23 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी हुई पूरी, कुल 45 उम्मीदवार

मधुबनी : जिला निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार सभी जगहों पर 3 नवम्बर को चुनाव होने हैं। इसके लिए सभी दृष्टिकोण से प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गई है। झंझारपुर विधानसभा में सबसे अधिक 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण में जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों मधुबनी, राजनगर (सु), झंझारपुर, फुलपरास में 3 नवंबर को मतदान होगा। चारों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 45 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों में सुमन कुमार महासेठ वीआईपी पार्टी से, समीर कुमार महासेठ आरजेडी से, अरविंद पूर्वे लोजपा से, अमानुल्लाह खान सजद डी से, शंकर महासेठ शिवसेना से, अधिवक्ता अनिता कुमारी व पूर्व भाजपा विधायक रामदेव महतो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं राजनगर विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों में रामप्रीत पासवान भाजपा से, रामावतार पासवान राजद से, शिव शंकर पासवान सजद डी से खड़े हैं, और अन्य हैं।

swatva

झंझारपुर विधानसभा से कुल 18 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में हैं। इनमें नीतीश मिश्रा भाजपा से, वीरेंद्र कुमार चौधरी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से, राम नारायण यादव कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया से चुनाव मैदान में डटे हैं। फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशी हैं। कृपानाथ पाठक कांग्रेस से, विनोद कुमार सिंह लोजपा से, शीला कुमारी जदयू से, रामकुमार यादव सजद डी, सीटींग विधायक गुलजार देवी निर्दलीय चुनाव में खड़ी हैं।

पदाधिकारियों एवं कर्मियों के वेतन भुगतान का हुआ आदेश।

मधुबनी : राज्य सरकार के वित्त विभाग ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अक्टूबर का वेतन भुगतान 22 अक्टूबर से ही प्रारंभ करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है। वित्त विभाग के उपायुक्त (वित्तीय प्रशासन) आलोक कुमार ने इस संबंध में 22 अक्टूबर को जिला पदाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त, सभी कार्यालय प्रधान, कोषागार पदाधिकारी, विभागाध्यक्षों सं लेकर सभी संबंधित को पत्र जारी कर दिया है। इस पत्र में कहा गया है कि दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के सभी कर्मियों को अक्टूबर का वेतन भुगतान 22 अक्टूबर को दिए जाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू रहने के कारण इस पर चुनाव आयोग से एनओसी भी प्राप्त कर लिया गया है।

अग्रिम वेतन भुगतान का यह निर्णय बिहार कोषागार संहिता, 2011 नियम 141 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत लिया गया है। इसी के मद्देनजर वित्त विभाग के उपायुक्त (वित्तीय प्रशासन) आलोक कुमार ने उक्त सभी संबंधित पदाधिकारियों को पत्र जारी कर अनुरोध किया है कि राज्य सरकार के उक्त निर्णय के अनुपालन में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अक्टूबर के वेतन का भुगतान 22 अक्टूबर से प्रारंभ करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाए।

रुपये लूटने की कोशिश हुई नाकाम, अपराधी हुए फरार

मधुबनी : जिले के स्टेट बैंक झंझारपुर का प्रांगण अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। आए दिन बैंक से रुपये निकासी करने आए लोगों को ये अपराधी निशाना बना रहे हैं। एक बार फिर इन अपराधियों ने बेलाराही निवासी विश्वनाथ ठाकुर को निशाना बनाया। हालांकि, अपराधी रुपये छीनने में नाकाम रहे, लेकिन इस दौरान विश्वनाथ ठाकुर घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है, कि भारतीय स्टेट बैंक की झंझारपुर आरएस शाखा से 1.75 लाख रुपये निकाल उसे बैग में रख बाइक के दोनों हैंडिल में बैग को फंसा कर वे अपने गांव बेलाराही के लिए चले। अपराधियों की नजर उन पर थी। अपराधियों ने पीछा कर बेहट गांव के झंझारपुर-फुलपरास मुख्य पथ पर अपनी बाइक उनकी बाइक के समानांतर ले गया और बैग खींचा।

दोनों हैंडिल में बैग इस तरह फंसा था, कि अपराधी सफल नहीं हुए, लेकिन अचानक हुए इस वारदात के कारण विश्वनाथ ठाकुर की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई हो वे घायल हो गए। आसपास के लोग तुरंत जुट गए, लेकिन तब तक बाइक पर सवार दो अपराधी उत्तर दिशा की ओर भाग निकले। बता दें कि इससे पूर्व बीते वर्ष एक अगस्त को विश्वनाथ ठाकुर की डिक्की तोड़कर एलएनजे कॉलेज प्रांगण से अपराधी दो लाख पचपन हजार रुपए की लूट कर चुके हैं। पुलिस को अभी तक इस मामले में सफलता नहीं मिल पाई है। घटना की लिखित जानकारी आरएस ओपी को दी गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पेड़ काटने पर हुए मामूली विवाद बनी मारपीट की वजह, दर्ज हुई एफआईआर

मधुबनी : जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के भौर पंचायत में जमीनी विवाद में जबरन पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो लोग घायल हो गए। इस संबंध में पंडौल पीएचसी में इलाज के दौरान भौर निवासी राम किशन साहू के बेटे सत्यनारायण साहू ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि बुधवार की सुबह पड़ोसी राजाराम साहू, उसकी पत्नी रंजू देवी और बेटी संगीता कुमारी ने आवेदक के दरवाजे पर लगे जलेबी के पेड़ को जड़ से काट कर गिरा दिया। जब आवेदक वहां पहुंच पेड़ काटने का विरोध करते हुए इस संबंध में पूछा तो उन लोगों ने गाली-गलौज देते हुए कहा कि पेड़ की तरह तुम्हें भी काट देंगे। बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी।

इस बीच राजाराम साहू ने आवेदक के सिर पर डंडा लेकर जोर से मार दिया। हल्ला सुन आवेदक की बेटी किरण व चंदा बीच-बचाव करने आई। उनलोगों ने उन दोनों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। तब तक आस पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए पंडौल पीएचसी पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पुलिस को बयान दे राजाराम साहू, उसकी पत्नी रंजू देवी और बेटी संगीता कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। वहीं, पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

जिला पुलिस ने विभिन्न कांडों के शराब धंधेबाज व शराबी को पकड़ा भेजा जेल

मधुबनी : जयनगर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 133 बोतल नेपाली शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन शराबी भी शामिल है। तथा एक चोरी का बाइक भी बरामद हुआ है। इस बाबत जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज बेलही गांव निवासी विकास यादव व रूपेश यादव एवं चोरी के बाइक के साथ पकड़े गये। शराबी कसमामरार निवासी उत्तीम सहनी, बेला कचहरी निवासी रामदेव महरा, कोरहिया निवासी अनिल कुमार यादव है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि एसएसबी अर्राहा बीओपी के जवानों ने इंडो-नेपाल सीमा पर गश्ती के दौरान दो शराब तस्करों को 120 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जो बेलही गांव निवासी विकास यादव एवं रूपेश यादव है। इस अभियान में बीओपी कमांडर इंस्पेक्टर रोहित सिंह कटारिया समेत अन्य जवानों शामिल थे।

इंदु देवी एवं उसके परिवार के साथ असामाजिक तत्वो ने की मारपीट

मधुबनी : जिले के लौंकहा विधानसभा के राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के प्रत्याशी इंदु देवी एवं उसके परिवार के साथ असामाजिक तत्वो द्वारा मारपीट की ख़बर प्रकाश मे आई है, जिसे लेकर प्रत्याशी इंदु देवी द्वारा बाबूबरहीं थाना में आवेदन दिया गय़ा है।मधुबनी सदर अस्पताल में अपने पति एवं बच्ची के ईलाज के लिये आई बाबूबरही थाना अन्तर्गत बरैल चौक निवासी मनोज कुमार सिंह की पत्नी प्रत्याशी इंदु देवी ने बताया की राजनीतिक विरोध कें चलते मुझे और मेरे पति एवं मेरी पुत्री पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया है। जब से हम पटना से पार्टी का सिंबल लेकर आये है, तब से ही हमें धमकी दी जा रही है। मैं और मेरे पति विधानसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर वार्तालाप कर रहे थे, उसी समय मेरे एवं मेरे पति एवं पुत्री के साथ मारपीट की गई, और धक्का-मुक्की की गई, जिसमे मेरी पुत्री का हाथ टूट गया। मेरे पति के सर में चोट है, और हमें भीं चोट लगी है। स्थानीय पीएचसी में ईलाज कराने को लेकर भर्ती हूई, तो हमें बेहतर ईलाज के लिये मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जहाँ मेरा एवं मेरे पति सहित पुत्री का ईलाज चल रहा है। प्रत्याशी इंदु देवी ने बताया की पूरी घटना की जानकारी मेरे द्वारा आवेदन के माध्यम से बाबूबरही थाना को आवश्यक कार्यवाई हेतु दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here