Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

06 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

नारियल लदे पिकअप से शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

नवादा : उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम ने सघन वाहन जांच अभियान के दौरान 54 कार्टन विदेशी शराब जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उक्त कार्रवाई की गई। नारियल (डाभ) लदे पिकअप के नीचे शराब को छिपाकर लाया जा रहा था। वाहन जांच का नेतृत्व कर रहे उत्पाद इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में समेकित जांच चौकी पर बोलेरो पिकअप वैन संख्या जेएच 02 एवाई 4962 को रोका गया। जांच के दौरान नारियल के नीचे झारखंड निर्मित विदेशी शराब रखा हुआ मिला।

मौके पर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इस दौरान एक धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बरामद शराब हरियाणा निर्मित 375 एमएल का 1296 बोतल है। जिसमें इम्पीरियल ब्लू 552 बोतल, मैकडॉवल 480 बोतल, रॉयल स्टेग 254 बोतल है। शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति कोडरमा जिले के तिलैया बस्ती मोहल्ला निवासी रामलखन यादव के पुत्र अनुप कुमार ने पूछताछ के दौरान तिलैया बस्ती स्थित अपने घर से लिफ्ट लेकर रजौली स्थित चोथा मोड़ के समीप दुर्गा मंदिर के पास अपने दोस्त बिरेन्द्र साव के यहां जाने की बात कर रहा है।

गिरफ्तार युवक ने बताया कि गाड़ी मालिक का नाम राहुल साव है,मेरे घर के बगल का रहने वाला है।हालांकि उत्पाद निरीक्षक राम प्रिती कुमार के अनुसार युवक पकड़े जाने के बाद मनगढ़ंत कहानी कह रहा है। पकड़े गए शराब तस्कर को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि वाहन मालिक की भी गिरफ्तारी की जाएगी। मौके पर उत्पाद एसआइ श्याम टुडू के साथ उत्पाद सिपाही व अन्य मौजूद थे ।

खैनी कारोबारी के घर चोरी, सीसीटीवी में दो चोरों की तस्वीर कैद

– सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई चोरों की तस्वीर
– मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

नवादा : नगर के बुंदेलखंड सहायक थाना क्षेत्र के पंजियार टोला मोहल्ला में विनय कुमार के घर चोरी हो गई। चोरों ने नगदी, मोबाइल आदि सामानों पर हाथ साफ कर लिया। जिससे पीड़ित परिवार काफी निराश है। चोरी की यह घटना पड़ोस में लगे सीसी कैमरे में भी कैद हो गई। बताया जाता है कि रात में गृहस्वामी की नींद खुली तो देखा कि घर से खैनी का कई बंडल गायब है। वे खैनी का कारोबार करते हैं। छानबीन करने पर पता चला कि 17 किलो खैनी गायब है। तब उन्हें लगा कि घर में चोरी हुई है। उन्होंने घर की पूरी तलाशी ली और भी कई सामान गायब थे।

गृहस्वामी के भाई पप्पू गुप्ता ने बताया कि 53 हजार रुपये नगद, 20 हजार का मोबाइल, 17 किलो खैनी, पर्स, स्कूल बैग समेत अन्य सामानों की चोरी की गई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद बुंदेलखंड थानाध्यक्ष शहरयार खान पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पड़ोस में सीसी कैमरे को देख उन्होंने फुटेज को खंगाला । जिसमें पता चला कि दो की संख्या में रहे चोरों ने यह कारनामा किया है। दरवाजे के अंदर हाथ डालकर चोरों ने कुंडी खिसका दी। फिर दरवाजा खोल कर सामान लेकर भाग गए।

ठंड आते ही सक्रिय हुए चोर

– ठंड के मौसम ने अभी दस्तक ही दिया है और चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को सजग रहने की आवश्यकता है। साथ ही पुलिस को भी गश्ती तेज करने की जरुरत है। गौरतलब है कि ठंड के सीजन में अमूमन चोरी की घटना बढ़ जाती है। इस मौसम में पुलिस की सुस्त गश्ती को पाकर चोर आसानी से अपनी मंशा में सफल हो जाते हैं।

चोरों का पता लगाने में पुलिस विफल

– हाल के महीनों में नगर थाना क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हुईं। थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। लेकिन पुलिस अबतक एक भी चोर को नहीं पकड़ सकी है। हाल में ही राम नगर मोहल्ले में एक घर से विदेशी मुद्रा समेत लाखों की चोरी हुई थी। इसके पहले लॉकडाउन की अवधि में बंद कई घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया। लेकिन किसी भी मामले का पुलिस पर्दाफाश करने में सफल नहीं हो सकी है ।

सर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष नहीं दर्ज कर रहे प्राथमिकी

– सैनिक की पत्नी ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
– रास्ता विवाद को लेकर मारपीट से जुड़ा है मामला

नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा गांव की मीना कुमारी ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने बताया कि उनके साथ मारपीट की गई। लेकिन मुफस्सिल थानाध्यक्ष उनकी बात भी नहीं सुन रहे हैं। जिसके चलते उन्हें एसपी के पास आना पड़ा है। महिला ने बताया कि उनके पति संजीत कुमार सैनिक हैं और लद्दाख में पदस्थापित हैं। 3 नवंबर को रास्ता विवाद को लेकर गांव के ही भोला यादव, रविद्र कुमार व धर्मेंद्र कुमार घर में घुस गए। इसके बाद लाठी-डंडे से मारपीट की। जान से मारने की नीयत से मुझ पर पिस्तौल तान दिया। उनलोगों ने मारपीट के दौरान सोने की चेन आदि छीन लिया। इसकी शिकायत लेकर मुफस्सिल थाना पहुंचे। लेकिन थानाध्यक्ष ने बात नहीं सुनी। पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है ।

अगवा लड़की बरामद

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा गांव से एक सप्ताह पूर्व भगाई गई लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया लड़की का अपहरण कर लेने कि प्राथमिकी स्थानीय थाना में पीड़ित पिता द्वारा कांड संख्या 356/ 20 के तहत दर्ज कराया गया था। तब से पुलिस लड़की को बरामद करने के लिए लगातार प्रयासरत थी। बरामद लड़की को मेडिकल जांच के लिए नवादा लाया गया है।

विधान परिषद चुनाव के वोटों की गिनती 12 को

– पटना प्रमंडल के आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिग से की समीक्षा

नवादा : बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के तहत पिछले दिनों हुए पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान के वोटों की गिनती 12 नवंबर को होगी। आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी , पटना को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना को ले पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से मतगणना कार्य से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई।

पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना से संबंधित समस्त कार्याें को योजनाबद्ध तरीके से निर्धारित समय सीमा के अंदर सफलता पूर्वक कराने के उद्देश्य से मतगणना टेबल पर नियुक्त कर्मियों के दायित्व को निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए मतगणना केंद्र का सैनिटाइजेशन, मतगणना केंद्र में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं संबंधित मतगणना अभिकर्तागण के लिए मास्क की अनिवार्यता, फीजिकल डिस्टेंसिग का पालन एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने हेतु आयुक्त के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य पारदर्शी तरीके से संपन्न किया जाना है। मतगणना केंद्र पर माइक, एनाउंसमेंट, पीने का पानी, नास्ता, भोजन, शौचालय, रोशनी, साफ-सफाई आदि की मुकम्मल इंतजाम संबंधित पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा यशपाल मीणा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी पटना शिक्षक निर्वाचन डॉ. कारी प्रसाद महतो, सहायक निर्वाची पदाधिकारी पटना स्नातक निर्वाचन संतोष झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा जमाल मुस्तफा आदि उपस्थित थे।

महिला की किया पिटाई , तीन नामजद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के सांढ पंचायत स्थित भोला कुरहा गांव में गुरुवार की संध्या करीब सात बजे घरेलू झगड़ा के बाद 40 वर्षीय महिला की पिटाई कर दी । इस क्रम में गले से सोने का चैन छीन लिया । जख्मी महिला देवनदन चौधरी की पत्नी अरुणा देवी ने शुक्रवार को थाना में आवेदन देकर मारपीट करने, सोने का चैन छीनने एवम् बेइज्जत करने का आरोप गांव के ही अनिल चौधरी, रघु चौधरी एवम् रविन्द्र चौधरी के विरूद्ध लगाया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपितों के विरूद्ध एफ अाई आर दर्ज कर अग्रेतर कार्यकवाई किया जाएगा।

जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

नवादा : शुक्रवार को सिरदला पशु चिकित्सा केंद्र कार्यालय का औचक निरीक्षण जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी तरुण कुमार उपाध्याय ने किया। इस क्रम में उन्होंने पशु ईयर टैगिंग, पशु भैक्सिनेशन कार्य का समीक्षा किया। 25 अक्टूबर तक जितने पशु टेकिंग इंट्री कार्य किए जाने वाले भैक्सी नेटर कर्मियों का मानदेय भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान भारत सरकार की पशु टेकिंग इंट्री कार्य पर जोर दिया गया। पशु पालकों द्वारा ईयर टैगिंग में रोक लगाए जाने से इंट्री कार्य में परेशानी होने से कार्य प्रभावित हुआ है। ईयर टैगिंग में भैक सीनेटर के कभी कभी घायल हो जाने पर मुआवजा देने की मांग की है। मौके पर क्षेत्र के 19 भैकसी नेटर के साथ प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रीना कुमारी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी लौंद पंजित कुमार वर्मा, डाटा ऑपरेटर धीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

जिले में अब भी 108 मरीज हैं इलाजरत, 9 की हुई है मौत

नवादा : कोरोना से जिला पूरी तरह से मुक्त नहीं हुआ है। अब भी जिले में 108 मरीज हैं। जिले में प्रतिदिन कोरोना का सैंपल अब भी लिया जा रहा है। अबतक जिले में दो लाख 78 हजार 558 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। जिसमें 2 लाख 77 हजार 865 लोगों की रिपोर्ट आ गई है। इसमें अबतक 3116 लोग कोराना पीड़ित पाए गए हैं। पीड़ितों में 2999 लोग इलाज के बाद स्वस्थ्य भी हो गए हैं। फिलवक्त जिले में 108 मरीज रह गए है।

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा इस रोग पर रोकथाम लगाने को लगातार प्रयासरत है। सभी पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक नियमित कोविड जांच की जा रही है। गांवों में शिविर लगाकर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। चुनावी मौसम में भी जांच का प्रभावित होने नहीं दिया गया।

कोरोना पर रोकथाम के लिए मास्क लगाने के प्रति लोगों को सतत जागरूक करने का काम किया जा रहा है। मास्क लगाना, फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे बड़ा हथियार बताया जा है। हालांकि अब भी बड़ी संख्या में लोग बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। मतगणना के बाद जिला प्रशासन फिर से नया अभियान चला सकती है।

आंकड़े एक नजर में

जांच के लिए लिया गया सैंपल- 278558
प्राप्त रिपोर्ट- 277865
निगेटिव केस- 235843
पॉजिटिव केस- 3116
स्वस्थ्य हुए- 2999
एक्टिव केस- 108
मौत- 09

नगर बाजार में दीपावली को लेकर सज गई पटाखों की दुकानें

– फुलझड़ी व ग्रीन पटाखा बाजार में है उपलब्ध
– पटाखों की खरीदारी करने में जुटे लोग

नवादा : नगर बाजार में दीपावली को लेकर पटाखों की दुकानें सज कर तैयार हो गई है। लोग दीपावली की तैयारी में जुट गए हैं। पुरानी परंपरा के अनुसार अपने घरों में रंगोली बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। खासकर महिलाएं जलता हुआ मिट्टी के दीये समेत फूल आदि से रंगोली बनातीं हैं। इसके लिए महिलाएं अभी से रंगोली बनाने की सामग्री की खरीदारी करने में जुटी हैं। वहीं बच्चे व युवा पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं। दुकानों में हरेक रेंज के पटाखे व फुलझरी उपलब्ध है। खासकर दुकानदारों द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ग्रीन दीपावली मनाने की तैयारी की गई है।

नगर के मुस्लिम रोड, लाल चौक स्थित दुकानदारों ने बताया कि इस साल बच्चों की सुरक्षा व प्रदूषणमुक्त दीपावली मनाने के लिए कई रेंज की फुलझरी व पटाखा उपलब्ध है। हॉट विल्स, वनीता, किड्स मल्टी कलर व आइ स्पाइन फुलझरी की बिक्री की जा रही है। इसके अलावा मुर्गा, तुर्की, रॉकेट, बन-बन, चॉकलेट आदि पटाखा की भी बिक्री की जा रही है। बच्चे व युवा समेत सभी लोगों को प्रदूषणमुक्त फुलझरी पसंद आ रही है।

कोरोना व महंगाई का दिख रहा असर

– नगर के मुस्लिम रोड, लाल चौक समेत कई स्थानों पर पटाखों की दुकानें सजी है। दुकानदारों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल पटाखों की बिक्री कम हो रही है। दीपावली पर्व में मात्र सात दिन बचे हैं। बावजूद पटाखों की बिक्री की रफ्तार नहीं पकड़ रही है। लोग कोरोना संक्रमण के डर से भी पटाखों की खरीदारी नहीं निकल रहे हैं। लॉकडाउन के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी व्यापक असर पड़ा है। दूसरी ओर महंगाई का भी असर दिख रहा है।

घरौंदा की भी सज गई दुकानें

– पुरानी परंपरा के अनुसार दीपावली के अवसर पर अधिकांश घरों में घरौंदा बनाकर पूजन किया जाता है। लोग अपने घरों में मिट्टी, लकड़ी आदि से घरौंदा का निर्माण करते हैं। साथ ही दीपावली के दिन भगवान गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा रखकर पूजन करते हैं। खासकर बच्चे घरौंदा बनाने में जुटे रहते हैं। लेकिन अभी के समय में लोग बाजार से रेडिमेड घरौंदा खरीदते हैं।

नगर बाजार के कई स्थानों पर घरौंदा की दुकानें भी सज गई हैं। दुकानदारों द्वारा लकड़ी से तरह-तरह का घरौंदा निर्माण कर बिक्री की जा रही है। इस साल बाजार में राम मंदिर के तर्ज पर आकर्षक घरौंदा की बिक्री की जा रही है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दुकानदार ने बताया कि 80 से लेकर 200 रूपये तक घरौंदा उपलब्ध है। लोग अपने पसंद के हिसाब से घरौंदा की खरीदारी कर रहे हैं।

कहते हैं दुकानदार

– पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमसबों का कर्तव्य है। इस साल पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रदूषण मुक्त फुलझरी व पटाखा की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को लेकर सभी पटाखों का इस्तेमाल कर सकते हैं। खासकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर पटाखों को मंगवाया गया है। कोरोना संक्रमण व महंगाई के कारण पटाखों की बिक्री की रफ्तार तेज नहीं हो रही है। दिनभर में इक्का-दुक्का ग्राहक पहुंच रहे हैं। ऐसे सुरक्षा को लेकर दुकान में गैस किट, बालू, कंबल, पानी आदि की व्यवस्था की गई है।गुलाम मुस्तफा, पटाखा दुकानदार, लाल चौक नवादा।

कहते हैं चिकित्सक

– दीपावली रोशनी का पर्व है। इस पर बच्चे व युवा खासकर आतिशबाजी करते हैं। पटाखों में बारूद की मात्रा होती है। जो काफी ज्वलनशील होता है। पटाखा छोड़ते समय बच्चे व युवा को सुरक्षित रहना जरूरी है। साथ ही सावधानी बरतनी चाहिए। अगर पटाखा से कोई भी व्यक्ति जख्मी हो जाता है तो सबसे पहले अपने घर पर ही जख्म वाले स्थान पर सूती कपड़ा से बांध दें। इसके बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सक के सलाह से दवा आदि का सेवन करें।
डॉ.मनोज कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल नवादा।

पटाखा व फुलझरी की कीमत

हॉट विल्स- 80 से 100 रुपये पैकेट।
वनीता- 40 से 60 रुपये पैकेट।
मुर्गा छाप- 50 से 60 रुपये पैकेट।
तुर्की छाप- 25 से 40 रुपये पैकेट।
रॉकेट- 50 से 80 रुपये पैकेट।
हाइड्रो- 60 से 90 रुपये पैकेट।
चॉकलेट- 50 से 70 रुपये पैकेट।
छुरछुरी – 20 से 40 रुपये ।

फॉर्म 13 ए, बी और सी के बारे में दी गई विस्तार से जानकारी

– गिनती के दौरान विशेष ध्यान रखने का दिया गया निर्देश

नवादा : समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में सर्विस वोटरों के मतदान की गिनती को लेकर ईटीपीबीएस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। दो अलग-अलग पालियों में आयोजित प्रशिक्षण में इसकी बारीकियों से अवगत कराया गया। बताया गया कि सभी सर्विस क्लास वोटरों द्वारा मतदान किए गए मतों की गणना इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रांसमीटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) माध्यम से की जानी है। प्रशिक्षण में फॉर्म 13 ए, बी और सी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यह बताया गया कि डाक के माध्यम से यह वोट आता है।

बाहर के इनवेलप को फार्म 13 सी कहा जाता है। सबसे पहले उस इनवेलप के बार कोडिग को स्कैन करना है। अगर यह सही रहा तो आउटर कवर को खोला जाएगा। जिसके बाद फॉर्म 13 ए और 13 बी मिलेंगे। 13 ए में दो बारकोडिग होता है, उसे भी स्कैन करना है। इसके बाद 13 बी पर रहे एक बारकोडिग को स्कैन करना है। सब सही रहने पर इसे प्री काउंटिग में सही माना जाता है।

प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि 13 ए फॉर्म में वोटर का डिक्लीयरेशन रहता है और वह संस्था प्रमुख से अभिप्रमाणित रहता है। जबकि फॉर्म 13 बी में पोस्टल बैलेट होता है, जिसपर वोट दिया हुआ रहता है। फॉर्म 13 ए और 13 बी बारकोडिग स्कैन में सही जाने के बाद फॉर्म 13 बी को काउंटिग टेबल पर दे देना होता है। ई-पोस्टल बैलेट की वैद्यता की जांच काउन्टिग एआरओ द्वारा किया जाएगा।

हर बारीकियों का रखना है ध्यान

– जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. कारी प्रसाद महतो, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि पोस्टल बैलेट का काफी महत्व है। इसलिए सभी बारीकियों का ध्यान रखते हुए इसकी गिनती करना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या चूक नहीं होनी चाहिए। मतगणना के दौरान अपने दायित्व का सही तरीके से पालन करना है। प्रशिक्षण में 40 काउंटिंग सुपरवाइजर एवं कुल 40 काउंटिंग सहायकों ने भाग लिया।

कोविड गाइडलाइन का करना है पालन

– प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि कोविड गाइडलाइन का सही तरीके से पालन करना है। मास्क पहनने, हैंड गलब्स और सैनिटाइजर का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि पूरी पारदर्शी तरीके से मतों की गिनती करना है। मौके पर वरीय उप समाहर्ता विश्वजीत, आइटी मैनेजर दयानंद ठाकुर समेत मतगणना कर्मी उपस्थित थे।

पुरानी बस स्टैंड से बाजार जाने वाली सड़क अतिक्रमण का शिकार

नवादा :  जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के पुरानी बस स्टैंड से बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर सब्जी व्यवसायी एवं दुकानदार अपनी अपनी गुमटी रख कर कारोबार कर रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये लोग सड़क को अतिक्रमित कर दुकान लगाये हुए हैं। इस कारण सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आम आदमी परेशान व हलकान है। राहगीरों का कहना है कि सड़क अवरूद्ध रहने से वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी होती है। लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। जिसके कारण ऐसे दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं।

पुरानी बस स्टैंड से बाजार जाने वाली मुख्य सड़क के बीच में सब्जी व्यवसायी एवं अन्य दुकानदार अपना कारोबार फैलाए हुए हैं। रजौली प्रशासन के अधिकारी भी रोजाना इस समस्या को देखते हैं, लेकिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि यहां के अधिकारियों के द्वारा कभी भी कार्रवाई नहीं करने के कारण यहां के फुटपाथ दुकानदारों के साथ-साथ आसपास के व्यापारी लोग अपनी दुकानों के सामान सड़क पर रखकर बेचते हैं। इस संबंध में रजौली अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद ने बताया कि जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

अधगावॉ में दो समुदाय में झड़प ,17 नामजद, 3 गिरफ्तार

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत बङोसर पंचायत की अधगावॉ कीमत में बृहस्पतिवार को दो समुदाय में मामूली बात को लेकर झड़प हो गया जिसमें कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। दोनों समुदाय के लोगों ने मेसकौर  थाने में  प्राथमिकी दर्ज करवायी है।दोनों मिलाकर कुल 17 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमे एक पक्ष से 11 लोगों पर तो  दूसरे पक्ष से 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया । मोहम्मद सोनू ,मोहम्मद शाहनवाज और अब्दुल नवाज को  गिरफ्तार कर मेसकौर थानाध्यक्ष ने जेल भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि मोहम्मद इकबाल अपने ही समुदाय के लोगों से मारपीट कर रहा था। उसी बीच एक व्यक्ति राजकिशोर चौधरी के दरवाजे पर भाग कर आया।  बीच बचाव करने को ले राजकिशोर चौधरी एवं अब्दुल नवाज के बीच विवाद बढ़ गया। और मामला बढ़ गया। इधर मेसकौर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गई है,एवं मामले की जांचआरंभ की है। अभी तक तीन व्यक्ति  गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है । जो भी दोषी होंगे उसे बख्शा नहीं जाएगा ।

पुलिया से जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं राहगीर

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के बिक्कु सड़क मार्ग पर चलनेवाले राहगीर जान जोखिम में डालकर गुजरते है ऐसा नारदीगंज कॉलेज के समीप पुलिया जर्जर अवस्था में रहने के कारण हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया का निर्माण दो दशक पहले हुआ है,जो फिलहाल बदहाल अवस्था में है,कभी भी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है। इस सड़क मार्ग से सहजपुरा,बिक्कु,जफरा,गोंदरा समेत अन्य गांव के ग्रामीण गुजरते है। इन सभी गांवों के ग्रामीणों के आवागमन का मुख्यमार्ग भी है। पुलिया पिछले साल से ही जर्जर पड़ा हुआ है।

इस मार्ग से पैदल राहगीरों के अलावा छोटी वाहनों का भी आवागमन होता है। इतना ही नहीं तिलैया नदी से बालू का उठाव करने के लिए प्रतिदिन दर्जनों से ट्रैक्टर भी बालू लेकर इसी रास्ते से जाते है। इस पुलिया के नीचे बहरगैइयां पैन गुजरी है। बहरगईयां पैन में अधिक पानी आने के लिए छिलका का निर्माण किया गया है। बरसात के दिनों में अधिक पानी आने के बाद पानी तिलैया नदी में गिरता है।बताया गया कि पिछले वर्ष अधिक पानी आने के कारण यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया था । जो अभी तक उसी अवस्था में है।

हालत अब यह हो रहा है कि पुल के साथ उक्त स्थल पर सड़क के किनारे मिटटी का भी कटाव हो गया है,जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। स्थानिय लोग कहते हैं कि इस बदहाल पुलिया के प्रति जहां जनप्रतिनिधि अनदेखी कर रहें हैं,वही विभागीय अधिकारी भी उदासीन बने हुए है। जिसका खामियाजा आमलोगो को भुगतना पड़ रहा है। सहजपुरा निवासी विपिन कुमार,नवीन सिंह,जफरा निवासी रंजीत कुमार ने उक्तस्थल पर नये पुलिया का निर्माण कराने की मांग डीएम से किया है।

सिविल सर्जन ने सिरदला प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

नवादा : शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आर बी एस के कार्यक्रम में संचालित वाहन का लेखा जोखा लिया गया है। साथ ही अस्पताल के प्रसव पंजी, ऑपिडी रजिस्टर, लिपिक के कार्य कार्यकलाप को लेकर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आवश्यक बातचीत किया।

चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी से अस्पताल में चिकित्सक रोस्टर को लेकर तत्काल रोस्टर बनाकर प्रत्येक चिकित्सक को प्रतिदिन आठ घंटे एक चिकित्सक को कार्य करना अनिवार्य रूप से करने का निर्देश चिकित्सा प्रभारी को दिया गया है। अस्पताल में चिकित्सक का अभाव रहने कि शिकायत स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों ने किया है। मौके पर चिकित्सा प्रभारी ने सिविल सर्जन को अस्पताल के समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि प्राथमिकी स्वस्थ्य केंद्र सिरदला से हटाए गए आयुष चिकित्सक डॉ संतन कुमार को भी हटा दिया है।

सिरदला से सौतेला व्यवहार किए जाने के कारण चिकित्सक को प्रतिनियुक्ति के आधार पर चिकित्सक को हटाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसे में कोविंद 19 के जांच कार्य की लक्ष्य प्राप्ति समेत कई कार्य प्रभावित हो गया है। गुरुवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन चौधरी ने मीडिया को बताया कि दो वर्ष पूर्व आंख चिकित्सक डॉ राजीव कुमार की प्रतिनियुक्ति रजौली अस्पताल कर दिया गया था। जिसके बाद आर बी एस के चिकित्सक डॉ रेशमी कुमारी को गया शहर प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है। वहीं आयुष चिकित्सक डॉ संतन कुमार को हाल ही में नवादा कुंती नगर में प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है।

बताते चले कि जिला सिविल सर्जन के उदासीनता के कारण सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लगातार चिकित्सक समेत अन्य कर्मियों को हटाया जा रहा है। जिसके आम लोगो ने भी रोष ब्यक्त किया है।  सिरदला प्रखंड क्षेत्र में करीब दो लाख की आबादी है। जिसके स्वास्थ्य का देखभाल के लिए अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक नहीं रहने कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। पूर्व से कार्यरत बी सी एम् सुदर्शन सिंह को हटाए जाने के कारण पद रिक्त हो गया है। ऐसे में आशा प्रोग्राम से सम्बन्धित कार्य लगातार प्रभावित हो रहा है। चिकित्सा प्रभारी ने पुनः सिविल सर्जन से तीन चिकित्सक व बी सी एम को लौटाने का अनुरोध किया है। बताते दें कि तीन चिकित्सको को अन्य जगह के लिए प्रतिनियुक्ति किए जाने से क्षेत्र के मरीजों के बीच काफी परेशानी बढ़ गयी है।

दारोगा की पिटाई का मामला पहुंचा अदालत

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव के दिन दारोगा द्वारा सेवानिवृत दारोगा की पिटाई का मामला अदालत पहुॅच गया है। अदालत ने परिवाद को पंजीकृत करते हुए सुनवाई के लिये तिथि निर्धारित की है। घटना मतदान के दिन की बताई जाती है। पकरिवरावॉ थाना क्षेत्र के डोला गॉव निवासी सती कुमार द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत मे दायर परिवाद में पकरिवारावॉ थाना के पुलिस अवर निरिक्षक विनोद कुमार, नवनीत कुमार व आरक्षी मनीष कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है।

भा0द0वि0 की धारा 147/323/504/506/325/307 के अंतर्गत दायर परिवाद के अनुसार परिवादी सेवानिवृत दारोगा है। मतदान कि तिथि 28 अक्टूबर को वे मतदान कर अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी सभी आरोपी सहित 8-10 की संख्या में पुलिसकर्मी वहॉ पहुॅचे तथा अकारण ग्रमीणों को गाली देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। तब परिवादी अपना परिचय देते हुए मारपीट का विरोध किया। सभी आरोपी उग्र होते हुए परिवादी को गाली गलौज करते हुए बेरहमी से पीटाई किया। जिससे वे गम्भीर रूप से जख्मी हो गये।

परिवाद पत्र में यह भी उल्लेखित है कि सभी आरोपी एक खास उम्मीदार के पक्ष में वोट नही देने के कारण पीटाई कर रहे थे।परिवादी के अधिवक्ता संजय प्रियर्दशी ने बताया कि पुलिस की पीटाई के कारण उन्हें गम्भीर जख्म हुआ है। जिसका ईलाज जिला से बाहर के अस्पताल में किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व पुलिस के विरूद्ध कई परिवाद दायर किये गये है। उसमें से एक परिवाद के आधार पर कादिरगंज के तत्कालिन दारोगा तथा एक आरक्षी को आजीवन कारावास की सजा न्यायालय द्वारा सुनाई जा चुकी है। नगर के चर्चित मनोज हत्याकांड मामले में नगर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष जमानत पर चल रहे है।