Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

08 नवंबर : सारण की मुख्य खबरें

उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर के जल कुण्ड की सीढियाॅ पानी मे डूबी

सारण : छठ महापर्व में सूर्य देवता व छठी मैया के पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। छठ पर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है इस दिन डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इस दौरान सभी नदी तालाब व घाटों की रौनक और भी बढ़ जाती है। वही बिहार और झारखंड के सभी मंदिर और धार्मिक स्थलों पर यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन सारण जिले के गरखा प्रखंड स्थित नरांव के सूर्य मंदिर में छठ महापर्व कुछ अलग ही अंदाज में मनाया जाता है। जहां लाखों लोग मंदिर परिसर में अर्ध्य अरपित करते हैं।

इसी के आलोक में ग्रामीणों की एक बैठक रविवार को आयोजित की गई जिसमें सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया गौरतलब है कि लगातार वारिष होने के कारण सारण जिला स्थित सूर्य मंदिर के जलकुण्ड के पोखर मे लबालब पानी भरा है सभीं सीढिया डूब गई है।पूर्व उत्तर व दक्षिण की मात्र एक सीढी पर पानी नही है लेकिन पश्चिम के सीढी पर चाहर दिवारी तक पानी सटा है।शेष चारो तरफ की सीढियाॅ डूब चुकी है।डूबे सीढी पर फिसने की संभावना भी प्रवल है। सूर्यकुण्ड मे चालीस फीट के करीब पानी होने से के आस पास के ग्रामीणो व सूर्यमंदिर प्रवंधन समिति व सूर्यमंदिर सेवासमिति के सदस्यो मे दहशत व्याप्त है।

सेवा समिति के बैठक में सुरेश सिंह पूर्व मुखिया कोठियाॅ,मोहन सिह,संतोष सिंह, संभुनाथ सिह,रमेश सिंह, विन्देश्वर सिह, मुरारी सिह, दीवाकर तिवारी, राकेश कुमार सिह, हेमन्त सिह, कामख्या सिंह, युगल किशोर सिह, पशुपति नाथ सिह,नराॅव पंचायत के सरपंच ओम कृष्ण सिंह उर्फ ठाकुर साहेब, तपसी सिंह,कमलेश सिह,अवधेश सिह,विनोद सिह, मोहन सिंह, नन्द किशोर तिवारी,राजेश तिवारी,जनक लाल साह,बंटी सिह,जय राम सिह,अजय सिंह ।

कोरोना के प्रति सतर्कता ही है इसका समाधान

छपरा : आज हर कोई यह समझ चुका है कि कोरोना के प्रति सतर्कता ही इसका समाधान है। जिले में बेहतर रिकवरी दर के साथ-साथ संक्रमण दर में कमी आई है। यह उत्साहवर्धक है, लेकिन किसी भी स्तर पर लापरवाही भारी पड़ सकती है। अभी पर्व-त्यौहार का समय शुरू हो गया है, ऐसे में कदम-कदम पर सावधानी जरूरी है। दूसरी बात यह कि मौसम बदल रहा है। इसलिए विशेष रूप से सतर्कता बरतने की जरूरत है।

तीन मूल मंत्र, जिससे होगा कोरोना का अंत :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा कि जहां तक हो सके पर्व- त्यौहार में भीड़-भाड़ से हर किसी को बचना चाहिए। कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए तीन मूल मंत्र का हर किसी को पालन करना चाहिए। मास्क का नियमित उपयोग, नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहना और दो गज की शारीरिक दूरी का अनुपालन बहुत जरूरी है। समुदाय की जागरूकता ही कोरोना को मात दे सकती है।

बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए ठंड तकलीफदेह समय :

डॉ झा के मुताबिक बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए जाड़ा तकलीफदेह समय होता है। जाड़े का समय बुजुर्ग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, दमा और हृदय रोगियों के लिए जोखिम भरा होता है। बीमार होने के कारण इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा इनमें अधिक होता है। इनके लिए बेहतर है कि ये घर में ही रहें। सामान्य व्यक्तियों के लिए भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।

योग-व्यायाम और पौष्टिक आहार जरूरी :

ठंड में कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए योग-व्यायाम और पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है। शरीर को निरोग रखने में योग-व्यायाम का बहुत महत्व है। जाड़े में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में हल्दी दूध, तुलसी पत्ता, दालचीनी, अदरक, लौंग और गर्म पानी का सेवन बहुत लाभदायक होता है। प्राणायाम, अनुलोम-विलोम जैसे योगासन बुजुर्ग व्यक्ति घर पर रहकर भी कर सकते हैं।

कोरोना के प्रति सजग रहें, सतर्क रहें :

जिला प्रशासन की ओर से ‘सजग रहें, सतर्क रहें, परंतु भयभीत न हों’ का जो मंत्र दिया गया है, लोग उसका पालन करें। जिला प्रशासन की ओर से लोगों से अपील भी की जा रही है कि जैसे ही कोरोना के लक्षण महसूस हों तो तुरंत अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन :

• एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
• सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेसकवर या मास्क पहनें।
• अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
• आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
• छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

इनर विल सारण ने मनाया दिवाली मिलन समारोह

छपरा : इनर विल सारण की अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने छपरा शहर के होटल ब्लू स्टार में दिपावली मिलन का आयोजन किया. जिसे क्लब की उपाध्यक्ष अनीता राज ने होस्ट किया जिसमें उन्होंने कई प्रकार के कार्यक्रम करवाया जिसमें बच्चों और क्लब की मेम्बर्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में पलसाक्षीं ने भजन गा कर सभी का मन जीत लिया.

वही गुनगुन और अंकीता ने अपने नृत्य से सभी का मन लुभालिया इसी दौरान क्लब में पहले जो ड्राइंग कम्पटीशन करवाया गया था. उन बच्चों को भी पुरस्क्रीत किया गया जीसमे पहले स्थान पर माही दुसरे स्थान पर हर्षिता और तीसरे स्थान पर नितीन कुमार को पुरस्कृत किया गया साथ ही क्लब की अध्यक्ष ने बच्चों के बीच टफी और पटाखे बांटे इस र्कायक्रम में क्लब की र्पूव अध्यक्ष अनुसार जासवाल, कोषाध्यक्ष तनु जासवाल . Iso शिल्पी कुमारी. गुड़िया जासवाल . अंकिता जासवाल. मंजु गुप्ता. श्वेता महेश्वरी. ममता. रीना गुप्ता. किरण पाण्डे. सम्लीत हुइ इस र्कायक्रम की जानकारी क्लब की सम्पादक अंजु फैशन द्वारा दी गई