Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

30 साल की भरपाई 3 साल में करेंगे – पप्पू यादव

बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव के आरम्भ से ही सारे नेता एक से एक वादें और नारों से लोगों को लुभाना आरम्भ कर दिया है । इसी बीच सुर्ख़ियों में रहने बाले जाप के पप्पू यादव ने एक अनोखा विचार और प्रस्ताव लेकर लोगों के बीच में आये हैं, जिसमे उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार परमानन्द यादव को जिताने के लिए ब्रह्मपुर विधान सभा क्षेत्र के लोगों से आशीर्वाद माँगा है, और 30 साल से रुके हुए विकास को 3 साल में पूरी करने का वायदें भी किए हैं।

ब्रह्मपुर विधान सभा क्षेत्र के बीएन हाई स्कूल खेल मैदान में पीडीए, जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पापु यादव ने शनिवार को एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए जनता से कहा कि आपलोगों ने लालू परिवार और नीतीश कुमार को 15-15 साल दियें, तो उनमें से एक ने सिर्फ़ परिवार के लिए बिहार को लूटा तो दूसरे ने सिर्फ जनता को ठगा, ये दोनों एक ही सिक्कें के दो पहलू हैं। आपलोग पप्पू यादव को सिर्फ तीन साल दीजिये ।

फिर विकास होने लगेगा और आपलोगों को शिकायत का मौका नहीं देंगे । आगे उन्होंने कहा की मै , बाबू वीर कुँअर सिंह की इस धरती को नमन करता हूँ, जिस धरती पर कुँअर सिंह ने अंग्रेजों को लड़ाई में मात दी थीं। आपलोग एक बार हमें भी मौका दें, आपलोग से दूसरा पापु यादव, पार्टी उमीदवार परमानन्द यादव को जिताने के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूँ। सभा स्थल पर हजारों की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।