Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

09 नवम्बर : नवादा की मुख्य खबरें

पकरीबरावां से गायब युवक का गिरियक में मिला शव, पत्‍‌नी सहित कई हिरासत में

– मामले में आधा दर्जन लोगों को किया गया गिरफ्तार
– एक सप्ताह पूर्व गायब हुआ था युवक

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के केशौरी गांव के गायब युवक 22 वर्षीय गौरव कुमार का शव रविवार की शाम नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के मरकट्टा गांव से बरामद किया गया है। उसके गायब होने के एक सप्ताह बाद शव को बरामद किया गया गया है। हत्या के बाद हत्यारों ने मरकट्टा गांव के बधार में शव को दफना दिया था। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ली है। जिसके बाद उनकी निशानदेही पर शव को बरामद की जा सकी है। पकरीबरावां और गिरियक थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शव को बरामद किया जा सका है। पुलिस इस मामले में विस्तृत जानकारी देने से परहेज कर रही है।

बताया जाता है कि युवक 1 नवंबर से गायब था। वह घर से निकला था। लेकिन लौटकर घर नहीं आया। स्वजनों ने काफी छानबीन की। लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। इस संबंध में उसके पिता नकुल सिंह ने पकरीबरावां थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। एसडीपीओ के नेतृत्व में पकरीबरावां थाना की पुलिस, डीआइयू की टीम गुत्थी सुलझाने में जुट गई। जांच के क्रम में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे। जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्याकांड में मृतक की पत्नी स्वीटी कुमारी की भी संलिप्तता है।

उसकी पत्नी का किसी युवक से अवैध संबंध चल रहा था। लिहाजा रास्ते का कांटा समझ कर उसे हटाने के उद्देश्य से अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या मामले में मृतक की पत्नी समेत केशौरी गांव के पवन उर्फ कैलु सिंह, भोला राम, पोकसी गांव के बुल्लू सिंह उर्फ हुर्रा और मरकट्टा गांव के अरविद सिंह के पुत्र शंकर सिंह को हिरासत में लिया गया है। उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने गायब युवक के शव बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी समेत कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सोमवार को प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी मुहैया कराई जाएगी।

शहर के पुरानी कचहरी मोड़ पर जलजमाव, लोग परेशान

– सड़कों पर बह रहा नाली का गंदा पानी
– नाली निर्माण को लेकर सड़कों पर कचरों का अंबार

नवादा : रोशनी का त्योहार दीपावली में मात्र पांच दिन बचे हैं। लोग अपने घर व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई में जुटे हैं। लेकिन अबतक नगर परिषद की ओर से शहर की साफ-सफाई के प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नगर के पुरानी कचहरी रोड स्थित विजय बाजार मोड़ के पास करीब एक सप्ताह से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। कई स्थानों पर नाली का कचरा निकालकर रख दिया गया है। इस रास्ते से होकर आने-जाने वालों को नाली का गंदा पानी में घुसकर पार होना पड़ रहा है। जबकि दीपावली व छठ जैसे पवित्र पर्व की तैयारी में लोग जुटे हैं।

बता दें नप की ओर से पुरानी कचहरी रोड इलाके में करीब एक माह से नाली का निर्माण कार्य जारी है। निर्माण कार्य को लेकर मजदूरों द्वारा नाली का कचरा सड़कों के किनारे रख दिया गया है। नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इसके कारण करीब एक सप्ताह से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। कचरों व गंदा पानी से निकलने वाले सड़ांध से आस-पास के दुकानदारों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं दीपावली व छठ पर्व पर खरीदारी करने आने-जाने वाले लोगों को इसी गंदे पानी में घुसकर पार होना पड़ रहा है।

वाहनों के गुजरने पर नाली का गंदा पानी लोगों के शरीर पर पड़ता है। इसको लेकर वाहन चालकों व राहगीरों के बीच हमेशा नोंक-झोंक होते रहता है। ऐसे में पर्व की शुद्धता बनाए रखने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बावजूद नगर परिषद की ओर से जलजमाव व गंदगी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। नगरवासियों ने जलजमाव व गंदगी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन से मांग किया है।

केजी रेलखंड पर आज से दौड़ेगी एक जोड़ी स्पेशल मेमू ट्रेन

– आठ माह से एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन है बंद
– दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों को मिलेगी राहत

नवादा : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के अधिकारियों द्वारा लोगों की मांग पर किउल-गया रेलखंड पर एक जोड़ी स्पेशल मेमू ट्रेन परिचालन करने का आदेश जारी किया गया है। सोमवार से केजी रेलखंड पर मेमू ट्रेन का परिचालन आरंभ हो जाएगा। साथ ही केजी रेलखंड के यात्रियों को ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। बता दें 24 फरवरी से नन इंटरलॉकिग कार्य को लेकर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया था। और मार्च माह के अंत में कार्य पूरा होने के बाद टेनों का परिचालन शुरू किया जाना था। इस बीच पूरे देश में कोविड-19 महामारी का दौर शुरू हो गया। सरकार की ओर से सभी ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया। उसी वक्त से केजी रेलखंड पर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद है।

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

– नवादा स्टेशन के यातायात निरीक्षक ने बताया कि लोगों की मांग पर दीपावली व छठ पर्व को लेकर दानापुर मंडल के अधिकारियों द्वारा एक जोड़ी मेमू ट्रेन परिचालन करने का आदेश जारी किया गया है। इससे केजी रेलखंड के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व से परिचालित 63356 एवं 63355 मेमू पैसेंजर को ही स्पेशल ट्रेन के रूप में 03356 एवं 03355 परिचालित किया जाएगा।

सोमवार की सुबह 6:50 बजे 03356 गया-किउल मेमू स्पेशल ट्रेन खुलेगी। और 8:56 बजे नवादा स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद किउल से वापसी में दोपहर 1 बजे 03355 किउल स्टेशन से खुलेगी, और 3:50 बजे नवादा स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद 6:50 बजे शाम में गया स्टेशन पहुंच सकेगी। उन्होंने कहा कि नियमित ट्रेनों के परिचालन को लेकर अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है।

सभी बच्चे उचित देखभाल व संरक्षण के हकदार : जिला जज

नवादा : जुवेनाइल व पोक्सो एक्ट पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)नगर भवन में रविवार को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट तथा पोक्सो एक्ट के क्रियान्वयन को ले जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय, प्रधान न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार दुबे, जिलाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्तागण तथा पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य तथा राष्ट्रीय संपत्ति हैं। सभी बच्चे बचपन का आनन्द उठाने, उचित देखभाल और संरक्षण, विकास, शिक्षा, खेल-कूद के हकदार हैं। संविधान में बच्चों के अधिकार को संरक्षित करने का वर्णन है। कोई भी व्यक्ति किसी भी बच्चे को उसके धर्म, जात व जन्म स्थान व अन्य प्रकार के भेदभाव के आधार पर उसके अधिकार को वंचित नही कर सकता है। जुवेनाइल जस्टिस एक्ट व पोक्सो एक्ट बच्चों के अधिकार की रक्षा करने के लिये बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस का यह कर्तव्य होता है कि उनके समक्ष पहुंचे पीड़ित बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करें तथा कानून अंतर्गत उसे सहायता प्रदान करें। जुवेनाइल जस्टिस एक्ट व किशोर न्यायालय के कार्यवाही पर प्रकाश डालते हुए किशोर न्यायालय के प्रधान दंडाधिकारी संगीता कुमारी ने कहा कि न्यायालय वाद के सुनवाई के क्रम में उन बच्चों के हित एवं भविष्य को ध्यान में रखते हुए कोई निर्णय लेता है। बच्चों के द्वारा अपराध करने पर पुलिस के द्वारा किए जाने वाले कर्तव्य की विस्तृत जानकारी उन्होंने दी।

बाल न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारी विशेष न्यायाधीश शशिकांत ओझा ने कहा कि बालकों के प्रति लगातार बढ़ते हुए अपराध को देखते हुए नए कानून को बनाने की आवश्यकता पड़ी। जिससे कि बालक स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में अपने बचपन का आनंद उठा सके। लैंगिक अपराध से पीड़ित बच्चों के प्रति पुलिस तथा न्यायालय के कर्तव्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट तथा पोक्सो एक्ट के अन्तर पर उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

कई अधिवक्ता एवं पुलिसकर्मी ने दोनों एक्ट से जुड़े प्रश्न पूछे। जिसका जवाब जिला जज ने देकर उन्हें संतुष्ट किया। आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारी खुशबू आनंद ने किया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारी समीर कुमार, संतोष कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार पंकज, अरविन्द कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, सत्य प्रकाश शुक्ला, अशोक कुमार गुप्ता, संजीव कुमार राय, अमित कुमार पांडेय, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह, अनिल कुमार राम, अरविन्द कुमार गुप्ता, दिवाकर कुमार, प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, अदीति कुमारी, रूपा रानी, कंचन प्रभा, प्रशिक्षु हिमांशु भार्गव, रत्नेश कुमार द्विवेदी, अमृतसना, निहारिका सिंह, अनुभव रंजन, रोहित अमृतांशु, डीएसपी एमके बसंत्री, प्रभारी लोक अभियोजक रामकृष्णा प्रसाद, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, महासचिव संत शरण शर्मा, बाल संरक्षण के सहायक निदेशक अंशु कुमारी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रश्मि रंजन, बाल संरक्षण के मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, एपीओ विजय कुमार मिश्रा, अजीत कुमार मिश्रा, संगीता कुमारी सहित जिला के काई थाना के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

काजीपुरा में कैंप लगा किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

नवादा : राष्ट्रीय संधारित कृषि मिशन कार्यक्रम अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत जिले के नरहट प्रखंड में 13 राजस्व ग्राम का चयन किया गया है। चयनित राजस्व गांवों में शिविर का आयोजन कर किसानों को मिट्टी नमूना संग्रह एवं अन्य कृषि से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जा रही है। बीएओ नरेश प्रसाद ने बताया कि रविवार को जमुआरा पंचायत अंतर्गत काजीपुरा गांव में मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रत्यक्षण अंतर्गत मृदा नमूना संग्रह सह प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया गया।

जिसमें किसानों को मिट्टी की उर्वरक क्षमता को संतुलित करने, मिट्टी संग्रह की विधि, संतुलित उर्वरक का प्रयोग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। ताकि किसान कम लागत में उपज को बढ़ा सकें।उन्होंने बताया कि मृदा के नमूने की रासायनिक जांच से भूमि में उपलब्ध पोषक तत्वों की मात्रा के बारे में जानकारी मिलती है। इस परीक्षण का उद्देश्य भूमि की उर्वरकता मापना तथा यह पता करना है कि उस भूमि में कौन से तत्वों की कमी है।

बीएओ ने बताया कि प्रथम चरण में रविवार को चौथा राजस्व गांव काजीपुरा में कैंप लगा कर किसानों को मिट्टी नमूना संग्रह एवं कृषि से संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। ताकि किसान को यह सही तरीके से जानकारी मिल सके कि कौन सी फसल किस खेत में अधिक उपज देगा। यही नहीं खेतों में जिस पोषक तत्वों की कमी पायी जाएगी। उस खेत की मिट्टी का रसायनिक उपचार किया जाएगा। मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक शिवनाथ केसरवाणी, कृषि समन्वयक रणधीर राम, किसान सलाहकार शैलेश कुमार, किसान जितेंद्र कुमार मिस्त्री, विवेकानंद, कपिल प्रसाद, दयानंद प्रसाद, सुबोध कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव रेलवे ट्रैक से बरामद

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा पंचायत की राजादेवर गांव से पश्चिम रेलवे ट्रैक के किनारे से पुलिस ने 50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया। घटना रविवार की देर शाम की है। प्रशिक्षु आइपीएस थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर स्थिति का जायजा लिया तथा अज्ञात महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर अंत्य परीक्षण के लिये सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि 9:30 रात्रि तक महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है। किस कारण से महिला मरी इसके बारे में जानकारी प्राप्त नहींं हो सकी है। शव का रात्रि में अंत्य परीक्षण करवाना सरकारी प्रावधान के अनुकूल नहीं है। इसलिए शव को सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। रात होने के कारण अंत्य परीक्षण नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह महिला के शव की पहचान होने पर अंत्य परीक्षण करवाने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौपा जाएगा।

अर्नव गोस्वामी के गिरफ्तारी के विरुद्ध निकाला मशाल जुलूस

नवादा : जिले के रोह प्रखंड मुख्यालय में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की महाराष्ट्र की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के विरोध में रोह वासियों ने रविवार देर शाम को मशाल जुलूस निकाला। आम जनता ने शाम छः बजे रोह पेट्रोल पंप सें अम्बेडकर चौक तक नारेबाजी करते हुए गए। मौके पर सरोज सिंह ने कहा कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर कार्य कर रही राज्य की मुम्बई पुलिस इस संविधान विरोधी कृत्य का आम जनता विरोध करती है।

सभी लोग ने मुम्बई पुलिस के तानाशाही घिनौने रवैये महाराष्ट्र सरकार की इस कृत्य से पूरे देश में उबाल है। मशाल जुलूस के दौरान महाराष्ट्र सरकार और मुम्बई पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हर क्षेत्र के युवा सड़क पर उतर गया है। आम जनता ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी की अविलंब रिहाई की मांग कर रही है। जिसमें मुख्य रूप से शामिल राजेश चौधरी, शशि मेहता, गणेश कुमार, सनोज सिंह, संटु कुमार, टुटु सिंह, सागर चौधरी, दिनेश चौधरी आदि मौजूद थे।

35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा पंचायत की जोगना गांव के बधार से 35 बर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान अब तक नही हो सकी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है । पहचान के लिये शव को सुरक्षित रखा गया है ।मृतक के पेट व गला समेत शरीर के कई स्थानों पर चाकू से गोद गोद कर हत्या की गई है। शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है मानो हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है । पुलिस मामले की जांच आरंभ की है ।बता दें इसके पूर्व रविवार की देर शाम अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजादेवर गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे से अज्ञात युवति का शव पुलिस ने बरामद किया है । बरामद शव की अबतक पहचान नहीं हो सकी है ।

अस्पताल में हाजरी काटने की राजनीति शुरू, अस्पताल कर्मी परेशान

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हाजरी काटने की राजनीति शुरू हो गयी है। हालांकि इस मामले में गाली गलौज व धमकी मामले में पूर्व चिकित्सा प्रभारी ने एफ अाई आर दर्ज करायी है। जिससे पुलिस कि चौकसी अस्पताल में बढ़ गई है । सूत्रों के अनुसार ए एन एम प्रियंका कुमारी 20 जून को योगदान देने के बाद से ही लगातार चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी व लिपिक संजय कुमार सिंह की लापरवाही से गायब रह रही है। इतना ही नहीं लिपिक के द्वारा इनके प्रोत्साहन राशि में मनमाना राशि की कटौती की गयी है। राजनीति शुरू होने से कई तरह के मामले का खुलासा होने लगा है। अस्पताल के कई मद में किस तरह राशि की अवैध निकासी किया गया है। इसकी भी जानकारी विभागीय स्तर से जिला सिविल सर्जन को देकर अस्पताल के सभी तरह के योजना पंजी एवम् वित्तीया मामले की गहनता पूर्व जांच करने का अनुरोध किया जा रहा है।

चना नहीं मिलने से खाद्यान्न वितरण में डीलर को हो रही परेशानी

नवादा : अक्तूबर माह में खाद्यान्न वितरण दिवस से पूर्व गोदाम से चना डीलरो को नहीं प्राप्त हुआ है । जिससे उपभोक्ता खाद्यान वितरण में चना का डिमांड करने को खरी खोटी सुनना पड़ रहा है। कुछ लाभुक खाद्यान लेने से इनकार कर रहे हैं। बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों 40 प्रतिशत लोग प्रदेश में रोजगार करने को लेकर पलायन कर चुका है। ऐसे में पाॅस मशीन पर अंगूठा लगाना संभव नहीं हो पा रहा है।

जिससे डीलर के गोदाम में खाद्यान उठाव नहीं होने से स्टोर होता जा रहा है। इस मामले में आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता कुमारी ने बताया कि इस माह अब तक जिले से ही चना का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके कारण पी डी एस विक्रेता के द्वारा चना का वितरण नहीं कर पा रहा है। कोविड 19 के कारण बेरोजगारी का आलम झेल रहे लोग प्रदेश में मजदूरी को लेकर बाल बच्चे पलायन कर जाने की सूचना मिली है। जिससे खाद्यान स्टोर होता जा रहा है। इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को दी गयी है। निर्देश मिलने पर उचित कार्रवाई किया जाएगा।

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के खुशीयाल बिगहा गांव में रविन्द्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी। घटना सोमवार की दोपहर में घटी। बताया जाता है कि मृतक अपने धान के खेत में धान कटाई मजदूरों से कराया था, वह अपने खेत मे धान के पतान को कच्चा बांस की लग्गी से नाप कर मजदूरों को मजदूरी दे रहा था,तभी खेत के उपर से 11 हजार का बिद्युत प्रवाहित गुजरा हुआ था,जिसमे कच्चा बांस सम्पर्क में आ गया,और वह उसी के चपेट में आ जाने से बेहोश होकर गिर पड़।

आसपास रहे मजदूरों ने ने हल्ला किया,तब परिजन व काफी संख्या में लोग पहुंचे, और तत्काल इलाज के लिए सीएचसी में दाखिल कराया। कार्यरत चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।स्वजन को मृत होने का विश्वास नहीं हुआ,और सदर अस्पताल नवादा ले गया,घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुँची, और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही परिजनों व शुभचिंतको में कोहराम मच गया। लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।

मातृत्व शिविर में हुई गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच

मेसकौर : पीएचसी मेसकौर मे सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र की 112 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। पीएचसी प्रभारी डॉ० रामकृष्ण प्रसाद की देखरेख में आयोजित जांच शिविर में गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोविन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, एचआइवी, विडाल, यूरिन, वीडीआरएल, कोरोना समेत गर्भस्थ शिशु की गतिविधि को देखा गया। जांच उपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम, आयरन, पारासिटामोल व अन्य आवश्यक दवाइयां दी गई। वहीं गर्भावस्था के दौरान इलाज के लिए चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह देते हुए लोगों को ठंड से बचाव की सलाह भी दी गई। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा, एएनएम गायत्री कुमारी ,रुबी कुमारी, निर्मला कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

मातृत्व शिविर में हुई गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच

नवादा : जिले के सभी पीएचसी में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस क्रम में मेसकौर प्रखंड क्षेत्र की 112 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।

पीएचसी प्रभारी डॉ० रामकृष्ण प्रसाद की देखरेख में आयोजित जांच शिविर में गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोविन, ब्लड शुगर,ब्लड ग्रुप,एचआइवी,विडाल यूरिन,वीडीआरएल,कोरोना समेत गर्भस्थ शिशु की गतिविधि को देखा गया। जांच उपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम,आयरन, पारासिटामोल व अन्य आवश्यक दवाइयां दी गई। वहीं गर्भावस्था के दौरान इलाज के लिए चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह देते हुए लोगों को ठंड से बचाव की सलाह दी गई। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा, एएनएम गायत्री कुमारी ,रुबी कुमारी, निर्मला कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

आल्टो ई रिक्शा की टक्कर में तीन जख्मी

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के नेपुरा मोड़ के समीप गिरियक-शेखपुरा पथ पर सोमवार को तेज रफ्तार मारुति ऑल्टो कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे चालक समेत उस पर सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए । टक्कर इतना जबरदस्त था कि ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए । जबकि ऑल्टो कार चालक मौके से गायब हो गया । तीनों जख्मी थानाक्षेत्र के चंडीनोवां गांव के हैं ।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे स्वजनों ने दर्द से कराह रहे रामानुज कुमार और उनकी पुत्री छाया कुमारी को इलाज हेतु नवादा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जबकि ई रिक्शा के चालक संजीव कुमार को इलाज के लिए पावापुरी स्थित अस्पताल में दाखिल कराया गया है । तीनो की हालत गंभीर बताई जाती है । सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर शाहपुर ओपी परिसर में खड़ा कर दिया है । ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना की बाबत दोनो पक्षों से कोई आवेदन नही दिया गया है । मौका ए वारदात पर कोई व्यक्ति नही मिलने से तफ्तीश के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा ।

कन्या विवाह योजना कि राशि को ले ब्लॉक का चक्कर काट रहे लाभुक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लाभुक कन्या विवाह योजना कि राशि को ले ब्लॉक का चक्कर काटने को मजबुर हैं। बताया जाता है कि इस योजना में ब्लॉक को राशि ही प्राप्त नहीं हो रहा है। इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर से बताया कि प्रखंड के पन्द्रह पंचायत से करीब 32 सौ आवेदन लंबित है। जिन्हे राशि के अभाव में भुगतान नहीं किया जा सका है। ये सारे आवेदन वर्ष 016, 017, 018 एवम् वर्ष 019 में पंचायत सचिव के माध्यम से प्राप्त हुआ था। उच्च अधिकारी को इसकी जानकारी भेजी गई है, राशि प्राप्त होते ही चेक के माध्यम से लाभुक महिला को राशि दिया जाएगा।

मतगणना केंद्रों के आसपास लागू की गयी निषेधाज्ञा

नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के तहत् नवादा जिला अन्तर्गत 05 (पांच) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना दिनांक 10.11.2020 को निश्चित है। मतगणना का कार्य दिनांक 10.11.2020 को नवादा स्थित के0एल0एस0 कॉलेज, नवादा एवं षिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)नवादा में अधिष्ठापित बज्रगृह-सह-मतगणना केन्द्र में 08ः00 बजे प्रातः से प्रारंभ होगा तथा परिणाम की घोषणा तक जारी रहेगा।

मतगणना स्वच्छ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु के0एल0एस कॉलेज,नवादा एवं जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नवादा के चारो ओर 500 मीटर की परिधि में निषधाज्ञा लागू रहेगी। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती के द्वारा दण्ड प्रक्रिया की धारा 144 के अन्तर्गत नवादा सदरअनुमंडल अन्तर्गत कन्हाई लाल साहु कॉलेज, नवादा एवं जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नवादा स्थित मतगणना केन्द्र के चारों ओर 500मीटर की परिधि सहित नवादा नगर परिषद के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनांक 10.11.2020को प्रातः 06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति एवं परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक शांति एवं विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

कन्हाई लाल साहु कॉलेज,नवादा एवं जिला शिक्षण संस्थान (डायट) नवादा स्थित मतगणना के चारों ओर 500 मीटर की परिधि सहित नवादा नगर परिषद के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रातः06ः00 बजे से मतगणना की समाप्ति एवं परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक पांच से अधिक व्यक्ति जमा होकर सभा, प्रचार-प्रसार, धरणा प्रदर्शन नहीं करेंगे। मतगणना केन्द्र में किसी प्रकार के अस्त्र-सस्त्र, हथियार, लाठी, गरासा,बरछा, फरसा, चाकू-छूरा, विस्फोटक पदार्थ एवं आग्नेयास्त्र, वीडियो संचार वाहन, मीडिया प्रसार वाहन आदि के साथ प्रवेश नहीं करेंगे एवं किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक का प्रयोग नहीं करेंगे।

मतगणना केन्द्र में किसी भी अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता/मतगणना अभिकर्ता द्वारा माचिस/सिगरेट/लाईटर/ घातक हथियार/मोबाइल फोन या संदिग्ध एवं आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ प्रवेष करना पूर्णतः प्रतिंधित रहेगा। मतगणनाके दिन एवं परिणाम घोषणा के बाद किसी प्रकार का विजय जुलूस, आतिशबाजी एवं नारेबाजी पूर्णतः निषिद्ध किया गया है। सिर्फ शासकीय कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा धारित आग्नेयास्त्र, अनुमति प्राप्त मोबाइल फोन/वायरलेस सेट इत्यादि का उपयोग इस निषेधाज्ञा की परिधि से बाहर रहेगा।

डीएम-एसपी ने अधिकारियों को पढाया कर्तव्य का पाठ

नवादा : सोमवार को नगर भवन में सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा द्वारा संयुक्त ब्रिफींग आयोजित की गयी।  बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 से संबंधित मतगणना का कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पूर्णतः पारदर्शिता के साथ कराये जाने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के तहत नवादा जिलान्तर्गत पॉच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना दिनांक 10 नवम्बर 2020 को निश्चित है। मतगणना कार्य दिनांक 10.11.2020को नवादा स्थित के0एल0एस0 कॉलेज, नवादा में 235-रजौली (अ0जा0)विधान सभा क्षेत्र, 237-नवादा विधान सभा क्षेत्र एवं 239-वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए तथा 236-हिसुआ विधान सभा क्षेत्र एवं 238-गोविन्दपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नवादा में 08ः00बजे पूर्वा0 से प्रारम्भ होगा तथा परिणाम की घोषणा तक जारी रहेगा।

के0एल0एस0 कॉलेज, नवादा एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट),नवादा स्थित मतगणना केन्द्र में दिनांक 10.11.2020 को 06ः00 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। के0एल0एस0 कॉलेज नवादा स्थित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-295124 है, जिसके वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूपमें श्रीमती अमु अमला, वरीय उपसमाहर्त्ता, नवादा एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में श्रीमती रश्मि रंजन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0, नवादा एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में पु0नि0 सतीष कुमार पुलिस केन्द्र, नवादा रहेंगे।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नवादा स्थित नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-295123 है, जिसके वरीय पदाधिकारी सुश्री अंशु कुमारी, वरीय उपसमाहर्त्ता, नवादा एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में पु0नि0रामेश्वर पुलिस कार्यालय, नवादा रहेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा सभी प्रतिनियुक्त मजिस्टेट एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।मतगणना केन्द्र में प्रवेश से पहले सभी की फ्रिस्किंग की जायेगी।

महिलाओंका फ्रिस्किंग महिला पुलिस पदाधिकारी ही करेंगी। मतगणना केन्द्र के0एल0एस0कॉलेज नवादा एवं जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नवादा के500 मीटर की परिधि सहित नवादा नगर परिषद के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रातः 06ः00बजे से मतगणना की समाप्ति एवं परिणाम की घोषणा के चार घंटे बाद तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के निषेधाज्ञा की घोषणा अनुमंडलपदाधिकारी, नवादा सदर द्वारा कर दी गयी है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभवचौधरी, अपर समाहर्त्ता जन शिकायत डॉ0 कारी प्रसाद महतो, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संतोष झा, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह,नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग राजवर्द्धन, नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग विमल सिंह, सभी संबंधित पदाधिकारीगण एवं पुलिस पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

जीपीएस सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर चोर उड़ा ले गया स्कार्पियो

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के धमौल ओपी थाना क्षेत्र के तपसीपुर गांव से रविवार की रात्रि एक स्कार्पियो वाहन के गायब होने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर वाहन मालिक अर्जुन चौधरी तथा चालक मुंशी कुमार ने संयुक्त रूप से लिखित आवेदन देकर स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चालक मुंशी कुमार देर रात वाहन संख्या बीआर02पीए7877 लेकर धनबाद से वापस लौटा था। हर दिन वाहन को पकरीबरावां मुख्य बाजार में ही लगाया जाता था, परंतु धनबाद से देर से आने के कारण चालक वाहन लेकर अपना गांव तपसीपुर चला गया था।

वाहन मालिक ने बताया कि वाहन में जीपीएस लगा हुआ था। चोरों ने जीपीएस को क्षतिग्रस्त कर दिया और वाहन लेकर भाग गया। सुबह वाहन को ना देखने पर चालक ने वाहन की काफी खोजबीन की। चालक द्वारा वाहन मालिक को वाहन चोरी की सूचना देने पर वाहन मालिक द्वारा खोजबीन की गई। अंततः समाचार प्रेषण तक स्थानीय थाना में मामले की प्रक्रिया चल रही थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बता दें दो दिन पूर्व भी केरोसिन पेट्रोल पंप पकरीबरावां के पास से एक बोलेरो की चोरी की गई थी, जिसकी एफआईआर थाना में दर्ज है।

अपराध की दुनिया के बेताज बादशाह गिरफ्तार

-पुलिस कप्तान के निर्देश पर तीन दिन से लगातार पुलिस कर रही थी छापेमारी
-अपरहण कर पत्नी ने पति की करवाई थी हत्या
-मृतक की पत्नी सहित दो अन्य गिरफ्तार

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के केसौरी गांव में घटित अपहरण की बाद हत्या की गुत्थी अब सुलझनी शुरू हो गयी है। मामले को लेकर पुलिस कप्तान के निर्देश पर डीआईओ टीम, एसटीएफ टीम तथा एसडीपीओ टीम के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी। पुलिस सूत्रों की माने तो घटना में एक बड़े गिरोह का तार जुड़ा हुआ है। मृतक की पत्नी स्वीटी कुमारी का अवैध संबंध प्रारंभ से ही पवन सिंह उर्फ कैला के साथ था। ग्रामीणों की मानें तो गौरव कुमार के साथ स्वीटी कुमारी का चौथा विवाह था तथा घटना के पीछे अब मरकट्टा के शंकर सिंह के साथ विवाह तय किया गया था, जिसके एवज में उसे डेढ़ लाख की राशि भी दी जा चुकी थी। साथ ही गिरफ्तार अन्य आरोपियों के इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

पुलिस की मानें तो गिरफ्तार अपराधी सुपारी लेकर हत्या की घटना को जैसे चोरी, लूट, हत्या, अपहरण जैसी वारदातें उनके लिए आम बात है। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि अपराधियों ने प्रखंड मुख्यालय के दो लोगों का सुपारी भी लिया हुआ था और घटना को अंजाम दिया जाना था। पुलिस सूत्रों की माने तो पवन सिंह उर्फ कैला का संबंध अपराध जगत से है। उसने ही गौरव कुमार का संबंध स्वीटी कुमारी से कराया था। ग्रामीणों की माने तो 2019 में ही गौरव कुमार शेखपुरा जिले के कोरमाटाल से स्वीटी कुमारी को भगाकर घर लाया था, जहां ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद वह अपनी गृहस्थी बसाने के लिए राजी हुआ था। उसे क्या पता, कि उसका यह फैसला उसके जान को ही ले बैठेगा।

पवन सिंह उर्फ कैला का गौरव सिंह के साथ अच्छी खासी दोस्ती थी, जिसके कारण उसका घर आना जाना लगा रहता था। वही दोस्ती की आड़ में उसकी पत्नी गुल खिलाती थी। अंततः रास्ते से कांटा को हटाने के लिए उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ ही षड्यंत्र रच कर घटना को अंजाम दिया। इधर एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार पवन सिंह उर्फ कैला पर पकरीबरावां, तिलैया,कोडरमा, कादिरगंज, वारिसलीगंज तथा हिसुआ में कुल 10 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी का केवल पकरीबरावां में ही तीन मामले दर्ज हैं।

पकरीबरावां रविदास टोला में 2016 में ट्रैक्टर की चोरी कर चालक की गर्दन काट कर हत्या के मामले में भी पवन सिंह उर्फ कैला का हाथ है इसके अलावा रोड होल्डिंग लूटपाट हत्या समेत कई मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी। शंकर सिंह का भी वारिसलीगंज थाना 2017 में खराटमोड़ पर लूटकांड का मामला दर्ज है। अपराधी के पास से 2.5 किलो गांजा, एक अपाचे मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन बरामद किया गया और हथियार पुलिस के पकड़ से बाहर रहा।
उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के इतिहास को खंगाल रही है और भी कई मामलों से पर्दा हटने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पूछताछ बाद गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया।

घर में लगी मोटरसाइकिल चोरी थाने में प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड अंतर्गत ग्राम ढोढ़रा, ढोला बैरियाटाड़  निवासी धर्मेंद्र चौहान पिता नागो चौहान ने मेसकौर थाने में मोटरसाइकिल चोरी को ले प्राथमिकी दर्ज करायी है । धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि मेरे  दरवाजे पर लगी ग्लैमर मोटरसाइकिल को सोमवार को सुबह लगभग 3:00 बजे  अज्ञात  चोरों ने चोरी कर लिया है।  जिसका गाड़ी नंबर BR/27F/3631 है । थाने में आवेदन देकर गाड़ी बरामदगी की लिए गुहार लगायी है ।

मानव को जीवन सफल बनाने को ले ज्ञानवान गुरु की जरूरत-गुरु मां

नवादा : मनुष्य को अर्जित चरित्र की रक्षा करते हुए अंधभक्ति से बचना चाहिए-गुरु मां नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मकनपुर गांव में सोमवार को एक दिवसीय दिव्य चेतना सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सत्संग के दौरान स्वर्गीय परमहंस स्वामी नंद जी महाराज की पत्नी गुरु मां सुधा देवी ने सत्संग के दौरान उपस्थित महिला पुरुषों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव को अर्जित चरित्र की सुरक्षा करते हुए अंधभक्ति में आकर कोई भी काम नहीं करना चाहिए। कहा गया कि जीवन में गुरु जरूरी है।

लेकिन गुरु ज्ञानी हो इसकी जानकारी मानव को प्राप्त करके ही गुरु का सानिध्य में जाना चाहिए।मकनपुर निवासी होमियोपैथ चिकित्सक डॉ सुनील कुमार के द्वारा भगवान विष्णु मंदिर के एक साल पूरा होने के बाद तीन दिवसीय सत्संग कार्यक्रम करवाने का वचन अपने गुरु नंद आश्रम बिक्रम पटना के परमहंस स्वामी नंद जी को दिया गया था। लेकिन दुर्भाग्य से एक वर्ष पूरा होने के पहले ही स्वामी नंद जी महाराज इस दुनिया को छोड़ परलोक सिधार गए।

तब गुरु मां सुधा देवी व नंद आश्रम के आचार्य निरंजन कुमार तथा स्थानीय उपदेशक रणवीर सिंह, डॉ पीयूष आदि उपदेशको की उपस्थिति में संक्रमण काल होने के कारण समाजिक दूरी का पालन करते हुए मात्र एक दिन का सत्संग कार्यकर्म आयोजित किया गया। मौके पर गया, चंद्रदीप, चंडी,बिहार शरीफ,वारिसलीगंज से आए दर्जनों अनुयाइयों को रहने खाने की अवस्था आयोजक के द्वारा की गई थी।