Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

06 नवंबर : सारण की मुख्य खबरें

हथुआ मार्केट के कचड़े के अंबारों को जेसीबी के माध्यम से फेंका गया

छपरा : नगर निगम के मेयर सुनीता देवी के पहले प्राथमिकता का चरितार्थ देखा गया जहां शहर के मुख्यालय व धड़कन कहे जाने वाले हथुआ मार्केट की साफ सफाई में आज सुबह से ही नगर सफाई कर्मी व पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे जहां नाली व पहले से लगे कचड़े के अंबारों को जेसीबी के माध्यम से उठा कर फेंका गया। वही मौके पर मेयर पति शत्रुघ्न राय उर्फ नन्हे राय नगर बताया कि शहर का सबसे बड़ा और सबसे बढ़िया यह हथुआ मार्केट है।

यहां साफ सफाई बहुत जरूरी है, क्योंकि शहर के हर वर्ग के लोग इस बाजार में आते हैं, वहीं स्थानीय दुकानदारों की भी समस्या बनी रहती थी सफाई की जिसको लेकर यह कार्य किया गया, जहां मौके पर मुन्ना अंसारी, विकास कुमार सैनी, विक्रम सिंह, नन्हे राय संतोष कुमार, शशि गुप्ता, चंद्रवंशी सहित हथुआ मार्केट के कई दुकानदार मौके पर मौजूद रहे।

चुनाव के सफलतापूर्वक पूरा होने पर छपरा की जनता को दी गई बधाई

छपरा : छपरा विधानसभा चुनाव के सफलतापूर्वक पूरा होने पर छपरा की जनता को बधाई.” मैं पूरे चुनाव के दौरान चुनाव आयोग और सभी निर्वाचन अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों, मिडियाकर्मी बंधु,कार्यकर्त्तागण के सतत प्रयासों के लिए बधाई एवं आभार देता हूं.’’2020 के चुनाव की सबसे ज्यादा आनंदित करने बात ये रही की इस कोरोना काल में भी लोगों ने बडी संख्या में मतदान किया। ‘‘आज एक बार फिर छपरा जीत गया.मतदान की शक्ति जीत गयी और लोकतंत्र की भावना सर्वोच्च होकर उभरी।

रेड क्रॉस सोसाइटी के युवा इकाई ने मरीज लके लिए उपलब्ध कराया ब्लड

छपरा : रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के युवा इकाई के द्वारा स्पर्श अस्पताल में भर्ती मरीज को बुधवार को ब्लड उपलब्ध कराया गया। मरीज बनियापुर प्रखण्ड पिठौरी निवासी रागिनी देवी है।रागिनी देवी की किडनी डैमेज होने के वजह से रेगुलर डाइलिसिस स्पर्श अस्पताल में चल रहा है।रागिनी देवी के अन्य परिजनों के द्वारा पूर्व में खून दिया जा चुका था, जिसके कारण इस समय वह देने में असमर्थ थे। जैसे ही इसकी सूचना मरीज के परिजनों ने रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के जिला सचिव जीनत जरीना मसीह को दिया, उन्होंने तुरंत ब्लड बैंक के कर्मचारी धर्मवीर कुमार से संपर्क कर ब्लड उपलब्धता के बारे में पता लगाया।

जैसे ही इसकी सूचना प्राप्त हुई कि ब्लड बैंक में A+ ब्लड उपलब्ध है रेड क्रॉस सचिव ने युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज को निर्देश दिया कि डोनर कार्ड से रक्त उपलब्ध कराया जाए।अमन राज ने राहुल प्रजापति के साथ ब्लड बैंक जाके राहुल प्रजापति के डोनर कार्ड से ब्लड उपलब्ध कराया। ब्लड उपलब्ध हो जाने के बाद मरीज के परिजन ने रेड क्रॉस संस्था को धन्यबाद दिया। वही रेड क्रॉस की जिला सचिव जीनत मसीह ने बताया कि जरूरमंदो के लिए रेड क्रॉस संस्था अपने सामर्थ्य के अनुसार हमेशा तत्पर रहती है।

इनर व्हील क्लब, छपरा ने जल संरक्षण के लिए किया अनूठा प्रयास

छपरा : क्लब प्रेसिडेंट वीणा सरन ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि हम प्रकृति का दोहन न करें। मानव जीवन ही नहीं सब प्राणियों के लिए जल प्रकृति प्रदत्त अति आवश्यक संसाधन है। इसकी सुरक्षा और बचाव हमारा कर्तव्य है। पृथ्वी के जल का दोहन आज हम अत्यधिक रूप से कर रहे हैं। हैंड पाईप से प्राप्त साफ पानी इस्तेमाल के पश्चात गंदा हो कर इधर-उधर फैल कर बर्बाद हो जाता है।इनर व्हील क्लब, छपरा का यह यह प्रोजेक्ट जल सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है ।

इस विधि द्वारा गंदा पानी पुनः साफ हो कर धरती में वापस भेज दिया जाता है। न्यू चिल्ड्रन डिलाईट स्कूल में हैंड पाईप से सटे 10 फीट गहरे गड्ढे का निर्माण किया गया है। इसमें बालू, कंकड़ और चारकोल का चूर्ण भर दिया गया है। एक पाइप के सहारे गंदा पानी साफ होकर पुनः पृथ्वी में वापस चला जाता है जिससे जल का संरक्षण बखूबी से हो जाता है। इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन शैला जैन ने किया। इस अवसर पर सचिव मधुलिका तिवारी, आशा शरण,अनुराधा सिन्हा, अपर्णा मिश्रा, किरण सहाय, अर्चना रस्तोगी उपस्थित थीं।इस आशय की जानकारी एडिटर आशा शरण ने दिया।

उद्भव ठाकरे के इशारे पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने क्लोजर केश में पुनः जांच प्रारंभ कराया

छपरा : आज तड़के सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्भव ठाकरे के सुनियोजित इशारे पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने 2018 के एक केश में अन्वय नाईक की बेटी अदम्या नाईक को गहरे प्रभाव में लेकर क्लोजर केश में पुनः जांच प्रारंभ कराना महाराष्ट्र सरकार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण संकेत है क्योंकि ये सिर्फ और सिर्फ अर्णव गोस्वामी द्वारा उठाए गए पालघर संतों और सुशांत सिंह राजपूत हत्या में उठाए गए आवाज के प्रतिशोध में बदले की भावना है जो ठीक नहीं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी है सरकार अर्णव गोस्वामी के उठायी गई आवाज़ से सहमत या असहमत हो सकती है लेकिन आप सरकार के असहमति में उठी आवाज़ को दबाने के लिए कायरतापूर्ण , बदसलूकीपूर्ण वाहियात तौर तरीके ठीक नहीं है महाराष्ट्र सरकार नियंत्रित असहिष्णुता, अराजकता और पुलिसिया आंतकवाद रुपी आपातकाल की जितनी भी निन्दा की जाय कम ही है।

रिपब्लिक भारत टीवी चैनल के चीफ ईन एडिटर की गिरफ्तारी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ स्वतंत्र पत्रकारिता पर किया गया अब तक का सबसे बड़ा हमला है जिससे अब आने वाले दिनों में इलेक्ट्रॉनिक मिडिया चैनलों , प्रिंट मीडिया व वेबपोर्टल के सभी पत्रकारों के उपर एक सवालिया निशान लग सकता है। अतः सभी पत्रकारों और पत्रकार संगठनों का भी हूंकार करता हूं कि सम्पूर्ण देश की जनता और संचालित सभी गोस्वामी संगठन के साथियों का भी हूंकार करता हूं । आप सभी इस हिटलरवादी महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ एकता का परिचय दें और अर्नव गोस्वामी को रिहा कराने और न्याय दिलाने हेतु भारत सरकार के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह ज़ी को सम्पूर्ण देश में सभी जगह विधिवत धारना प्रर्दशन और ज्ञापन प्रेषित करना की प्रक्रिया की शुरुआत करें और रिपब्लिक भारत टीवी चैनल के चीफ ईन एडिटर अर्नव गोस्वामी जी न्याय दिला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ स्वतंत्र पत्रकारिता जगत की रक्षा करें

कम उम्र के चालक पर परिवहन विभाग द्वारा नियमो की शख्ती

छपरा : सड़क पर परिवहन नियमो को अनदेखा करना पड़ सकता है महंगा वाहन चलाते समय हेलमेट के अंदर मोबाइल से बात करते पकड़े जाने पर होगा भाड़ी जुर्मानावही आज छपरा के परिवहन विभाग के मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियमो का पालन लोगो को हर हाल में करना होगा अब क्योंकि ट्रैफिक की लापरवाही से हो रहे दुर्घटना को रोकथाम के लिए आम जनता को जागरूक होना पड़ेगा वही एम भी आई ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष में कम उम्र के बच्चो को वाहन चलाने से रोके अक्सर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे औटो, रिक्शा, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल चलाते हुए दिख रहे है जिनपर अब शख्ती ने विभाग के द्वारा करवाई की जाएगी जिसकी मास्टर प्लानिंग कर ली गई है।

चुनाव खत्म होते ही सड़क सेफ्टी पर परिवहन विभाग की रहेगी पैनी नजर यहां तक कि शहरों के अलावा अब देहाती क्षेत्रो में होगी सघन जांच प्रक्रिया। बताते चले कि शहर में लहेरिया कट बाईक चलाने वालों की अब खैर नही पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ हो सकती है जेल इसलिए वाहन चलाते समय रफ्तार का रखना होगा ख्याल।

वीरेंद्र साह मुखिया वैश्य समाज के उत्थान हेतु वैश्य समाज को मतदान करने की अपील

छपरा : समाज सेवा की सच्ची भावना से प्रेरित होकर 118 छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी एवं सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने अपना चुनाव संपन्न होने के पश्चात बिना थके संपूर्ण वैश्य समाज के उत्थान हेतु वैश्य समाज के अन्य प्रत्याशियों के समर्थन में जहां 7 नवंबर 2020 को मतदान होना है वहां के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किए। वहां के मतदाताओं से मिलकर उन लोगों के पक्ष में मतदान करने की अपील की एवं उन प्रत्याशियों को जिताने के उद्देश्य से अनेकों सभाएं भी की ।

मुजफ्फरपुर से बृजेंद्र चौधरी एवं कुढ़नी से चुनाव लड़ रहे केदार गुप्ता की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ वहां दो दिनों तक रुककर उनके हित साधन के लिए चुनाव प्रचार किया।उनका मानना है कि जब तक वैश्य समाज के पढ़े लिखे जागरूक लोग अपने समाज के अन्य सुयोग्य, कर्मठ एवं आमजन की समस्याओं से लड़ने का माद्दा रखने वाले लोगों के सामाजिक, आर्थिक तथा राजनैतिक उत्थान के लिए संघर्षरत नहीं होंगे, उनकी राजनीतिक भागीदारी उनकी हिस्सेदारी के अनुरूप बिहार विधान सभा, लोकसभा व राज्यसभा में नहीं होगी, उनका समाज राजनीतिक दलों द्वारा उपेक्षित रहेगा, तब तक वैश्य समाज के एक वफादार सिपाही एवं एक सच्चे सेवक के रूप में वह विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर आजीवन संघर्ष करते रहेंगे।

उनके साथ छपरा के जयचंद प्रसाद, राम नारायण साह, जय प्रकाश साह मुखिया, कन्हैया कुमार, सुनील कुमार, उपेंद्र कुमार सहित पटना के वरिष्ठ वैश्य नेता पी के चौधरी, वैशाली के कृष्ण कुमार आजाद, बक्सर के रमेश प्रसाद तथा मुजफ्फरपुर के रामेश्वर प्रसाद, जन्मेजय कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता आदि भी उनके चुनावी अभियान का हिस्सा बने।

टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने को स्वास्थ्य विभाग संकल्पित

छपरा : जिले में टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कृत संकल्पित है। इसके लिए सामुदाय स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के मढौरा व अन्य प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी की अध्यक्षता में माता बैठक आयोजित की गयी। जिसमें गांव के महिलाओं के साथ बैठक कर टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी।

इस मौके पर यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने महिलाओं को बताया, हर गर्भवती महिला को पूरी गर्भावस्था के दौरान टेटनस के दो टीके लगवाने चाहिये। पहला टीका गर्भावस्था का पता चलते ही व दूसरा टीका उसके एक महीने के बाद। ये टीके आनेवाले शिशु को टेटनस से बचाते हैं। अगर पहली गर्भावस्था में टेटनस के दो टीके ले लिए गए और दूसरी गर्भावस्था तीन साल के अंदर हो तब टीटी बूस्टर का ही टीका लगेगा इस मौके पर उन्होंने बच्चों का टीकाकरण यथा बीसीजी, डीपीटी 1, डीपीटी-2, डीपीटी-3 के साथ-साथ खसरा सहित पोलियो की खुराक विटामीन ए की अनिवार्यता संबंधि अन्य जानकारियां प्रदान की।

महिलाओं से की गयी अपील:

बैठक में महिलाओं से अपील की गई कि अपने बच्चों तथा घर की गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से टीका लगवाये। टीकाकरण से कई तरह के गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। इससे नवजात शिशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।

6 माह तक शिशुओं को करायें सिर्फ स्तनपान:

एसएमसी आरती त्रिपाठी ने बताया कि सामुदायिक बैठक में महिलाओं को यह जानकारी दी गई कि नवजात शिशुओं को 6 माह तक सिर्फ मां का ही दूध पिलाएं। सिर्फ स्तनपान कराने से नवजात शिशुओं में कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। सिर्फ स्तनपान से ना सिर्फ नवजात को फायदा होता है बल्कि मां को भी कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है। इसलिए नवजात शिशुओं को 6 माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाना है बहुत जरूरी है।

टीकाकरण से रोग प्रतिरोधक क्षमता का होगा विकास:

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे शरीर में संक्रमण से बचाव रखने के लिए प्रकृति एक तरह से सुरक्षा होती है जिसे प्रतिरक्षण क्षमता या इम्यूनिटी कहा जाता है। जब हमारे शरीर में कोई संक्रमण होता है तो हमारा शरीर इन संक्रमण से लड़ने के लिए कुछ रसायनों को पैदा करता है जिनको एंटीबॉडीज कहा जाता है। ये एंटीबॉडीज इन्फेक्शन या संक्रमण पैदा करने वाले जीवाणुओं से हमारी रक्षा करते हैं और उसके ठीक होने के बाद भी हमारे शरीर में ही रहते हैं। यह हमारे शरीर में जिंदगी भर के लिए रक्षा करने के लिए रहता है।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन :

• एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
• सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
• अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
• आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
• छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

इनर विल ऑफ सारण के सदस्यों द्वारा दिया गया माक्स और सेन्ट्राइजर

छपरा : इनर विल ऑफ सारण के सदस्यों द्वारा माक्स और सेन्ट्राइजर का गरखा के बॉसडीह, चैनपुर गाँव में वितरण किया गया। सदस्यों ने लोगों को करोना सक्रमण की विस्तृत जानकारी दी तथा इससे बचाव के बारे में समझाया गया। लोगो ने संस्था के कार्यों को सराहना की तथा बहुत बहुत बधाई भी दी । सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोगो ने संस्था के सदस्यों के कार्यों की सराहना की।