केंद्र में मोदी और बिहार में नीतीश ने अपने वायदे पूरे किये, राजनाथ सिंह

0

बाढ़ : केंद्र की मोदी और बिहार की नीतीश सरकार ने शत-प्रतिशत अपने वायदे को पूरा किया है तो भाजपा के ज्ञानूजी को जिताइये और इन्हें चौथी बार विधायक बनाइये।यह बातें बाढ़ विधान सभा के अगवानपुर पंचायत के हाई स्कूल खेल मैदान में भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू के पक्ष में चुनावी सभा को संबोंधित करते हुये केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही।केंद्रीय रक्षा मंत्री श्रीसिंह ने कहा हमारी भाजपा की सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को चुटकियों में हटाया और देश के विभाजन के बाद दूसरे देश में रह रहे सभी अल्पसंख्यक हिन्दू,पारसी,बौध्द आदि को भारत में स्थायी नागरिकता देने का कानून बनाने के साथ ही बर्षों से चली आ रही अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि विवाद को कानूनी तरिके से सुलझा दिया तथा पूरे देश में गरीबों की इलाज के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के साथ ही भजपा के घोषणा-पत्र के मुताबिक शत-प्रतिशत सारी शर्तो को पूरा कर दिखया है।

बाढ़ विधान सभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानू के पक्ष में चुनावी सभा को संबोंधित करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री श्रीसिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ज्ञानूजी को हमसे बेहतर आप सभी लोग जानते हैं,पर हम आपसे कहेंगे कि ज्ञानूजी कर्मठ हैं और इन्हें अपना वोट देकर पुनः चौथी बार जिताइये । चुनावी सभा का संयोजन मुखिया मुन्ना कुमार सिंह और संचालन मुकेश कुमार सिंह ने की।इस चुनावी सभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल,जिलाध्यक्ष डॉ० सियाराम सिंह,जद(यू) के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो०शंकर सिंह एवं अशोक चंद्रवंशी, जद(यू) नेता राणा सिंह चौहान सहित कई लोगों ने संबोंधित करते हुये भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू को जिताने की अपील की।मौके पर जद(यू) जिला प्रवक्ता सह कोषाध्यक्ष नीरज कुमार एवं रामनगर निवासी संजीत कुमार ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू के बढ़ते जनाधार से विपक्षी हताश हो गये हैं।

swatva

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here