09 नवम्बर : चंपारण की मुख्य खबरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

मतगणना को लेकर किसी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम

– एमएस काॅलेज परिसर में ब्रीफिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चंपारण : पूर्वी चंपारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने विधानसभा चुनान के लिए हुए मतदान बाद मतगणना की तैयारी को लेकर एमएस कॉलेज में ब्रीफिंग कार्यकर्म में मतगणना कर्मियों एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों व उनके कर्तव्यों की जानकारी दी। वहीं कहा कि मतगणना को लेकर किसी तरह की कोई अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। मतगणना केंद्र पर बगैर पास जाने की अनुमति नहीं है। मतगणना के दिन यानी कल ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया।

swatva

कहा कि पदाधिकारी हर हाल में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखेंगे। इसके लिए डीएम ने मतगणना को लेकर अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। ब्रीफिंग कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से डीआईओ एवं एडीआईओ ने रेंडमाइजेशन कार्य किया

– प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी रहे मौजूद

चंपारण : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गई है। इसी क्रम में आज पूर्वी चंपारण में चुनाव को लेकर हुए मतदान बाद मतगणना के लिए मतगणना कर्मियों, पर्यवेक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में एनआईसी वीसी रूम में डीआईओ एवं एडीआईओ ने रेंडमाइजेशन कार्य किया।

वही मतगणना को लेकर मतगणना कर्मियों, पर्यवेक्षक, माइक्रो ऑब्जर्वर का गठन किया गया। उक्त रेंडमाइजेशन कार्य में सहायक समाहर्ता, विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, आईटी मैनजर, नेटवर्क इंजीनियर, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

गांधी की पुण्यतिथि पर होगा विकास महासम्मेलन, जिले के धरोहर नाम से पुस्तक का होगा लोकार्पण

– अखिल भारतीय अभिभावक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता

मोतिहारी : अखिल भारतीय अभिभावक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनीष कुमार शेखर ने सोमवार को मोतिहारी नरसिंह बाबा आश्रम परिसर में प्रेस वार्ता की। श्री शेखर ने कहा कि अखिल भारतीय अभिभावक शिक्षक संघ के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी तथा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्वतंत्रा सेनानी बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिह की पुण्यतिथि 30 31 जनवरी को पूर्वी चंपारण विकास महासम्मेलन का आयोजन गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी में करने का निर्णय लिया गया। जिस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति का अपना कुछ विशेष गुण होता है। उसी प्रकार प्रत्येक क्षेत्र एवं प्रदेश तथा देश का अपना विशेष गुण होता है। विकास के लिए क्षेत्र के विशेष गुणों की पहचान कर उस दिशा में आगे बढ़ने में सफलता मिलती है।

उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण विकास महासम्मेलन में पूर्वी चंपारण में विकास की संभावनाएं विषय पर चर्चा की जाएगी। महासम्मेलन के विभिन्न सत्रो में पूर्वी चंपारण में शिक्षा का विकास कृषि एवं कृषि आधारित उद्योग का विकास ग्रामीण एवं कुटीर उद्योग का विकास संस्कृति एवं आध्यात्मिक विकास विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। शेखर ने कहा कि इस अवसर पर पूर्वी चंपारण के धरोहर नाम से एक पुस्तक का प्रकाशन एवं लोकार्पण भी उसी रोज किया जाएगा । मौके पर अखिल भारतीय अभिभावक शिक्षक संघ के संरक्षक रत्नेश्वरी शर्मा , नरसिंह बाबा आश्रम के पीठाधीश्वर मुरारी पांडे, जिला संयोजक राधा मोहन यादव, अरविंद ठाकुर, संजय मिश्रा , कमलेश ठाकुर अरुण पासवान, धनंजय कुमार, धर्मेंद्र दूबे, सुजीत कुमार सिंह मोनू आादि उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here