माॅ के श्रृंगार की झलक पाने को भक्त दिखे ललायित
छपरा : सारण के सिद्ध पीठ अम्बिका भवानी का दरबार नवरात्रि मे विशेष पूजनोत्सव व नवरात्रि पाठ से छः माह बाद गुलजार हो रहा है। भक्तों की भीड पौ फटने के घंटो पहले से हीं देखने को मिल रहा है।शुक्रवार को देर शाम महाकालरात्री के स्वरूप का विशेष श्रृंगार व आभूषण से माॅ अम्बिका की दिव्य पिण्डी जगमग कर रहा था।
माॅ के श्रृंगार का एक झलक पाने को भक्त ललायित दिखे। संध्याकालीन आरती के बाद कपाट का मुख्य गेट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया।इसके बाद रात्री बारह पजे से एक दर्जन पूजेडियो का समूह माॅ अम्बिका का निशा पूजन शुरू कराये।देर रात्रि तक पूजन व मंत्रोच्चार से मंदिर का गर्भगृह गुंजयमान रहा।इसके बाद कुछ देर कपाट बन्द कर पुनः चार बजे भोर से ही माॅ की प्रातः कालीन आरती के बाद खोल दिया गया।शनिवार सुबह तीन बजे के बाद से ही महाअष्टमी के पावन अवसर पर भक्त दर्श व पूजन के लिए कतारबद्ध होने लगे और कपाट खुलते ही आरती के बाद भक्तो द्वारा पूजन शुरू कर दिया गया।दिनभर भक्तों का जन शैलाब उमरा रहा।माॅ के जैकारे व घंटे के तान से पूरा परिसर गुंजयमान रहा।
भारतीय सेना के भूतपूर्व जवान ने चलाया जनसंपर्क अभियान
छपरा : विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व भारतीय सेना के भूतपूर्व जवान सुनील राय ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इनई पंचायत के विभिन्न गांवों तथा गोदना रविदास नगर में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री राय ने पिछले 8-10 वर्षों में अपने द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की उपलब्धियों के आधार पर अपने पक्ष में मतदान करने को लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक आपदा – विपदा में आपलोगो के साथ खड़ा रहा हूं तथा जितना मैं सक्षम था उतना अपने निजी कोष से छपरा की जनता को अपना परिवार मानकर निस्वार्थ भाव से मदद करते आया हूं। छपरा को आदर्श व विकसित बनाने को जो सपने, हमने संयोजित की हैं, उसे पूरा करने हेतु आप सबों से आशीर्वाद प्राप्त करने आया हूं।यहां के विधायक व पूर्व विधायक सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम किया हैं। उन्हें यहां की जनता तथा क्षेत्र की समस्यायों से कोई लेना देना नहीं है। बस वे लोग चुनावी प्रलोभन तथा झूठे आश्वासन देने में व्यस्त हैं।छपरा की जनता अब झूठे आश्वासन से ऊब चुकी हैं तथा विधायक परिवर्तन को आतुर हैं। मुझे सभी वर्ग, सभी जाति,सभी समुदाय के लोगों से समर्थन प्राप्त हो रही हैं। मैं छपरा की जनता को आश्वस्त करता हूं कि यदि आप सबों के आशीर्वाद से छपरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होती हैं तो मैं अवश्य ही छपरा को विकसित व आदर्श बनाऊंगा।
जेपी सेनानी ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन
छपरा : जेपी सेनानी रामायण सिंह जीवनदानी ने अपने सैकड़ों सहयोगियों के साथ 118, छपरा विधानसभा निर्वाचन की निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. विजयारानी सिंह को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि अपनी जनता पार्टी का समर्थन वो विजया रानी सिंह को दे रहे हैं और उन्होंने अपनी पार्टी के सभी सदस्यों से निर्दलीय प्रत्याशी विजया को समर्थन करने की अपील की। डॉ. विजयारानी सिंह ने कहा कि धरती से जुड़े जीवनदानी जैसे मूल्यों और सिद्धांतों की राजनीति करने वालों का साथ पाकर वो अनन्त ऊर्जा महसूस कर रही हैं।इस मौके पर डॉ. राजीब कुमार सिंह ने कहा कि छपरा की धरती जय प्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति की धरती है, जीवनदानी जैसे लोग इनके सच्चे अनुयायी हैं और डॉ. विजयारानी सिंह को इनके समर्थन के बाद स्वर्ग से जेपी का आशीर्वाद विजया को मिल गया। इस आशीर्वाद के सहारे डॉ. विजया का अभियान और आगे बढ़ेगा।
संजीव सिंह ने चलाया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान
छपरा : 118 विधानसभा के निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर संजीव सिंह ने आज शहरी क्षेत्र के डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। जहां अपना चुनाव चिन्ह टेंपो छाप के डमी लेकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की वहीं पूर्व से होती आ रही, समस्याओं पर भी लोगों से जाना तथा विधायक बनने के बाद उन सभी समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में उन्होंने शहर सारी क्षेत्र के छोटे बड़े दुकानदारों तथा फुटपाथ पर बेचने व काम करने वाले मोचीयो से भी परिचय देकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की जबकि बड़े दुकानदारों ने भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया क्षेत्र भ्रमण के दौरान डॉक्टर संजीव सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय लोगों तथा प्रशासनिक स्तर से हर संभव मदद करने की बात कही।
निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष राय ने किया क्षेत्र भ्रमण
छपरा : 118 छपरा विधानसभा चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष राय उर्फ हरीमन राय ने विधानसभा क्षेत्र के नैनी तथा आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया, और जनसंपर्क अभियान के तहत अपने चुनाव चिन्ह टार्च छाप पर वोट करने की अपील की जहां मौके पर समर्थकों ने पुरजोर समर्थन करने की बात कही।
वही संपर्क अभियान के तहत लोगों से संपर्क करते हुए झरीमन राय नहीं स्थानीय वचन नेता बताते हुए किसी भी तरह की समस्या पर क्षेत्र में 24 घंटे उपलब्ध होने की बात कही, तथा क्षेत्र की जनता के लिए मुख्यालय में स्थित स्वास्थ्य सुविधाओं मैं बेहतर परिवर्तन कर उच्च कोटि का इलाज करवाने तथा प्राइवेट नर्सिंग होम योर पर पाबंदी लगाने की भी बात कही क्योंकि प्राइवेट नर्सिंग होम में पूंजीपति व डॉक्टरों के द्वारा गरीब मरीजों के साथ पैसा उगाही की जाती है। छपरा को एक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय सुभाष राय ने ठाना है, जो चुनाव जीतने के बाद जिले के जनता को समर्पित होगा वही सहयोगियों में हरिशंकर राय, मनोज राय, प्रशांत कुमार,राजेश चौधरी राजकुमार यादव, मोती लाल यादव, तारकेश्वर मुखिया, कन्हैया लाल यादव सहित कई अन्य समर्थक क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के तहत शामिल रहे।
उतरी दहियावां टोला मे आयोजन किया गया अलौकिक कन्या पूजन महोत्सव
छपरा : सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा उतरी दहियावां टोला छपरा मे अलौकिक कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज जी छपरा की सुप्रसिद्ध डॉक्टर डॉ प्रियंका शाही , डॉ नतासा सिंह एवं प्रोफ़ेसर बाल्मीकि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात वहां की 31 बच्चियों को अलौकिक कन्या पूजन के माध्यम से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पारंपरिक रूप से उनकी पूजा कर उन्हें उपहार स्वरूप संपूर्ण पाठ्य सामग्री की किट दी गई साथ ही साथ उन्हें भविष्य में सशक्त एवं सबल बनाने का संकल्प लिया गया। जिसमें कन्या भ्रूण हत्या न करने लड़कियों पर हो रहे दुराचार को मिटाने लड़कियों को शिक्षित करने उन्हें लैंगिक रूढ़ियों से मुक्त कराने आदि संकल्प शामिल थे।इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज जी ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में यह पूजा हम लड़कियों को सशक्त एवं सबल बनाने के लिए कर रहे हैं जिससे कि वह आने वाले समय में एक नए प्रणेता के रूप में उभरे। डाॅ प्रियांका शाही ने कहा कि आने वाले समय में यदि अपने देश को तेजी से आगे बढ़ाना है तो इसका सिर्फ एक ही रास्ता है हमें अपने बच्चियों को शिक्षित एवं सशक्त बनाने का संकल्प लेना होगा वहीं डाॅ नताशा सिंह ने लोगों से भ्रूण हत्या रोकने की अपील की कार्यक्रम के संयोजक व फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने इस कार्यक्रम के महत्व को बताते हुए कहा कि हम सिर्फ नवरात्र में कन्याओं का पूजन करते हैं और उसके बाद उन्हें भूल जाते हैं इसके माध्यम से हम संदेश देना चाहते हैं कि हमें लड़कियों की पूजा हर दिन करनी चाहिए और सिर्फ पूजा ही नहीं उन्हें शिक्षित एवं सबल बनाने का भी संकल्प लेना चाहिए ताकि वह एक नए भारत के निर्माण में कदम से कदम मिलाकर अपना सहयोग दे सके। धन्यवाद ज्ञापन टीम के सक्रिय सदस्य रचना पर्वत ने की । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्य विवेक कुमार सनी सुमन सत्यानंद यादव ट्विंकल कुमारी मीना राज मोहम्मद शमशाद सुशांत सिंह खुशी पाठक ऋषभ पाठक सनी सिंह स्वाति सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रेड क्रॉस युवा ने किया मास्क का वित्तरण
छपरा : रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला सचिव आदरणीय श्रीमती जीनत जरीना मसीह मैम के निर्देश पे नवरात्रि के सातवे दिन शक्ति नगर हनुमान मंदिर में स्थापित दुर्गा प्रतिमा के पट खुलने के अवसर पूजा ह्यो रहा है वहा रेड क्रॉस युवा इकाई के सदस्यों के द्वारा मास्क का वित्तरण किया गया। पूजा पंडाल और मंदिर में बिना मास्क के आये हुए श्रद्धालुओ के बीच मास्क का वित्तरण किया गया।नवरात्रि को लेके काफी मंदिर में और पूजा पंडाल में बहुत सारे श्रद्धालु बिना मास्क पहने ही पूजा के लिए चले आये थे जहां रेड क्रॉस युवा इकाई के सदस्यों के द्वारा उन्हें मास्क देते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर औऱ सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की गयी। यह कार्य युवा समाज सेवी संजीव चौधरी के नेतृत्व में हुआ,जिसमे रेड क्रॉस युवा इकाई के सदस्य अमन सिंह, मनीष कुमार, अंकित ठाकुर,करण कुमार सहित प्रभुनाथ नगर और आस पास के सभी स्वयंसेवक उपस्तिथ हुए। युवा जिला सचिव अमन राज ने युवा इकाई के सभी को धन्यबाद देते हुए कहा कि हम सब को गर्व है अपने युवा इकाई के सदस्यों पे।
लोकनायक जयप्रकाश के जन्मस्थली के लोग बहा रहे हैं त्रासदी पर आंसू
छपरा : विधानसभा के दक्षिण पश्चिम छोर पर स्थित सिताब दियारा के गरीबा टोला, आलेख टोला, सुफल टोला, लाला टोला, बैजू टोला, तुरहा टोली सहित अनेकों गांवों का दौरा आज निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह मुखिया ने अपने सहयोगियों के साथ की।लोकनायक जयप्रकाश की पावन जन्मस्थली सिताब दियारा के रहने वाले लोग आज भी अपनी त्रासदी पर आंसू बहा रहे हैं और अपनी विभिन्न समस्याओं से रोज दो-चार हो रहे हैं।माननीय सांसद महोदय द्वारा इस गांव को गोद लेने के पश्चात यहां के निवासियों में एक नई आशा का संचार हुआ था। लेकिन उस पर भी पानी फिर गया। वादा वादा ही रह गया। विकास नहीं होने पर यहां के स्थानीय निवासी स्तब्ध एवं गमनीन है। यहां के स्थानीय निवासी तरुण यादव, शत्रुघ्न प्रसाद, निराला कुमार सिंह, ऋषिकेश प्रसाद, मुरारी सिंह, लक्ष्मी नारायण प्रसाद,गजेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार, राजा बाबू सिंह, धर्मनाथ प्रसाद, राजपाल बीन, रविंदर सिंह आदि ने निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह को बताया कि वे लोग हर साल सरयू नदी के द्वारा कटाव की समस्या से खौफ़जदा रहते हैं। इस नदी में प्रतिवर्ष आने वाले बाढ़ से उनका खेत खलिहान डूब जाता है तथा घर- दलान गिर जाता है। रोजी-रोटी की समस्या अलग है।बेरोजगारी और गरीबी की समस्या सुरसा की तरह मुंह फाड़े खड़ी है। यहां न कोई गर्ल्स हाई स्कूल है,न गर्ल्स इंटर कॉलेज है न डिग्री कॉलेज है।
आखिर यहां के बच्चें शिक्षित होंगे तो होंगे कैसे? यह एक विकट समस्या है। जीतने के बाद यहां विधायक दर्शन देने भी नहीं आते हैं। इसलिए उन्हें अब बदलाव चाहिए तथा वीरेंद्र साह मुखिया में उन्हें अपना सौभाग्य नजर आ रहा है। अतः वे लोग इनको आगामी 3 नवंबर को “सेव” वाले निशान पर अपना मतदान करके अवश्य विजयी बनाना चाहेंगे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र साह मुखिया ने उन्हें विश्वास दिलाया कि अगर वह छपरा के विधायक बन जाते हैं तो वे इस क्षेत्र का विकास अवश्य करेंगे तथा इन समस्याओं का समाधान अवश्य निकालेंगे। वे यहां गर्ल्स हाई स्कूल, गर्ल्स इंटर कॉलेज तो खुलवाएंगे ही साथ ही साथ डिग्री कॉलेज भी अनिवार्य रूप से खुलवाएंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान राजन कुमार साह, अजीत कुमार, जयचंद प्रसाद, अजय प्रताप सिंह, राम नारायण साह, मृत्युंजय कुमार, शैलेश कुमार गुप्ता, उपेंद्र राय, बृज मोहन प्रसाद, संतलाल साह, सुभाष सिंह, चंदन कुमार सिंह, सुनील कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, त्रिपुरारी सिन्हा, मोहम्मद इम्तियाज खान,चंदन प्रसाद, मोहम्मद अली, विकास कुमार आदि लोग उनके साथ रहें।