Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

10 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

70 प्रत्याशियों की किस्मत का आज खुलेगा पिटारा

– सुबह आठ बजे से कराई जाएगी मतों की गिनती
– पांचों विधानसभा क्षेत्रों को मिलेंगे नए विधायक
– मतगणना हॉल में सुरक्षा के त्रिस्तरीय इंतजाम
– दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

नवादा : 28 अक्टूबर को पांचों विधानसभा क्षेत्रों में डाले गए वोटों की गिनती मंगलवार को कराई जाएगी। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 70 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा। सुबह आठ बजे से मतों की गिनती का काम शुरू हो जाएगा । इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम यश पाल मीणा व एसपी हरि प्रसाथ एस ने मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। केएलएस कॉलेज में रजौली, नवादा एवं वारिसलीगंज विधानसभा और डायट भवन में गोविदपुर और हिसुआ विधानसभा क्षेत्रों की गिनती कराई जाएगी। विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

केएलएस कॉलेज में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में भूमि सुधार उपसमाहर्ता विमल कुमार सिंह व पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा रहेंगे। वहीं डायट भवन में वरीय उपसमाहर्ता राजव‌र्द्धन और रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहकर नगर क्षेत्र में कड़ी नजर रखेंगे। विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. कारी प्रसाद महतो व एएसपी मुख्यालय महेंद्र कुमार बसंत्री रहेंगे। सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। डीएम-एसपी ने सोमवार को नगर भवन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया।

पोस्टल बैलेट से शुरू होगी गिनती

– सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट एवं सेवा मतदाताओं के वोटों की गिनती कराई जाएगी। पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद ईवीएम से मतगणना शुरू कर दी जाएगी। मतगणना को लेकर कुछ संशोधित निर्देश प्राप्त हुए हैं। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म होने के बाद ही ईवीएम के अंतिम राउंड की गणना का निर्देश प्राप्त था। लेकिन अब इसे संशोधित करते हुए अनवरत ईवीएम से गिनती जारी रखने का निर्देश प्राप्त है। ईवीएम से गिनती खत्म होने के बाद वीवी पैट की पर्ची की गिनती आयोग के निर्देश के अनुसार की जाएगी। इसके लिए लॉटरी के माध्यम से पांच मतदान केंद्रों का चयनित किया जाएगा। गिनती के बाद सीयू में दर्ज मतों के आधार पर तैयार प्रपत्र 17 सी से वीवी पैट की पर्ची का मिलान किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल पर गिनती कराई जाएगी। यानि कि एक राउंड में 14 बूथों के मतों की गिनती होगी।

मतगणना केंद्रों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित

– मतगणना केंद्रों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। केएलएस कॉलेज स्थित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06324-295124 है और डायट भवन स्थित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06324-295123 है। केएलएस कॉलेज में वरीय उपसमाहर्ता अमु अमला वरीय प्रभारी तथा आइसीडीएस डीपीओ रश्मि रंजन प्रभारी पदाधिकारी बनाई गई हैं। डायट भवन में डीएसओ अर्चना भारती वरीय प्रभारी तथा वरीय उपसमाहर्ता अंशु कुमारी प्रभारी पदाधिकारी बनाई गई हैं।

सतत गश्ती करने का निर्देश

– शहर में शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत गश्ती की जाएगी। रेलवे क्रॉसिग से लेकर गंगा रानी सिन्हा कॉलेज तक विशेष गश्ती करते हुए जाम नहीं लगने देने का निर्देश दिया गया है। मतगणना केंद्रों पर चिकित्सीय व्यवस्था, अग्निशाम दस्ता, दंगारोधी वाहन आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है।

विधानसभावार मतगणना प्रेक्षक
रजौली – ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
हिसुआ – भानूदास हरिभाउ पाल्वे
नवादा – जीवी पाटिल
गोविदपुर – प्रवीण कुमार पी देवरे
वारिसलीगंज – मेघनाथ पोरोव

मतदान कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से दिया गया वोट
रजौली – 1043
हिसुआ – 1330
नवादा – 1794
गोविदपुर – 1207
वारिसलीगंज – 1287

पीडब्ल्यूडीएस से प्राप्त पोस्टल बैलेट
रजौली – 93
हिसुआ – 101
नवादा – 135
गोविदपुर – 104
वारिसलीगंज – 97

किस विधानसभा क्षेत्र में कितना पड़ा वोट
विस का नाम – पुरुष – महिला – अन्य – कुल – मत प्रतिशत
रजौली – 84765 – 81611 – 00 – 166376 – 50.1
हिसुआ – 99109 – 90277 – 00 – 189386 – 50.22
नवादा – 96758 – 82109 – 00 – 178867 – 50.82
गोविदपुर – 83145 – 77386 – 00 – 160531 – 50.44
वारिसलीगंज – 92146 – 77368 – 01 – 169515 – 48.42

पैसेंजर ट्रेन के परिचालन से यात्रियों में खुशी

नवादा : देशभर में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा मार्च के अंतिम सप्ताह में लगाया गया लॉक डाउन के दौरान किउल-गया रेलखंड पर पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। जिस कारण इस रेलखंड पर पड़ने वाले चार जिला के दर्जनभर से अधिक स्टेशनों व हॉल्ट पर सन्नाटा पसरा हुआ था। लेकिन शनिवार की शाम दानापुर रेल मंडल के द्वारा एक ट्रेन चलाने की अधिसूचना जारी कर दी गई।

बता दें गया से किउल रेलखंड पर मगध क्षेत्र के चार जिला लखीसराय ,शेखपुरा, नवादा, गया सहित नालंदा, जमुई आदि जिले में निवास करने वाले लोगों के लिए सबसे सुगम आवागमन के लिए गया-किउल रेलखंड पर चलने वाली 9 जोड़ी रेलगाड़ी ही है। जो लॉक डाउन से अब तक पिछले 8 महीना से बंद है। जिस कारण इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने गंतव्य तक आवाजाही में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खासकर महापर्व छठ और दीपावली को लेकर क्षेत्रवासियों की आवाजाही काफी बढ़ जाती है।

ऐसे में रेलखंड पर एक भी पैसेंजर ट्रेन का नहीं चलना क्षेत्रवासियों में परेशानी का सबब था। जिसे दैनिक जागरण समाचार पत्र शनिवार को प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के लगभग 10 घंटा बाद ही दानापुर रेल मंडल के द्वारा एक जोड़ी ट्रेन चलाने की अधिसूचना जारी कर दी गई। जो खबर क्षेत्रवासियों को व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से प्राप्त हो गई थी। लेकिन स्थानीय स्टेशन प्रबंधक द्वारा रविवार की शाम तक भी किसी प्रकार की सूचना नहीं होने की बात कहने पर क्षेत्रवासी असमंजस की स्थिति बनी थी। फलत: सोमवार को अपने नियत समय 9:30 बजे वारिसलीगंज स्टेशन पर पहुंची पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम रही।

मुखिया पर जबरन जमीन कब्जा को ले दिया आवेदन

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसण्डा ग्राम में मुखिया द्वारा जबरन मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने रजौली एसडीओ को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है । हर्षवर्धन नारायण ने बताया कि स्थानीय मुखिया सुबोध सिंह व उनके लोगों द्वारा दबंगई की जा रही है । उन्होने उक्त मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में अकबरपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है । पीड़ित ने बताया कि 4 नवंबर को घर का सामान निकालकर मकान में ताला जड़ दिया गया है ।

उन्होंने कहा कि उक्त मुखिया व उनके गुर्गों द्वारा इस बात को लेकर उन्हें जान मारने की धमकी दिया जा रहा है । पीडि़त हर्षवर्धन ने बताया कि वह बसकण्डा ग्राम में नहीं रहता है । उनका जमीन करीब दो बिगहा है जिसपर कब्जा जमाना चाह रहा है । अकबरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है इसके आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी । पीड़ित ने बताया कि उक्त बातों की लिखित जानकारी रजौली एसडीओ समेत जिले के तमाम आलाधिकारी को दी गयी है ।

मतगणना केंद्र के अंदर व बाहर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

– मतगणना केंद्रों के सौ मीटर का दायरा पेडस्ट्रीयन जोन घोषित
– प्रवेश पत्र प्राप्त व्यक्ति ही इस क्षेत्र में कर सकते हैं आवागमन

नवादा : जिला मुख्यालय स्थित केएलएस कॉलेज और जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान स्थित मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती कराई जाएगी। इसे लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रथम स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत मतगणना केंद्रों के सौ मीटर के दायरे को पेडस्ट्रीयन जोन घोषित किया गया है। यानि कि इस दायरे में कोई भी वाहनों का परिचालन नहीं हो सकेगा। इस दायरे में पैदल आवागमन हो सकता है। मतगणना केंद्र में डीएम-एसपी और प्रेक्षक के अलावा किसी भी व्यक्ति का वाहन प्रवेश नहीं होगा।

पेडस्ट्रीयन जोन में जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत पहचान पत्र, प्रवेश पत्र प्राप्त मतगणना कर्मी, उम्मीदवार, मतगणना अभिकर्ता और मीडिया कर्मियों के अलावा अन्य व्यक्ति का इस क्षेत्र में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए बैरिकेडिग कराई गई है और दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस दायरे में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की सही तरीके से जांच करनी है।

प्रवेश पत्र की भली-भांति जांच के बाद ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति देना है। द्वितीय स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था विधानसभावार की गई है। इसके लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का दायित्व होगा कि मतगणना कक्ष में जाने वाले व्यक्तियों की सही तरीके से जांच की जाए, ताकि कोई माचिस, शस्त्र, मोबाइल, आइ पैड, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस लेकर प्रवेश न कर सके। तृतीय स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मतगणना कक्ष पर होगी। जहां दंडाधिकारियों के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ये जवान मतगणना कक्ष में प्रवेश करने वालों की पुन: जांच करेंगे, ताकि भूल से भी कोई प्रतिबंधित सामान लेकर नहीं जा सके। वज्रगृह से मतगणना कक्ष से ईवीएम को सुरक्षित ले जाने के लिए बैरिकेडिग कराई गई है।

मतगणना केंद्र के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था

– मतगणना केंद्र के बाहर चारों तरफ बैरेकेडिग कराई गई है और ड्रॉप गेट का निर्माण कराया गया है। जहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन पदाधिकारियों को 10 नवंबर को सुबह 5:30 बजे पहुंचने का निर्देश दिया गया है। केएलएस कॉलेज मोड़ पर ड्रॉप गेट होगा, जहां से किसी भी वाहनों के प्रवेश पर मनाही होगी। केएलएस कॉलेज के दायीं ओर सुरक्षित स्थान पर प्रेक्षकों, डीएम व एसपी के वाहन को पार्क किया जाएगा।

इन स्थानों पर खड़ी कर सकते हैं वाहन

– केएलएएस कॉलेज स्थित मुख्य सड़क से उतरकर उम्मीदवार, मतगणना अभिकर्ता का वाहन परती जमीन पर पार्क किया जाएगा। इसी प्रकार के डायट भवन मतगणना केंद्र के समीप गोविदपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्रत्याशी व मतगणना अभिकर्ता का वाहन प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में पार्क किया जा सकता है। वहीं हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी व मतगणना अभिकर्ता बिहार बस स्टैंड व सरकारी बस स्टैंड के परिसर में अपने वाहन को पार्क कर सकते हैं।

रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, पांच नामजद

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के आजमपुर ग्रामीण सिंटू कुमार ने रंगदारी मांगने व नहीं देने पर जान से मारने कि धमकी दिए जाने को ले प्राथमिकी दर्ज करायी है।

दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने गांव के ही गुलशन कुमार, मोहन सिंह, नीतीश कुमार, नीरज सिंह, छोटेलाल सिंह समेत कई अन्य को आरोपी बनाया है। प्राथमिकी में पीड़ित सिंटू ने कहा है कि पिछले 7 नवम्बर को वारिसलीगंज बाजार से घर जाने के क्रम में गांव स्थित घोघरा खंधा में पूर्व से हथियारों से लैस आरोपियों ने रास्ता रोक यह कहते हुए की तुम चुनाव में बहुत पैसा कमाए हो 1 लाख रुपया बतौर रंगदारी दो नहीं तो जान से मार देंगे। आरोपियों द्वारा पॉकेट में रखा दस हजार रुपया छीन लिया गया। इसी क्रम में कच्ची सड़क मार्ग से गुजर रहे कुछ लोगो को देख सभी आरोपी भाग निकले।
इससे दो दिन पूर्व गोलीबारी करने को लेे गांव के ही संटू सिंह द्वारा मामला दर्ज कर 11 लोगो को नामजद किया गया था।

नल जल का पानी सड़को पर बहने से परेशानी

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड के सबसे महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे 70 गया -रजौली मुख्य मार्ग में थाना से महज चार सौ मीटर की दूर शाहपुर गांव में मेन सड़क पर नल जल समेत चापाकल का पानी बहाया जा रहा है जिससे आए दिन सड़क पर मोटरसाइकल दुर्घटना ग्रस्त होती है। सड़क पर खुले आम दिन रात पानी बहाने से करोड़ों की लागत से बनी सड़क को टूटने कि आशंका बढ़ गई है।

बताया जाता है कि सड़क किनारे बने मकान में रह रहे ग्रामीणों के द्वारा मनमानी तरीके से प्रशासन को अंगूठा दिखाते हुए पानी का बहाव कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस सड़क से सिरदला पुलिस, एस डी ओ, सड़क निर्माण विभाग रजौली के जेई, डी एस पी, विडिओ, सी ओ आदि आला अधिकारी कई बार गुजरे होंगे। लेकिन किसी अधिकारी ने इसकी सुध तक नहीं लिए जाने से सड़क बर्बाद कर रहे कुछ ग्रामीणों के मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब सड़क पर गिल्ली बांध बनाकर उसपर पानी बहाव करने लगे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि शाहपुर मुख्य मार्ग पर पानी बहाया जा रहा है। जानकारी के बाद ग्रामीण सड़क निर्माण विभाग रजौली के अधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जांच कर पानी बहाव पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।