Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

21 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

नीतीश की सरकार बनी तो गुजरात-मुंबई के तर्ज पर होगा बिहार का विकास :- संजय झा

मधुबनी : बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर झंझारपुर को जिला बनाया जाएगा। सिंचाई के लिए हर खेत में 65 पैसा प्रति यूनिट की दर से बिजली पहुंचाई जाएगी। स्थानीय फुलपरास विस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनसे पूछिए कि यदि वे जीत कर जाते हैंं तो किसे सीएम बनाएंगे, नौंवी फेल को?

वे मंगलवार को घोघरडीहा स्थित धर्मशाला में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में एनडीए की सरकार है। बिहार में भी एनडीए को जिताकर नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे तो राज्य और केंद्र में एक सरकार रहेगी। इसके बाद आने वाले पांच वर्षों में बिहार भी गुजरात और मुंबई बन जाएगा। विकास और विनाश के बीच लड़ाई है। यदि आप बिहार को बर्बाद करने वालों के साथ जाएंगे तो इतिहास माफ नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पूर्व बिहारी कहलाने में शर्म आती थी। लेकिन, आज नजरिया बदला है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, कानून व्यवस्था ठीक हो गई है। एक तरफ ईमानदार और बिहार को आगे ले जाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले नीतीश कुमार हैं, तो दूसरी ओर सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री के नौंवी फेल पुत्र। ढाई वर्षों से केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार होने के कारण दरभंगा एयरपोर्ट और एम्स के साथ झंझारपुर में मेडिकल कॉलेज का मार्ग प्रशस्त हुआ।

घटनाओं का मास्टरमाइंड जीजा-साला हुए गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर पुलिस ने चोरी कांड के मास्टरमांइड जीजा-साला को गिरफ्तार कर लिया है। दरभंगा जिला के तरकौली गांव के राकेश सहनी और पुपरी गांव के सुशील कुमार सहनी को पुलिस ने तीन चोरी कांड में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। पु०नि० सह थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी कांड का मास्टरमांइड राकेश सहनी अपने साला पुपरी के सुशील कुमार सहनी के साथ बेनीपट्टी बाजार में तीन जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पहले पुपरी से सुशील कुमार सहनी को गिरफ्तार किया। फिर उसके जीजा राकेश सहनी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष बेनीपट्टी के कटैया रोड एलएनटी बैंक कर्मी के आवास पर हुई चोरी व अनुमंडल रोड स्थित कृषि फर्म के निकट अधिवक्ता के घर हुई चोरी और बेहटा हाट के समीप दुर्गाकृषा ज्वेलर्स दुकान में हुई चोरी में संलिप्ता को स्वीकार किया है। पुलिस ने चुराई गई मोबाइल, गैस सिलेंडर व पंखा बरामद किया है। छापेमारी में पु०नि० सह थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार सिंह, अ०नि० मृत्युंजय कुमार, स०अ०नि० संजीत कुमार, साहरघाट के थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, बलबंत कुमार, शैलेश कुमार झा मौजूद थे।

तीन मोबाइल चोरों को किया गया गिरफ्तार, भेज गया जेल।

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना पुलिस ने दुकान से मोबाइल चोरी कर भाग रहे तीन चोर को पकड़ लिया। चोरों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी हरेराम ठाकुर व बासोपट्टी थाना क्षेत्र के जानकी नगर निवासी नवीन कुमार साह व विकास कुमार राम के रुप में किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात उक्त तीनों चोर ने थाना से महज कुछ ही दूरी पर विषहारा स्थान के निकट एक मोबाइल दुकान का एस्बेस्टस को हटाकर दुकान में प्रवेश कर गया, उसके बाद चोरों ने दुकान में रखे करीब 80 हजार की मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना के कुछ ही देर बाद महज पुलिस को सूचना मिली। आनन-फानन में पुलिस ने चारों तरफ छापामारी शुरु कर थी। जहां हटवरिया नहर के रास्ते भाग रहे तीनों चोर पुलिस जीप को देख झोला में रखे मोबाइल को छोड़ भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों चोर को खदेड़ कर धर दबोचा। इस मामले में दुकान मालिक रजनेश कुमार ने चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस बावत थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तिनों चोरों को जेल भेज दिया गया।

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और बिहार पुलिस कर रही सघन गश्ती

मधुबनी : विधान सभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रशासनिक गतिविधियां तेज होती जा रही है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रखंड प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में सीओ रामकुमार पासवान के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गया सिंह ने एसएसबी के जवानों के साथ भारत-नेपाल सीमा पर पैदल मार्च कर सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को भारत-नेपाल सीमा खुली होने के कारण सीमा पर विशेष नजर रखते हुए गहन चौकसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत का नेपाल के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध है। नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर सीमा पर शांति बहाल रखें। हर हाल में शराब तस्करी पर लगाम लगाएं। असामाजिक तत्वों, शराब माफियाओं को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों की टीम ने मधवापुर-बासुकी मुख्य सड़क में बासुकी चौक एवं पेट्रोल पंप मधवापुर के पास सघन वाहन चेकिग अभियान चला कर छोटी-बड़ी दो सौ से अधिक वाहनों की जांच की। इस दौरान बिना हेलमेट लगाए बाइक चालकों से आठ हजार रुपये की जुर्माने राशि वसूली। वाहन चैकिग के दौरान अवैध वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा। इस मौके पर सीओ रामकुमार पासवान, थानाध्यक्ष गया सिंह, एसएसबी के जवान सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।

विधानसभाओं के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को हुई संपन्न

मधुबनी : जिले के छह विधानसभाओं के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को संपन्न हो गई। अंतिम दिन छह विधानसभाओं के लिए कुल 35 नामांकन दर्ज किए गए। बता दें कि इन छह विधानसभाओं के लिए तीसरे चरण में सात नवंबर को मतदान होना है। मंगलवार तक किए गए नामांकन की जांच बुधवार को होगी, जबकि नामांकन करने वाले प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपना नाम चुनाव से वापस ले सकते हैं। 23 को ही नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए सबको चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। तीसरे चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को बाबूबरही विधानसभा से नौ, बिस्फी विधानसभा से चार, खजौली विधानसभा से पांच, लौकहा विधानसभा से तीन, बेनीपट्टी विधानसभा से आठ और हरलाखी विधानसभा से छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

बाबूबरही विधानसभा के लिए लोजपा प्रत्याशी अमरनाथ प्रसाद ने मंगलवार को नामांकन किया। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजकुमार सिंह, शालिनी कुमारी, संजय कुमार, रामा सहनी, अनिल कुमार यादव, कीर्तन प्रसाद सिंह, विश्वनाथ राय एवं महानारायण ने नामांकन दर्ज कराया। वहीं, बिस्फी विधानसभा के लिए सजद डी के प्रत्याशी औसाफ लड्डन के अलावा निर्दलीय राजकुमार मुखिया, श्याम बाबू झा और भरत पासवान ने अपना नामांकन किया।

जिले में चलेगी आयोडीन अल्पता बचाव सप्ताह

•आयोडीन युक्त नमक सेवन करने के लिए किया जाएगा जागरूक
•एनएफएचएस-4 के अनुसार जिले में 80% लोग आयोडीन नमक का प्रयोग करते हैं
•एक सप्ताह तक चलाया जाएगा अभियान कार्यपालक निदेशक ने पत्र जारी कर दिया निर्देश।

विश्व आयोडीन अल्पता दिवस अथवा वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य आयोडीन के पर्याप्त उपयोग के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना और आयोडीन की कमी के परिणामों पर प्रकाश डालना है। विश्व भर में आयोडीन अल्पता विकार प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बन गई है। आज के परिदृश्य में विश्व की एक तिहाई आबादी को आयोडीन अल्पता विकार से पीड़ित होने की संभावना है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। पत्र में बताया गया है कि जिले में स्वयंसेवी संस्थानों की सहभागिता से आयोडीन युक्त नमक के सेवन का मानव जीवन में महत्व विषय पर जनमानस को जागरूक करने के लिए सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 21 से 28 अक्टूबर तक ग्लोबल आयोडीन अल्पता बचाओ सप्ताह का आयोजन करना सुनिश्चित किया जाए। विदित हो कि कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।

क्या है आयोडीन

गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. एस. पी. सिंह ने बताया कि आयोडीन एक सूक्ष्म पोषक तत्व है। जो मानव विकास और बढ़त के लिए आवश्यक है। जिसकी शरीर को विकास एवं जीने के लिए बहुत थोड़ी मात्रा में आवश्यकता होती है। आयोडीन का एक फायदा यह है कि यह थायराइड ग्रंथियों की सुचारु रूप से काम करने में मदद करता हैं और यह ग्रंथियां थाइराइड के हार्मोन्स छोड़ती हैं । जिससे शरीर का मेटाबॉलिक स्तर नियंत्रित रहता है और यह मेटाबॉलिक स्तर शरीर के कई अंगो की कार्यशीलता को प्रभावित करता है जैसे- खाने को पचाने, भोजन को ऊर्जा में परिवर्तित करने तथा सोने के चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा आमतौर पर सामान्य विकास और बढ़त के लिए लगभग 100-150 माइक्रोग्राम आयोडीन की आवश्यकता होती है और इस आवश्यकता की पूर्ति न होने पर व्यक्ति कई विकारों का शिकार भी बन सकते हैं।

आयोडिन की कमी से होने वाले विकार:

घेघा रोग, बच्चेि मंदबुद्धि व शारीरिक रूप से कमजोर , गूंगे-बहरे अथवा अपंग, महिलाओं में गर्भपात की स्थिति, मृत बच्चा पैदा होना, मानसिक विकलांगता, वयस्कोंक में ऊर्जा की कमी, जल्दीे थकावट आदि विकार हो सकते हैं।

आयोडीन नमक रोजाना प्रयोग करने से लाभ :

आयोडिन की पूर्ति नियमित रूप से आयोडिन युक्तल नमक के सेवन से हो सकती है। आयोडीन युक्त नमक रोजाना इस्तेमाल करने से तेज दिमाग, स्वस्थ एवं ऊर्जा से भरपूर शरीर और कार्य क्षमता में भी बढ़ोतरी होती हैं। गर्भवती महिलाओं द्वारा आयोडीन युक्त नमक के इस्तेमाल करने से गर्भपात की समस्या भी नहीं होती है और स्वस्थ बच्चे का जन्म होता है। इसके अलावा गर्भ में शिशु का शारीरिक व मानसिक रूप से पूर्ण विकास भी होता हैं।

एनएफएचएस-4 के अनुसार जिले में 80% लोग आयोडीन नमक का प्रयोग करते हैं:

आंकड़ों की बात की जाए तो राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 (एनएफएचएस-4) के अनुसार मधुबनी जिले में 80 प्रतिशत ऐसे परिवार हैं जो आयोडीन युक्त नमक का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें ग्रामीण इलाकों के 79.7 प्रतिशत परिवार आयोडीन युक्त नमक इस्तेमाल करते हैं.

कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान:
• मास्क का प्रयोग अवश्य करें
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
• सहयोगियों से परस्पर दूरी बनाकर रखें
• आगंतुकों से मिलते समय भी परस्पर दूरी रखें और बाचतीत के दौरान भी मास्क का प्रयोग आवश्यक है
• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुए
• सहकर्मियों से बात करें, अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें

179 बोरी नेपाली मटर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात हरने एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना पर उमगांव-कलना रोड में दो पिकअप वैन पर लदे भारी मात्रा में नेपाली मटर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से अन्य तस्कर फरार हो गए। जब्त नेपाली मटर की अनुमानित कीमत भारतीय बाजार में 2 लाख 60 हज़ार रुपये आंकी गई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेपाल से भारी मात्रा में तस्करी कर नेपाली मटर गाड़ी से बॉर्डर पीलर संख्या 282 से 2 किलोमीटर भीतर भारतीय सीमा क्षेत्र के उमगांव-कलना रोड में ले जाया जा रहा था, जिसकी गुप्त सूचना एसएसबी को मिली। सूचना मिलते ही एसएसबी जवानों ने स्पेशल नाका गश्ती वाहन के साथ उक्त जगह पहले से घात लगाकर बैठ गए।

जहां पिकअप वैन के पहुंचते ही एसएसबी जवानों ने गाड़ी की तलाशी ली तो एक गाड़ी से 79 बोरी मटर व दूसरी गाड़ी से 1 सौ बोरी मटर पाए गए। मौके पर मौजूद दोनों गाड़ी के चालक भी गिरफ्तार कर लिए गए। गिरफ्तार तस्कर की पहचान इसी थाना क्षेत्र के हटवरिया गांव निवासी प्रवीण कुमार व बासोपट्टी थाना क्षेत्र के खौना गांव निवासी गोविंद कामत के रूप में बताए गए हैं, जबकि मौके से अन्य तस्कर फरार हो गए। एसएसबी 48वीं वाहिनी जयनगर अंतर्गत हरिने कैम्प के प्रभारी कंपनी इंचार्ज बंशीलाल ने बताया कि जब्त नेपाली मटर के साथ पिकअप वैन व गिरफ्तार तस्करों को कस्टम के हवाले कर दिया गया है। पकड़े गए दोनों तस्करों ने एसएसबी को बयान दिया है कि तस्करी के जब्त सामान महादेवपट्टी गांव के रौशन कुमार के हैं। एसएसबी ने जब्ती सूची में भी जिसका उल्लेख कर दिया है।