Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

22 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

डी एम ने मतदान पदाधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

नवादा : बिहार विधान परिषद पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन 2020 के अवसर पर दिनांक 22.10.2020 को मतदान की तिथि निधार्रित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधिक्षक हरि प्रसाथ द्वारा हरिश्चन्द्र स्टेडियम स्थित डिस्पैच सेंटर में मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी एवं पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिये गये हैं।
बिहार विधान परिषद के पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत अनुमोदित कुल 14 मतदान केंद्र एवं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत अनुमोदित कुल 28 मतदान केंद्र हैं। कुल 42 मतदान केंद्रों पर मतदान सम्पन्न किये जाने हैं।

सभी पीठासीन पदाधिकारी-सह-मतपत्र संग्रहण दंडाधिकारी एवं सभी मतदान पदाधिकारी को मतदान प्रक्रिया के बारे में आयोग के अद्यतन दिशा-निर्देश की जानकारी दी गयी।डिस्पैच सेंटर से वाहन द्वारा सभी मतदान पदाधिकारी, पुलिस बल के साथ अपने अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। सभी मतदान केंद्रों के अंदर विधि-व्यवस्था/सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेवारी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधीन रहेगी तथा बाहरी व्यवस्था संबंधित थानाध्यक्ष करेंगे।विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी जोनल दण्डाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क में बने रहेंगे तथा क्षेत्र की स्थिति समस्या के संबंध में अवगत कराते रहेंगे। इस अवसर पर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 के संदर्भ मे जारी दिशा-निर्देश का पालन हर हाल में किया जाय। मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सैनिटाईजर का प्रयोग एवं हैण्डग्लब्स का प्रयोग निश्चित रूप से करना सुनिश्चित करेगे। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग संतोष झा, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी सुजित कुमार के साथ-साथ सभी मतदान पदाधिकारीगण एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीजे लगे चुनाव प्रचार वाहन को पुलिस ने किया जब्त

नवादा : जिले के रजौली (सुरक्षित)विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव मैदान में उतरे एक निर्दलीय प्रत्याशी बनवारी राम समेत राष्ट्रीय पार्टी भाजपा के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के डीजे लगे चुनाव प्रचार वाहन को निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार को जब्त कर लिया है।आरोप है कि उक्त प्रत्याशी द्वारा प्रचार के दौरान डीजे का प्रयोग किया जा रहा था। जबकी डीजे बजाने पर प्रतिबंध सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लगाया हुआ है।फलस्वरूप चुनाव आयोग ने डीजे लगे प्रचार वाहन को चुनाव में इजाजत नहीं दी गई है।इसलिए ऐसे दो वाहनों पर कार्रवाई की गयी है। डीजे लगे जब्त वाहनों को थाना परिसर में रखा गया है।

विधानसभा निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ ने चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी अपने वाहनों में सिर्फ लाउड स्पीकर लगा कर ही प्रचार कर सकेंगे। प्रचार वाहनों में डीजे या अन्य प्रतिबंधित साधनों से प्रचार किए जाने पर सख्ती से पाबंदी रहेगी।अगर डीजे से प्रचार करते वाहन मिलता है तो डीजे के साथ ही वाहन भी जब्त कर लिया जाएगा।जिसे चुनाव संपन्न होने के बाद छोड़ा जायेगा। सिर्फ इतना ही नहीं प्राप्त निर्देश के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।

निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि प्रचार वाहन की अनुमति लेना आवश्यक होगा। बताते चलें कि इन दिनों दूर्गा पूजा की तैयारी भी जोर शोर से चल रही है। लेकिन पूजा पंडालों में बाजा बजाने की अनुमति नहीं दी गई है। चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों के द्वारा निर्दलीय हो या किसी दल के प्रत्याशी उनके द्वारा डीजे बजाकर खुलेआम प्रचार प्रसार किया जा रहा है।प्रशासन के कड़े रुख के कारण वैसे चुनाव प्रचार करने वालों में हड़कंप देखा जा रहा है।

लेखा-व्यय की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : समाहरणालय सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में लेखा व्यय अनुश्रवण कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि अभ्यर्थी द्वारा खर्च का व्यौरा पर विशेष निगरानी की जाय। बैंक से 10लाख से उपर राशि की निकासी या नगद जमा राशि का रिर्पोट इन्कम टैक्स विभाग को भेजना है इसी बिंदु पर विशेष चर्चा की गयी। उन्होने निर्देश देतेहुए कहा कि चुनाव के गाइड लाइन का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, नोडल पदाधिकारी व्यय लेखा कोषांग विनय कुमार, एलडीएम अनुप कुमार साहा,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

बंद घर के गेट का ताला तोङ सामानों की चोरी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ले में चोरों ने बंद घर का ताला तोङ जेवरात समेत हजारों रूपये मूल्य से अधिक के सामानों की चोरी कर ली । सूचना के आलोक में पहुंचे गृहस्वामी ने चोरी की सूचना नगर थाना को दी है। बताया जाता है कि राजा कुणाल स्वयं सपरिवार झारखंड राज्य की राजधानी रांची में रहते हैं । नवादा रामनगर घर पर उनकी मां आंगनबाङी सेविका व अविवाहित बहन रहती है । शेष भाई बाहर में नौकरी करते हैं । तीन दिनों पूर्व मां व वहन अपने पुत्र के यहां रांची गयी थी। घर में ताला बंद था। घर में ताला बंद देख चोरों की नजर पङी तथा मेन गेट के कुंडी काट घर में प्रवेश कर गये तथा एक एक कमरे का ताला तोङ बङे आराम से जेवरात समेत अन्य सामग्री की चोरी कर चलते बने । सुबह स्थानीय लोगों ने चोरी की सूचना गृहस्वामी को दी। सूचना के आलोक में पहुंचे गृहस्वामी ने चोरी की सूचना नगर थाना को दी है। बता दें नगर में बंद घरों में चोरी की यह पहली नयी घटना नहीं है । इसके पूर्व भी कई घटनाएं होने के बावजूद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है । वैसे दुर्गा पूजा समाप्त होते ही इसमे और बृद्धि की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है ।

एस डी ओ ने राजद के प्रचार वाहन को किया जप्त

नवादा : गुरुवार को रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद ने सिरदला प्रखंड क्षेत्र के तकिया मोड़ के समीप से राष्ट्रीय जनता दल के प्रचार गाड़ी को जप्त कर सिरदला पुलिस के हवाले कर दिया।  एस डी ओ ने बताया कि गुरुवार कि सुबह करीब नौ बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान तकिया मोड़ पर वाहन को बीच सड़क पर लगाकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन कर प्रचार प्रसार कर आम लोगों को नुकसान पहुंचा रहा था। स्थिति को देखते हुए तत्काल एस डी ओ के निर्देश पर उपस्थित पुलिस बल ने उक्त वाहन को जप्त कर लिया। पुलिस को पास आते देख चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है।

वाहन जप्त किए जाने के बाद राजद के प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र यादव समेत दर्जनों सम्मानित राजद कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया है। साथ ही कार्यकर्ताओं ने बताया कि वाहन प्रचार गाड़ी के चालक को पूर्व में बता दिया गया था कि कम साउंड में ही डीजे साउंड बजाना लेकिन चालक से गलती हुआ है।  थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एस डी ओ के निर्देश पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई आरम्भ किया गया है। बता दें इसके पूर्व बुधवार को रजौली में भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी का प्रचार वाहन को जब्त किया जा चुका है ।