
ब्रहमपुर (बक्सर ) : बगेन गोला थाना क्षेत्र के एकरासी गाँव के बधार से पुलिस ने शनिवार की दो दलित युवको की हत्या कर फेका गया शव बरामद की है, जिसकी शिनाख्त एकरासी गाँव के दलित बस्ती के पन्जू मुसहर उम्र 32 वर्ष पिता ब्रिजभर मुसहर तथा दूसरा रामइश्वर मुसहर उम्र 35 वर्ष पिता शिवाधर मुसहर के रुप में हुयी, दोनों एक साथ गांव के बाहर पइन में मछली मारने घर से निकले थे, एक साथ दो दलित युवको की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, घटना स्थल पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई, दोनों दलित युवको का शव करीब सौ गज की दूरी पर धान की खेत में पड़ा मिला, घटना की सुचना मिलते ही डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह मौके पर पहुच गये, पुलिस धान खेत के चारो तरफ से हत्या की साक्ष्य की तफशिस करने में जुट गयी ।
मृतक के भाई झंजू मुसहर ने बताया की पन्जू और राम इश्वर दोनों एक साथ गुरुवार की रात खाना खाकर करीब सात बजे गांव के बधार में आहर में मछली मारने के लिए घर से निकले थे । उस रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये सुबह तक दोनों नही लौटे, हम लोग अपने स्तर से खोजबीन करने लगे लेकिन कही पता नही चल सका, शनिवार की दोपहर में रैयतदार अपनी धान की फसल देखने खेत पर गया था की खेत में शव पड़ा देखा जिसकी सुचना बगेनगोला पुलिस को दी । इसी बीच मृतक की पत्नी और बड़ा भाई झ्न्जू मुसहर दोनों की गुम्सुदगी की रपट लिखने थाना पहुचे । पुलिस मौके पर पहुचकर शव को बरामद कर आगे की कारवाई में जुट गयी, डीएसपी के के सिंह ने कहा की प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है । शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा, मृतक के परिवार वालो के बयान पर पुलिस कारवाई करेगी, वैसे पुलिस हर पहलु पर जाच करने में जुट गयी है ।