धार्मिक और पौराणिक महत्व का स्थान रजौली पर इस बार किसका होगा कब्ज़ा
–25 सितंबर तक रजौली विधानसभा क्षेत्र में सर्विस मतदाताओं की संख्या सहित कुल 3 लाख 29 हजार 785 है,
नवादा : ज़िले के रजौली विधानसभा क्षेत्र का अपना एक पौराणिक धार्मिक महत्व है। रजौली की दक्षिणी पहाड़ियों को सप्तऋषियों का स्थान कहा जाता है। यहां पहाड़ियों का नाम प्रचीन ऋषियों के नाम पर है जैसे, श्रृंगी ऋषि पहाड़, दुर्वासा पहाड़ी, लोमस पहाड़ी, गौतम पहाड़ी आदि। यहां की पहाड़ियों का संबंध रामायण काल से जुड़ा हुआ है। इसी विधानसभा क्षेत्र में माता सीता की निर्वासन स्थली भी है जिसे सीतामढ़ी के नाम से जाना जाता है। यहां गुरुनानक देवजी के पुत्र श्रीचंद्र ने एक उदासीन सम्प्रदाय की स्थापना की थी जिसे रजौली संगत के नाम से जाना जाता है।
ये है इसका राजनीतिक इतिहास
इस धार्मिक स्थली के नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इसका विकास ठीक से नहीं हो पाया है। 2011 की जनगणना के अनुसार रजौली विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी 4 लाख 39 हजार 056 है। आजादी के बाद पहली बार 1952-57 में विधानसभा चुनाव हुए थे उस वक्त नवादा गया जिला के अधीन हुआ करता था। उस वक्त रजौली सह वजीरगंज से 1952-57 में राधाकृष्ण प्रसाद सिंह और रजौली सह वजीरगंज (अ.जा) महावीर चौधरी विधानसभा चुनाव जीते थे। दोनों ही सीट पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा । इस सीट पर सर्वाधिक बार कांग्रेस का कब्जा रहा है। लेकिन 1952 में इस सीट पर कांग्रेस की जीत का जो सिलसिला शुरू हुआ वो 1969-72 के विधानसभा चुनाव में आकर थम गया। इस चुनाव में जनसंघ के प्रत्याशी बाबूलाल ने जीत हासिल की थी। 1977-1980 में बाबूलाल निर्दलीय चुनाव लड़कर विजय हुए। लेकिन उसके बाद से एकबार फिर कांग्रेस इस सीट पर 1980-85 में जीत करने में कामयाब रही बस उसके बाद फिर कभी कांग्रेस यहां नहीं लौटी।
लालू का विजय रथ
1990-95 में लालू यादव की सरकार तो बनी लेकिन इस सीट पर बीजेपी को आने से नहीं रोक सकी और यह सीट पर पहलीबार बीजेपी ने जीत ली। लेकिन बीजेपी इस सीट को बरकरार नहीं रख पाई। 1995-2005 में लालू यादव की तत्कालीन पार्टी जनता दल और उसके बाद राष्ट्रीय जनता दल ने इस सीट पर कब्जा जमाए रखा। 10 साल बाद एकबार फिर जेडीयू-बीजेपी गठबंधन ने इस सीट पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की। 2015 के चुनाव में एकबार फिर बीजेपी को यह सीट गंवानी पड़ी और राजद के प्रकाशवीर 2015 में विजयी हुए। इस बार भी उन्हें राजद से टिकट मिला है। 70 साल में इस सीट से कई दलों से विधायक बने पर किसी को मंत्री पद प्राप्त करने का सौभाग्य नहीं मिला।
कब किस दल का रहा कब्जा
रजौली विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 7 बार कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे हैं।
रजौली विधानसभा में 17 विधायक हुए हैं। इसमें,सबसे ज्यादा 4-4 बार बनवारी राम और बाबूलाल ने यहां का प्रतिनिधित्व किया। 2 बार लगातार कांग्रेस के रामस्वरूप प्रसाद सिंह यादव और 1-1 बार महावीर चौधरी, राधाकृष्ण प्रसाद सिंह यादव, शांति देवी, राजाराम पासवान, नन्दकिशोर चौधरी, कन्हैया कुमार, प्रकाशवीर ने प्रतिनिधित्व किया।
प्रत्याशी का नाम—–
1952-57
महावीरचौधरी(SC)
कांग्रेस
1952-57
राधाकृष्ण प्रा.सिंह यादव
कांग्रेस
1957-62
रामस्वरूप प्रा. सिंह यादव
कांग्रेस
1962-67
रामस्वरूप प्रा.सिंह यादव
कांग्रेस
1967-69
शांति देवी
कांग्रेस
1969-72
बाबूलाल
जनसंघ
1972-77
बनवारी राम
कांग्रेस
1977-80
बाबूलाल
निर्दलीय
1980-85
बनवारी रास
कांग्रेस(आई)
1985-90
बनवारी राम
निर्दलीय
1990-95
बाबूलाल
बीजेपी
1995-2000
बाबूलाल
जनता दल
2000-2005
राजाराम पासवान
राजद
2005-05(मई) नंदकिशोर चौधरी
राजद
2005-10
बनवारी राम
बीजेपी
2010-15
कन्हैया कुमार
बीजेपी
2015-20
प्रकाशवीर
राजद
कौन सा मुद्दा जो पड़ रहा है भारी
-रजौली को नगर पंचायत बनाने की मांग काफी समय से होती रही है। इस बार भी यह मुद्दा हावी रहेगा। डिग्री कॉलेज की मांग का मुद्दा भारी पड़ सकता है।अगर एनडीए प्रत्याशी जीत हासिल करने में कामयाब होते हैं तो उसमें सबसे बड़ा मुद्दा बहुउद्देशीय जलापूर्ति केन्द्र का होगा। रजौली अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने की मांग भी बरसों से पेंडिंग है। अगर महागठबंधन के प्रत्याशी यह सीट जितते हैं तो जाति समीकरण और रोजगार का मुद्दा अहम होगा।
विकास बनाम जाति की सियासत
रजौली विधानसभा क्षेत्र (अ.जा) क्षेत्र है और नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है। यहां जाति के साथ-साथ विकास का मुद्दा हमेशा अहम रहा। अगर बात नीतीश सरकार के 15 साल की करें तो यहां 2005 से 2015 तक बीजेपी का कब्जा रहा। लेकिन पार्टी ने अचानक अपने सिटिंग विधायक कन्हैया कुमार का टिकट काटकर बाहरी व्यक्ति को उम्मीदवार बना दिया। लेकिन बीजेपी के इस प्रयोग को स्थानीय मतदाताओं ने नकार दिया। दूसरा कारण यह भी रहा कि, जिस जदयू-बीजेपी सरकार को लोग विकास के नाम पर वोट किया करते थे वो वोट नीतीश के महागठबंधन में चले आने से बंट गया। अब जब एकबार फिर पुराने राजनीतिक सहयोगी एक साथ आये हैं. तो फिर नीतीश सरकार द्वारा किए गए कार्य के कारण लोग वोट कर सकते हैं।
15 साल नीतीश सरकार में कितनी बदली तस्वीर
बिजली:– आजादी के बाद से बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे जंगल की ओर बसे भानेखाप, चौरडीहा गांव के लोगों तक बिजली,पानी और सड़क पहुंचना नीतीश के 15 साल के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि है। अगर लालू सरकार के 15 साल और नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल की तुलना करें तो नीतीश सरकार के दौरान रजौली विधान सभा में काफी काम हुए हैं।जहां बिजली के लिए लोग तरसते थे वहां घर-घर बिजली 20 घंटे पहुंच रही है. लाखों लोगों तक पानी के लिए बहुउद्देशीय जलापूर्ति योजना की शुरुआत होना, फुलवरिया डैम से भानेखाप, चोरडीहा तक दुर्लभ रास्ते में सड़क, रजौली में अनुमंडल अस्पताल, रजिस्ट्री ऑफिस की शुरुआत, नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल, हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर, कुछ जगहों पर छोड़कर अधिकतर गांव में नल से जल पहुंचाना, पुरानी रजौली से सिमरकोल तक धनार्जय पर पुल निर्माण, छतनी गांव से धमनी गांव के बीच पुल, खटांगी पंचायत में दो पुल का निर्माण, भव्य अनुमंडल कार्यालय का निर्माण, बुनियाद केंद्र जैसी सुविधाएं मिलने से रजौली की तस्वीर काफी बदली है।
कुल मतदाता
25 सितंबर तक रजौली विधानसभा क्षेत्र में सर्विस मतदाताओं की संख्या सहित कुल 3 लाख 29 हजार 785 है. इसमें, पुरुष मतदाता 1 लाख 69 हजार 848, महिला मतदाता 1 लाख 59 हजार 359, थर्ड जेंडर 22 और सर्विस मतदाता 486 हैं ।
शराब ठिकानों पर छापेमारी, तीन गिरफ्तार
– 2400 किलो जावा महुआ किया गया नष्ट
– 115 लीटर महुआ शराब बरामद
नवादा : उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम शराब ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। इससे शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने अकबरपुर थाने के सनोखरा गांव स्थित रेलवे लाईन के किनारे शराब ठिकानों पर छापेमारी कर तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। और एक शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अकबरपुर थाने के सनोखरा गांव स्थित रेलवे लाईन के किनारे महुआ शराब निर्माण कर आस-पास इलाके में शराब बेचने का काम किया जा रहा है। तीन गिरफ्तार धंधेबाजों में रौशन कुमार, नरेश मांझी व प्रभु मांझी शामिल हैं। साथ ही ड्राम में रखे 2400 किलो जावा महुआ नष्ट कर दिया गया। और 115 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में एसआइ गुड्डू कुमार, नरेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार आजाद समेत उत्पाद व सैप जवान शामिल थे।
शराब के साथ एक गिरफ्तार, बाइक जब्त
– उत्पाद विभाग की टीम ने अकबरपुर थाना के फतेहपुर मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया। पुलिस द्वारा झारखंड से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में तीन युवक अलग-अलग बाइक से आ रहे थे। पुलिस को देखकर दो युवक बाइक घूमाकर फरार हो गए। वहीं एक बाइक को रोककर तलाशी ली गई तो 150 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
बाइक सवार अकबरपुर थाने के लोहसिघना गांव निवासी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। बाइक को जब्त कर युवक को जेल भेज दिया गया। जांच टीम में एसआइ नागेंद्र कुमार समेत उत्पाद व सैप जवान शामिल थे।
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
नवादा : किउल-गया रेलखंड पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सफीगंज के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। मृतक सफीगंज निवासी मोहम्मद अंसारी का 27 वर्षीय पुत्र अंसारी सरफराज किउल की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। फलत: मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने अन्य दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर दोनों कान में इयर फोन लगाकर गाना सुन रहा था। इसी दौरान वारिसलीगंज की तरफ से आ रही ट्रेन की आवाज नहीं सुनने के कारण युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिस कारण यह दुर्घटना हो गई। बताया गया कि युवक की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी, एक पुत्री है। हादसे के बाद माता पिता व अन्य स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
पानी में डूबने से दस वर्षीय बच्चे की मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हाथोचक ईंट भट्ठा के पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी । भट्ठा संचालक ने अन्य मजदूरों के सहयोग से शव को निकाल आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया । बताया जाता है कि हाथोचक के देवकीनन्दन कमलिया भट्ठा पर बङी संख्या में बाहरी मजदूरों से काम कराया जा रहा है । इस क्रम में एक बाहरी मजदूर का दस वर्षीय बच्चा पानी भरे गड्ढे में स्नान के क्रम में डूब गया। पानी में तैरते शव को देख लोगों ने सूचना भट्ठा संचालक को दी। सूचना के आलोक में शव को बाहर निकाल आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया । बताया जाता है कि मजदूरों को मुंह खोलने पर बुरे अंजाम की धमकी दिये जाने के कारण कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है । स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की पुष्टि की जा रही है ।
गोविन्दपुर व रजौली विधानसभा का एक-एक बूथ हुआ इधर से उधर
नवादा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर नक्सल एवं उग्रवाद प्रभावित मतदान केन्द्रों को सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरण किया गया है। 235-रजौली (अ0जा0) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 290-प्राथमिक विद्यालय,पिछली मूल मतदान केन्द्र था जिसे स्थानान्तरण के फलस्वरूप अनुमोदित स्थल272-प्राथमिक विद्यालय, सतगीर में कर दिया गया है। 238-गोविन्दपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 311-प्राथमिक विद्यालय, दनियां मूल मतदान केन्द्र था जिसे स्थानान्तरण के फलस्वरूप अनुमोदित स्थल 278-उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पचम्बा में कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दोनों मतदान केन्द्रों को सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरण हेतु अनुमोदित स्थल से संबंधित सूचना सभी निर्वाचन लड़नेवाले अभ्यर्थियों को दी जाय एवं इसका उस क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित की जाय।
बोनस की मांग को लै डाककर्मियों ने दिया धरना
नवादा : दशहरा त्योहार के मौके पर बोनस की मांग को ले अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर डाककर्मियों ने प्रधान डाकघर के प्रांगण में धरना का आयोजन किया । सचिव दिनेश प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित धरना के बाद मांगों से संबंधित आवेदन डाक अधीक्षक को सौंपा ।
धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश महंगाई के दौर से गुजर रहा है । ऐसे में घर चला पाना मुश्किल हो गया है । उपर से दशहरा त्योहार आने से हर किसी का खर्च बढ गया है। बच्चे आशा भरी निगाहों से हमें देख रहे हैं और हमारा जेब खाली है । सरकार ने अबतक बोनस की घोषणा तक नहीं की है। जबतक बोनस नहीं मिलता मेरी लङाई जारी रहेगी ।
मौके पर गिरजेश कुमार, रामाश्रय सिंह, अशोक कुमार, राजन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, रामस्वरूप प्रसाद, रंजीत कुमार समेत कई डाककर्मियों ने धरना में भाग लिया ।
किशोर का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने थाना में कांड संख्या 431/020 मंगलवार को दर्ज किया है। थानाध्यक्ष के अनुसार थाना क्षेत्र के बैरियाटांड गांव से गुड्डू कुमार के 14 वर्षीय भाई सुदामा कुमार का अपहरण सोमवार को किए जाने की शिकायत किया था। जिसकी जांच के बाद संपत बिगहा गांव निवासी रणदीप प्रसाद, संजय प्रसाद, अमन कुमार, सत्येंद्र प्रसाद समेत छ लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। बताते चले कि इन दिनों थाना क्षेत्र में अपराध के ग्राफ में काफी वृद्धि हो रही है।
शराब धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित घघट पंचायत की करिगीद्दी गांव निवासी उमेश कुमार यादव उर्फ निरंकारी जी, एवम् बौधी प्रसाद यादव के विरूद्ध मंगलवार को सिरदला थाना में अवैध महुआ शराब के कारोबार करने के आरोपमें प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार की संध्या पुलिस गस्ती में गुप्त सूचना पर सघन छापेमारी अभियान कारीगिद्दी गांव के दक्षिण नदी किनारे चलाया गया। जहां से एक महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त कर करीब 27 लीटर निर्मित महुआ शराब बरामद किया गया। इस दौरान दोनों शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । स्थानीय लोगों की पहचान के आधार पर दोनों कारोबारी के विरूद्ध कार्रवाई आरम्भ किया गया है।
एमएलसी चुनाव के मतदान को ले व्यवस्था पूरी
– तीसरी आंख के घेरे में रहेंगे एमएलसी मतदाता, लाइव कास्टिंग की रहेगी व्यवस्था
नवादा : 22 अक्टूबर को स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले एमएलसी चुनाव की रजौली प्रखंड कार्यालय में लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदाताओं के लिए मतदान करने में किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न न हो इसको ले तीन अलग-अलग बूथों का निर्धारण किया गया है। ये सभी बूथ प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाये गये हैं।
इन सभी बूथों पर तीसरी आंख समेत कई अन्य संसाधनों से लैस किया जा रहा है। सभी चारों मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल की भी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। मतदान केन्द्रों पर मतदान के समय लाइव रहेगा, जो चुनाव आयोग से सीधा प्रसारण किया जाएगा।किस तक किस बूथ पर मत डाले जाएंगे सबका अलग-अलग रूटों का निर्धारण किया गया है। महिला मतदाताओं के लिए अलग पंक्ति लगेगी।प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रेमसागर मिश्र ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में एक बूथ बनाए गया है। जहां शिक्षक मतदाता के मतदाता अपना मत डालेंगे। इस बूथ पर कुल 65 शिक्षक मतदाता है।बाकी दो मतदान केंद्रों पर स्नातक मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे। इन केंद्रों पर लगभग 1500 मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान को स्वच्छ रूप से कराने के लिए तीन जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। जिनसे लाइव चुनाव आयोग के द्वारा चलाया जायेगा। साथ हीं मतदान के दिन मतदान केंद्रों के समीप पुलिस बलों की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में किया जाएगा।सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी मतदान केन्द्रों पर मत डालने के लिए चुनाव आयोग की दी जाने वाली कलम का ही इस्तेमाल करना है। प्रत्याशी के आगे वाले खाना में नंबर अंकित करना है। यह सावधानी मतदान के समय बरतनी होगी। मुहर किसी प्रकार का नहीं लगना है और न ही बटन दबाना और न ही अपनी कलम से नंबर डालना है।
दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक, गाइडलाइन पालन करने का निर्देश
नवादा : जिले के रजौली थाना में अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
इस दौरान विधी व्यवस्था थानाध्यक्ष कमलेश कुमार,एएसआई काशीनाथ झा,एएसआई मुनिलाल पासवान एवं अन्य थाना कर्मी उपस्थित थे। बैठक में अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद ने शांति समिति के सदस्यों तथा पूजा पंडाल के सदस्यों को सरकार द्वारा निर्देश गाइडलाइन के तहत निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन कर पूजा-पाठ करना होगा।नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी।
वहीं पूजा समितियों के सदस्यों ने बढ़ते महामारी के संक्रमण को देखते हुए सरकार तथा प्रशासन द्वारा जारी किए गए गाइड लाईन का पालन करने की बात कही। पूजा समिति के लोगों ने जारी गाइडलाइन का समर्थन करने के अलावा पुरजोर विरोध भी किया। समिति सदस्यों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर रजौली विधानसभा के द्वारा चलित प्रचार वाहन पर डीजे बजाकर अत्यधिक आवाज में गांव-मुहल्ले में बिना किसी रोक टोक के घूम रहे हैं।अंचलाधिकारी का कहना था कि मूर्ति का विसर्जन नवमीं के दिन करेंगे।क्योंकि 28 को विधानसभा चुनाव का मतदान कराना है।
इस पर मां दुर्गा पूजा समिति अमावां के अवधेश कुमार राय, बजरंगबली दूर्गा पूजा समिति रजौली के संजीव कुमार उर्फ दिपू सिंह आपत्ति जताते हुए कहा कि एक तो पूजा पंडालों में भीड़ नहीं लगानी है और पूजा करना है उपर नवमीं को मूर्ति विसर्जन न कभी हुआ है और न होगा।जब भी करेंगे तो दशवीं के दिन हीं विसर्जन करेंगे।साथ ही वैसे स्थानों पर मुर्ति जायेगी जहां पर पहले जाती थी। क्योंकि मूर्ति विसर्जन दिन पूर्वजों के समय से हीं देवी मंडप जाती रही है। लेकिन कोरोना का हवाला देकर इसे रोकना गलत है।
पूजा समिति सदस्यों ने कहा कि सरकार की यह कैसी निती है जहां चुनावी रैलियों में कोरोना नहीं फैलता लेकिन पूजा-अर्चना में फैलता है।नेता जी प्रचार प्रसार के लिये माइकों का प्रयोग करेंगे लेकिन पूजा में बाजा भी नहीं बजाना है।लोगों के द्वारा आवाज बुलंद करने पर थानाध्यक्ष ने बगैर हंगामा व हुजूम के पूजा-अर्चना शांति से करने की बात कही।साथ हीं साथ मुर्ति विसर्जन में चमरढोल ले जाने की अनुमति मौखिक रूप से दी।इसपर पूजा-अर्चना करने वाले समिति सदस्यों ने कोरोना को लेकर मां की पूजा अच्छी तरह से नियमों के पालन करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में कोई भी बाजा नहीं बजाएं और ना ही प्रसाद का वितरण करेंगे।
इसके साथ ही दुर्गा पूजा के अवसर पर कोई भी बगैर प्रयाग सेनीटाइजर की व्यवस्था किए नहीं करेंगे किसी भी सार्वजनिक स्थल होटल कलवा दी पर कार्यक्रम का आयोजन नहींं किया जाएगा, सर्व सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग तथा सामाजिक दूरी 6 फीट का अनुपालन सुनिश्चित कराना अनिवार्य रहेगी तथा रावण दहन या मेला, विसर्जन जुलूस नहीं निकालेंगे। जो उक्त बातों को नहीं मानेंगे उनकेे विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के प्रावधानोंं भारतीय दंड विधान की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अधीन कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर मुखिया प्रमोद शर्मा मुखिया गौकर्ण पासवान सरपंच अमावां मृत्युंजय कुमार सिंह, अंधरवारी सरपंच मंदिर का चौधरी एवं राशि वाला पूजा समिति सदस्य ललन कुमार, दुर्गा पूजा समिति सदस्य संगत केशव प्रसाद, संजय कुमार, अमित कुमार, अमावां दुर्गा पूजा समिति रविंद्र प्रसाद सिंह काली पूजा हरदिया अमरजीत सिंह,दुर्गा पूजा समिति लालू मोड़ कृष्णा यादव के साथ दर्जनों पूजा समिति सदस्यों समेत शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
विधान परिषद स्नातक व शिक्षक निर्वाचन को ले तैनात किये गये अधिकारी
नवादा : बिहार विधान परिषद पटना षिक्षक/स्नातक द्विवार्षिक मतदान कार्य दिनांक 22 अक्टूवर 2020 को निर्धारित है। बिहार विधान परिषद पटना शिक्षक/स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ के द्वारा संयुक्तादेष जारी किया गया था,जिसमें संशोधन किया गया है।
बिहार विधान परिषद के पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत अनुमोदित कुल 14 मतदान केन्द्र हैं जो संबंधित प्रखंड मुख्यालय में स्थापित किये गए हैं तथा बिहार विधान परिषद के पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत अनुमोदित कुल 28 मतदान केन्द्र हैं जो सभी प्रखंडों (नवादा प्रखंड छोड़कर) संबंधित प्रखंड मुख्यालय में ही स्थापित किये गए हैं।
नवादा प्रखंड से सम्बद्ध मतदाताओं का मतदान केन्द्र क्रमशः अनुमंडल कार्यालय, नवादा एवं जिला परिषद कार्यालय, नवादा में है।
मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन पदाधिकारी-सह-मतपत्र संग्रहण दंडाधिकारी के साथ मतदान केन्द्रों पर 42 दंडाधिकारी एवं 42 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा इन्हें आवश्यक निर्देश दिये गए हैं। पटना शिक्षक/स्नातक निर्वाचन हेतु दिनांक 22.10.2020 को सभी मतदान केन्द्रों पर 42 स्टैटिक दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
सभी स्टैटिक दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी तरह के अवांछित तत्वों के प्रवेश पर रोक लगायेंगे। उक्त क्षेत्र के अन्दर अभ्यर्थियों/मतदान अभिकर्ताओं अथवा उनके समर्थकों को मोबाईल/कोडलेस/वायरलेस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी मतदान केन्द्रों के अन्दर की विधि-व्यवस्था/सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेवारी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के अधीन रहेगी तथा बाहर की विधि-व्यवस्था/सुरक्षा का दायित्वों का निर्वहन संबंधित थाना के थानाध्यक्षक्षों द्वारा की जायेगी। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने तथा असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के उद्देश्य से सभी मतदानकेन्द्रों पर 14 सेक्टर-सह-जोनल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति प्रखंडवार की गयी है जिसमें दंडाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों/सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति कीगयी है तथा इन्हें आवश्यक दिशा निर्देष दिये गए हैं।
भारत निर्वाचनआयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, स्वच्छ मतदान सुनिश्चित कराने, कमजोर वर्ग के मतदाताओं के मताधिकार की रक्षा, विधि-व्यवस्था कार्य पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से दो सुपर जोन का गठन किया गया है जिसमें दो दंडाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों/सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा इन्हें आदेश दिया गया है कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रकार के निरोधात्मक एवं सर्तकता मूलक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।
मतदान केन्द्रों को सेनिटाइज करना, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, सामाजिक दूरी, 15-20 व्यक्तियों की पंक्तिबद्ध होना, हैंडग्लब्स आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। सिविल सर्जन को निर्देष दिया गया है कि जिले के सभी 42 मतदान केन्द्रों पर सेनिटाइजेशन एवं कचड़ा एकत्रित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसके वरीय पदाधिकारी श्रीमती अर्चना भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवादा एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में श्रीमती रश्मि रंजन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0 रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या :-06324-212422, 212423, 212424, 212425 एवं 212426 है। जिला नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।
अनियंत्रित पिकअप चालक ने एसटीएफ जवान को पीटा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के टकुआटांड पंचायत स्थित भारत गैस एजेंसी के पास मंगलवार की सुबह अनियंत्रित पिकअप चालक व मालिक ने दो एसटीएफ जवान को पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।घायल एसटीएफ जवान उमेश प्रसाद साह ने रजौली थाने को आवेदन देकर बताया कि मंगलवार की सुबह हरदिया स्थित एसटीएफ चिता 17 कैम्प से रजौली बजरंगबली चौक पर सब्जी खरीदने सहकर्मी रौशन कुमार के साथ आया था।
रजौली चौक से अत्यधिक तेज गति से जा रही पिकअप वाहन संख्या बीआर27जी3401 ने चकमा देते हुए आगे बढ़ गया।तत्पश्चात पीछा कर वाहन को रोका गया तो चालक बकझक करने लगा।देखते ही देखते चालक एवं वाहन मालिक के साथ अन्य लगभग दस लोगों ने मिलकर मारपीट करने लगा। मारपीट के क्रम में चालक ने पिकअप में रखा रड निकालकर सर पर वार किया।दोनों घायल एसटीएफ़ जवानों को स्थानीय लोगों की सहायता से रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि आवेदन की प्रति प्राप्त हुई है।जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बिहार से भय, भूख और भ्रष्टाचार भगाने को ले मंटन सिंह ने मांगा वोट
नवादा : जिले के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह ने मंगलवार को वारिसलीगंज नगर पंचायत की सामबे, प्रखंड के ठेरा, जलालपुर, सराय, आजमपुर, चंद्रशेखर नगर, रसनपुर, बहरोई चक, शेरपुर आदि गांवो के मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगा। इस दौरान कांग्रेस नेता सह वारिसलीगंज विधानसभा के महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश कुमार ने कहा कि क्षेत्र का स्वर्णिम विकास के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल यातायात समेत वारिसलीगंज में चीनी मिल के विकल्प के रूप में रोजगार परक एवं किसानों के कृषि आधारित उधोगो का विकास करवाना हमारी प्राथमिकता में होगी। सबको देखा बार बार- इस बार मंटन सिंह के सहयोग से तेजस्वी यादव की सरकार बनाने को ले हाथ छाप पर वोट करें। अपने उम्मीदवार के साथ चल रहे कार्यकर्ताओ ने कहा कि अगर वारिसलीगंज को पूर्णतया अपराध मुक्त बनाना है तब आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान सभी भाई बंधु, माता बहने तथा क्षेत्र के युवा अहले सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने पसंदीदा उमीदवार मंटन सिंह को हाथ छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाये।
मौके पर राजद के बरिष्ट कार्यकर्ता सुरेंद्र यादव, मो.फकरुअली अहमद, सकलदेव यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख मुनेश्वर कुशवाहा, पूर्व मुखिया सुंदर कुशवाहा, मीना कुशवाहा, डॉ गोविंद जी तिवारी, पंकज कुमार, गोपेश कुमार,भाकपा माले नेता प्रमोद यादव, रामदेव यादव, मो.शकील अहमद, पूर्व मुखिया अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह, रामबृक्ष सिंह, प्रो अंजनी कुमार पपु समेत राजद सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने गांव गांव पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में दिनरात मिहनत कर वोट मांग रहे हैं।
आरती ने सभी जाति धर्म के मतदाताओं से मांगी वोट
नवादा : जिले के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में जोर शोर से प्रचार अभियान चला रही आरती सिन्हा ने मंगलवार को दोसुत पंचायत के एक दर्जन गांवो में पदयात्रा कर सभी जाति धर्म के मतदाताओं से हाथ जोड़कर वोट मांगी। इस दौरान साथ चल रहे समर्थकों ने लोगो से वारिसलीगंज विस् का सर्वांगीण विकास के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व विधायक प्रदीप कुमार महतो की पत्नी आरती सिन्हा को लेडी पर्स छाप चुनाव चिन्ह पर वोट देने का आग्रह किया।इस दौरान दोसुत पंचायत की चैनपुरा, विजय नगर, बेगराजपुर, बेलधा, रहमगंज, कठोकरी, धनकौल, जियापुर, रैकड, दोसुत, केवल बीघा आदि गांवो की मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगी। पदयात्रा में कार्यकर्ता संजय यादव, जयनंदन यादव, संजय प्रसाद, नवल किशोर राजवंशी, पंकज पाल, ऋषि अवनींद्र, अंकिता सिन्हा, चंदन चंद्रवंशी, अनिल यादव, अनिल पासवान, राजन मांझी, पिंकू प्रसाद, राजीव कुमार आदि लोगो ने आरती के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।
बाइक चोरी की प्राथमिकी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ ग्रामीण ललन मिस्त्री की बाइक को सोमवार की रात चोर ने चोरी कर लिया है। इस बाबत पीड़ित मिस्त्री कि पत्नी संजू देवी ने स्थानीय थाना में अज्ञात बाइक चोर के विरूद्ध मामला दर्ज कर पुलिस से बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि बीती रात घर के पास बाइक लगा रखा था जिसे चोर चुरा ले गया।
खनन विभाग की टीम ने किया छापेमारी, फर्जी चलान के साथ ट्रेक्टर जप्त
नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर सिरदला पुलिस के सहयोग से खनन विभाग की टीम ने मुरली चेकपोस्ट पर जांच के क्रम में एक ट्रेक्टर पर बालू लदा को जप्त कर लिया।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि खनन विभाग नवादा के अधिकारी ने ट्रेक्टर को जप्त कर थाना के हवाले किया है। बताया जाता है फर्जी चालान के आधार पर तिलैया नदी के मंझौली घाट से बालू को निकासी कर गया जिला के गोपी मोड़, समेत कई गांव में बालू बेचकर राजस्व का नुकसान पहुंचा रहा था।
सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी की टीम ने छापेमारी कर दबोच लिया। इस दौरान ट्रेक्टर चालक फरार हो गया। ट्रेक्टर स्वामी गोपी मोड़ के निवासी होने कि पुष्टि किया गया है।