23 अक्टूबर : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

10 वर्षों में क्षेत्र का विकास पटरी से उतरा, लोजपा प्रत्याशी श्री भगवान सिंह कुशवाहा

आरा : भोजपुर के जगदीशपुर लोजपा प्रत्याशी श्री भगवान सिंह कुशवाहा सैकड़ों समर्थकों के साथ लगातार क्षेत्रों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में जनता से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। गुरुवार एवं शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धनगाईं, केशरी, महुरही, बचरी, सहित बसावना गांव में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील की। इस दौरान श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि हमारी लड़ाई किसी से नहीं है। सभी जाति धर्म का वोट प्राप्त हो रहा है। हम लोग काफी आगे हैं और लोजपा अकेले नहीं है । नरेंद्र मोदी का नैतिक समर्थन है और जीतेंगे तो प्रदेश में बीजेपी की सरकार लोजपा के समर्थन में बनेगी। नीतीश सरकार ने सब को गाली दी है कोई ऐसा जाति धर्म नहीं जिसको नीतीश कुमार ने गाली नहीं दी है जगदीशपुर की जनता को अपमानित किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से जगदीशपुर का विकास पटरी से उतर गया है। और मेरी प्राथमिकता विकास को पटरी पर लाना है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा किए गए कार्य की दोनों विधायक ने मरम्मत तक नहीं कराई। हमने पावर सब स्टेशन बनवाया अनुमंडल बनवाया, अनुमंडलीय अस्पताल साढ़े 5 करोड़ की लागत से बनवाया आज तक उसका मरम्मत भी नहीं की गई। जनता ने मन बना लिया है इस बार भगवान सिंह कुशवाहा को वोट देकर विधानसभा भेजने का काम करेगा।

एजेंट ने दांत से ऑटो चालक की नाक काटी

आरा : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गांगी पुल के समीप गुरुवार की शाम एजेंटी के विवाद में ऑटो चालक से मारपीट की गयी। इस दौरान एजेंट ने दांत से चालक की नाक काट ली। इससे ऑटो चालक जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी चालक नवादा थाना क्षेत्र के नवादा मोहल्ला निवासी हसन इमाम है। ज़ख़्मी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व एजेंटी के पैसे को लेकर उसकी एजेंट से नोकझोंक हुयी थी। हालांकि बात खत्म हो गई थी। गुरुवार की शाम वह गौसगंज से ऑटो पर सवारी लेकर स्टेशन आ रहा था। तभी एजेंट द्वारा ऑटो से सवारी उतारने को कहा गया। इसके बाद उसने सवारी उतार दी। बाबजूद इसके वह गाली-गलौज करने लगा। जब इसका विरोध किया तो वह हाथापाई करने लगा। इसी बीच एजेंट अपने कुछ और साथियों को बुलाकर मारपीट करने लगा। इसी दौरान एजेंट ने ऑटो चालक की दांत से नाक काट दी|

swatva

निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी जनसंपर्क कर लोगों से मांगा समर्थन

आरा : बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व विधायक आशा देवी ने गुरुवार एवं शुक्रवार को विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सिन्हा, लक्ष्मीपुर, मौजमपुर, कुदरिया, जोकहरी, नूरपुर, पोरहां, परशुरामपुर आदि गांव में जनसंपर्क लोगों से सहयोग व समर्थन मांगा। जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक आशा देवी ने कहा कि पिछले एक दशक से बड़हरा की जनता त्रस्त है। क्षेत्र में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। इस बार चुनाव में बदलाव होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई महागठबंधन के प्रत्याशी से है। ना किसी अन्य दल से।

वहीं दूसरी ओर बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी के समर्थन में उनके पुत्र ऋषभ राज सिंह द्वारा रोड शो किया गया। रोड शो का आयोजन सलेमपुर गांव से शुरु हुआ। जो सलेमपुर, सारसिवान, बलुआ, सरैया, गुंडी, पैगा, बखोरापुर, केशोपुर, मटुकपुर होते हुए कायमनगर तक गया। इस दौरान काफी संख्या में छात्र, युवा, मजदूर, किसान शामिल हुए। इस मौके पर ऋषभ राज सिंह ने कहा कि इस बार बड़हरा यानी चित्तौड़गढ़ की लड़ाई बहुत ही दिलचस्प व निर्णायक होगी। मेरी मां आशा देवी के समर्थन में अब चुनावी मैदान में युवाओं की टोली उतर चुकी है। इस बार अगर बड़हरा की जनता हमें मौका देती है, तो बड़हरा की ज्वलंत समस्याओं को दूर किया जाएगा। नौजवानों के लिए स्टेडियम व कॉलेज की स्थापना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़हरा की जनता काफी दुलार व प्यार दे रही है। मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरी उम्मीद है कि इस बार मेरी मां अपनी जीत का परचम लहराएगी।

प्रत्याशी को मिली गोलियों से भूनने की धमकी, फोन पर मांगे 5 लाख

आरा : बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के प्रत्याशी मनजी साह उर्फ बाघ को फोन से चुनाव में एक प्रत्याशी के समर्थन में बैठाने के लिए गोलियों से भून देने की धमकी दी गई। मनजी को 24 घंटे में गोली से मारने और पांच लाख रुपये रंगदारी की धमकी दी गयी है। इस बारे में मनजी साह ने ऑडियो वायरल करते हुए मिडियाकर्मी को भी भेजा है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी कृष्णागढ़ थाना, एसपी, डीआईजी, डीजीपी को दे दी है। मनजी साह ने साफ कहा कि फोन करने वाला पहले अपने को बेउर जेल से फोन करने की धमकी दिया। जिसमें गोलियो से मारने, चुनाव में बैठने और रंगदारी की बात कही है। फिर बाद में उसने सरैंया गांव का निवासी भी बताया है। बोला कि मै सरैंया से कुख्यात अपराधी बोल रहा हूं। चुनाव में बैठ जाओ।

ऑडियो में फोन पर रंगदारी के 5 लाख रुपये लेकर सरैंया स्कूल पर आधा घंटा में मनजी साह को बुलाया जा रहा है। इस ऑडियो में एक विधायक और पार्टी के शीर्ष नेता का भी नाम लिया जा रहा है। यह ऑडियो कब का है, किस नम्बर से धमकी दी गयी, इसका खुलासा नहीं हुआ है। मामले में अबतक एफआईआर दर्ज होने की सूचना नहीं है। पर ऑडियो वायरल होने से जिले में हर तबके के वोटरों और राजनेताओं के बीच गहमागहमी का माहौल बन गया है। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के प्रत्याशी मनजी साह को फोन पर गोलियों से भूनने की धमकी देने वाला अपराधी ठाकुर यादव पुलिस की रडार पर है। पुलिस को मोबाइल सर्विलांस से सफलता मिली हैं। इसे लेकर गुरुवार की शाम तक छापेमारी होती रही। शुक्रवार को पुलिस खुलासा करेगी।

पुलिस हथियार बरामद करने के प्रयास में भी लगी हुई है। पुलिस के अनुसार, वह पहले से पांच गंभीर केसों में दागी रहा है। इधर,घटना को लेकर बड़हरा थाना में दर्ज प्राथमिकी में एक प्रत्याशी के समर्थन में बैठाने के लिए गोलियों से भून देने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया गया है। फोन कर गोली मारने के अलावा पांच लाख रुपये रंगदारी की धमकी दी गई थी। उम्मीदवार ने धमकी भरा ऑडियो क्लिप पुलिस को भी उपलब्ध करा दिया था। कृष्णागढ़ थाना के सोहरा गांव निवासी उम्मीदवार मनजी साह के मोबाइल पर 19 अक्टूबर को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया था। फोन करने वाले शख्स ने पहले अपने को बेउर जेल से फोन करने की बात करते हुए धमकी दी थी। अपना नाम ठाकुर यादव बताया था। उसने गोलियो से भूनने, चुनाव में बैठने और रंगदारी की बात कही थी। बोला था कि वह सरैंया से कुख्यात अपराधी बोल रहा है। चुनाव में बैठ जाओ। ऑडियो में फोन पर रंगदारी पांच लाख रुपये लेकर सरैंया स्कूल पर आधा घंटा में मनजी साह को बुलाया गया था। ऑडियो में एक विधायक और पार्टी के शीर्ष नेता का भी नाम लिया गया था।

भोजपुर में मिले 16 नए कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

आरा : भोजपुर जिले में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या सप्ताह भर से जारी उतार चढ़ाव के बीच गुरुवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 16 बताई गई है। साथ ही एक संक्रमित की मौत की जानकारी भी दी गई है। इस खबर की विस्तृत जानकारी के लिए भोजपुर सिविल सर्जन डॉ. एलपी झा से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, पर संपर्क नहीं हो सका। इधर मंगलवार से बेतहाशा बढ़ी नए कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 53 तथा बुधवार को 34 तक पहुंच गई थी। इससे पहले प्रति दिन पाए जाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार को 12 तथा रविवार को 18 थी।
शनिवार को भी यह संख्या अचानक एक दिन में दोगुनी से भी अधिक बढ़कर 27 हो गई थी। जबकि विगत 12 अक्टूबर तथा 30 सितंबर को यह संख्या तीन माह के न्यूनतम स्तर पांच तक पहुंची गई थी। एक अक्टूबर को भी पूरे भोजपुर में मात्र छह नए पॉजिटिव केस ही पाए गए थे।

इधर भोजपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में अक्टूबर माह की शुरूआत से ही लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। पर दस दिन पहले कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आई कमी तथा प्रतिदिन पाए जाने वाले मरीजों की संख्या के कम होने से इस काम में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों समेत तमाम भोजपुरवासी बड़ी राहत महसूस कर रहे थे, जिसमें विगत तीन दिनों से अचानक अप्रत्याशित वृद्धि होने तथा दो दिनों से कोरोना संक्रमितों की लगातार हो रही मौतों के कारण कोरोना का आतंक फिर कायम हो गया है।

बहरहाल जिले में 183 एक्टिव संक्रमितों में अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं। शेष का इलाज जिले के पांच आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटरों में तथा कुछ गंभीर मरीजों का इलाज पटना स्थित एनएमसीएच तथा एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में चल रहा है। बताते चलें कि जिले में संक्रमितों की कुल संख्या अब 4528 हो गई है, जिसमें से 4309 (95 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच 36 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है, जो कुल संक्रमितों की संख्या के 01 प्रतिशत के करीब है। इधर जिले के सभी प्रखंडों में गुरूवार को युद्धस्तर पर जांच की गई, जिससे संबंधित रिपोर्ट देर रात तक मिलने की संभावना है।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर भाजपा नेता के विरुद्ध एफआइआर

आरा : आदर्श आचार चुनाव संहिता एवं कोविड -19 के उल्लंघन को लेकर नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में भाजपा नेता सह अभिकर्ता सुशील कुमार सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है।आदर्श आचार चुनाव संहिता एवं कोविड -19 के उल्लंघन का आरोप है।

प्राथमिकी के अनुसार अभिकर्ता श्री सिंह द्वारा 16 अक्टूबर को रोड शो के लिए अनुमति ली गई थी। शपथ पत्र में आदर्श आचार चुनाव संहिता एवं कोविड -19 के नियमों का पालन करने की बात कही गई थी। यह रोड शो रामगढि़या, धरहरा से निकलकर नवादा थाना क्षेत्र में भी आया था। आरोप हैं कि रोड शो के दौरान निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया।

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर का हवाला देते हुए केस दर्ज किया है। वरीय अफसरों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस प्रशासन की सख्ती से आदर्श आचार चुनाव संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं में हड़कंप व्याप्त हो गया है। 16 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरा शहर में रोड शो किया था।

जनसंपर्क के दौरान अधिवक्ताओं से मिलने पहुंचे सिविल कोर्ट

आरा : विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित 194 आरा विधानसभा से भाकपा माले प्रत्याशी क्यामुदीन अंसारी को झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाकर जिताने को लेकर जनसंपर्क के दौरान अधिवक्ताओं से मिलने पहुंचे सिविल कोर्ट। झंडा पर तीन तारा पर बटन दवाकर जिताने के लिए वोट मांगने का काम किया साथ में सिविल कोर्ट आरा के वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र राय, अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, लल्लू कुमार, मोहम्मद मुख्तार, निर्मल राम, कामेश्वर यादव, भारत पंडित, अशोक कुमार, शैलेंद्र राम, शिवजी सिंह, सुशील पंडित, सुनील कुमार, चौधरी रतन राम, मोहम्मद वसीम, रविंद्र कुमार राम, व दर्जनों अधिवक्ता साथ में थे और एक स्वर से महागठबंधन को जिताने आह्वान किया गया।

तेजस्वी यादव ने शाहपुर के दियारा में कहा 10 लाख बेरोजगारों को देंगे काम

आरा : भोजपुर जिला के शाहपुर विधानसभा अंतर्गत दियारा क्षेत्र में कारनामेपुर खेल मैदान पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश सरकार के काम से ऊब चुकी है और इसे उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है अगर आप हमें सेवा करने का मौका देते है तो हमारी सरकार किसानों का कर्ज माफ करने के साथ कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेंगी। हमारी सरकार आयी तो दस लाख नौकरियो के साथ युवाओं को रोजगार के सभी अवसर सृजित किए जाएंगे। ताकि बिहार के युवाओं को बाहर के प्रदेशों में पलायन का सामना नहीं करना पड़े। नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि खजाना खाली है आखिर कहां गया पैसा। इसका जवाब कौन देगा।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शाहपुर के दियारांचल क्षेत्र के कारनामेपुर मैदान पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं आशा वर्कर्स को सरकारी कर्मी का दर्जा देने के साथ-साथ वेतन में बढ़ोतरी भी की जाएगी। टोला सेवक,जीविका दीदी सभी को समान काम समान वेतन देने की घोषणा करूँगा। कल-कारखाने भी खोले जाएंगे। तेजस्वी ने भारी भीड़ को देखते बिल्कुल ही भोजपुरिया अंदाज में कहा रउरा सब संकल्प लिही मंटू तिवारी के फेरू जीताइब। इसी के साथ उन्होंने राजद प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक राहुल तिवारी तिवारी को विजयी माला गले मे डाल दिया। सभा मे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी उपस्थित रहे।

आपसी सद्भाव एवं विकास में तरारी को अवव्ल बनाना लक्ष्य: सुनील पांडेय

आरा : निर्दलीय उम्मीदवार सुनील पांडे ने कहा कि तरारी विधानसभा क्षेत्र के लोग एक साथ है। सभी लोग विकास और आर्थिक सुदृढ़ीकरण चाहते है। मैने आज तक लगातार क्षेत्र की जनता के सुख दुख में साथ रहा है। क्षेत्र की तरक्की के लिए हमने लगातार प्रयास किया है। आजादी के बाद जहां सड़क और बिजली की सुविधा नही थी, वहां भी हमने काम किया। मेरे कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए अनेको कार्य हुए। लेकिन पिछली बार थोड़ी चूक हुई और यहां का विकास कार्य अवरुद्ध हुआ। आज सड़क का हालत खस्ता है, तो सरकारी योजनाओं में भी कमीशनखोरी बढ़ी है। मैं आपलोगो को विश्वास दिलाता हूं कि इस बार सड़क तो पुनः चकाचक करूंगा ही। हर खेत तक पानी पहुंचाऊंगा, क्षेत्र के लोगो की आर्थिक सुदृढ़ीकरण हेतु स्व रोजगार को बढ़ावा तथा उधोग धंधे लगवाऊंगा, साथ ही मैंने यह भी तय किया है कि इस बार एक भी घर कच्चा नही रहेगा। आप लोगो ने मुझे हमेशा प्यार स्नेह दिया है। उक्त बातें तरारी के पूर्व विधायक सह निर्दलीय प्रत्यासी सुनील पांडेय ने गुरुवार एवं शुक्रवार को तरारी प्रखण्ड के सरफोरा, धामना, भकुरा, परसिया, हरनाथडीह, करथ गांवो में जनसम्पर्क के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि आपलोग अपने अपने बूथ को मजबूत करें। लोगो से ज्यादा से ज्यादा मत पोल करवाए। एक भी मत छूटना नही चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि 28 अक्टूबर को सुबह से ही मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े हो जाये ताकि सबका मत पोल हो जाये। वही Tarari Sunil Pandey के समर्थन में प्रचार कर रहे संतोष राय, आमोद राय, बहादुर साह, वाजुद्दीन अंसारी, मो. फारुख, राजकुमार सिंह, चुनमुन तिवारी, परमानंद पासवान, सत्येंद्र राम, अनिता देवी, सुनीता देवी, फूलकुमारी, सोनम देवी, मुना कुशवाहा, राजा, विनोद केशरी ने बताया कि इस बार यह क्षेत्र निर्दलीय प्रत्यासी को विजयी बनाकर नया इतिहास रचेगा। हमलोगों ने जहां भी जनसम्पर्क किया लोगो के दिलो दिमाग पर बस सुनील पांडेय का किया विकास ही है। लोग पुनः इन्हें अपना विधायक बनाना चाहते है और इस बार जात-पात, धर्म, दल से ऊपर उठकर सुनील पांडेय को समर्थन देना चाहते हैं।

महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा दुलाउंगी, सालों भर जनता के साथ रहूंगी, काजल कुमारी

आरा : अखंड भारतीय युवा पार्टी की महिला उम्मीदवार काजल कुमारी बडहरा विधानसभा क्षेत्र की निवासी आरा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में है। लगातार जनसंपर्क के माध्यम से लोगों से जुड़कर लोगों के मन की बात जानने और उन्हने आश्वस्त करने में लगी है| उनका कहना है कि लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं| साथ ही कहा कि लोग पूर्व के विधायक और जन प्रतिनिधि से नाराज़ और निराश है और वे कोई नए व्यक्ति को विधान सभा में भेजने के मूड में है| लोग अपनी बेटी, बहन, बहु दीख रही है और लोग चाहते हैं कि इस बार उन्हें ही वोट देकर विधान सभा में भेजा जाए| काजल कुमारी ने बभनौली, बड़की सनदिया, रतनपुरा, रतनदुलारपुर, गोठौला, बहिरो, भरौली, पिरोटा, नागोपुर, पिपरा, सातोदुमारा, निर्मलपुर, यादवपुर, जोगवालिया इत्यादि गाँव में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगों से संपर्क कर आशीर्वाद व सहयोग के लिए लगातार दौरा कर रही है।

आपको बता दे कि जनसंपर्क के दौरान एक बातचीत के क्रम में काजल कुमारी ने बताया कि वे आरा के गोधना रोड में तीन वर्ष रहकर यहाँ के हालत को जाना है, देखा कि आरा में आजतक कोई विकास नही हुआ है| जनता त्राहि त्राहि कर रही है| कोई भी सुरक्षित नहीं है| ऐसे हालत में उन्होंने आरा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया| राजनीति में बचपन से ही आना चाहती थी पर पैसा कमाने और शान-शौकत के लिए नहीं अपितु जन सेवा की भावना से| उन्होंने कहा कि वे कहने में नही बल्कि करने में विश्वास करती है| उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है और अगर माता रानी का आशीर्वाद रहा तो वे चुनाव जीत सकती है| काजल कुमारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ सिर्फ सक्षम लोगों को ही मिल रहा है| साधारण लोगों को या तो नही मिलता लाभ और अगर मिलता भी है तो उसके लिए ऑफिसर या बाबुओं की जेब गर्म करनी पड़ती है| मुख्य मंत्री नितीश कुमार का सात निश्चय योजना तो सर्वथा असफल और निरर्थक है| पुरे जिले की सड़के खराब हो चुकी है| बिजली, पानी, चिकित्सा एवं सुरक्षा का सर्वथा अभाव है| जनता काफी निराश और आक्रोशित है|

काजल कुमारी ने वार्ता के क्रम में बताया कि वे बांड लिखकर दे सकती है कि जितने के बाद वे जनता के लिए हमेशा इसी क्षेत्र में उपलब्ध रहेंगी| जनता को उनके पास नहीं आना पडेगा अपितु वे जनता के पास जाएँगी| एक प्रश्न के जवाब में काजल कुमारी ने बताया कि महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए वे बहुत करना चाहती है जो ज़मीन पर दीखे| उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के जुडो कराते एक ससक्त माध्यम है जिसे हर एक लड़की को सिखने के लिए प्रोत्साहित करेंगी और जरूरत पड़ी तो सरकार से निवेदन कर कोउर्सेस ऑफ़ स्टडीज में शामिल कराने की कोशिश करेंगी| इसके साथ ग्राम, चट्टी स्तर पर महिला ब्रिगेड की स्थापना भी की जायेगी जिससे महिलाए अपने को हर जगह सुरक्षित महसूस करे तथा निर्भीक एवं निश्चिन्त होकर समाज में आ जा सके| महिलाओं के आत्मनिर्भरता पर बोलते हुए कहा कि वे कोशिश कर कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने का काम करेंगी ताकि महिलाए आत्मनिर्भर हो सके| उन्होंने कहा कि आज महिलाए हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और पुरुषों से कन्धा से कंधा मिलकर समाज में चल रही है| अगर उन्हें मौक़ा मिला तो वे पुरुषों से आगे भी निकल सकती है|

अपनी चुनावी सभा में काजल कुमारी ने जनता से कहा कि वे झूठे विकास की जगह लोगों को वास्तविक विकास का अनुभव कराएंगी| अगर उन्हें चुनाव में जीत मिलती है तो वे अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास लिए दिन रात एक कर देंगी| काजल कुमारी ने कहा कि ईश्वर रूपी जनता की सेवा के लिए वे सदैव संकल्पित है| बता के कि काजल कुमारी पिछले कई वर्षों से आरा क्षेत्र के विकास और मजलूमों की सेवा में सदैव तत्पर रही है| उन्होंने कसम खायी है कि वे इस क्षेत्र को भारत के किसी दूसरे क्षेत्र से विकास के मामले में पीछे नही रहने देंगी तथा लोगों के मान सम्मान की लड़ाई को आगे बढाते रहेंगी| काजल कुमारी ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहा कि किसी तरह के झांसे या किसी प्रकार की लालच में न आकर 28 अक्टूबर को उन्हें ऊन काँटा पर मुहर लगाकर भारी मतों विजयी बनाते हुए एक बार सेवा का मौका दे| उन्होंने कहा कि आपलोगों ने कई को आजमाया है एक बार अपनी इस बेटी, बहु, बहन को आजमा कर देखे और आश्वस्त किया कि वह लोगों की अपेक्षाओं पर हमेशा खरा उतरेंगी|

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा से पहले जेडीयू की महिला प्रत्याशी बनी मां

आरा : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर जोर-शोर से चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार समेत बीजेपी के भी कई दिग्गज नेता बिहार में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस कड़ी में जहां प्रत्याशियों द्वारा भी सघन तौर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं एक ऐसा भी मामला आया है जहां चुनाव से कुछ दिन पहले एक महिला प्रत्याशी ने बच्ची को जन्म दिया है. मामला भोजपुर जिले से जुड़ा हुआ है जहां के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू की उम्मीदवार घोषित की गई सुशुमलता कुशवाहा ने चुनाव से ठीक पहले एक बच्ची को जन्म दिया.

जिले के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सुशुमलता कुशवाहा के समर्थन में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था लेकिन इससे ठीक पहले जो खबर आई वह अपने आप में काफी सुखद भी थी क्योंकि विधायक का चुनाव लड़ रही इस महिला प्रत्याशी को मातृत्व की अनुभूति हुई. जानकारी के मुताबिक सुशुमलता कुशवाहा ने पटना के एक निजी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. सुशुमलता कुशवाहा की पहचान विधायक की उम्मीदवार से पहले इलाके की मुखिया के तौर पर भी है और उनके विकास कार्यों से ही प्रभावित होकर जदयू ने पहली बार उन्हें जगदीशपुर से विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मैदान में उतारा है.

बाबू वीर कुंवर सिंह की भूमि यानी कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर विधानसभा सीट से इस बार कई धुरंधर चुनावी मैदान में हैं. महागठबंधन की ओर से राजद के सीटिंग विधायक रामविशुन सिंह लोहिया को टिकट दिया गया है, तो दूसरी ओर जेडीयू के टिकट पर सुशुमलता कुशवाहा एनडीए प्रत्याशी के रूप में पहली बार ताल ठोक रही हैं. सुशुमलता कुशवाहा कि शादी 2012 में हुई थी. सात साल की उनकी एक बेटी भी है.

भोजपुर की जगदीशपुर सीट पर 18 उम्मीदवारों में सुशुमलता कुशवाहा इकलौती महिला कैंडिडेट हैं, जो चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि मुखिया रहते महिलाओं के लिए उन्होंने बेहतर काम किया है. ग्राम सभा में पहले महिलाएं नहीं आती थीं लेकिन आज आती हैं. किसानों को लेकर सुषुमलता कुशवाहा ने कहा था कि क्षेत्र में 14 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं हालांकि अभी भी कुछ इलाकों में सिंचाई की व्यवस्था में कमी है, जिसे वो दूर करेंगी. इसके अलावा किसानों को जागरूक कर उन्हें अन्य कामों में भी रोजगार सृजित करेंगी. ऐसे में जगदीशपुर विधानसभा सीट पर इसबार काफी रोचक मुकाबला है.

जेडीयू उम्मीदवार सुशुमलता कुशवाहा का ऐसे प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला है, जो पहले विधायक और मंत्री रह चुके हैं. राजद ने अपने सीटिंग एमएलए को टिकट दिया है. जगदीशपुर सीट से पहले तीन बार विधायक रह चुके पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा भी लोजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं वहीं राजद के पूर्व विधायक भाई दिनेश भी पप्पू यादव से जाप का टिकट लेकर रणभूमि में कूद गए हैं. भोजपुर जिले की जगदीशपुर विधानसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. चुनावी दंगल में महारथियों का मुकाबला दावा पंचायत की मुखिया और जेडीयू कैंडिडेट सुशुमलता कुशवाहा से है.

तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने जारी की अपने पाँच वर्षों का रिपोर्ट कार्ड

आरा : तरारी विधानसभा विधायक सुदामा प्रसाद ने अपने 5 सालों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इस मौके पर भाकपा – माले पॉलिट ब्यूरो सदस्य व बिहार राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, माले जिला कमिटी सदस्य राज नाथ राम, वार्ड पार्षद व माले नेता अमित कुमार बंटी मौजूद थे।

राज्य सचिव कॉमरेड कुनाल ने कहा कि अभी मैंने भोजपुर के सभी विधानसभा का दौरा किया हर जगह जनता में उत्साह है और महागठबंधन की लहर है। इस बार चुनाव में जनता भाजपा-जदयू को धनबल का जवाब जनबल से देगी। मोदी सरकार की कारपोरेटपरस्त व जनविरोधी नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था -24% तक नीचे गिरा। निजीकरन के नीतियों के कारण रेलवे व सरकारी कंपनियों को बेच दिया जिससे नौजवाओन के रोजगार व समाप्त हो गया। 15 वर्षों के भाजपा – जदयू के शासन मे विकास के झूठे दावों के सिवा कुछ भी पेश करने लायक नही है । बिहार मे मौजूद डबल इंजन की सरकार लोगों पर दमन की डबल बुलडोजर की सरकार साबित हुई ।

तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि मैंने अपने पाँच वर्षों के कार्यकाल मे विधानसभा के भीतर अपने क्षेत्र के विकास के लिए व जनता कि हर मुद्दों का आवाज बन्ने का कोशिश किया । सरकार के हर जनविरोधी नीतियों व कदमों का विरोध किया । सदन से सड़क पर भी जन आंदोलन के पक्ष मे खड़ा रहा । अपने फंड का जन नियंत्रण के मध्यम से क्षेत्र मे उपयोग किया। जन प्रतिनिधियों को जनता के प्रति ज़िम्मेवार होना चाहिए के उसूलों के साथ अपना कामकाज की रिपोर्ट रखी।

हथियार के बल पर किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

आरा : भोजपुर में एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित मुकेश यादव बहोरनपुर ओपी के पुरूषोत्तमपुर गांव का निवासी हैं। गुरुवार को सदर अस्पताल, आरा में पीड़ित किशोरी का मेडिकल जांच कराया गया। पुलिस के अनुसार कोर्ट में भी 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा।

बताया जाता हैं कि बहोरनपुर ओपी के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी 15 अक्टूबर की शाम घर से शौच के लिए खेत की ओर गई हुई थी। आरोप है कि उसी दौरान आरोपित ने किशोरी को हथियार के बल पर बेहोश कर अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। बाद में अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया गया। साथ ही आरोपित को धर दबोचा गया। पुलिस के अनुसार किशोरी के गायब होने के बाद पिता ने अपहरण का केस दर्ज कराया था। इधर, बरामद किशोरी अगवा करने वाले युवक पर दुष्कर्म किए जाने का गंभीर आरोप लगा रही है। जिसके आधार पर उसका मेडिकल जांच कराया जा रहा है। कोर्ट में भी बयान दर्ज कराया जाएगा। कोर्ट में बयान होने और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आरोप-पत्र समर्पित करेगी।

माले ने तेजस्वी यादव को हाईजैक कर लिया—जे पी नड्डा

आरा : बिहार के चुनावी मौसम में नेताओं का तूफानी दौरा जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने आरा में जनसभा करते हुए कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई-एमएल के गठबंधन (महागठबंधन) को ‘अपवित्र और अस्वाभाविक करार दिया. उन्होंने कहा कि यह तीनों समाज के प्रेमी नहीं बल्कि समाज को तोड़ने वाले और समाज में अशांति फैलाने वाले हैं. सीपीआई-एमएल पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि यह वो लोग हैं जो विभाजनकारी और देश के खिलाफ काम करने वाली ताकतों के साथ खड़े रहते हैं. उन्होंने जनता से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को जनादेश देने की अपील करते हुए कहा, हमें ऐसे अपवित्र गठबंधन से छुट्टी पानी है.

बीजेपी अध्यक्ष ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल उनके पोस्टर में केवल तेजस्वी दिखाई दे रहे हैं, उसमें लालू यादव नहीं दिख रहे. उन्होंने कहा कि अब पोस्टर में से ही उनके बेटे ने उन्हें गायब कर दिया. इसलिए गायब किया क्योंकि बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है और जानती है कि अब लूटराज या लालटेन राज नहीं चलेगा. अब नरेंद्र मोदी का एलईडी राज चलेगा.नड्डा ने कहा कि जो लोग बेरोजगारी की बात कर रहे हैं, उन्हें मालूम नहीं है कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के माध्यम से बिहार की तस्वीर बदलने वाली है. उन्होंने कहा कि अब आप नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि लोगों को नौकरी देने वाले बनोगे. वहीं अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी सहित कांग्रेस के नेता अलगाववादियों और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, जनता उन्हें इसका जवाब देगी|

तेजस्वी यादव अपने ही प्रत्याशी पर भड़के और लगाई फटकार

आरा : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेजस्वी अपने प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को डांटते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस मामले में आरजेडी नेताओं का कहना है कि अत्यधिक भीड़ हो जाने पर तेजस्वी यादव ने मंच से कार्यकर्ताओं को हटने के लिए बोला था, वहीं विपक्षियों द्वारा कहा जा रहा है कि आरजेडी में किसी का सम्मान नहीं होता है।

तेजस्वी यादव का ये वायरल वीडियो 16 अक्टूबर को जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई जनसभा का बताया जा रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र के नयका टोला खेल मैदान में तेजस्वी यादव आरजेडी प्रत्याशी राम बिशुन सिंह लोहिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। मंच पर अचानक भाषण देने के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपने प्रत्याशी पर किसी बात को लेकर भड़क गए. जिसके बाद उन्होंने प्रत्याशी का नाम लेते हुए फटकार लगाई. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने ही कार्यकर्ताओं को डांटा भी. तेजस्वी यादव के इस गुस्से का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है।

हालांकि तेजस्वी यादव के इस वायरल वीडियो पर आरजेडी नेताओं ने सफाई देना शुरू कर दिया है. आरजेडी नेताओं का कहना है कि मंच पर कार्यकर्ताओं की अत्यधिक भीड़ हो गई थी. कहीं मंच टूट न जाए, इसलिए तेजस्वी यादव ने उन्हें मंच से हट जाने के लिए कहा था.वहीं इस मामले में बीजेपी नेताओं का कहना है कि आरजेडी में कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों को सम्मान नहीं मिलता है. आरजेडी सिर्फ एक परिवार की पार्टी है. उनके नेता पैसा लेकर टिकट बांटते हैं. यही कारण है कि इतनी जनता के सामने तेजस्वी अपने प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को भी डांटने से चूके नहीं।

इस बार सभी राजनीतिक समीकरण उलट-पुलट हो जाएगा-आशा

आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व विधायक आशा देवी ने लगातार दूसरे दिन बड़हरा व बबुरा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन व कार्यकर्ता बैठक किया। बड़हरा के सेमरिया में कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर कार्यकर्ताओ व समर्थकों की भीड़ इस कार्यक्रम में ढोल और नगाड़ो के साथ शामिल हुई। सेमरिया बड़हरा के कार्यालय का उद्घाटन सुरेंद्र सिंह ने किया।

वही बबुरा कार्यालय का उद्घाटन आशा देवी व सुरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से की। इधर, बड़हरा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कृष्ण मोहन पांडेय एवं संचालन विजय कुमार सिंह ने की। बैठक की शुरुआत कुंवर सेना व कुंवर सिंह कॉलेज के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह को फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए की गई। मुख्य वक्ताओं में मुख्य विजूल राम, सतेंद्र पासवान, विक्रम पासवान, लालजी बिंद, अति पिछड़ा नेता अध्यक्ष डीएन चौधरी, प्रो. अशोक सिंह, विमल सिंह, उमा तिवारी, डब्लू चौधरी, मौलवी साहब रामशहर, कुणाल पांडेय, श्रेष्ठ कुमार आदि थे।

वक्ताओं ने कहा कि कई वर्षों बाद महासंग्राम होने जा रहा है। आज इस बैठक में उमड़े जनसैलाब से मालूम हो रहा है कि विधानसभा के सभी बूथों से कार्यकर्ता निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन दे रहे है। आज बड़हरा (Barhra Ara) खंडहर हो चुका है, एक तरफ गंगा का कटाव तो दूसरी तरफ चलने को सड़क नही है, जिससे लोग परेशान है। आज जरूरत है, ऐसे प्रत्याशी की जो लोगो कि समस्याओं का समाधान करें।

वही सभा में दस वर्षीय बालक श्रेष्ठ कुमार ने अपने संबोधन से उपस्थित लोगों में जोश भर दिया। अपने शायराना अंदाज में श्रेष्ठ ने कहा कि गद्दार नही खुद्दार चाहिये, बेईमान नही ईमानदार चाहिये। वही सुरेंद्र सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बड़हरा (Barhra Ara) के लोगो का उत्साह और जोश यह बता रहा है की बड़हरा विधानसभा चुनाव जात से जमात कि ओर बढ़ गया है। पार्टी पीछे हो गया है और जनता आगे बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि बड़हरा विधानसभा में दलित हो, महादलित हो, पिछड़ा हो अति पिछड़ा हो, अल्पसंख्यक या ऊंची जाति का हो हर वर्ग और हर जाति का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनसमर्थन देख कर अन्य खेमो में खलबली मची है। सभी लोग समझ रहे है कि बड़हरा की आशा ही बड़हरा कि आस है,

उन्होंने बताया कि बड़हरा का जनसैलाब यह बता रहा है कि यहां पर जो भी उम्मीदवार है। उनका कहीं अता पता नहीं है, उन्होंने कहा कि बड़हरा में एकतरफा चुनाव होने जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर नेता आ रहे है। हेलीकॉप्टर उड़ रहा है। लेकिन जनसमूह नहीं है। लेकिन यहां पर सारे के सारे बड़हरा के कार्यकर्ता खुद हेलीकॉप्टर बन गए है। वही निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी ने कहा कि लोगो का समर्थन देख कर ऐसा लग रहा है कि इस बार आज तक का सभी राजनीतिक समीकरण उलट- पुलट हो जाएगा। बबुरा में उपस्थित लोगों में शिवजनम सिंह, रमेश सिंह अधिवक्ता, श्याम बाबू बिंद, सुनील बिंद, राजा राम शर्मा, राजा पासवान, मुखिया चुल्लू सिंह, मुखिया विजय पांडेय, मुखिया सुरेश सिंह, मुखिया शंभू, मुखिया सुनील पाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

बिहार की जनता नौवीं फेल को नहीं बनाएगी मुख्यमंत्री, आर के सिंह

आरा : बिहार के चुनावी मौसम में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के प्रचार में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. केंद्रीय मंत्री और आरा से सांसद आर.के सिंह ने आरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह के लिए प्रचार किया. आरा के जगदेव नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आर.के सिंह ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको अपना नाम तक लिखने नहीं आता है. वहीं तेजस्वी यादव पर कहा कि जो इंसान आठवीं और नौवीं कक्षा तक पढ़ा हो, वो अब बिहार का मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा है. सिंह ने कहा कि बिहार की जनता मंदबुद्धि नहीं हैं जो किसी अनपढ़ को अपना मुख्यमंत्री बना दे।

उन्होंने कहा कि हमारे जिला को, हमारे संसदीय क्षेत्र को कुछ लोग पहले वाला क्षेत्र बनाना चाहते हैं. वैसा क्षेत्र जो 1990 से 2000 के बीच हुआ करता था. लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांट कर, नफरत पैदा करना चाहते हैं लेकिन उनके मंसूबों को बीजेपी कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी न तो जात-पात की बात करती है और ना ही नफरत फैलाने का काम करती है। केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण में माले पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि माले हत्यारों की पार्टी है, माले का खूनी इतिहास रहा है. यह पार्टी लाशों की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि माले प्रत्याशी ने आरा को ‘शाहीन बाग’ बनाकर अशांति फैलाने का प्रयास किया था. परंतु यहां कि जनता ने देशविरोधी मंसूबों को ध्वस्त करने का काम किया है. आर.के सिंह ने लोगों से बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान कर राष्ट्र विरोधी ताकतों को उखाड़ फेंकने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं और अमरेंद्र सिंह मिलकर आरा का विकास कर इसे देश के मानचित्र पर स्थापित करने का काम करेंगे.

30 साल आपने जात पात पर वोट दिया, 3 साल हमे दीजिये, बदल दूंगा बिहार

आरा : बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के कोल्हरामपुर में बड़हरा विधानसभा प्रत्याशी रघुपति यादव के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता त्रस्त है, शिक्षा और स्वास्थ्य मे कुव्यवस्था के कारण लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। आप सभी ने 30 साल अन्य नेताओं को जात पात के नाम पर वोट दिया है हमें 3 साल दीजिए, बिहार की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा,ऐसा बिहार बनाऊंगा पूरी दुनिया बिहार को देखने आएगी।
कोई भी टेंडर जो छात्र इंटर पास कर चुके हैं करैक्टर सर्टिफिकेट के साथ 40 लाख तक का टेंडर ले सकते हैं। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि हर गरीबों के घर महीना के पहला दिन राशन पहुंच जाएगा। अगर सरकार में आए तो 72 घंटे के अंदर माफिया राज खत्म कर दूंगा।

आगे पप्पू यादव ने कहा कि आप सब बड़हरा से हमारे प्रत्याशी रघुपति यादव को जीता कर भेजिये,बड़हरा बाढ़ मुक्त होगा, यह हमें विश्वास दिलाता हूं।रघुपति यादव आप सभी का बेटा है। और आपके बीच रहकर निश्चित तौर पर आपके हर समस्याओं को गंभीरता से उठाने का काम करेगा। मंच पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओं में तेज नारायण सिंह, धनंजय मिश्रा, अविनाश कुमार लड्डू यादव,मनोज सिंह, रितेश कुमार, सुजीत कुशवाहा,नंद लाल राय,गायक हरिओम, हरेकृष्णा सिंह,छोटे लाल राय,er पुष्कर आनंद,आसमानों देवी संतोष कुमार,गिरिजा गोप,सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे|

भक्त लाल बाबा ने सीने पर स्थापित किया दस कलश

आरा : शहर के आनंद नगर मुहल्ला अर्धनिर्मित काली मंदिर में एक भक्त अपने सीने पर दस कलश स्थापित कर मां भगवती की आराधना में लीन है। बता दें कि भोजपुर जिले में बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एकवना गांव निवासी विनोदानंद स्वामी उर्फ लाल बाबा ने शहर के आनंद नगर स्थित अर्धनिर्मित काली मंदिर में जमीन पर लेट अपने सीने पर दस कलश स्थापित किया है। देवी के प्रति अटूट श्रद्धा रखने वाले भक्त विनोदानंद स्वामी उर्फ लाल बाबा सहित उनके सहयोगी भोजपुरी गायक संघ के अध्यक्ष सह गायक मुक्तेश्वर उपाध्याय के साथ ही आनंद नगर के सभी लोग मिलजुल कर इस अनुष्ठान को निष्ठापूर्वक संपन्न करने में लगे हुए हैं। मन्दिर पर गाजे-बाजे के साथ दुर्गा स्तुति गायी जा रही है। पूरे मुहल्ले में उत्साह का माहौल है। भगवती के भक्त विनोदानंद स्वामी उर्फ लाल बाबा 30 वर्षो से छाती पर दस कलश स्थापित कर मां भगवती की आराधना करते आ रहे है।

भगवती भक्त विनोदानंद स्वामी उर्फ लाल बाबा के अनुसार इस तरह के अनुष्ठान के पीछे कोई निजी महत्वाकांक्षा अथवा इच्छा नहीं हैं। बल्कि भगवती के प्रति अटूट विश्वास और मानव कल्याण की चाहत है। भक्त लाल बाबा कहते है कि किसी भी तरह से माँ हमारे संसार और समाज के साथ ही मानव जीवन का कल्याण करे यही माँ से हमारी कामना रहती है मैं बहुत सौभाग्यशाली हु की मुझे मुक्तेश्वर बाबा का सानिध्य प्राप्त है जो हर कार्य मे हमारी मदद करने को तैयार रहते है। मुक्तेश्वर बाबा हमारे गुरु है उनके सानिध्य और माँ का आशीर्वाद से मैं यह सब 30 सालो से करता आ रहा हूं। भोजपुरी गायक संघ अध्यक्ष सह गायक मुक्तेश्वर उपाध्याय बताते है कि लाल बाबा आज से नही बहुत पहले से इस तरह के कार्य करते आ रहे है जिससे मानव जीवन का कल्याण हो। मैं समाज का एक अंग हु और मेरा दायित्व है कि जहाँ भी मानव जीवन के कल्याण हेतु कार्य हो उसमे मेरी सहभागिता हो।

राजीव एन0 अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here