मजबूत लोकतंत्र के जरुरी हैं मतदान, डॉ अशोक सिंह
दरभंगा : आज दिनांक 21.10.2020 को कुंवर सिंह महाविद्याल में प्रधानाचार्ज डॉ0 रहतुल्लाह के अध्यक्षता में एन0 एस0 एस0 के सौजन्य से मतदाता जागरूकता का आयोजन हुआ। महाविद्यालय एन0 एस0 एस0 के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों ने शपथ लिया। हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।
शपथ के पश्चात प्रधानाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा की भारत के सभी नागरिक 18 वर्ष से ज्यादा और जिनका नाम वोटर लिस्ट में है। वे अवश्य रूप में बूथ पर जाकर अपने मनपसंद उम्मीदवार का चयन करें आपका एक एक वोट कीमती है। आपके एक वोट से स्वच्छ एवं नया भारत का निर्माण हो सकता है। एन0 एस0 एस0 सवन्यक डॉ0 अशोक कुमार सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की मजबूत लोकतंत्र एवं राष्ट्र निर्माण हेतु हर व्यक्ति का मतदान करना जरूरी है। जिनका नाम वोटर लिस्ट में है। बुथ पर जाकर मतदान करना जरूरी है किसी भी लालच एवं वहकावे में न आवे इस मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों तथा छात्र/छात्राओं उपस्थित थे। सभा रैली में बदलकर मतदाता जागरूकता अभियाण के तहत नारा लगाते हुए कॅालेज के सड़कों पर निकल पड़ा।
पीएच डी डिग्री हेतु शोध प्रबंध जमा करने हेतु 31 दिसंबर 2020 तक समय
दरभंगा : पीएच डी डिग्री हेतु जिन शोधार्थियों ने कोविद-19 लाकडाउन 21-03-2020 के बाद अपना शोध प्रबंध निर्धारित समय सीमा के अन्दर जमा नहीं कर सके हैं उनके शोध प्रबंध जमा करने हेतु 31 दिसंबर 2020 तक समय विस्तार किया गया है । आज कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई विद्वत परिषद की आनलाइन बैठक में इस आशय का सर्वसम्मति निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि यू जी सी ने ऐसे शोधार्थियों के लिए छ: महीने समय विस्तार करने हेतु निर्देशित किया था। साथ ही पीएच डी मौखिकी परीक्षा आनलाइन आयोजित किये जाने सम्बन्धी परीक्षा परिषद की बैठक दिनांक 19-10-2020 में लिये गये निर्णय को भी विद्वत परिषद से आज हरी झंडी मिल गई। बैठक में प्रतिकुलपति प्रो डौली सिन्हा, कुलसचिव डा मुश्ताक अहमद एवं विद्वत परिषद के कई सदस्यों ने आनलाइन बैठक में भाग लिया।
मुरारी ठाकुर की रिपोर्ट