Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

22 अक्टूबर : सारण की मुख्य खबरें

संगम बाबा ने कहा कि युवाओं व आम आदमी को फायदेमंद योजना पर करूंगा काम

छपरा : उधोग धंधा, प्रखंड स्तर पर पासपोर्ट खोलवाने का प्रयास, मछली पालन टेक्नोलॉजी शिक्षा का विस्तार समेत अनेक युवाओं व आम आदमी को फायदेमंद योजना पर काम करूंगा। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के रसौली, पानापुर तुर्की, धनौती चकिया, चिन्तामनपुर, व इसुआपुर के बजरहिया, जयथर, व तरैया के भटौरा, डेहुरी, भगवतपुर,समेत एक दर्जन से अधिक गाँवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। मुखिया संगम बाबा ने बताया कि तरैया की जनता परिवर्तन की मिजाज बना चुकी है, और वो गरीबों,मजदूरों व आमलोगों के दुःख सुख में साथ रहने वाले प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देंगी। मौके पर अखिलेश यादव, विवेक यादव, उग्रीम राय, शाशि बाबा, शम्भू राय, टूटू सिंह, पंकज दुबे, महेश्वर राय, मनीष सिंह, बिट्टू राम, अनुज सिंह, चंदन गुप्ता, आदित्य सिंह, समेत सैकड़ो लोग मौजूद थें।

संजीव कुमार सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क

छपरा : 118 विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह ने आज संपूर्ण क्रांति के भूमि जयप्रकाश नारायण की भूमि सिताबदियारा में जनसंपर्क किया | इस अवसर पर पर सबसे पहले लाला टोला पहुंचे जहां पर स्थानीय युवाओं द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया गया | जनसंपर्क के इस चरण में संजीव कुमार सिंह गरीबा टोला, प्रभुनाथ नगर और बैजू टोला भी पहुंचे और स्थानीय मतदाताओं से अपने पक्ष में मत देने की अपील की |इसके बाद जयप्रकाश स्मारक ट्रस्ट परिसर मे जयप्रकाश नारायण जी के प्रतिमा पर मल्यार्पण भी किया और एक सभा को संबोधित करते हुए, संजीव सिंह ने कहा कि “आज जिस सपने को जयप्रकाश नारायण जी ने संयोजक था वह पूरा नहीं हुआ और उन्हीं के शिष्यों के द्वारा लगातार बिहार को बदहाली की ओर ले जाए जा रहा है आज जब भी उनकी आत्मा बिहार को देखती होगी तो उन्हें जरूरी दुख होता होगा ” समय आ चुका है कि संपूर्ण क्रांति की भूमि से एक बार फिर से बदलाव की बिगुल फूंका जाए | इस अवसर पर बबलू कुमार शर्मा, जावेद जी, पंकज कुमार सिंह, बुई सिंह, मनोज संकल्प, चंदन कुमार सिंह, विक्की आनंद, पप्पू सिंह, विशाल सिंह, विक्की सिंह सहित सैकड़ो उपस्थित थे।

सेना के भूतपूर्व जवान चलाया जनसंपर्क अभियान

छपरा : विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व भारतीय सेना के भूतपूर्व जवान सुनील राय ने छपरा शहर के रौउजा, बड़ा तेलपा, छोटा तेलपा इत्यादि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री राय सैकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया तथा लोगों से अपने चुनाव चिन्ह बैलून छाप पर बटन दबाने हेतु अपील की। जनसंपर्क के दौरान श्री राय ने कहा कि छपरा भिखारी ठाकुर व जय प्रकाश नारायण जैसे महापुरुषों की जन्मभूमि हैं। उन महापरुषों की जन्मभूमि की यह दुर्दशा मुझसे देखी नहीं जाती। उनकी विचारधारा विलुप्त होने की कगार पर है। उनके विचारों व आदर्शों पर चलते हुए मैं आधुनिक व विकसित छपरा का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

छपरा की विकास की मापदंड बिल्कुल शून्य हैं। सही मायने में तो यह नकारत्मक दिशा की ओर अग्रसर हैं। यहां के विधायक व पूर्व विधायक सिर्फ चुनावी मेंढ़क की तरह प्रकट होते आये हैं। उन्हें छपरा की विकास से कोई लेना – देना नहीं हैं। वे तो जनता को बेवकूफ बना, अपने स्वार्थ साधते आए हैं। श्री राय ने यह भी कहा कि छपरा की अधिकतम मोहल्ला जलजमाव, पानी की निकासी, जलजमाव से उत्पन्न होने वाली बीमारी की समस्या को झेलती रही हैं। इन समस्यायों का निदान हेतु कोई भी आवश्यक कदम आज तक नहीं उठाए जा सके हैं। अगर यहां की जनता मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं तथा छपरा विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करती हैं तो, मैं अवश्य ही भिखारी ठाकुर व जेपी के जन्मभूमि को एक आदर्श स्थान बनाने में हरसंभव प्रयास करूगा।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एनडीए के कार्यकर्ताओं के साथ छपरा में हुई बैठक

छपरा : आज भारतीय जनता पार्टी के बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एनडीए के कार्यकर्ताओं की बैठक सेंटर प्वॉइंट सलेमपुर छपरा में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेंद्र फडणवीस ने कहा की बैठक मुख्य रूप से आगामी 1 नवंबर को छपरा में होने वाले देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की रैली से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि इस रैली में 25 हजार से 30 हजार लोग उपस्थित रहेंगे एवं लाखों लोग एलईडी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से छपरा प्रमंडल के सभी बूथों पर लाइव देखेंगे भारतीय जनता पार्टी सारण प्रमंडल के सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन के सारे उम्मीदवार बहुत ही बहुमत से जीतेंगे। पूरे बिहार में एनडीए की लहर जबरदस्त रूप से चल रही हैं। पहली बार सारण की धरती पर पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिहार चुनाव प्रभारी श्री देवेंद्र फडणवीस का हवाई अड्डा पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया।

इस बैठक में सारण प्रमंडल के प्रमुख कार्यकर्ता एवम जिला अध्यक्ष उपस्थित थे। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री रामदयाल शर्मा ने की। इस कार्यकर्ता बैठक में मुख्य रूप से बस्ती के सांसद एवं राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय मंत्री विनोद तावड़े, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जदयू के राष्ट्रीय मंत्री रविंद्र कुमार, प्रदेश महामंत्री पूर्व सांसद जनक चमार, लोकसभा प्रभारी प्रदेश नेता जगन्नाथ ठाकुर ,विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव , जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, जदयू के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, बृज मोहन सिंह, रणजीत सिंह, तारा देवी , जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय ,महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, मोर्चा अध्यक्ष कुमार भार्गव ,आईटी सेल संयोजक निशांत राज ,नितिन राज वर्मा, अमरजीत सिंह, मनोज पाण्डेय तथा एनडीए के सभी प्रत्याशी सम्मिलित हुए।

वीरेंद्र साह मुखिया ने किया दौरा

छपरा : निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह मुखिया ने अपने हाथों में अपना चुनाव चिन्ह “सेव” लेकर साढ़ा पंचायत, बाजार समिति, खेमाजी टोला, दालदली बाजार, न्यू बैंक कॉलोनी आदि जगहों का दौरा किया। जन सामान्य की प्रमुख समस्याओं से अवगत होते हुए लोगों के सामने छपरा के विकास की उन्होंने अपनी योजनाएं 21 वादों के साथ प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों को बारी-बारी से जीताकर छपरा की सम्मानित जनता ने देख लिया है। अब एक बार मुझे भी परख कर देखे। उपलब्धियों के नाम पर किसी के पास कुछ भी नहीं है। अब वक्त आ गया है कि एक नई ऊर्जा एवं छपरा को विकास की पटरी पर लाने वाली सोच रखने वाले मेरे जैसे युवा को अपना आशीर्वाद दे। वह वादा करते हैं कि वो नेता नहीं प्रतिनिधि बनकर, शासक नहीं सेवक बनकर उनके बीच सातों दिन और 24 घंटे रहेंगे। उनके साथ यह नहीं होगा कि इतने बजे आइए तो मिलेंगे नहीं तो आपसे नहीं मिलेंगे। वो हर समय छपरा में उपलब्ध रहने पर आम जनों के लिए उपलब्ध रहेंगे। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वोट उसी को देना चाहिए जो उनके बीच का हो, जो उनकी समस्याओं को समझ सके एवं उनके समाधान हेतु सदैव तत्पर रहे।मेरा चुनाव चिन्ह “सेव” का निशान है जो नौवें नंबर पर है। इस पर आप मतदान वाले तिथि 3 नवंबर को बटन दबाकर मुझे अपना आशीर्वाद अधिक से अधिक देने का कष्ट करें।उपस्थित लोगों ने उन्हें अपना मत देने का विश्वास व्यक्त किया। जहां जहां भी वह जा रहे हैं जोरदार तरीके से छपरा की जनता द्वारा उनका समर्थन किया जा रहा है एवं उन्हें छपरा का विधायक बनाने का भरोसा दिया जा रहा है। मौके पर उनके साथ मनोरंजन कुमार, संजय कुमार गुप्ता, संतोष कुमार डी ओ एल आई सी, जयचंद प्रसाद, राम नारायण साह, चंद्र भूषण पांडे,सोनू कुमार ,मुखिया बाबूलाल राय, किशोर साह, भारत कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुड्डू, राजन तिवारी,पंकज शाह, मनोज श्रीवास्तव, अनूप सिन्हा, चंदन प्रसाद, जाकिर हुसैन,अजय प्रसाद गुप्ता, दीपक कुमार, बिहारी लाल आर्य ,राज किशोर प्रसाद, सुनील कुमार मिश्रा, प्रमोद सिंह, रंजन कुमार, जालंधर कुमार, विष्णुदेव प्रसाद साह, कुंदन गुप्ता, रविंद्र राय, मोहम्मद इकबाल आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

सिग्रीवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन जीतेगी जिला के दसों सीट

छपरा : 118 विधानसभा से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार डॉ सी एन गुप्ता के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सांसद महाराजगंज तथा वीरेंद्र नारायण एमएलसी ने संयुक्त रूप से स्नेही भवन मे किया | इस अवसर पर भाजपा सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन जिला के दसों सीटों को जीतेगी तथा छपरा सीट रिकॉर्ड मतों से जीतेगी |डॉ सी एन गुप्ता राजनीति के सुचिता के प्रतीक हैं तथा अमन-चैन पसंद व्यक्ति हैं इनके जीतने से छपरा का शान बढ़ेगा अपने अध्यक्षीय भाषण में वीरेंद्र नारायण एमएलसी ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का नया अध्याय लिखा एनडीए की स्थिति जिला एवं छपरा विधानसभा में काफी मजबूत है अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मैंने पूरी ईमानदारी से छपरा की जनता की सेवा की है यदि अनजाने में कोई गलती हो गई हो तो उसे भूल कर मुझे अपना मत दे तथा नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करें बैठक में नेताओं में छपरा जिला के चुनाव प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, धर्मेंद्र साह, विधानसभा प्रभारी श्रीनिवास सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, डॉ एस के पांडे, शंभू कमलाकर मिश्रा, विधानसभा विस्तारक राजेश सिंह, श्री विश्वनाथ, रंजन यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष सुशील सिंह, राजेश फैशन, रिविलगंज नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार उत्तर पश्चिमी अध्यक्ष गौतम बिस्वास, जदूय रिविलगंज अध्यक्ष पवन सिंह, नवलेश सिंह, अजय साह, बैठक की अध्यक्षता एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण, छपरा विधानसभा प्रभारी विजेंद्र सिंह ने किया |