22 अक्टूबर : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

नहर में डूबने से होम्योपैथ चिकित्सक की मौत

आरा : भोजपुर के पीरो थाना क्षेत्र के उज्जैन डिहरा गांव में बुधवार की रात नहर में डूबने से एक चिकित्सक की मौत हो गई। उसका शव गुरुवार की सुबह बरामद हुआ। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।जानकारी के अनुसार मृतक उज्जैन डिहरा गांव निवासी रामश्रय सिंह का 52 वर्षीय पुत्र सुर्दशन सिंह है। वह पेशे से होमियोपैथ चिकित्सक थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बुधवार की रात अपनी क्लीनिक से बाइक द्वारा वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही वाहन से चकमा खाकर नहर में गिरकर डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका पीरो थाना क्षेत्र के ओझवलिया मोड़ के समीप होमियोपैथ का क्लिनिक था। वह हर रोज की तरह बुधवार की सुबह अपने क्लीनिक पर गए थे। जब वह देर शाम घर वापस नहीं लौटे, तब परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। गुरुवार की सुबह वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा उनके शव को नहर में देखा गया। इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उनके शव को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में सबसे छोटे थे। मृतक के परिवार में पत्नी शांति देवी, दो पुत्र धर्मेश, मनीष व तीन पुत्री प्रियांशु, प्रियंका एवं गोरकी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।परिवार के सदस्यो का रो-रोकर बुरा हाल था।

swatva

अनियंत्रित डंपर से कुचलकर चालक की मौत, रोड जाम व हंगामा

आरा : पटना हाईवे स्थित बस स्टैंड के पास डंफर की चपेट में आने से बस के एक ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया। इससे पहले कि उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता है उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।मृतक का नाम रविंद्र प्रसाद है, जो शीतल टोला का ही रहने वाला है।इस घटना को लेकर अपना तफरी मच गई और लोगों ने सड़क जाम कर दिया है बताया जा रहा है कि रविंद्र प्रसाद शीतल टोला का ही रहने वाला था और वह निर्माणाधीन पुल पर बस बगल में लगा कर सोया हुआ था ।इसी दौरान डंपर की चपेट में आ गया। मामले से गुस्साए लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि मामले को लेकर काफी रोष देखा जा रहा है।

विद्युत तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र समेत तीन झुलसे, पिता की मौत

आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र का पचैना बाजार गांव में बुधवार की शाम विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से पिता की मौत हो गई। जबकि पिता को बचाने के दौरान उनके दो पुत्र भी झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

जानकारी के अनुसार मृतक पचैना बाजार गांव निवासी रामबली कुशवाहा का 47 वर्षीय पुत्र हंसराज महतो है। जबकि जख्मियों में मृतक के पुत्र मोनू कुमार एवं अमित कुमार है। मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों पिता-पुत्र खेत में कृषि कार्य को लेकर गए थे। जहां पहले से बिजली का तार टूटकर रास्ते मे गिरा पड़ा था। इसी दौरान हंसराज महतो विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गए। पिता को बचाने के दौरान दोनों पुत्र भी झुलस गए। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी रास्ते में ही हंसराज महतो ने दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि झुलसे पुत्रों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी कलावती देवी, दो पुत्र अमित कुमार, मोनू कुमार एवं एक पुत्री लालमुनी कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। मृतक की पत्नी कलावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

योगी के कार्यक्रम में NDA के बैनर में जदयू के एक भी नेता नही

आरा : चुनाव का खेल अजब दिखाई दे रहा है. कौन किस पार्टी से तनाव में है कौन एक तरफा है कौन दिल से समर्थन कर रहा है यह पता नहीं चल पा रहा है. एनडीए से लोक जनशक्ति पार्टी अलग हो गई है. लेकिन बीजेपी एवम जदयू साथ चुनाव लड़ रही है.बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है और बड़े नेताओं के भी कार्यक्रम छोटे छोटे बाजार पर होने लगा है. ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का कार्यक्रम तरारी विधानसभा के पिरो के बस पड़ाव में आयोजित था । कार्यक्रम में राजग के सभी नेता मंच पर मौजूद थे । लेकिन कार्यक्रम के मुख्य मंच पर लगे बैनर पर राजग के घटक दल भाजपा,जद यू,हम,वीआईपी में भाजपा के बड़े नेताओं के साथ हम पार्टी से श्री जीतन राम मांझी और वीआईपी पार्टी से मुकेश साहनी का फोटो दिखी लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी का एवं जदयू के कई वरीय नेताओ में से किसी भी नेता की फोटो नही दिखी । इस बात की जानकारी जब मिडीया को हुई तो इस संदर्भ में कई नेताओं से बात की गई लेकिन वो कुछ बोल नही पाए । बैनर से फोटो गायब होना कई राजनीतिक तथ्यों की ओर इशारा करता है । अब देखना है कि इस बैनर को लेकर जनता के बीच क्या प्रत्रिक्रिया होती है । इस तरह इस बात की चर्चा बाजार के कई चाय दुकान और नुक्कड़ों पर देखने को मिल रही है. हालांकि स्टेज पर जदयू झंडा जरूर दिखाई दे रहा था.

बड़हरा में लोगों को जात पात में बांटने का किया गया है काम-आशा देवी

आरा : बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व विधायक आशा देवी ने गुरुवार को सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने सोहरा, बिंदगांवा, ख्वासपुर, बेहरा अगरसंडा, बिशुनपुर, नरगदा, बंधु छपरा आदि गांवो में अपने जन समर्थको के साथ दौरा कर लोगों से मुलाकात की तथा उनका समर्थन मांगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों से बड़हरा को विकास कोसों दूर रखा गया है। उसे पूरा करने के लिए जनता के समर्थन पर मैं आपके बीच चुनाव लड़ने आई हूं। मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र के महिलाओं, दबे-कुचले को मान-सम्मान दिलाना एवं विकास करना होगा। गंगा का कटाव रोकना, क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां बैठाना भी प्राथमिकता होगी मैं पहले भी बड़हरा में विकास की थी। आपका आशीर्वाद रहा तो आगे भी करुंगी। हाल के दिनों में बड़हरा को जात पात में बांटने का कार्य किया गया। मैं उसे खत्म कर एक विकसित बड़हरा बनाऊंगी। मैं बड़हरा की सेविका बनकर काम करूंगी ।

 नर्सिंग स्कूल का संचालक गिरफ्तार

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के मदन जी के हाता मुहल्ला में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक नर्सिंग स्कूल के संचालक अरविद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए नर्सिंग स्कूल के संचालक की पुलिस को करीब एक साल से तलाश थी। इसे लेकर देर शाम तक गहमागहमी देखी गई। पकड़े गए संचालक मदनजी के हाता मुहल्ला के निवासी हैं।

बताया जाता हैं कि साल 2019 में जांच के लिए एक टीम आई थी। जांच के दौरान गड़बड़ी पाई गई थी। जिसे लेकर सिविल सर्जन ललितेश्वर प्रसाद झा ने 7 जून 2019 को नवादा थाना में केस दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में धोखाधड़ी किए जाने संबंधी आरोप लगाए गए थे। पुलिस की जांच के दौरान आरोप सत्य पाया गया था। जिसके बाद वरीय अफसरों ने गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। इस बीच बुधवार को महिला दारोगा माधुरी कुमारी ने मदनजी के हाता इलाके में छापेमारी कर आरोपित नर्सिंग स्कूल के संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इसे लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही।

आरा में मिले 34 नए कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

आरा : भोजपुर जिले में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या सप्ताह भर से जारी उतार चढ़ाव के बीच मंगलवार से बेतहाशा बढ़ने लगी है। मगलवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 तथा बुधवार को 34 बताई गई है। जबकि बुधवार को समिति द्वारा एक संक्रमित की मौत की जानकारी भी दी गई है।

इस संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक रवि रंजन ने बताया कि 86 वर्षीय मृत संक्रमित महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र की निवासी है, जिसका इलाज पटना स्थित रूबल अस्पताल में चल रहा था। जहां, 16 अक्टूबर को उसकी मौत हुई थी। इससे पहले प्रति दिन पाए जाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार को 12 तथा रविवार को 18 थी। शनिवार को भी यह संख्या अचानक एक दिन में दोगुनी से भी अधिक बढ़कर 27 हो गई थी। शुक्रवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा यह संख्या महज 12 बताई गई थी। जबकि विगत 12 अक्टूबर तथा 30 सितंबर को यह संख्या तीन माह के न्यूनतम स्तर पांच तक पहुंची गई थी। एक अक्टूबर को भी पूरे भोजपुर में मात्र छह नए पॉजिटिव केस ही पाए गए थे।

इधर भोजपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में अक्टूबर माह की शुरूआत से ही लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। पर सप्ताह भर पहले कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आई कमी तथा प्रतिदिन पाए जाने वाले मरीजों की संख्या के कम होने से इस काम में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों समेत तमाम भोजपुरवासी बड़ी राहत महसूस कर रहे थे, जिसमें विगत दो दिनों से अचानक अप्रत्याशित वृद्धि होने से कोरोना का आतंक फिर कायम हो गया है।

बहरहाल जिले में 175 एक्टिव संक्रमितों में अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं। शेष का इलाज जिले के पांच आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटरों में तथा कुछ गंभीर मरीजों का इलाज पटना स्थित एनएमसीएच तथा एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में चल रहा है। बताते चलें कि जिले में संक्रमितों की कुल संख्या अब 4512 हो गई है, जिसमें से 4302 (95 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच 35 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है, जो कुल संक्रमितों की संख्या के 01 प्रतिशत के करीब है। इधर जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार को युद्धस्तर पर जांच की गई, जिससे संबंधित रिपोर्ट देर रात तक मिलने की संभावना है।

राजनाथ सिंह- सचिन सहवाग की तरह है बीजेपी-जेडीयू की जोड़ी, विश्वनीयता ही हमारी पूंजी

आरा : रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने बिहार में जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन को क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज की उपाधि देते हुए कहा कि जिस तरह क्रिकेट में सचिन और सहवाग की जोड़ी है, ठीक बिहार में वैसे ही बीजेपी व जेडीयू की जोड़ी है. रक्षा मंत्री ने कहा कि जो वादा किया था वो पूरा किया| बड़हरा विधानसभा में हुई रक्षा मंत्री की जनसभा केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, नित्यानंद राय भी मौजूद रहे रक्षा मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लालटेन युग समाप्त हो चुका है अब एलईडी युग आ गया है , लालटेन अब फूट गईल बा और ओकर तेल बह गईल बा ।। वही बिहार के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे क्रिकेट में सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी थी वैसे ही बिहार की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी और जदयू की है।

बिहार के आरा की बड़हरा विधानसभा में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सबसे बड़ी पूंजी विश्वसनीयता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकास की लकीर खिंची है. उससे भारत का पूरी दुनिया में मस्तिष्क ऊंचा हुआ है. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की। आरा के बड़हरा विधानसभा में आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह व केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय एक साथ मंच पर पहुंचे. एनडीए प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के लिए वोट की अपील की. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे घोषणा पत्र में तीन तलाक, राम मंदिर, धारा 370 व आतंकवाद का सफाया करने का संकल्प था, जो हमने पूरा करने का काम किया है।

रक्षा मंत्री ने बिहार में जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन को क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज की उपाधि देते हुए कहा कि जिस तरह क्रिकेट में सचिन और सहवाग की जोड़ी है, ठीक बिहार में वैसे ही बीजेपी व जेडीयू की जोड़ी है. इसे आप नकारिये नहीं बल्कि इस जोड़ी को और मजबूत करने की कोशिश कीजिये. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आरजेडी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में जो लोग जेल में बंद हैं, वो लोग तरह-तरह की गलत बयानबाजी कर रहे हैं. अब बिहार में लालटेन युग समाप्त हो चुका है. तंज कसते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अब लालटेन फूट चुका है, यहां ना अब पंजा चलेगा और ना ही लालटेन। रक्षा मंत्री ने मंच से सैनिकों का सम्मान बढ़ाते हुए कहा कि गलवान घाटी और कश्मीर में जिस तरह से सेना के जवानों ने अपना शौर्य दिखाया है. उनको मैं नमन करता हूं. शहीद सैनिकों की शहादत को भी मैं नमन करता हूं. वहीं केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री व आरा से सांसद आरके सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से आरा के विकास के लिए जो काम एनडीए सरकार ने किया है, वो आज तक किसी ने नहीं किया है।

भारत के प्रधानमंत्री ने लोगों से जो वादा किया था, वह पूरा किया। हमारी सरकार ने लोगों से भारतीय सांसद में स्पष्ट बहुमत आने के बाद जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जो वादा किया था, वह पूरा किया। उक्त बातें बड़हरा विधानसभा के पड़रिया खेल मैदान पर भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने बुधवार को पहुंचे भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहीं। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति और धर्म पर राजनीति नहीं करती है। हमारी पार्टी ने मुस्लिम भाई-बहनों के समस्या को देखते हुए तीन तलाक को हटाने का जो वादा किया था। वह भी हमारे पार्टी ने सरकार बनते ही पूरा कर दिया। इस दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि माननीय राजीव गांधी जी ने कहा था। कि दिल्ली से जब 100 पैसा किसी किसान और गरीब परिवार को भेजा जाता है। तो उनके पास मात्र 14 या 16 पैसा ही पहुंच पाता है। इस बात की मद्देनजर रखते हुए, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समस्या को भी दूर किया।

उन्होंने जनधन खाता के माध्यम से किसान, छात्र और गरीब परिवार के पास पूरे 100 के 100 पैसा पहुंचाने का जो वादा किया था, उसे भी पूरा कर दिया। इस चुनावी सभा को गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय, सासंद सह उर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह और भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने संबोधित किया। इस सभा की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी और संचालन विधानसभा प्रभारी पहलाद राय ने किया। देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बड़हरा विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार राघवेन्द्र प्रताप सिंह के लिए वोट मांगने बड़हरा पहुँचे।। उनके साथ मंच पर गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय और आरा सांसद आरके सिंह भी मौजूद रहे।

क्या एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं? नड्डा के इस बर्ताव से उठे रहे हैं सवाल

आरा : बिहार चुनाव में चुनावी सभाओं का दौर जारी है। इस दौरान जब गठबंधन में सबकुछ सही करने के बाद पार्टियां मैदान में वोट मांग रही है, ऐसे में मतभेद होने का कोई सवाल नहीं उठता है। लेकिन एनडीए गठबंधन इस मामले में अपवाद है। ऐसा लगता है कि एनडीए के दो बड़े घटक दल बीजेपी और जदयू में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। तभी तो आज बक्सर में जो हुआ उससे इन दोनों के रिश्तों पर सवाल उठने लगे हैं। आज बक्सर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा थी। इस जनसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कुछ ऐसा हो गया की दोनों पार्टियों के बीच मदभेद के कयासों को हवा मिल गई है।

दरअसल जेपी नड्डा ने आज बक्सर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जनता के सामने एनडीए सरकार के द्वारा किए गए कामों को लेकर जनता को जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान अंत में जब जनता से एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने की बारी आई तो उन्होंने केवल बीजेपी के दो प्रत्याशियों के नाम ही लिए। जबकि दो अन्य प्रत्याशियों के नाम नहीं लिए जो जदयू के कोटे से इस बार मैदान में हैं। इसी बात से नाराज जदयू के जिलाध्यक्ष बीच सभा में स्टेज से नीचे उतर आए और सभा से बाहर चले गए।

बता दें कि बक्सर में चार विधानसभा क्षेत्र हैं। इसमें राजपुर से संतोष कुमार निराला और डूमराव से अंजूम आरा जदयू कोटे से हैं। वहीं बक्सर से पशुराम चर्तूवेदी और ब्रह्मपूर से जयराम चौधरी बीजेपी के कोटे से चुनावी मैदान में हैं। बक्सर में हुई इस घटना ने एक बार फिर से बीजेपी और जदयू के बीच के मदभेद की खबरों को हवा दे दी है। हालांकि अभी इस बारे में किसी भी पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

योगी आदित्यनाथ ने वाम दलों को बताया कोरोना, बोले- कांग्रेस-आरजेडी इसे आपके बीच छोड़ना चाहती है

आरा : बिहार विधानसभा चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तरारी विधानसभा के पीरो गांव के पड़ाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी कौशल कुमार विद्यार्थी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. पहले तो योगी ने भोजपुरी अंदाज में सबका अभिनंदन किया और उसके बाद विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया. योगी ने कहा कि 1990 के प्रारम्भ में परिवारवाद की सरकार थी, उस समय तो ना लोगों को रोजगार मिला, ना घर मिला और ना ही गैस सिलेंडर मिला. आज वो विकास की बात करते हैं. विपक्षी किसान की बात करते हैं, लेकिन कभी किसानों के लिए ठोस कदम नहीं उठाया. महिलाओं के लिए भी विपक्ष ने कुछ नहीं किया।

योगी ने कहा कि राजद और कांग्रेस वामपंथी दलों को साथ लाकर आपके बीच एक नए कोरोना को छोड़ना चाहते हैं. भाकपा माले कोरोना से कम नहीं है. उन्होंने अपील की कि आप लोगों को इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने देना है. ये भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की मंशा के साथ नारेबाजी करते हैं और कांग्रेस और राजद से उन्हें समर्थन मिलना, भारत के राजनीतिक क्षेत्र में इससे बड़ा दुर्भाग्य कोई दूसरा नहीं हो सकता है. योगी ने कहा कि देश को तोड़ने की मंशा के साथ आकर ये लोग देश में आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार की जनता से मैं अपील करता हूं कि इनके मकसद में सफल नहीं होने देना है।

योगी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने तो घर के खाने के साथ में पशुओं का भी चारा भी खा लिया. योगी ने कहा कि बिहार वीर सपूतों की धरती है. यहां पर जैसे विश्वामित्र ले राम और लक्ष्मण के साथ ताड़का का वध किया था वह भी एक तरह का नक्सलवाद था. वैसे ही आप लोगों को आज के नक्सलवाद को दूर कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में कांग्रेस हो या राजद हो उन पार्टियों को भरपूर राज करने का मौका मिला था, लेकिन उनके लिए परिवार ही देश है. लेकिन हमारे लिए देश ही परिवार है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज विपक्षी बोलते हैं कहां विकास हुआ है, तो मैं उनको बता देना चाहता हूं कि तीन करोड़ गरीबों को घर दिया गया, चार करोड़ लोगों को बिजली दी गई, आठ करोड़ लोगों के घर में गैस सिलेंडर दिए गए, बारह करोड़ लोगों के घर में अनाज भेजे गए हैं. ये सभी काम भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण पैकज के तहत गरीब के लिए, किसान के लिए अलग-अलग योजना है. हमने देश में काम भी किया साथ ही राम के काम को भी किया है।

कश्मीर के मुद्दे पर योगी ने कहा कि आज कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया. अगर विपक्ष की सरकार होती तो क्या अनुच्छेद 370 कश्मीर से हट पाता. उन्हाेंने कहा कि आज दो ही लोग पाकिस्‍तान की तारीफ करते हैं एक राहुल गांधी और दूसरे ओवैसी. कश्‍मीर से 370 हटी तो राहुल और ओवैसी को सबसे ज्‍यादा पीड़ा हुई. कांग्रेस ने कहा था कि कश्मीर में बिहार के लोगों को जाने नहीं देंगे, लेकिन आज अगर भोजपुर का कोई नौजवान कश्मीर जाना चाहता है तो वह जा सकता है. वहां घर जमीन सब खरीद सकता है, वहां रह सकता है. कश्मीर में पहले की सरकार में पाकिस्तान परस्त आतंकवाद निशाना बनाया करते थे, लेकिन मोदी जी के सरकार में आतंकवादियों को भी पता है कि आज भारत की सेना घर में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक भी करना जानती है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज राम लला का जो मंदिर बन रहा है इस पर भी विपक्षियों ने कई सवाल खड़े किये थे. अगर उनकी सरकार रहती तो ये भी मुमकिन नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि अगर कोरोना नहीं होता तो मैं बिहार से हर गांव के हर एक घर के व्यक्ति को अयोध्या बुलाता. आज कोरोना काल में देश में कोरोना की लड़ाई मोदी जी के साथ लड़ी जा रही है. उन्होंने कल कहा है जब तक दवा हमारे पास नहीं आ जाती है. तब तक हमें सावधानी बरतनी है. कोरोना में भले ही अन्य राज्यों में किसी ने भी बिहार लौट रहे व्यक्ति की मदद नहीं की गई हो, लेकिन यूपी में उनकी सभी प्रकार से मदद की जाती थी. बिहार ज्ञान की धरती, पूरे देश में बांट रही ज्ञान”नक्सलवाद कोरोना से भी खतरनाक बीमारी’तरारी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया

बिहार के चुनावी रण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियां शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को सीएम योगी ने भोजपुर की तरारी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 समाप्त हो गई है, अब भोजपुर के नौजवान कश्मीर में जमीन खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान की धरती है, जो पूरे दुनिया को ज्ञान बांटती है।

तरारी विधानसभा के पिरो पड़ाव मैदान में यूपी के सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी कौशल विद्यार्थी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान सीएम योगी ने बिहार की धरती को ज्ञान की धरती और पूरी दुनिया को ज्ञान बांटने वाली धरती बताया. कोरोना की चर्चा करते हुए योगी ने लोगों से दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी की बात भी कही। इस दौरान उन्होंने भोजपुर और आरा के वीर सेनानी बाबू कुंवर सिंह की वीरता की गाथा कहते हुए भोजपुर को वीरों की भूमि बताया. वहीं पाकिस्तान पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम भीगी बिल्ली बनकर भाग रहे हैं, क्योंकि उन्हें एहसास है कि उनके संरक्षण में पल रहे आतंकवादी अगर भारत पर हमला करते हैं तो भारत उसका जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से देगा।

सीएम योगी ने कहा कि नक्सलवाद कोरोना से भी खतरनाक बीमारी है. कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों को बिहार में शासन करने का भरपूर मौका मिला, लेकिन उनके लिए परिवार ही एक पार्टी है. उन लोगों ने सिर्फ परिवार का विकास किया, बिहार का नहीं।

सीएम योगी ने कहा पांच साल गरीबों के लिए और 5 साल देश को मानचित्र पर लाने की शुरुआत कश्मीर से हुई है. कश्मीर में धारा-370 समाप्त हो गई है, अब भोजपुर का कोई भी आदमी कश्मीर में जमीन खरीद कर रह सकता है. सीएम योगी ने कहा कि अगर कोरोना नहीं होता तो भोजपुर के हर गांव से लोगों को राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत में जरूर बुलाता। इस दौरान विपक्ष के पोस्टर का माजक बनाते हुए योगी ने कहा कि आखिर क्यों उनके पोस्टर में सिर्फ उनके परिवार के ही लोग रहते हैं. पोस्टर में चार लोगों के अलावा ना ही कोई रहा है और ना ही कोई रहेगा क्योंकि उनके लिए परिवार ही पार्टी है. यह विरासत राजद को कांग्रेस से मिली है. इसके बाद भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने बिहार की राजधानी पटना में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और पालीगंज में एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के काफिले पर ग्रामीणों ने बोला हमला

आरा : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री आर.के सिंह को बुधवार की शाम को को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. जिले के बड़हरा विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे मंत्री जी को लोगों ने काला झंडा दिखाया. वहीं, उनके काफिले पर भी हमला बोला। आरा से बी जे पी सांसद सह केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में शामिल होने बड़हरा प्रखंड के पड़रिया गांव जा रहे थे. इसी दौरान आरा-बड़हरा रोड पर करजा गांव के समीप उन्हें ग्रामीणों ने काला झंडा दिखाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान मंत्री जी के साथ चल रहे काफिले को भी थोड़ी देर के लिए रोक कर रखा गया। बता दें कि भोजपुर जिले के बड़हरा में एनडीए की एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेताओं को भाजपा उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में सभा करनी थी।

बिहार की जनता नौवीं फेल को CM नहीं बनाएगी—आर के सिंह

आरा : केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने आरा विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा| आरके सिंह ने आरा विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा| केंद्रीय मंत्री और आरा से लोकसभा सांसद आरके सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमलावर होते हुए कहा कि जो इंसान आठवीं और नौवीं कक्षा तक पढ़ा हो, वो अब बिहार का मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा है. राज्य की जनता मंदबुद्धि नहीं हैं जो किसी अनपढ़ को अपना मुख्यमंत्री बना दे।

उन्होंने आरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह के लिए प्रचार किया. आरा के जगदेव नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आर.के सिंह ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको अपना नाम तक लिखने नहीं आता है. वहीं तेजस्वी यादव पर कहा कि जो इंसान आठवीं और नौवीं कक्षा तक पढ़ा हो, वो अब बिहार का मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा है. सिंह ने कहा कि बिहार की जनता मंदबुद्धि नहीं हैं जो किसी अनपढ़ को अपना मुख्यमंत्री बना दे।

उन्होंने कहा कि हमारे जिला को, हमारे संसदीय क्षेत्र को कुछ लोग पहले वाला क्षेत्र बनाना चाहते हैं. वैसा क्षेत्र जो 1990 से 2000 के बीच हुआ करता था. लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांट कर, नफरत पैदा करना चाहते हैं लेकिन उनके मंसूबों को बीजेपी कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी न तो जात-पात की बात करती है और ना ही नफरत फैलाने का काम करती है। केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण में माले पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि माले हत्यारों की पार्टी है, माले का खूनी इतिहास रहा है. यह पार्टी लाशों की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि माले प्रत्याशी ने आरा को ‘शाहीन बाग’ बनाकर अशांति फैलाने का प्रयास किया था. परंतु यहां कि जनता ने देशविरोधी मंसूबों को ध्वस्त करने का काम किया है. आर.के सिंह ने लोगों से बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान कर राष्ट्र विरोधी ताकतों को उखाड़ फेंकने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं और अमरेंद्र सिंह मिलकर आरा का विकास कर इसे देश के मानचित्र पर स्थापित करने का काम करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here