09 नवम्बर : सारण की मुख्य खबरें

0

मृत्यु दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कस ली कमर

छपरा : जिले में मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में बताया गया है कि वर्ष 2019-20 में एचएमआईएस रिपोर्ट के अनुसार मात्र 24 प्रतिशत हीं मातृ मृत्यु दर की पुष्टि की गयी है।

इसे 100 प्रतिशत तक यथाशीघ्र लाना अतिआवश्यक व अनिवार्य है। बिहार में मातृ मृत्यु दर 165 (SRS-2015-17) से घटकर वर्ष 2016-18 में 149 तक आयी है। जो एक सकरात्मक बात है। जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि आशा एवं एएनएम को मेटरनल डेथ सर्विलांस एंड रिस्पांस(एमडीएसआर) कार्यक्रम के प्रपत्र फार्म के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा। आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आशा दिवस के दिन एवं एएनएम का प्रशिक्षण एएनएम बैठक के दिन दिया जायेगा।

swatva

केयर इंडिया की टीम करेगी सहयोग:

जारी पत्र में कहा गया है एमडीएसआर के प्रशिक्षण में केयर इंडिया के प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों का सहयोग लिया जायेगा। आशा के संख्या के अनुसार एक माह को शिड्यूल तैयार कर एमडीएसआर एवं सुमन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा।

मातृ मृत्यु की सूचना देने पर आशा कार्यकर्ता दी जायेगी प्रोत्साहन राशि:

मातृ मृत्यु की सूचना को बढ़ावा एवं सुनिश्चित करने के उदेश्य से सरकार ने सुमन कार्यक्रम के तहत प्राइमरी रिस्पोंडेंट को प्रति मातृ-मृत्यु की सूचना देने पर 1000 रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया है। प्राथमिकता के आधार पर प्राइमरी रिस्पोंडेंट के रूप में आशा को प्रोत्साहित किया जाना है। ऐसे सूचना देने पर आशा कार्यकर्ताओं को 200 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

क्या है सुमन कार्यक्रम:

वैसी मातृ तथा शिशु मृत्यु जिसकी रोकथाम की जा सकती है को शून्य करने के उदेश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत भारत सरकार ने सुमन कार्यक्रम की शुरूआत की है। कार्यक्रम का लक्ष्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में आने वाली सभी महिलाओं और शिशुओं को अनिवार्य रूप से सम्मानपूर्ण तथा उच्व्च कोटी की स्वास्थ्य सेवाएं बिना किसी खर्च के उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है इसके अंतर्गत सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सेवाओं के लिए लाभार्थी को किसी भी तरीके से मना नहीं किया जा सकता है। एएनसी, एचबीएनसी, सुरक्षित प्रसव, “0” डोज टीकाकरण, स्तनपान में सहयोग, आवागमन के लिए मुफ्त रेफरल की सुविधा, जन्म प्रमाण पत्र वितरण, प्रसव पश्चात परिवार नियोजन के लिए सलाह तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर के कॉल सेंटर के माध्यम से सभी शिकायतों का निवारण सुनिश्चित किया जाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

चार माध्यमों से दी जायेगी सूचना:

• 104 नंबर पर कॉल के माध्यम से
• वेब पोर्टल के माध्यम से
• एसएमएस के द्वारा बीएचएम व एमओआईसी को
• स्वास्थ्य संस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मिलकर

सूचना मिलने पर टीम करेगी जांच:

मातृ-मृत्यु की सूचना प्राप्त होने के बाद संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जांच के पश्चात मातृ-मृत्यु की सूचना को सत्यापित किया जायेगा। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मातृ-मृत्यु की प्रथम सूचना देने वाले को भी सत्यापित करेंगे। जिसके बाद प्रोत्साहन की राशि देय होगी। यह प्रोत्साहन राशि आशाओं को अन्य कार्यक्रमों की अन्तर्गत दी जा रही राशि की तरह ही प्रदान की जायेगी। जिसका भुगतान प्रखंड स्तर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड लेखापाल के सत्यापन के बाद देय होगा।

बिहार के प्रसिद्ध धार्मिक केन्द्रों मे सुमार सारण के कोठिया-नरांव की ऐतिहासिक तपोभूमि

छपरा : उत्तर बिहार के प्रसिद्ध धार्मिक केन्द्रों मे सुमार सारण जिला के कोठिया-नरांव के ऐतिहासिक तपोभूमि पर स्थित भगवान सूर्य मंदिर छठ महापर्व के अवसर दुल्हन की तरह सजाया जाता है।यह मन्दिर कई एकर मे फैले बाग बगीचे के बीच अद्भुत छठा बिखेरती है।भक्तो व व्रतियो के अप्रत्यासित भीड व सुविधाओ के लेकर कोठिया-नरांव के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणो व मंदिर से जुडे सेवकों द्वारा पीछले महिने से ही सफाई व रंग-रोगन का कार्य आरंभ किया जा चुका है।

प्रातः सात बजे से ही कोठिया के पूर्व मुखिया मदनपुर निवासी सुरेश सिह,मोहन सिंह, संतोष सिंह, मन्नु कुमार सिंह, अमरजीत कुमार, मदनपुर नवतन के कमलेश सिह,अवधेश सिंह, विष्णु कुमार,नराॅव के सरपंच ऊॅ कृष्ण सिंह,राहुल सिह,नराव टोला के मोहित सिंह, रोहित सिंह, आकाश कुमार,दीपक कुमार, पवन सिह ,पिन्टु सिह कुन्दन सिह,मन्टु सिहअंकित कुमार,धनौडा के के राकेश कुमार सिह,बन्टी सिह,रिन्टु सिह,नराव साव टोला के मुरारी सिह पिन्टु आदि सौ की संख्या मे स्वैच्छिक कार्यकर्ता श्रम दान देकर मंदिर परिसर को पावन बनाने अपनी शक्ति झोके है।

सुबह से लेकर शाम तक दर्जनों कार्यकर्ता अपनी शक्ति झोंके है।सूर्यमंदिर परिसर मे सैकडो लोगो ने श्रशोप्ता भी बनाना शुरू कर दिया है।सैकडो लोग अभी तक श्रीशोप्ता भी बना दिए है।छठ के दिन यहाॅ आस पास के एक दर्जन से अधिक गाॅवो के अतिरिक्त अन्य प्रखंडो व जिलो के श्रद्धालु छठ व्रति यहाॅ अस्तांचल व उदयांचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते है।

लायंस क्लब यंगस्टर गजानंद एवं लिओ क्लब छपरा सारण का संयुक्त प्री दीपावली मीट आयोजित किया गया

छपरा : ब्रह्मपुर स्थित हीरा विवाह भवन में लायंस क्लब छपरा सारण, लायंस क्लब यंगस्टर गजानंद एवं लिओ क्लब छपरा सारण का संयुक्त प्री दीपावली मीट आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न गेमो एवं मनोरंजक कार्यक्रमों द्वारा सदस्यों एवं उनके परिवारजनों ने एक दूसरे को बधाइयां दी एवं उपहार बांटे । इस अवसर पर जिला 322 E की डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी का भी विमोचन हुआ । डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी का विमोचन करते हुए पूर्व जिलापाल लायन डॉ एस के पांडेय ने कहा कि यह गर्व की बात है कि संपूर्ण बिहार की लायंस डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी का विमोचन छपरा में किया जा रहा है ।

इस अवसर पर उपस्थित जिलापाल संजय अवस्थी ने कहा कि मेरे लिए छपरा की धरती पूजनीय एवं नमन योग्य है, मैं यहां आकर धन्य हो जाता हूं । इस अवसर पर सभा को जीएलटी कोऑर्डिनेटर लायन राकेश प्रसाद, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ डॉ धनंजय कुमार, फर्स्ट लाइन लेडी अंशु अवस्थी ने संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव दास ने की जबकि संचालन डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प किया । इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष डॉक्टर रजनीकांत, लायंस क्लब खैरा के अध्यक्ष डॉ कामेश्वर कुमार, लायंस क्लब महाराजगंज रघु शांति के अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, रीजन चेयरपर्सन ध्रुव कुमार पांडेय , सचिव शैलेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष नागेंद्र कुमार , जनसंपर्क पदाधिकारी वासुदेव गुप्ता , डॉक्टर ओपी गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here