसलीगंज, काशीचक तथा पकरीबरावां बाजार समेत ग्रामीण इलाकों के उनके समर्थकों में काफी खुशी देखी जा रही है। काफी परिश्रम बाद मिली सफलता पर विधायक पति पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह ने अपने तमाम समर्थकों तथा क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, महिलाओं, बाजार के व्यवसाइयों एवं युवाओ को धन्यवाद देते हुए जीत का असली हकदार बताया है। उन्होंने कहा कि अरुणा की जीत से विकास की जीत हुई है। पूर्व की तरह क्षेत्र का विकास करने के भरोसे लोगो ने पुनः जो विश्वास जताने का काम किया है उनका भरोसा पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने तीनो प्रखंडों की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए अरुणा देवी की जीत को उनकी जीत बताया है। बुधवार को विस् क्षेत्र के युवाओं का दल विधायक का गांव अपसढ़ पहुंच फूल माला देकर बधाई एवं शुभकामना दिया है। बता दें तीन प्रखंडों वाला वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अरुणा को चौथी बार जीत का सेहरा पहनाया है। सबसे पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी और प्रचंड वोटो से जीता कर वारिसलीगंज की जनता ने उन्हें विधानसभा भिजवाया । जबकि दूसरी बार लोजपा की टिकट पर चुनाव जीतने में सफल हुई। बाद में दो बार भाजपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव में बाजी मारी है।

त्रिकोणीय संघर्ष में अरुणा को मिली सफलता:- वैसे तो वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से कुल 10 उम्मीदवारो ने अपना भाग्य आजमाया। लेकिन संघर्ष अरुणा, मंटन तथा आरती के बीच रहा। हलांकि मतगणना के प्रथम रुझान में कुछ मिनटों तक कांग्रेस प्रत्याशी मंटन सिंह का नाम आया। उसके बाद से जो अरुणा देवी को बढ़त मिली वह मतगणना के अंतिम राउंड तक बरकरार रहा। जबकि पूर्व विधायक प्रदीप महतो की पत्नी आरती सिन्हा लगातार पीछा करते हुए तीसरे स्थान पर डटी रही। मतगणना के 25 राउंड में तो आरती दूसरे स्थान पर पहुंचने के कगार पर आ गई थी। क्षेत्र के लोगो के पूर्वानुमान के अनुसार वारिसलीगंज विस् में इसबार त्रिकोणीय संघर्ष बना रहा।