05 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

विकास कार्यों पर लगा ग्रहण, हाईकोर्ट ने निर्माण पर लगाई रोक

– मामला सदर प्रखंड के बुधौल गांव में विवादित जमीन पर विभिन्न विभागों के भवन निर्माण से संबंधित
– इंजीनियरिग कॉलेज, कर्पूरी ठाकूर छात्रावास, एएनएम कॉलेज आदि का कराया जा रहा था निर्माण

नवादा : जिले के विकास कार्यों पर ग्रहण लगता दिख रहा है। सदर प्रखंड के बुधौल गांव में निर्माणाधीन इंजीनियरिग कॉलेज, जननायक कूर्परी ठाकुर छात्रावास, एएनएम-जीएनएम कॉलेज, उत्पाद विभाग आदि विभागों के कार्यालय के निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है। रोक का आदेश उच्च न्यायालय ने जारी किया है। मामला विवादित जमीन पर निर्माण कार्य से जुड़ा है। प्रशासन जिस जमीन को बिहार सरकार का मानकर काम करवा रही थी, उस जमीन को निचली अदालत ने रैयती करार दिया है। अब अपील न्यायालय द्वारा जिला प्रशासन के पक्ष में फैसला आने के बाद ही निर्माण कार्य संभव हो सकेगा। गौरतलब है कि ये सभी कार्य मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।

swatva

क्या है मामला

– दरअसल, नया खेसरा संख्या 1096, 1097 तथा 1100 के रकबा 35 एकड़ भूमि को जिला प्रशासन सरकारी भूमि समझते हुए उपरोक्त भवनों का निर्माण करा रही थी। उक्त भूमि को सैयद असगर अली नामक व्यक्ति अपनी रैयत भूमि बताते हुए व्यवहार न्यायालय नवादा में हकीयत वाद संख्या 432/16 दायर किया था। जिसमें जिला समाहर्ता एवं अंचल अधिकारी पक्षकार थे। उक्त वाद का फैसला 15 मई 2019 को जिला प्रशासन के खिलाफ आया था।

जिला प्रशासन ने उक्त आदेश के विरुद्ध हकीयत अपील वाद संख्या 22/2019 जिला जज के न्यायालय में दाखिल किया है। जिसकी सुनवाई चल रही है। इस बीच भवनों का निर्माण कार्य जारी रहा। तब असगर अली ने उच्च न्यायालय की शरण ली। जहां उच्च न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भवन निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगा दिया है। मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।

कहते हैं कानूनी जानकार

– कानूनी जानकार बताते हैं कि नया सर्वे में काफी गलत खतियान का निर्माण हुआ है। सर्वे पदाधिकारी ने खतियानी रैयतों की भूमि को भी बिहार सरकार की भूमि घोषित कर दिया है। जिस कारण आए दिन जिला प्रशासन को अपनी ही भूमि के लिये जद्दोजहद करना पङ रहा है ।

दीपावली में भी शहर की साफ-सफाई को ले नगर परिषद गंभीर नहीं

– नगर बाजार के कई स्थानों पर लगा है गंदगी का अंबार
– कचरा प्वाइंट पर सड़ांध से राहगीरों का चलना मुश्किल

नवादा : कार्तिक माह में मनाया जाना वाला दीपावली व छठ जैसे पवित्र पर्व में मात्र आठ दिन बचे हैं। लोग अपने घर व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई में जुटे हैं। लेकिन अबतक नगर परिषद की ओर से शहर की साफ-सफाई नहीं कराई गई है। इसके कारण नगर के स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, विजय बाजार, न्यू एरिया, थाना रोड, समेत मोहल्लों में गंदगी का अंबार लगा है। गंदगी के बीच राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।

खासकर पुरानी कचहरी रोड, मेन रोड, गोला रोड आदि घनी आबादी वाला इलाका है। जहां सुबह से देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इन इलाकों में कचरा प्वाइंट पर भी गंदगी का अंबार लगा है। नाला हमेशा जाम रहता है। गंदगी से निकलने वाली सड़ांध से आस-पास के लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। कूड़े-कचरे की ढेर जगह-जगह देखी जा सकती है। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। लोगों को बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। नगरवासियों ने दीपावली व छठ पर्व को लेकर शहर की साफ-सफाई कराने की प्रशासन से मांग की है।

नियमित नहीं होती है साफ-सफाई

– शहर के मेन रोड निवासी पवन कुमार व सुमित कुमार, गोला रोड के संतोष कुमार व मुनिलाल,मिर्जापुर के धोनी कुमार, राजेंद्र नगर के विजय कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि नियमित साफ-सफाई नहीं होने से शहर के चौक-चौराहों से लेकर जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है। सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन कचरा प्वाइंट से कचरों का उठाव नहीं किया जाता है। दीपावली व छठ जैसे पर्व पर भी साफ-सफाई नहीं कराई जा रही है।

कहते हैं अधिकारी

– दीपावली व छठ पर्व को लेकर शहर की साफ-सफाई कराई जा रही है। सफाई कर्मियों द्वारा कचरा प्वाइंट से नियमित कचरा का उठाव किया जा रहा है। साथ ही सफाई कर्मियों द्वारा नाला की भी सफाई की जा रही है। लोगों द्वारा घर के कचरों को नाला में डाल दिया जाता है। जिससे नाला जाम हो जाता है। लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक होना होगा। ऐसे बाकी बचे इलाकों में बहुत जल्द सफाई कराई जाएगी। कन्हैया कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद नवादा।

पर्व को ले मिट्टी के दीये बनाने में जुटे कुंभकार

– दीपावली पर्व को लेकर कुंभकार मिट्टी के दीये बनाने में जुट गए हैं। सुबह से देर शाम तक अपने परिवार के सदस्यों के साथ दीया, घरौंदा, भगवान गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा बनाते दिख रहे हैं। नगर के गोंदापुर, कादिरंगज समेत अन्य इलाकों में कुंभकारों द्वारा निर्माण किया जा रहा है। गोंदापुर के कुंभकार रामस्वरूप पंडित, कादिरगंज के सुभाष पंडित आदि ने बताया कि पिछले एक माह से दीपावली के अवसर पर हरेक घर को रोशनीयुक्त बनाने के लिए दीया बनाने में जुटे हैं। साथ ही भगवान गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है।

बाजार में चाइनीज लाइट आने से पिछले साल मिट्टी दीये की बिक्री पर थोड़ा असर पड़ा था। लेकिन इस साल तो कई माह पहले से चाइनीज सामग्री का बहिष्कार करने की चर्चा लोगों में हो रही है। उम्मीद है कि इस साल मिट्टी दीया व अन्य सामानों की बिक्री बेहतर होगी। लाइट की अपेक्षा मिट्टी दीया की कीमत भी कम है। इस साल 50-60 रूपये सैंकड़ा दीये की कीमत है। पर्व को लेकर मिट्टी दीया समेत अन्य सामग्री बनाने में कुंभकार जुटे हैं।

धनतेरस को ले सज गई बर्तन की दुकानें

– नगर बाजार में धनतेरस को लेकर बर्तन की दुकानें सज गई है। दुकानदार ग्राहकों की पसंद के हिसाब से बर्तन लगा रखा है।

बता दें कि दीपावली के दो दिन पूर्व धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। 12 नवंबर दिन गुरुवार को भगवान धनवंतरी की जयंती के अवसर पर धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा। पुरानी परंपरा के अनुसार धनतेरस पर बर्तन समेत अन्य सामग्री खरीदने का रीति-रिवाज चला आ रहा है। इस दिन लोग खासकर नया बर्तन, सोने-चांदी समेत अन्य सामग्री की खरीदारी करते हैं। धनतेरस के अवसर पर हरेक साल सुबह से देर रात तक खरीदारी को लेकर बाजारों में काफी भीड़-भाड़ रहती है। धनतेरस त्योहार को लेकर दुकानदारों द्वारा पूरी तैयार की जा रही है। नगर के ठठेरी गली, सब्जी बाजार, मेन रोड, पुरानी बाजार, विजय बाजार समेत अन्य स्थानों पर फैली गंदगी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है ।

जिला जज ने किया वर्चुअल कोर्ट रूम का उद्घाटन

– अधिवक्ताओं को मिली राहत

नवादा : व्यवहार न्यायालय परिसर में स्टूडियो आधारित वर्चुअल कोर्ट का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय ने फीता काट कर किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने कोर्ट से संबंधित मामलों की सुनवाई भी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब वर्चुअल सुनवाई हेतु अधिवक्ताओं को परेशानी झेलनी नहीं पड़ेगी। पहले स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से अनभिज्ञ वकीलों को काफी परेशानी होती थी। अब वकील स्टूडियो आधारित कमरा में रह कर अपने मामलों की सुनवाई आसानी से कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि न्यायालय भवन में दो स्टूडियो आधारित वर्चुअल कोर्ट रूम बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के बाद न्यायालय की कार्यवाही वर्चुअल व्यवस्था के तहत भी किया जा रहा है। जिसके तहत अधिवक्ता अपने मोबाइल के द्वारा सुनवाई में शामिल होते थे। मोबाइल नेटवर्क की खराबी तथा अन्य समस्या के कारण अधिवक्ताओं को परेशानियां झेलनी पड़ती थी। नए व्यवस्था से अधिवक्ताओं ने राहत की सांस ली है। वहीं सिस्टम ऑफिसर मो. शहनवाज अली ने बताया कि दोनों वर्चुअल कोर्ट रूम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

आयोजित कार्यक्रम में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार दुबे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार, समीर कुमार, संतोष कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार पंकज, शाशिकांत ओझा, अरविन्द कुमार सिंह, सत्यप्रकाश शुक्ला, अशोक कुमार गुप्ता, संजीव कुमार राय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार पांडेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार राम, अरविन्द कुमार गुप्ता, न्यायिक दंडाधिकारी दिवाकर कुमार, संगीता कुमारी, आदिती कुमारी, रूपा रानी, कई प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी, न्यायालयकर्मी जैकी हैदर, नन्हीबाला सहित कई उपस्थित थे।

क्या है स्टूडियो आधारित वर्चुअल कोर्ट

– स्टूडियो कोर्ट में दो कमरा होता है। एक कमरे में संबंधित न्यायिक पदाधिकारी बैठते हैं। जबकि दूसरे कमरे में संबंधित अधिवक्ता बैठते हैं। दोनों कमरे में बड़ा टीवी तथा कैमरा लगा होता है। उक्त टीवी और कैमरा के द्वारा न्यायिक पदाधिकारी तथा वकील अपने को एक-दूसरे के सामने पाते हैं तथा अपनी बातों को रखते हैं।

आवास सहायकों को चार माह से वेतन नहीं, भुगतान की गुहार

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के पन्द्रह पंचायतों में कार्यरत दस आवास सहायकों को पिछले चार माह से लगातार वेतन भुगतान नहीं होने से उनके स्वजनों को आर्थिक स्थिति से जूझना पड़ रहा है। आवास सहायक सह प्रखंड पर्यवेक्षक राजीव कुमार ने बताया कि आवंटन के बाद भी वेतन भुगतान नहीं किया जाना लापरवाही का प्रतीक है। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में आवास सहायक कुणाल कुमार, सुभाष कुमार, हितेंद्र कुमार, राकेश कुमार,आदित्य कुमार,श्यामकिशोर कुमार, राजू कुमार, अजय कुमार, चंदन कुमार ने बैठक कर बताया कि वेतन भुगतान में लापरवाही के विरूद्ध जिलाधिकारी को आवेदन देकर वेतन भुगतान कराने की मांग की है ।

10 व 11 को जिले में लागू रहेगी निषेधाज्ञा

नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के लिए मतगणना कार्यदिनांक 10.11.2020 को के0एल0एस0 कॉलेज, नवादा में (235-रजौली(अ0जा0), 237-नवादा तथा 239-वारिसलीगंज) एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नवादा में (236-हिसुआ तथा 238-गोविन्दपुर)निर्धारित है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करते हुए ’’विजय जुलूस निकालना, आतिशबाजी करना, शस्त्र प्रदर्शन करना, अन्य प्रत्याशियों के विरूद्ध आपत्तिजनक नारे लगाना अथवा आपत्तिजनक भाषण देना अथवा ऐसी कोई भी कार्रवाई करना जिससे शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा हो’ इन सभी परिस्थितियों में रोक लगाया गया है।

उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा,रजौली एवं पकरीबरावां/थानाघ्यक्ष /ओ0पी0 अध्यक्ष, नवादा जिला को आदेश दिया कि उपरोक्त आदेश को कड़ाई से लागू करना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी स्थिति में शांति भंग नहीं हो। इस हेतु कार्यालय आदेश ज्ञापांक 174/वि0व्य0, दिनांक 03.11.2020 द्वारा आदेश निर्गत किया गया है। उक्त आदेश में तत्काल प्रभाव से रोक लगाने संबंधी आदेश टंकण भूलवश अंकित हो गया है, जिसे दिनांक 10.11.2020 से 11.11.2020 तक के लिए लागू समझा जाय।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित कीगयी। विदित हो कि जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा भ्रमण के दौरान लागातार विभिन्न प्रखंडों के पीएचसी सेंटर का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पीएचसी सेंटरों पर चरमराई व्यवस्था को देखकर वेकाफी नाखुश हुए।

इसी परिपेक्ष्य में सिविल सर्जन के साथ बैठक कर पीएचसी की व्यवस्था को सुधार करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं हर हाल में मुहैया करायी जाय। सभी पीएचसी स्तर पर एमबीबीएस डॉक्टर्स का रोस्टर तैयार करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के ईलाज के लिए अन्यत्र न जाना पड़े।सभी डॉक्टर्स अपनी-अपनी पाली के अनुसार 8 घंटे ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। 8 घंटे की सरकारी ड्यूटी निर्वहन के पश्चात् ही डॉक्टर्स अपनेनिजी क्लिनिक में स मय दे सकते हैं।

उन्होंने सिविल सर्जन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करेंगे एवं रोस्टर के अनुसार सभी डॉक्टर्स एवं एमओआईसी का पाली के अनुसार कार्य का प्रतिदिन मॉनेटरिंग करेंगे। रोस्टर के अनुसार सभी डॉक्टर्स एवं एमओआईसी स्वास्थ्य केन्द्र में हर हाल में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। आशा एवं एएनएम के भरोसे स्वास्थ्य केन्द्र को न छोड़ें। दलालों एवं कमीशन खोरों पर सख्त पाबंदी लगायी जाय।

उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी स्तर पर कोविड टेस्टिंग में तेजी लायी जाय। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर्स अपने व्यवहार में बदलाव लाकर एक अच्छा माहौल तैयार करें ताकि असहाय ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद सिंह, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम जाफरी उपस्थित थे।

जमानत पर आयी महिला पर जानलेवा हमला

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के पिरौ टा गांव में गुरुवार को एक वृद्ध महिला की हत्या की नियत से जमकर पिटाई कर दिया। सूचना के बाद थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने पुलिस के सहयोग से वृद्ध महिला की जान घटना स्थल पर पहुंचकर बचा लिया ।

घायल महिला शाहदेव राजवंशी की 58 वर्षीय पत्नी मीणा देवी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। घटना के बाद घायल महिला के लिखित आवेदन के आलोक में अशोक यादव, कैलाश यादव, महावीर यादव, अनुज कुमार, समेत दस लोगों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराया गया है। बताते चले कि अक्टूबर 019 में घायल महिला व उनके पुत्र व पति ने मिलकर गांव के ही युवक मिथलेश यादव को गड़ासा से प्रहार कर हत्या कर दिया था। तब महिला न्यायिक हिरासत में थी। न्यायालय से बेल मिलने के बाद महिला बुधवार को घर पहुंची तो पूर्व पीड़ित स्वजनों ने महिला की पिटाई कर जेवरात आदि छीन लिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here