08 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

डीएम ने किया अभ्यर्थियों के साथ बैठक, दिया निर्देश

नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के अवसर पर मतगणना कार्य को सफल बनाने के उदेश्य से मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता गणों के साथ बैठक आयोजित की गयी। सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न होने पर धन्यवाद दिया और सभी अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ता गणों से कहा कि मतगणना भी इसी तरह शांतिपूर्ण तरीके से होने की अपेक्षा हमें आपसे है।

दिनांक 10नवम्बर 2020 को 08ः00 बजे पूर्वा0 से दोनों मतगणना केन्द्र पर विधानसभावार मतगणना कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। मतगणना के दिन मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु सभी अभ्यर्थी टेबुलवार सूची एवं दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो के साथ आवश्यक कागजात निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालयमें जमा करेंगे।

swatva

मतगणना स्थल, मतगणना की तिथि एवं प्रारम्भ होने का समय के संबंध में सभी अभ्यर्थियों को जानकारी देने हेतु सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। विधानसभावार आयोग द्वारा मतगणना प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना के उपरान्त विजय जुलूस, आतिशबाजी आदि निकालने पर रोक लगायी गयी है। जिले भर में 10.11.2020 एवं 11.11.2020 को निषेधाज्ञा लागू की गयी है। उल्लंघन करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

कोविड-गाइड लाइन के दृष्टिगत निर्गत दिशा निर्देश का अनुपालन सभी के द्वारा मतगणना केन्द्र/मतगणना हॉल में किया जायेगा। मतगणना के क्रम में सभी निर्वाचन अभिकर्ता प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मी मास्क के प्रयोग अनिवार्य रूप से करेंगे मतगणना केन्द्र के अन्दर मोबाइल, चाकू, सलाई, नशीला पदार्थ, अपार्तिजनक वस्तु ले जाना अनिवार्य रूप से वर्जित है। पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण तरीके से करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर वरीय प्रभारी पदाधिकारी डॉ0 कारी प्रसाद महतो, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संतोष झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, सभी राजनीतिक दलों के अभिकर्ता एवं अभयर्थीगण,आरजेडी, जदयू, बीजेपी, एलजेपी, बीएसपी, एलसीपी, आरएलएसपी, सीपीआई, सीपीआईएन,आदि उपस्थित थे।

पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होने के आधे घंटे बाद ईवीएम से काउंटिग

– 10 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी पांचों विधानसभा के मतों की गिनती
– केएलएस कॉलेज और डायट भवन को बनाया गया मतगणना केंद्र

नवादा : 10 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। इस बार दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। केएलएस कॉलेज में रजौली, नवादा और वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गिनती होगी। डायट भवन में हिसुआ और गोविदपुर के मतों की गिनती होगी। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शी तरीके से मतगणना कराई जाएगी। इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट एवं सेवा मतदाताओं के वोटों की गिनती कराई जाएगी। पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद ईवीएम से मतगणना शुरू कर दी जाएगी। डीएम ने बताया कि मतगणना को लेकर कुछ संशोधित निर्देश प्राप्त हुए हैं। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म होने के बाद ही ईवीएम के अंतिम राउंड की गणना का निर्देश प्राप्त था। लेकिन अब इसे संशोधित करते हुए अनवरत ईवीएम से गिनती जारी रखने का निर्देश प्राप्त है।

ईवीएम से गिनती खत्म होने के बाद वीवी पैट की पर्ची की गिनती आयोग के निर्देश के अनुसार की जाएगी। इसके लिए लॉटरी के माध्यम से पांच मतदान केंद्रों का चयनित किया जाएगा। गिनती के बाद सीयू में दर्ज मतों के आधार पर तैयार प्रपत्र 17 सी से वीवी पैट की पर्ची का मिलान किया जाएगा। प्रेस वार्ता में एडीएम उज्जवल कुमार सिंह, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. कारी प्रसाद, उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार उपस्थित थे।

विधानसभा वार लगाए गए हैं 14 टेबल

– डीएम ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल पर गिनती कराई जाएगी। यानि कि एक राउंड में 14 बूथों के मतों की गिनती होगी। मतगणना के दौरान कंट्रोल यूनिट के डिस्प्ले को बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित करने का निर्देश प्राप्त था। अब नया निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसमें बड़ा स्क्रीन नहीं लगाया जाना है।

10 व 11 नवंबर को निषेधाज्ञा लागू

– विधि व्यवस्था को लेकर 10 व 11 नवंबर को पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। मतगणना के उपरांत विजय जुलूस निकालने पर सख्त पाबंदी रहेगी। विधि व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रत्येक चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

कोविड गाइडलाइन का होगा पालन

– डीएम ने बताया कि मतगणना के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। मतगणना हॉल में रहने वाले सभी व्यक्ति मास्क पहन कर रहेंगे। मतगणना के दौरान अल्पाहार के वक्त मतगणना कक्ष का सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। बायो मेडिकल वेस्टेज को जमा करने के लिए डस्टबीन की व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल, चाकू, सलाई समेत अन्य आपत्तिजनक वस्तु ले जाना निषेध होगा।

विधानसभावार मतगणना प्रेक्षक
रजौली – ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी
हिसुआ – भानूदास हरिभाउ पाल्वे
नवादा – जीवी पाटिल
गोविदपुर – प्रवीण कुमार पी देवरे
वारिसलीगंज – मेघनाथ पोरोव

मतदान कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से दिया गया वोट

रजौली – 1043
हिसुआ – 1330
नवादा – 1794
गोविदपुर – 1207
वारिसलीगंज – 1287

पीडब्ल्यूडीएस से प्राप्त पोस्टल बैलेट

रजौली – 93
हिसुआ – 101
नवादा – 135
गोविदपुर – 104
वारिसलीगंज – 97

अबतक सेवा मतदाता से प्राप्त पोस्टल बैलेट

रजौली – 130
हिसुआ – 221
नवादा – 259
गोविदपुर – 128
वारिसलीगंज – 277

नोट – यह संख्या बढ़ सकती है जिला निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार मतगणना के दिन 10 नवंबर को सुबह 8 बजे तक प्राप्त मतों को जोड़कर यह संख्या फाइनल होगी।

जलछाजन प्रबंधन योजना के तहत दिया गया प्रशिक्षण

नवादा : महिला विकास समिति रजौली के तत्वाधान में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम जल संग्रह एवं मछली पालन कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार को डीह रजौली में किया गया। प्रशिक्षण शिविर में लोगों को जल संग्रह एवं मछली पालन करने के तरीकों को विशेष रुप से जानकारी दी गई।

मध्य विद्यालय डीह रजौली में आयोजित शिविर का शुभारंभ हजारीबाग से भूमि संरक्षण विभाग के अभियंता पद से सेवानिवृत धीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने ट्रेनिग ऑन पीसी कल्चर पर कहा कि आज किसानों को आगे बढ़ना है तो निश्चित रूप से मछली पालन पर ध्यान आकृष्ट करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर एक एकड़ में मछली पालन किया जाए तो किसानों को एक साल में तीन लाख से अधिक की आय होगी। इसलिए अन्य उत्पादन के साथ-साथ मछली पालन अवश्य करना चाहिए।

इधर, गांव में ट्रेनिग ऑन वाटर बजटिग पर सिचाई विभाग से सेवानिवृत्त अभियंता ने कहा कि बूंद बूंद पानी को बचाना होगा तथा कौन सा फसल लगाया जाए, जिसका कम पानी में उत्पादन हो इसकी अधिक जानकारी होना आवश्यक है। पानी के बहाव को बनाए गए विधिवत तरीकों से रोकना होगा। ताकि पानी का सही समय पर उपयोग हो सके। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक शंकर दयाल सिंह एवं एमवीएस रजौली सुरेंद्र सिंह कहा कि अगर किसान 1 एकड़ में मछली पालन करते हैं तो किसानों को साल भर में तीन लाख रुपये से अधिक का आय होता है। इसलिए किसान को खेती के साथ साथ मछली पालन भी करना चाहिए। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

नवादा : जिले के रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत की उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरैला में शनिवार को सामुदायिक सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत भारतीय जन उत्थान परिषद और रिस्पांसिबल माइका इनिशिएटिव के द्वारा बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के लिए जीवन कौशल पर दो दिनों का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू हुआ था। शनिवार को इसकी समाप्ति हुई। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को किस तरह से आत्मनिर्भर बनना है इसको लेकर परियोजना समन्वयक किशन मिज ने जानकारी दी।

12 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को जीवन कौशल पर ध्यान केंद्रित करते हुए बाल अधिकार, समूह की उपयोगिता एवं महत्व, क्षमता का विकास, संतुलित आहार और पौष्टिक तत्व और सामुदायिक पुस्तकालय के महत्व, उपयोगिता और आगामी कार्य योजना बनाने व जीवन में किस तरह से संघर्ष करना है और अपनी पहचान समाज में किस तरह से बनाना है, इन सभी बातों को लेकर प्रशिक्षण में विशेष रूप से बच्चों को जानकारी दिया गया। परियोजना समन्वयक ने बच्चों को यह भी बताया कि ज्ञान के अतिरिक्त व्यक्तित्व को निखारने और स्वयं की पहचान करने और आगे आने वाले समय के लिए खुद को तैयार करने की आवश्यकता है।

संस्था के कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि संस्था के द्वारा प्रखंड के जंगली क्षेत्र के गांव में भी हम लोगों के द्वारा बच्चों के लिए कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय-समय पर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है। और उन्हें जागरूक किया जाता है कि किस तरह से अपने जीवन में आगे बढ़े और अच्छी कामयाबी को हासिल करें। इसके लिए हम लोग के द्वारा उन्हें कई महत्वपूर्ण पुस्तक व अन्य कई सामग्री उपलब्ध कराया जाता है ताकि उन्हें जीवन कौशल के बारे में बारीकी से पता चल सके। इसी कड़ी में या प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था जिसमें बारीकी से बच्चों को जानकारी दी गई है। इस प्रशिक्षण में संस्था के केशव मंडल, केयर इंडिया से मुकेश श्रीवास्तव, तरुण कुमार और संजय राजवंशी, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार आदि मौजूद थे ।

मिट्टी जांच के लिए किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

नवादा : मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए मिट्टी में कौन से तत्व की कमी है, खेतों से मिट्टी जांच के लिए सैंपल कैसे लेना है का प्रशिक्षण शनिवार को जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के सिघौली गांव में किसानों को दिया गया। मिट्टी जांच के बाद उसमें कमी पाये गए तत्वों को डालकर मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढई जा सकती है। मिट्टी जांच के प्रशिक्षण के लिए सबौर विश्वविद्यालय से आए उप कृषि निदेशक अमृतसेन ने किसानों को खेत के सैंपल लेने का तरीका बताया।

उन्होंने किसानों को बताया कि जिस खेत की मिट्टी की जांच करना है, उस खेत के चारों मेड़ से करीब 3-4 फीट छोड़कर थोड़ी -थोड़ी मिट्टी किसी साफ प्लास्टिक थैला में जमा करना है। अंत में खेत के मध्य भाग से भी थोड़ी सी मिट्टी लेकर थैला में लेकर उसे नाम पता के साथ सील कर जांच केंद्र में जमा करा रसीद लेना है। उन्होंने किसानों को बताया कि प्रत्येक भाग से 30-40 ग्राम की मात्रा में मिट्टी का उठाव कर थैला में लेना है। प्रशिक्षण शिविर जय बुद्ध कृषक हित समूह सिघौली के तत्वाधान में आयोजित की गई थी।

शनिवार को सिघौली, केन्दुआ एवं सोनसा गांव के किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच के लिए सैंपल के लिए लिया गया। कृषि उप निदेशक ने बताया कि हिसुआ प्रखंड के 13 गांव का चयन मिट्टी जांच के लिए हुआ है। मौके पर मोसाफिर कुशवाहा, जयकांत कुमार, मनोज कुमार, उमा शंकर प्रसाद, माधुरी देवी, उर्मिला देवी, चिन्ता देवी, जानकी महतो, प्रयाग चौधरी, रामधनी महतो सहित दर्जन भर किसान उपस्थित थे।

युवक की संदेहास्पद मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव में 35 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत हो गयी । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आइपीएस चन्द्र प्रकाश ने बताया कि गोपालपुर के ग्रामीणों ने अहले सुबह वालेश्वर ठाकुर के पुत्र 35 वर्षीय चन्दन कुमार के संदेहास्पद मौत की सूचना दी। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा ।

परिजनों के अनुसार मृतक अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोया था। देर रात अचानक उसकी तबियत खराब होने के बाद पत्नी ने घरवालों को जगाया । जबतक लोग कुछ समझ पाते या फिर उसे इलाज के लिए बाहर ले जाया जाता उसकी मौत हो गयी ।परिजनों ने किसी विषैले जंतु के काटने से मौत की संभावना व्यक्त की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है । मामले की जांच आरंभ की है ।

ऐप लोड करते ही खाते से गायब हुई राशि

नवादा : गूगल से ऐप लोड करते ही खाते से राशि गायब होने की प्राथमिकी पीङित ने सिरदला थाने में दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मेसकौर थाना क्षेत्र डोढरा गांव निवासी मो मिस्टर अली के लिखित आवेदन के आलोक में एफ अाई आर दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि पीड़ित अली का खाता पी एन बी बैंक हिसुआ में है। उन्होंने अपने टेलीफोन से रेलवे टिकट कैंसिल के लिए फोन किया था। जिसके बाद 9198848195 से मैसेज मिला कि आपका टिकट कैंसिल तब होगा, जब आप एक एप को डाऊनलोड करे, जिसके बाद एप के डाउनलोड करते ही खाता से 36731 रुपय की निकासी का मैसेज मिलते ही उनके होश उड़ गये। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ठगी के इस प्रकार का यह नया मामला सामने आया है ।

अपराधियों ने गोली मार युवक को किया जख्मी

नवादा : अपराधियों ने गोली मार युवक को जख्मी कर दिया। घटना शनिवार की देर शाम की है घटना थाना क्षेत्र के गोत्ररायन गांव स्थित चतरी पर घटी। युवक को गोली लगने से बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली कट गयी है।जख्मी हिरामन बिगहा के संजय कुमार है। जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी में दाखिल कराया गया,जहां चिकित्सक ने इलाज के उपरांत बेहतर इलाज के लिए पावापुरी एम्स भेजा है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में पीड़ित संजय कुमार ने गोत्ररायन निवासी जनार्दन प्रसाद व ईश्वर प्रसाद को नामजद व चार अन्य के विरूद्ध आवेदन दिया है। कहा कि मैं नारदीगंज बाजार से बाइक से समान लेकर अपने घर जा रहा था,तभी इनलोगों ने गोत्ररायन चतरी पर बाइक को रोककर मारपीट किया, और सैमसंग का मोबाइल छीन लिया, पॉकेट चेक करने का विरोध किया तो जनार्दन ने गोली चला दी,वचाव करने पर मेरा अंगुली पर गोली लगी,और जख्मी हो गया। राहगीर को बचाव के लिए आते देख सभी।भाग गए,जाते जाते कहा कि तुम दोनो भाई को जान मार देंगे। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है।

गोलीबारी के मामले में ग्यारह हुए आरोपी

-7 नबम्बर की शाम थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव में घटी थी घटना

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ठेरा पंचायत की आजमपुर गांव में 07 नबम्बर को गोलीबारी की घटना के सिलसिले में ग्रामीण संटू सिंह के आवेदन पर गांव के ही ग्यारह लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। थाना को सौंपे आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि छह माह पूर्व सिंचाई को ले ट्यूवेल गाड़ने को ले ग्रामीण अरुण सिंह से विवाद हुआ था। तब अरुण सिंह स्वजनों के साथ मेरे घर पर चढ़कर गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दिया था।

उक्त विवाद के रंजिश को लेकर पुनः अरुण सिंह अपने 11 साथियों के साथ शनिवार की शाम घर पर चढ़कर अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज व गोलीबारी किया। गोली का आवाज सुनकर जब ग्रामीण जुटे तब सभी आरोपी भाग गया। मामले में अरुण सिंह समेत राजाराम कुमार सिंह, परमानंद सिंह, रंजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, तनिक सिंह, गोरेलाल सिंह, गोपाल सिंह, राजीव सिंह, मन्टुन सिंह तथा प्रभात सिंह को आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि दो दिन पूर्व भी उक्त आरोपियों द्वारा घर पर चढ़कर इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका विडियो रिकॉर्डिंग पीड़ित के पास उपलब्ध है।

ट्रैक्टर चोरी के मामले में एक गिरफ्तार

नवादा : बीते 01नबम्बर को जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की मुड़लाचक मुहल्ले से चोरी गई ट्रैक्टर के सिलसिले में स्थानीय पुलिस ने मुड़लाचक निवासी अप्राथमिकी आरोपी लल्लू कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

66 बोतल विदेशी शराब के साथ लग्जरी वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी से रविवार की सुबह लगभग 5 बजे 66 बोतल विदेशी शराब ले जा रहे लग्जरी वाहन के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।  उत्पाद निरीक्षक रामप्रीति कुमार ने बताया कि सामान्य दिनों की तरह समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग द्वारा सघन वाहन जांच चल रही थी।रविवार की सुबह लगभग 5 बजे कोडरमा से आ रही बैगन आर संख्या बीआर 27ई 7387 को जांच किया गया।जांच के क्रम में 750 एमएल के 66 बोतल गोल्ड व्हिस्की विदेशी बरामद किया गया।

लग्जरी वाहन में तीन व्यक्ति पटना जिला अंतर्गत मानिकपुर निवासी स्व श्रीराम सिंह के पुत्र कृष्ण कुमार सिंह, नालन्दा जिले के बिंद थाना निवासी राजनीति सिंह के पुत्र गौतम कुमार एवं मीरपुर निवासी ललन सिंह के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों ने आरोप लगाया कि उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार और उत्पाद सिपाही ने हम लोगों से पैसा का डिमांड किया।

पैसा देने के बाद हम लोग को गाड़ी सहित छोड़ देने का बात कही इसलिए हम लोगों के मोबाइल से फोन किया गया और पैसा को हम लोगों ने मंगाया ₹20000 उत्पाद निरीक्षक और सिपाही दोनों जाकर बजरंगबली मंदिर के पास लिया। पैसा लेने के बाद भी हम लोग को नहीं छोड़ा गया और उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर हम जेल भेज दिया गया ।उत्पाद अधीक्षक रामप्रीत कुमार से इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने सारे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया । उन्होंने बताया कि 1 लोग जो शामिल था उसे मैं पैसा देने के लालच में बुलाया था ताकि उसे भी गिरफ्तार किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here