किसानों का कर्ज माफ करेंगे, बिजली बिल भी हाफ होगी : तेजस्वी
-बढ़ायेंगे मानदेय देंगे नौकरियां
बक्सर : मुख्य मंत्री बनते ही किसानो का कर्ज माफ करेंगे ।आंगनवाड़ी और जीविका दीदी को नियमित कर मानदेय दिया जायेगा ,बिजली बिल आधा माफ होगा।मुख्य मंत्री की सपथ लेते ही पहली कलम से दस लाख लोगों को नौकरी देंगे यह मेरा वादा है आपसे । उक्त बाते गुरूवार को राजद नेता तेजस्वी यादव राजपुर विधानसभा के धनसोंई स्थित हाई स्कूल के मैदान में कहा । वे महागठबंधन के तरफ से कांग्रेस के प्रत्याशी विश्वनाथ राम के लिए वोट मांगा।आज की सभा में तेजस्वी और कई लोक लुभावन वादे किये ।वृद्धापैन्शन को 400 से बढ़ा कर एक हजार करने की भी बात कहा । लोगों से अनुमति लेकर विजय माला राजपुर के प्रत्याशी विश्वनाथ राम को डाल लोगों का अभिवादन भी किया।
•तेजस्वी दिखे तेजी में,पांच मिनट में निपटा दी सभा
तेजस्वी का यह दौरा हेलीकॉप्टर से था। जिले में अन्य तीन जगह भी चुनावी सभा थी। ऐसे में वह काफी जल्दी में दिखे मंच से केवल पाच-पांच मिनट में ही सभा को निपटाते गये । लगभग डेढ़ बजे के आसपास धनसोई हाईस्कूल मैदान में पहुंचे ।वहां बक्सर विधान सभा के दलसागर खेल मैदान पहुँचे। जहां कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना तिवारी के लिए वोट मांगा। आगे ब्रह्मपुर के लिए निकल गये।
चुनाव में उड़ रहीं हैं आयोग के निर्देशों की धज्जियां मास्क जन संपर्क का आदेश बना कोरानसराय थाना
बक्सर : आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव आयोग ने कई निर्देश जारी किए हैं। इस बार कोविड-19 के निर्देश भी उसमें जुड़ गए हैं। जिसके तहत सभाओं में सामाजिक दूरी का मजाक तो उड़ ही रहा है। जन संपर्क में भी यही गलतियां दोहराई जा रही हैं। पिछले दिनों चौसा और नावानगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभाएं हुई। जिसमें मास्क नहीं पहनने के लिए प्राथमिकी हुई।सभा की अनुमति लेने वाले इलेक्शन एजेंट को आरोपी बनाया गया। ऐसा ही हुआ पप्पु यादव की सभा को लेकर। उनकी सभा डुमरांव विधानसभा में हुई। वहां भी इलेक्शन एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई। ऐसे में एक सवाल उठ रहा है। अगर इलेक्शन एजेंट पर प्राथमिकी हो रही है। तो नेता व उम्मीदवारों को क्यूं बक्सा जा रहा है। जनसंपर्क की अनेक तस्वीरें मीडिया में आ रहीं हैं। जिसमें जनसंपर्क करने वाले दिए गए निर्देशों का पालन करते नहीं दिखते। जहां जाते हैं वहां भीड़ लगाते हैं। इतना ही नहीं मास्क का प्रयोग तो शायद ही वे करते हों।
बक्सर के शिक्षक कालोनी में लाखों की चोरी
-घर वाले गए थे पूजा कराने
बक्सर : शिक्षक कालोनी में स्थित विरेन्द्र चौबे के घर में बीती रात चोरों ने लंबा हाथ मारा। सूचना के अनुसार घर वाले पूजा के लिए कहीं गए हुए थे। मंगलवार की रात घर में लटकता ताला देख चोरों ने योजना बनायी। रात में घर से घूंसे और दो से तीन लाख रुपये मूल्य का सामान ले भागे। आज बुधवार को जब घर वाले आए तो उन्होंने घर का हाल देख माथा पीट लिया।स्थानीय लोगों ने बताया गृह स्वामी विरेन्द्र चौबे पुस्तक की दुकान चलाते हैं। वे घर में सबकुछ सही सलामत छोड़कर गए थे। लेकिन, उनके पीछे बड़ी चोरी हो गई। शिक्षक कालोनी इलाके में ऐसी कई वारदातें पहले भी हो चुकी हैं। जो यह बता रही हैं। इस इलाके में कोई ऐसा गिरोह है। जिसकी पहचान करने में पुलिस असफल है। तभी तो कोई भी घर खाली होता है। वहां अक्सर चोरी हो जाती है।
पोस्टल बूथों पर लग रही लंबी कतार,वोटिंग को लेकर शिक्षक दिखे एग्रेसिव
-चुनाव कराने वाले ही तोड़ रहे हैं लॉकडाउन के नियम
बक्सर : वैसे कर्मचारी जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगी है। उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गई है। जिला मुख्यालय के चार प्रशिक्षण केन्द्रों पर वोटिंग के लिए बूथ बनाया गया है। इन बूथों पर 19 तारीख से मतदान जारी है। खबर की तस्वीर एक दिन पहले की है। जहां मतदान कर्मी एग्रेसीव होकर वोटिंग करते दिख रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है। पहले मतदान कर्मी इस तरह भीड़ लगाकर मतदान नहीं करते थे। लेकिन, इस बार कुछ ज्यादा ही उत्साह दिख रहा है।खबर में लगी तस्वीर बता रही है ।उत्साह में कर्मी कोविड-19 की गाइड लाइन को भी तार तार करते नजर आये । सवाल ये उठता है कि इन्हें ही वोटिंग कराने है,और इस बार का चुनाव पर कोविड का पहरा है। जिन लोगों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया है। वे ही मतदान के दौरान लॉकडाउन के निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रहे। सच ही कहा गया है। लाइन में खड़े होते ही विआइपी भी आम आदमी हो जाता है। और आम आदमी को नियम का ध्यान कहां रहता है। वही हाल इन मतदान कर्मियों का भी है। जो सामाजिक दूरी तो छोडि़ए। मास्क का प्रयोग करने में भी कोताही बरत रहे हैं।हम भी अनुरोध करते है जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नहीं है। कोरोना का खतरा अभी चला नही।
फिर चल पड़ी बक्सर-पटना पैसेंजर
-मुगलसराय सवारी गाड़ी को अभी नहीं मिली अनुमति
बक्सर : पटना और बक्सर के बीच सवारी गाड़ी आज से चलने लगी है। गुरुवार की सुबह यह 4: 55 में रवाना हुई। इसके पटना पहुंचने का समय 8:55 है। शाम में इसकी वापसी साढ़े छह बजे पटना से बक्सर के लिए होगी। यहां पहुंचने का उसका समय रात 11: 45 का है।वैसे दानापुर रेल मंडल ने बक्सर-मुगलसराय के बीच भी एक जोड़ी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा भा। लेकिन, फिलहाल उसे अनुमति नहीं मिली है। कुछ और एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। जिसमें रिजर्वेशन कर यात्री सफर कर सकते हैं। फिलहाल इसमें श्रमजीवी, हिमगिरी जैसे प्रमुख ट्रेनों का नाम शामिल हैं।
ब्रह्मपुर के निवार्ची अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव
-निर्वाचन आयोग ने लोक शिकायत पदाधिकारी को सौंपी जिम्मेवारी
बक्सर : कोविड-19 का खतरा टला नहीं है। इसकी जद में 199 ब्रह्मपुर विधानसभा के निवार्ची अधिकारी डीपी शाही आ गए हैं। उनका स्वास्थ्य पिछले दिनों कुछ खराब हुआ। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दी गई। उन्होंने निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना दी। भारत निर्वाचन आयोग ने उनकी जगह डुमरांव के अनुमंण्डलीय लोक शिकायत पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद को ब्रह्मपुर विधानसभा का निर्वाची पदाधिकारी मनोनित किया है। यह जानकारी आज गुरुवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गई।
पटरी पर दौड़ेगी बक्सर-पटना पैसेंजर
-मुगलसराय सवारी गाड़ी को अभी नहीं मिली अनुमति
बक्सर : पटना और बक्सर के बीच सवारी गाड़ी आज से चलने लगी है। गुरुवार की सुबह यह 4: 55 में रवाना हुई। इसके पटना पहुंचने का समय 8:55 है। शाम में इसकी वापसी साढ़े छह बजे पटना से बक्सर के लिए होगी। यहां पहुंचने का उसका समय रात 11: 45 का है।वैसे दानापुर रेल मंडल ने बक्सर-मुगलसराय के बीच भी एक जोड़ी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा भा। लेकिन, फिलहाल उसे अनुमति नहीं मिली है। कुछ और एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। जिसमें रिजर्वेशन कर यात्री सफर कर सकते हैं। फिलहाल इसमें श्रमजीवी, हिमगिरी जैसे प्रमुख ट्रेनों का नाम शामिल हैं।
मासूम को बचाने में बाइक से गिरी मां, हादसे में दर्दनाक मौत
– कोरानसराय थाना के पास नहर रोड की घटना
बक्सर : कोरानसराय थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर मंगलवार को दर्दनाक दुर्घटना हुई। सूचना के अनुसार सड़क हादसें में महिला की मौत हो गई। उसकी गोद में नौ माह का बच्चा था। वह बाल-बाल बच गया। लेकिन मां नीतू की जीवन लीला समाप्त हो गई। मृतका अखिलेश गोंड की पत्नी थी। जो मूलरूप से दिनारा थाना क्षेत्र के सैंसड़ गांव के रहने वाले हैं। वह डुमरांव निमेज टोला में अपने पति के साथ किराए पर रहती थी।जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम वह अपने पति व बेटे शक्ति के साथ बाइक पर बैठ ससुराल सैंसड जा रही थी। वहां परिवार के ही एक बच्चें के जन्मदिन में शामिल होना था। जैसे ही उनकी बाइक कोरानसराय थाना से आगे बढ़ नहर के रास्ते पर पहुंची बाइक मोडऩे के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ा। जिसके कारण गोद का बच्चा गिरने को हुआ। उसे बचाने के प्रयास में नीतू बाइक से नीचे गिर पड़ी।हालांकि उसने अपने मासूम बच्चे को पूरी तरह से बचा लिया। लेकिन बाइक से गिरने के कारण उसके सर में गंभीर चोटे आईं। पति ने परिजनों को इसकी सूचना दी। उसे बक्सर उपचार के लिए ले जाया गया। लेकिन, अस्पताल में उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया उसकी दो बेटियां व एक बेटा है। उसकी मौत से पूरा परिवार टूट चुका है। पति अखिलेश डुमरांव में ही ठेला पर चना बेच आजीविका चलाता है।